छपरा: हथियार के बल पर CSP संचालक से 45 हज़ार लूट की घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम
Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 45 हज़ार से अधिक रुपए लूटकर फरार हो गए. यह घटना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार अपराधियों ने 45 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. सभी बाइक सवार अपराधी नकाबपोश थे और हथियार से लैस थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.