Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है। छठ पूजा को लेकर घाटों के साफ सफाई और निर्माण के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को सही करना, प्रकाश की व्यवस्था, बेरिकेडिंग आदि के प्रबंध पूजा समिति नगर निगम और जिला प्रशासन अपने अपने ओर से करवा रहे हैं।

शुक्रवार को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपमहापौर रागिनी कुमारी और निगम के पदाधिकारियों के साथ शहर से सटे विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। 

महापौर ने वार्ड नंबर 1 के अजायबगंज घाट, श्री घाट, वार्ड नंबर 5 के सतघरवा घाट, वार्ड नंबर 9 के पुकर सिंह घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवागमन के लिए सड़क और पूजा के लिए घाट के निर्माण को लेकर निगम की ओर से जेसीबी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  

छपरा शहर में राजेन्द्र सरोवर समेत नदी घाटों पर व्रतियों के द्वारा पूजा की जाती है। पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जाते हैं।  

नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। छठ पर उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे 2 नवंबर को 71 विशेष रेलगाड़ियां का संचालन करेगा। इनमें से 41 विशेष रेलगाड़ियां दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से बनकर चलेंगी।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि त्योहारों के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा 7,296 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। भारतीय रेल ने छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से बनकर चलने वाली 41 विशेष रेलागड़ियों में से सबसे अधिक 14 ट्रेन नई दिल्ली से चलेंगी। इसके बाद आनंद विहार से 12, दिल्ली जंक्शन से 8, हजरत निजामुद्दीन से 6 और दिल्ली छावनी से 1 ट्रेन शामिल है।

नई दिल्ली से चलने वाली 14 रेलगाड़ियाें में प्रमुख हैं- रेलगाड़ी संख्या 04070 नई दिल्ली से 00.20 बजे रवाना होगी और राजगीर 21 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली से 14.20 बजे रवाना होगी और बरौनी जंक्शन 11 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 02248 नई दिल्ली से 0825 बजे रवाना होगी और पटना जंक्शन पर 20.30 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04036 नई दिल्ली से 12 बजे रवाना होगी और भागलपुर जंक्शन पर 10 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली से 17.55 बजे रवाना होगी और बरौनी जंक्शन पर 15.10 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली से 12.15 बजे रवाना होगी और दरभंगा जंक्शन 10 बजे पहुंचेगी।

आनंद विहार से चलने वाली 12 रेलगाड़ियां में प्रमुख हैं- रेलगाड़ी संख्या 04032 आनन्द विहार टर्मिनल से 5.15 बजे रवाना होगी और सहरसा जंक्शन पर 10.30 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04044 आनन्द विहार टर्मिनल से 23.15 बजे रवाना होगी और गोरखपुर जंक्शन 14 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 03576 आनन्द विहार टर्मिनल से 10.15 बजे रवाना होगी और आसनसोल जंक्शन 10.20 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05220 आनन्द विहार टर्मिनल से 8 बजे रवाना होगी और मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन पर 00.45 बजे पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04080 दिल्ली जंक्शन से 19.30 बजे रवाना होकर वाराणसी जंक्शन 9.45 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 02418 दिल्ली जंक्शन से 09.30 बजे रवाना होगी और प्रयागराज जंक्शन 19.45 बजे पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04034 दिल्ली जंक्शन से 23.45 बजे रवाना होकर जयनगर 23 बजे पहुंचेगी।

लेह, 1 नवंबर (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को देश के पहले एनालॉग अंतरिक्ष मिशन के लॉन्च की घोषणा की जो लद्दाख के लेह में शुरू हुआ। इस मिशन का नेतृत्व इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र ने किया है जिसे एएकेए स्पेस स्टूडियो, लद्दाख विश्वविद्यालय, आईआईटी बॉम्बे के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद द्वारा समर्थित है। मिशन का उद्देश्य एक अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करना और पृथ्वी से परे एक बेस स्टेशन स्थापित करने की चुनौतियों का पता लगाना है।

इसरो के मुताबिक भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन लेह में शुरू हुआ। मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र, इसरो द्वारा एएकेए स्पेस स्टूडियो, लद्दाख विश्वविद्यालय, आईआई बॉम्बे और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद द्वारा समर्थित एक संयुक्त प्रयास में यह मिशन पृथ्वी से परे एक बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करेगा। लद्दाख का अत्यधिक अलगाव, कठोर जलवायु और अद्वितीय भौगोलिक विशेषताएं इसे इन खगोलीय पिंडों पर अंतरिक्ष यात्रियों के सामने आने वाली चुनौतियों का अनुकरण करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। यह मिशन भारत के गगनयान कार्यक्रम और भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण का समर्थन करने के लिए मूल्यवान डेटा का योगदान देगा। लद्दाख की शुष्क जलवायु, उच्च ऊंचाई, बंजर भूभाग मंगल और चंद्र स्थितियों से काफी मिलते-जुलते हैं, जो इसे एनालॉग शोध के लिए आदर्श बनाते हैं। भारत के प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक डॉ. आलोक कुमार ने शुरू में अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए लद्दाख का उपयोग करने का विचार प्रस्तावित किया था।

एनालॉग मिशन पृथ्वी के वातावरण में क्षेत्र परीक्षण हैं जो चरम अंतरिक्ष स्थितियों की नकल करते हैं। एनालॉग मिशन वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को यह समझने में मदद करते हैं कि अंतरिक्ष जैसी परिस्थितियों में मनुष्य, रोबोट और तकनीक किस तरह से प्रतिक्रिया दे सकते हैं। नासा के इंजीनियर और वैज्ञानिक अंतरिक्ष में इस्तेमाल किए जाने से पहले कठोर वातावरण में परीक्षण के लिए आवश्यकताओं को इकट्ठा करने के लिए सरकारी एजेंसियों, शिक्षाविदों और उद्योग के साथ काम करते हैं। परीक्षणों में नई तकनीकें, रोबोट उपकरण, वाहन, आवास, संचार, बिजली उत्पादन, गतिशीलता, बुनियादी ढांचा और भंडारण शामिल हैं।

ये मिशन अलगाव, टीम की गतिशीलता और कारावास जैसे व्यवहार संबंधी प्रभावों का भी निरीक्षण करते हैं, जो क्षुद्रग्रहों या मंगल जैसे गहरे अंतरिक्ष मिशनों के लिए तैयारियों में सहायता करते हैं। इन मिशनों के लिए परीक्षण स्थलों में महासागर, रेगिस्तान और ज्वालामुखीय परिदृश्य जैसे विविध स्थान शामिल हैं जो अंतरिक्ष अन्वेषण की चुनौतियों को दोहराते हैं।

नई दिल्ली, 01 नवंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले हफ्ते से फिजाओं में ठंडक घुलने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार तीन नवंबर के बाद से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।

शुक्रवार को मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने मीडिया को बताया कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्र में अगले दो से तीन दिन तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है। लेकिन इसके बाद तेजी से तापमान में गिरावट का अनुमान है।

सोमा सेन रॉय के मुताबिक उत्तर भारत में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। अगले दो से तीन दिन तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है। हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे चलेगी। तीन नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट आएगी। उत्तर और पूर्वी भारत में 2-3 डिग्री तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग सफदरजंग मानक वेधशाला के ताजा अनुमानों के अनुसार 7 नवंबर तक न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेलि. तक गिरने की संभावना है। नवंबर 15 नवंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी, जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक हवा की गति बरकरार रहने से राजधानी में प्रदूषण का स्तर पटाखों के जलाने के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 दर्ज किया गया। प्रतिबंध के बावजूद दीपावली में राजधानी में खूब पटाखे जलाए गए लेकिन हवा की गति 10 -15 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के कारण हवा में घुले प्रदूषण के कण एक जगह जमा नहीं हुए।

 नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर कहा कि ‘एक देश, एक संविधान’ का संकल्प पूरा करने के बाद अब उनकी सरकार देश में ‘एक देश, एक चुनाव’ और ‘एक देश, एक समान नागरिक संहिता’ को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री र मोदी ने आज सुबह भाग लिया। इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजन की बैकग्राउंड थीम छत्रपति शिवाजी महाराज का रायगढ़ किला है।

प्रधानमंत्री ने संबोधन में अपनी सरकार के एकता की दिशा में किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आज बहुत से विषयों को पूरे राष्ट्र में एक समान लागू किया है। इसमें स्वास्थ्य सुविधा, पहचान पत्र, राशन, बिजली ग्रीड जैसे विषय शामिल है। आज पूरे देश में एक संविधान समान रूप से लागू है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद-370 हटने के बाद इस बार पहली बार पद भार ग्रहण करते समय संविधान की शपथ ली है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देश से नक्सलवाद का खात्मा, पूर्वोत्तर में अलगाववादियों को मुख्य धारा में शामिल करना और आतंक को करारा जवाब देने जैसे विषय भी शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एकता दिवस पर एकता शपथ दिलाई और एकता दिवस परेड का अवलोकन किया। इस परेड में नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुई। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट आदि शामिल रहा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास और विश्वास की एकता ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण की को गति देती है। हमारी हर योजना, नीति और नीयत में एकता प्राण शक्ति है। इसे देखकर सरदार साहब की भी आत्मा जहां होगी हमें अवश्य आशीर्वाद दे रही होगी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि वह कहते थे कि विविधता में एक होकर रहने की हमारी क्षमता की लगातार परीक्षा होती रहेगी जिसे हमें हर परिस्थिति में पास करना आवश्यक है। उन्हें खुशी है कि पिछले 10 साल में उनकी सरकार ने विविधता में एकता को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्ष का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियां भरा रहा है। आज सरकार के हर काम हर मिशन में राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत हो गई है। अगले दो सालों में देश उनकी उपलब्धियां को उत्सव मनाएगा। इस कालखंड में सरकार की हर पहल और मिशन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की दिशा में किए गए प्रयासों और उपलब्धियां को सम्मान की दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज को भी याद किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं। उन्होंने आक्रांताओं को खदेड़ने के लिए सबको एक किया।

Chhapra: सारण जिला के विभिन्न छठ पूजा घाटों का जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया।

अधिकारी द्वय द्वारा नगर निगम छपरा अंतर्गत राजेन्द्र सरोवर के निरीक्षण के क्रम में सम्पूर्ण परिसर की पूर्ण सफाई, पर्याप्त बैरिकेडिंग एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

रिविलगंज के गौतम घाट पर नदी की मुख्य धारा दूर में है। किनारे में नदी के पानी में छठ व्रतियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

नाथ बाबा मंदिर घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस घाट पर नदी का जलस्तर कम होने के कारण किनारे की गीली मिट्टी की अभी से ही नियमित सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया।

घाट के प्लेटफॉर्म पर जमा मिट्टी एवं बालू की साफ सफाई कराने का निदेश दिया गया। पर्याप्त रूप से बैरिकेडिंग कराने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर , सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

वाराणसी 30 अक्टूबर, 2024: वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को दीपावली एवं छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। स्टेशन परिसर, गाड़ियों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने सोमवार 02 नवम्बर, 2024 से 10 नवम्बर,2024 तक छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा जं०, सीवान जं० एवं बलिया स्टेशनों पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ से सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी ।

इस दौरान वाराणसी मंडल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश प्रसारित किये जायेंगे । वाराणसी कंट्रोल रूम में क्रमशः वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) अभिषेक राय,मंडल इंजीनियर सामान्य पी पी कुजूर, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पी के रावत समेत मंडलीय एवं सहायक मंडलीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है।

छठ पर्व के दौरान 02 नवम्बर, 2024 से 10 नवम्बर,2024 तक मंडल पर निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाएगी ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से की जाएगी ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जायेगे ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा, सीवान तथा बलिया के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित की जाएगी ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल, आगमन एवं प्रस्थान द्वार, बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को लगाया गया है ।

-सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दर में कटौती के बाद इन दवाओं की एमआरपी कम होगी

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क से छूट और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद तीन कैंसर रोधी दवाओं (ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब) की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) तय होगी। राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवा निर्माताओं को इन तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दरों में कटौती के बाद एनपीपीए ने दवा निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं की एमआरपी घटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के मुताबिक एनपीपीए ने 28 अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में संबंधित निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है। यह वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के मुताबिक है, जिसमें इन तीन कैंसररोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यह किफायती कीमतों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। ज्ञापन में विनिर्माताओं को निर्देश दिया गया है कि कि वे डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को एक मूल्य सूची या अनुपूरक मूल्य सूची जारी करें, जिसमें बदलावों का संकेत दिया जाए और मूल्य परिवर्तन के संबंध में फॉर्म-II या फॉर्म-V के माध्यम से एनपीपीए को जानकारी प्रस्तुत की जाए।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2024-25 में कैंसर से पीड़ित लोगों के वित्तीय बोझ घटाने के लिए तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने का ऐलान किया था। सरकार ने इन तीन कैंसर दवाओं पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन दवा का उपयोग स्तन कैंसर के लिए किया जाता है, ओसिमर्टिनिब का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के लिए किया जाता है, जबकि ड्यूरवालुमैब फेफड़ों के कैंसर और पित्त पथ के कैंसर दोनों के लिए है।

श्रीनगर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले अन्य दाेनाें आतंकवादियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे पहले साेमवार काे एक आतंकी काे सुरक्षाबलाें ने मार गिराया था। इस तरह सेना की एंबुलेंस पर हमला करने वाले तीनाें आतंकवादियाें काे सुरक्षाबलाें ने ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन में सेना का एक कुत्ता फैंटम भी गोली लगने से शहीद हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को भी मार गिराया है, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है।

दरअसल, सोमवार सुबह एलओसी के पास सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर तीन आतंकवादियाें ने गोलीबारी की थी। इस पर सुरक्षाबलाें ने जवाबी फायरिंग कर साेमवार काे ही एक आतंकवादी काे मार गिराया था। इसके बाद अन्य दाेनाें आतंकवादियों काे सुरक्षाबलाें ने घेर लिया था। इस कार्रवाई में विशेष बलों और एनएसजी कमांडो और बीएमपी-पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल भी किया गया।

अधिकारियों के अनुसार साेमवार को सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने साथ बटाल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास रात भर की निगरानी की। इसके बाद मंगलवार काे सुबह फिर भीषण गोलीबारी हुई जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों को एक महत्वपूर्ण जीत मिली। इस मुठभेड़ में अन्य दोनाें आतंकवादियाें काे मार गिराया।

सुरक्षाबलों के अथक अभियानों और सामरिक उत्कृष्टता के कारण सेना के वाहन पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों का सफाया हो गया है। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि इस अभियान में युद्ध जैसे भंडार की सफलतापूर्वक बरामदगी भी हुई है, जो क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दो धमाके हुए और उसके बाद एक घंटे से अधिक समय तक भीषण गोलीबारी हुई, जिसके बाद दूसरा आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि तीसरे आतंकवादी को मार गिराने से पहले एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

इस ऑपरेशन में एक चार वर्षीय बहादुर सेना का कुत्ता फैंटम गोली लगने से शहीद हो गया। पहली बार सेना ने हमले वाली जगह पर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को तैनात किया, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए। जम्मू क्षेत्र में यह ताजा मुठभेड़ कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के बीच हुई है जहां पिछले दो हफ्तों में सात हमले हुए है।

पटना, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 25 से 29 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा साथ ही अन्य विधायी कार्य संपादित किए जाएंगे।

संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम आगामी 23 नवम्बर को आएंगे। इसके दो दिन के बाद ही सदन की गतिविधियां प्रारंभ होगी।

शीत सत्र के प्रथम दिन उपचुनाव में जीतकर आए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा । इसके बाद राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रतियां सदन पटल पर रखी जाएंगी। साथ ही पहले ही दिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

26 नवम्बर को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे। 27 और 28 को सदन में राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे। 29 नवंबर को 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद एवं विनियोग विधयेक पेश होगा। इसके बाद सदन की गतिविधियां अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो जाएंगी।

Chhapra:  धनतेरस के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला। जहां लोग दीपावली की तैयारी में जुटे नजर आए। बाजार में घरेलू सजावट का सामान बर्तन, पटाखे, मिठाइयां, मिट्टी के दिए खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्वेलरी के दुकानों में भी भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष खरीदारी का रुझान पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है। विशेष कर मिट्टी के दीयों का घरेलू सजावट की वस्तुओं की मांग बढ़ी है।

बाजार में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही है। दुकानों पर रंग-बिरंगे झालरे, लाइट और सजावटी सामान खरीददारों को आकर्षित कर रही हैं। फुलझलियां और पटाखे की दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

स्थानीय निवासी ने बताया हम हर साल की तरह इस बार भी दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार आए हैं, यहां सामान उचित दाम पर मिलता है और विकल्पों की भी कोई कमी नहीं।

प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व दीपोत्सव एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में विशेष उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए विशेष नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने व्रतियों का आकर्षक स्वरुप धारण कर लोगों में इस महापर्व की महत्ता का विशेष सन्देश दिया। बच्चों को सजाने हेतु विद्यालय की अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।

दिवाली के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा बच्चों हेतु रंगोली, दीप-सज्जा, रूप-सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाईं। सभी ने एक से एक बढ़कर रंगोलियाँ बनाई, आकर्षक दीप सजाये तथा रूप-सज्जा के अंतर्गत राम-लक्ष्मण आदि का रूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार मोहित कर लिया कि लोगों की नजरें उनसे हटी ही नही।

इन प्रतिभागियों में विदुषी आर्या, प्रियंका कु०, दीपिका, खुशी, अमृत मिश्र, रितिका कुमारी, अद्विका, आकृति, अदिति, सृष्टि, जयानिधि, शुभम, वरुण, शशांक, आदित्य, अन्नत, शुभम आदि रहें।

ततपश्चात विभाग द्वारा उनमे से श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के लिए चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉo राहुल राज ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष प्रदान किया और कहा कि जिस प्रकार दीप अंधकार दूर करते हैं ठीक इसी तरह छोटे–छोटे प्रयासों से बड़ी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है।

प्राचार्य ने भी बच्चों की अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि दीपोत्सव और छठ महापर्व हमारे परम्पराओं और विरासत को संजोए रखता है जिससे अनेकता में एकता देखने को मिलता है।

विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने भी विभाग में आयोजित छठ महापर्व कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं के उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रशंसा की तथा उन्होंने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।

इसके साथ-साथ इस उत्साह भरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक/अध्यापिकागण तथा हजारों की संख्या में अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।