Chhapra/Nagra: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पर शनिवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस निकालने से पहले ही नगरा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

महावीरी जुलसू अखाड़ा में सुरक्षा की दृष्टिकोण को लेकर नगरा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

परंपरागत तरीके से निकाले गए जुलूस के दौरान डिजे के धुन पर थिड़के युवक साथ ही जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजते रहे।

इस दौरान नगरा बाजार पूरा केसरिया रंग से पट गया था। देशभक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

नगरा क्षेत्र के सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहे पर नगरा पुलिस के साथ साथ अन्य पुलिस बल भी मुश्तैद रही।

जुलूस के दौरान नगरा के विभिन्न मार्गों पर पूजा समितियों सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। महावीरी झंडा के साथ साथ युवक अपने हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे।

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

रेल मंत्री से मिलकर सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए ईएमयू और ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा पत्र

Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न ट्रेनों के ठराव के सम्बन्ध में विशेष अनुरोध किया. साथ ही उन्हें एक पत्र भी सौपा.

श्री सिग्रीवाल ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ पटना के लिए नई ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया है.

1.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव कराया जाये l

2.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-14618 (अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस) का ठहराव तो है लेकिन इसी गाड़ी का UP में गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव नहीं है l इसलिए एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव कराया जाये ।

3.राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव कराया जाये।

4.दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये ।

5. श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-05079-05080 का ठहराव कराया जाये ।

6. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराया जाये l

7. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये ।

8. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाया जाये ।

9. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाये ।

10.छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराया जाये ।

11. सिवान भाया दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं० होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये।

12.गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये ।

13.बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनाया जाये ।

14. पूर्व से चल रहे सीवान से समस्तीपुर तक की रेल गाड़ी संख्या-55021/55022 का पुनः संचालन कराया जाये ।

श्री सिग्रीवाल ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनहित एवं रेल यात्री हित में संसदीय क्षेत्र के उपर्युक्त सभी कार्यों को संम्पन कराने तथा ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में कृपया अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक आदेश निर्देश दिया जाए जिससे की जनता को लाभ हो सकें।

गड़खा में करंट लगने से पति पत्नी की मौत

गड़खा: थाना क्षेत्र के मीरपुर जुवरा पंचायत स्थित टहल टोला गांव में विद्युत स्पर्शाघात से दो लोगो की मौत हो गई. मृतक संतोष राय का पुत्र रंजित कुमार और पुत्रवधु सुमिता देवी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए. तभी अचानक वह बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। अवतार सिंह हित की गिनती अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में होती रही है।

पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह के अनुसार हित आज सुबह पूजा पर बैठे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 साल के थे। उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था। वह अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे।A valid URL was not provided.

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी एकदिवसीय मैच

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेगें। फिंच इस मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फिंच, जिन्होंने 145 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, ने इस साल 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी पिछली सात पारियों में केवल 26 रन बनाए।

फिंच ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार यात्रा रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं कुछ शानदार एकदिवसीय टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है, जिनके साथ मैंने खेला है। अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।”

फिंच ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं होंगे,हालांकि इस साल के टी 20 विश्व कप में वह टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

फिंच ने 145 एकदिनी मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों के साथ 5401 रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया और स्कॉटलैंड के खिलाफ 148 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया।

2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिंच को स्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलियाई सफेद गेंद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं आरोन को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में और 50 ओवर के प्रारूप के एक अद्भुत प्रतिपादक के रूप में उनके विशाल योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “आरोन एक बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले के साथ उत्कृष्ट कार्य उनके मजबूत और प्रेरक नेतृत्व से मेल खाते हैं। मुझे खुशी है कि आरोन आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे जहां उनका नेतृत्व, अनुभव और रणनीति घरेलू धरती पर हमारे टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।”

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

राज्य के 224 नगरपालिका क्षेत्रों में दो चरण में चुनाव, 10 एवं 20 अक्टूबर को मतदान

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

Chhapra: नगर निगम चुनाव 2022 में वार्डों में आरक्षण कोटि की स्थिति जानिए, छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में आरक्षण कोटि के अनुसार देखिए पूरी सूची, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पूर्व के अनुसार ही रहेगा.

कड़ी सुरक्षा के बावजूद गृहमंत्री के करीब पहुंचने वाला शख्स गिरफ्तार
खुद को एक सांसद का निजी सचिव बताकर आंखों में धूल झोंक रहा था

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया है। मुंबई दौरे में एक शख्स खुद को एक सांसद का निजी सचिव होने का दावा कर कई घंटों तक अमित शाह के इर्द-गिर्द घूमता रहा। लेकिन मंत्रालय के अधिकारियों को शक होने पर उस शख्स को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध शख्स से गहन पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम हेमंत पवार है और यह धुलिया जिले का निवासी है। पुलिस हेमंत पवार से पूछताछ कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार और पांच अगस्त को मुंबई दौरे पर थे। इस बीच, उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने बांद्रा के आशीष शेलार के गणेशोत्सव मंडल में और लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल में जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए थे। उनकी सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। मुंबई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने भी शाह की सुरक्षा के लिए सावधानी बरती।

हालांकि इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री के इर्द-गिर्द एक शख्स घूम रहा था। उसने सुरक्षा एजेंसियों से कहा था कि वह आंध्र प्रदेश के एक सांसद का निजी सचिव है। मंत्रालय के एक अधिकारी को इस शख्स पर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।

सूत्रों ने बताया कि आरोपित का नाम हेमंत पवार है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं है। यह मुंबई पुलिस की ही सतर्कता थी कि उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और आरोपित की जांच जारी है।

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि आरोपित हेमंत पवार ने सुरक्षा एजेंसियों को गुमराह करने के लिए केंद्रीय गृह विभाग का सुरक्षा अधिकारी होने का भी दावा किया था। उसने एक रिबन के साथ गृह मंत्रालय नाम का नीले रंग का आई-कार्ड पहनकर सरकारी अधिकारी होने का नाटक किया था। इस बात की भी जांच चल रही है कि हेमंत पवार की मंशा क्या थी।

Patna: बिहार के जाने माने रंगकर्मी, भिखारी ठाकुर के मंडली के सदस्य और लौंडा नाच को एक नई पहचान देने वाले पद्मश्री रामचंद्र मांझी का बुधवार को निधन हो गया. उन्होंने पटना में अंतिम सांस ली जहाँ वे कुछ दिनों पहले अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराये गए थे.

पद्मश्री रामचंद्र मांझी के निधन से कला जगत में शोक की लहर दौर गयी है. सभी उन्हें नमन कर रहें हैं.

सारण जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के तुजारपुर ग्राम निवासी रामचंद्र मांझी ने लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की मंडली में कार्य किया था. वे भिखारी ठाकुर की मंडली के अंतिम सदस्य थें. उनके निधन से एक युग का अंत हुआ है.

साल 2021 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. इसके पूर्व उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी मिला  था. बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा भी उन्हें लाइफ टाइम अचेव्मेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.

उनके करीबी रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए लिखा “उस्ताद का साया सर से उठ गया, जिंदगी की जंग हार गए पद्मश्री रामचंद्र मांझी जी”

मशरक में करकटनुमा घर से पचास हजार नगदी समेत गहने चोरी

मशरक : मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही गांव में करकटनुमा मकान में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी करने का समाचार है। बनसोही गांव निवासी जयकिशुन राम के पत्नी गुड़िया देवी ने बताई कि भादो महिने का छठ करने के लिए वह 31 अगस्त को अपने घर बहरौली गयी थी। छठ पूजा कर वापस अपने घर आई तो दरवाजा खोल देखा कि मकान के ऊपर का करकट उखड़ा हुआ है, और सारा समान तितर बितर हैं।

बक्सा का ताला टूटा हुआ है। खोज बीन किया तो देखा कि बक्से से तीन थान सोने का गहना, एक थान चांदी का गहना समेत पचास हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई है। महिला के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।