Chhapra: छपरा के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों ने भव्य व आकर्षण तरीके से भगवान श्रीकृष्ण की लीलायें प्रस्तुत की। 

बच्चों ने श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर चरण वंदन किया। तत्पश्चात विद्यालय के नर्सरी से चौथी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा बनकर अनेक झांकियां भी प्रस्तुत की।

कृष्ण व राधा के रूप में सजे बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों सचमुच कृष्ण व राधा इस धरती पर उतर आये हो।

उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की कार्यक्रम समन्वयिका अंकिता सिंह समेत अनेक शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया। इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मटकी फोड़ लीलाओं का भी प्रदर्शन किया। ‘सपनों में आए कृष्ण मोहे, राधा तेरी चुंदरी, नंद मुझे तेरे गांव में, झूला झूले नंद लाला आदि गीत पर एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर श्रीकृष्ण जन्म और उनकी लीलाओं से जुड़े संदेश दिए गए। जैसे ही बाल कृष्ण की विविध लीलाओं पर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में विभूति, समीक्षा, सार्थक, केशव, अभिमान, आराध्या, रौशनी, तेजस, नंदनी, सुहाना, आर्या, आशी, पियूष, आन्या , कृतिका, सृष्टि, रुद्र, शशांक, रीवा, काव्या, आर्यन, सिद्धि , सानवी, उत्सव, शिवानी, निवेदिता, निकिता, राजदीप, प्रिया, दिव्यांश, सूर्या, अभिज्ञान जैसे होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही मदर टेरेसा के जीवन काल से जुड़े नाट्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हे याद किया तथा उनके जीवन से सीख लेने हेतु छात्राओं को अभिप्रेरित किया।

विद्यालय के निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े इस कार्यक्रम को लेकर पूरे विद्यालय परिवार में उत्साह भरा माहौल कायम रहा।।

आज का पंचांग
दिनांक 25/08/2024 रविवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष षष्ठी
सुबह 05:30 उपरांत सप्तमी
नक्षत्र भरनी
संध्या 04:45 उपरांत कृतिका
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मेष
सुबह 10:20 उपरांत वृषभ
सूर्योदय 05:27 सुबह
सूर्यास्त :06:15 संध्या,
चंद्रोदय :10:08 रात्रि
चंद्रास्त :11:11 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:27 सुबह 07:03 सुबह,
चर 07:03 सुबह 08:39 सुबह
लाभ 08:39 सुबह 10:15 सुबह
अमृत 10:15 सुबह 11:51 सुबह
काल 11:51 सुबह 01:27 दोपहर
शुभ 01:27 दोपहर 03:03 दोपहर
रोग 03:03 दोपहर 04:39 संध्या
उद्देग 04:39 संध्या 06:15 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:03 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 04:39 से 06:15 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:26 से 12:17 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा। बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा। बुरी खबर मिल सकती है।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी। बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे।
लकी नंबर 6 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर भूरा

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
यात्रा, नौकरी व निवेश में लाभ के योग बन रहे हैं। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार शनिवार को नई पेंशन योजना के विकल्प के तौर पर यूनिफाइड पेंशन योजना लेकर आई है। इसके तहत 25 वर्ष तक सेवा देने वाले कर्मचारियों को अंतिम 01 वर्ष की अवधि के दौरान औसत बेसिक वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के तौर पर मिलेगा और कर्मचारियों की मृत्यु के बाद पेंशन का 60 प्रतिशत परिवार को मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें महंगाई राहत भी दी जाएगी। नई पेंशन योजना अगले वर्ष 01 अप्रैल से लागू होगी। इससे सरकार को पहले वर्ष 6000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह समय के साथ बढ़ता रहेगा।

सरकार का कहना है कि योजना पुरानी पेंशन योजना की ही तरह है लेकिन इसमें पेंशन का बोझ आने वाली जनरेशन पर नहीं डाला जाएगा। 10 वर्ष तक की सेवा देने के बाद न्यूनतम 10000 और एक अनुपात में पेंशन मिलेगी। सुनिश्चित पेंशन, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर सेवारत कर्मचारियों के मामले में औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर महंगाई राहत दी जाएगी। नई योजना के तहत ग्रेच्युटी के अतिरिक्त सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त भुगतान होगा। यह भुगतान सेवा के प्रत्येक छह महीने पूरे होने पर सेवानिवृत्ति की तिथि पर मासिक पारिश्रमिक (वेतन + डीए) का 1/10वां हिस्सा होगा। इससे इस भुगतान से सुनिश्चित पेंशन की मात्रा कम नहीं होगी।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि नई यूनिफाइड पेंशन योजना को व्यापक विचार विमर्श के बाद लाया गया है। योजना वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए है। इससे केंद्र के 23 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार केंद्र की इस योजना के तहत अपने यहां यह योजना ला सकती है। राज्य सरकारी भी अगर नई पेंशन योजना को लागू करती है तो देशभर के 90 लाख सरकारी कर्मचारी भी इससे लाभान्वित होंगे।

अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान पुरानी पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केवल राजनीति की है और हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में केवल वादा किया और उसे पूरा नहीं किया। पार्टी ने 2024 के अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना लाने का जिक्र भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह फैसला राजनीति से प्रेरित नहीं है। सरकारी कर्मचारियों के व्यापक हित में यह फैसला लिया गया है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन योजना के तहत भावी पीढ़ी पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना के तहत करंट केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन में योगदान पहले के भांति 10% रहेगा और केंद्र सरकार का योगदान साढ़े 18 प्रतिशत होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल के निर्णय पर एक एक्सपोज में कहा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संयुक्त परामर्शदात्री तंत्र के कर्मचारी पक्ष के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

10 नवनियोजित महिला पर्यवेक्षिका को मंगलवार को दिया जायेगा नियोजन पत्र

Chhapra: समाज कल्याण विभाग के तहत समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत सारण जिला में उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध 37 महिला पर्यवेक्षिकाओं का नियोजन किया गया है।

इनमें से 27 महिला पर्यवेक्षिकाओं को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत पहले ही नियोजन पत्र दिया गया है। इन सब महिला पर्यवेक्षिकाओं ने योगदान भी दे दिया है।

10 अन्य नियोजित महिला पर्यवेक्षिकाओं के दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। इन सभी- किशोर प्रसाद सुमन, बबीता कुमारी, कुमारी श्वेता सिंह,अर्चना देवी,कुसुम शर्मा, विजया रानी, रितु कुमारी, कुमारी अंजली, कुमारी मुदिता रानी एवं ज्योति नवीन को मंगलवार को नियोजन पत्र वितरित किया जायेगा।

ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का हुआ विस्तार, 35 फेरों के लिए बढ़ाया गया

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से ग्वालियर से चलाई जा रही 04137 ग्वालियर-बरौनी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 सितम्बर से 29 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

– पूर्व से बरौनी से चलाई जा रही 04138 बरौनी-ग्वालियर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 02 सितम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक 35 फेरों के लिये किया जायेगा।

विस्तारित अवधि में इस गाड़ी का समय, ठहराव एवं शेष सूचनायें पूर्ववत रहेंगी।

 

बलिया सियालदह और टाटानगर थावे का ठहराव बढ़ा

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु विभिन्न गाड़ियों का प्रायोगिक आधार पर 02 मिनट का ठहराव मननपुर एवं बड़हिया स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

– 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 21.05 बजे पहुँचकर 21.07 बजे प्रस्थान करेगी।

– 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से मननपुर स्टेशन पर 17.00 बजे पहुँचकर 17.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 06.49 बजे पहुँचकर 06.51 बजे प्रस्थान करेगी।

– 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 27 अगस्त, 2024 से बड़हिया स्टेशन पर 21.09 बजे पहुँचकर 21.11 बजे प्रस्थान करेगी।

 

जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा अमनौर

Chhapra: 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 21 और 22 सितंबर को अमनौर में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक 14 अगस्त के अनुसार अमनौर को मेजबानी सौंपी गयी है। स्टुडेंट स्पोर्ट्स क्लब इसका आयोजन करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टुडेंट क्लब की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव ब्रजकिशोर सिंह समेत चमन तिवारी, दिनेश प्रसाद, कमलजीत, अंबिका बाबु, संतोष, निशांत सिंह, पप्पू सिंह, चंद्रकेत जी आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैश्वणव ने बताया कि केन्द्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन की नई योजना लाई है। इसे यूनिफाइड पेंशन योजना का नाम दिया गया है। सरकारी कर्मचारी इसका विकल्प चुन सकते हैं। इसका लाभ केन्द्र के 23 लाख सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं। इसके अलावा नई पेंशन योजना के तहत सेवानिवृत्त हो चुके सरकारी कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उक्त फैसले को मंजूरी प्रदान की।

उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार भी इस तरीके को अपना सकती हैं। राज्य सरकारों के शामिल होने पर 90 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों पर इसका भार नहीं पड़ेगा। सरकार एक साल में 6 हजार करोड़ अतिरिक्त खर्च करेगी। यह खर्च साल दर साल बढ़ेगा।

केन्द्रीय मंत्री वैश्वणव ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि नई योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी तरह से विचार कर श्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाया है। आने वाली जनरेशन पर प्रभाव न पड़े इसके लिए सभी योगदान वर्तमान में ही किया जाएगा और भविष्य पर बोझ नहीं डाला जाएगा।

इसके अलावा कैबिनेट ने उच्च प्रदर्शन जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए ‘बायोई3 (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए जैव प्रौद्योगिकी) नीति’ को मंजूरी दी है। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तीन योजनाओं को जोड़ते हुए विज्ञान धारा योजना को मंजूरी दी गई है।

पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। बिहार के लोग रोजगार की तालाश में वर्षों से पलायन कर रहे हैं। पलायन की कीमत भी चुका रहें हैं। बिहार से अन्य राज्यों में प्रवासी की जिंदगी जीने वाले बिहारी जब दुर्गा पूजा छठ और दिवाली पर घर आना चाहते हैं, तो उन्हें ट्रेनों में टिकटें नहीं मिलती, जिसका फ्लाइट कंपनियां फायदा उठाती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रेनों में अभी से ही नो रूम का बोर्ड लग गया। 31 अक्टूबर को दिवाली है लेकिन मुंबई-पटना मार्ग पर किराया 24 अक्टूबर से ही बढ़ा हुआ है। 24 अक्टूबर को न्यूनतम किराया 11 हजार 589 रुपये है।

ट्रेनों में जगह नहीं है और विमान किराये की महंगाई दो से तीन गुना तक बढ़ चुकी है। बिहार आने वाली अधिकतर ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड टंग चुका है। विमानन कंपनियां मौके का फायदा उठाते हुए बिहार आने वाले यात्रियों की जेब पर चपत लगाने की तैयारी में हैं। बिहार आने के लिए तीन प्रमुख एयरपोर्ट है, इनमें उत्तर बिहार के 21 जिलों के लिए मात्र दरभंगा एयरपोर्ट ही साधन हैं, वहीं दक्षिण बिहार में दो एयरपोर्ट है इनमें एक राजधानी पटना और दूसरा गया है।

छठ-दिवाली में आने वाले विमानों का किराया महंगा होने की वजह से एक छोटे परिवार को भी हवाई टिकट में एक लाख रुपये के आसपास खर्च करना पड़ रहा है। बिहार में पर्व-त्योहारों के समय में हर दिन विमानों से लगभग 12 से 13 हजार यात्री आते हैं। वहीं ट्रेनों में त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों का आना-जाना होता है। बिहार आने वाली संपूर्ण क्रांति, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, उत्तर बिहार सम्पर्क क्रान्ति, सप्त क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, संघमित्रा, पुणे पटना, लोकमान्य तिलक टर्मिनल पटना एक्सप्रेस, विक्रमशिला, मगध, गरीब रथ और श्रमजीवी में दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही टिकटों की मारामारी है। दिवाली से लेकर छठ तक अधिकतर ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लगा हुआ है।

31 अक्टूबर को दिवाली है लेकिन मुंबई-पटना मार्ग पर किराया 24 अक्टूबर से ही बढ़ा हुआ है। 24 अक्टूबर को न्यूनतम किराया 11 हजार 589 रुपये है। इस दिन अधिकतम किराया 16010 रुपये हो गया है। सामान्य दिनों में इस मार्ग पर किराया छह से सात हजार के बीच रहता है। दिवाली के एक दिन पहले यानी 30 को अधिकतर विमान फुल हो गए हैं। इस दिन इंडिगो की मुंबई-पटना फ्लाइट का किराया 15 हजार 999 है। 31 अक्टूबर को किराया 17 हजार 259 रुपये पर पहुंच गया है। दिल्ली-पटना मार्ग पर भी किराया आसमान छू रहा है। दिवाली से एक दिन पहले स्पाइस जेट की उड़ान का अधिकतम किराया 28 हजार 461 रुपये पर पहुंच गया है। इस दिन सुबह की फ्लाइट का न्यूनतम किराया 9943 रुपये है। वहीं छठ के पहले तीन नवंबर को दिल्ली-पटना मार्ग पर अधिकतम किराया 17 हजार 53 रुपये है।

मुंबई-दरभंगा मार्ग पर 20 अक्टूबर को किराया 14 हजार 142 रुपये है। वहीं 27 अक्टूबर को इस मार्ग पर न्यूनतम किराया 18 हजार रुपये है। जैसे-जैसे दिवाली और छठ करीब आ रहा है किराया तीन से चार हजार रुपए प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-दरभंगा मार्ग पर सामान्य दिनों से किराया दो से ढाई गुना अधिक हो गया है।

Chhapra: सारण जिला के मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी० दिनेश प्रसाद शराब सेवन के आरोप में निलंबित कर दिए गए हैं।

दिनांक-22.08.2024 को अंचल निरीक्षक, मढ़ौरा के आदेशानुसार मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद का शराब सेवन के लिए जांच कराया गया जिसकी पुष्टि मकेर थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से की गयी।

उनके इस कृत से बिहार में लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उत्सरंचन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया। इसके आलोक मे पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए आरोपी पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद को शराव सेवन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव दिनांक 24.08.2024 से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश की अध्यक्षता में श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स राखी गुप्ता की आवास पर हुई। जिसमें विगत वर्ष विजयादशमी समारोह की समीक्षा, चर्चा और सदस्यों ने अपने विचार रखें । 

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष विजयादशमी समारोह और भी भव्य होगा। विगत वर्ष कई ऐसे आतिशबाजी के आयोजन किये गए थे जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र थे। एलईडी स्क्रीन और बीम लाइट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि विगत कई वर्षों से विजयादशमी समारोह समिति रावण वध का कार्यक्रम करता आ रहा है। पिछले वर्ष समिति के द्वारा बजट में वृद्धि की गई थी। अन्य बड़े शहरों में होने वाले रावण वध के कार्यक्रम जैसा आयोजन अपने शहर छपरा में हो इसको लेकर के समिति इस वर्ष सभी वर्गों के लोगों को आयोजन से जोड़ने की मुहिम जल्द ही शुरू करेगी। इस वर्ष समिति के सभी सदस्यों ने कई बड़े फैसले पर सहमति जताई है। शोभा यात्रा से लेकर रामलीला के मंचन तक के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य तैयार हैं।

इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिव राजू नयन शर्मा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, विभूति नारायण शर्मा, शंकर देव सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, धनंजय कुमार, एस जेड रिजवी, राजेश कुमार उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह, हेमंत राज, डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ राजनाथ सिंह, संतोष कुमार सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, संजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो को बिहार STF के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 23.08.24 को पानापुर थाना पुलिस द्वारा पानापुर थाना कांड सं0-06/14, दिनांक 02.02.14, धारा-147/148/149/302/201 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित तथा 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो, पिता- स्व० चन्द्रमा महतो, सा० – वसंतपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को पानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पानापुर थाना एवं बिहार STF के जवान शामिल थें।