Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय के हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने बताया कि दरियापुर के बसाही ग्राम में शिक्षक संतोष राय की हत्या जमीनी विवाद में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में नामजद अभियुक्त सुनील राय और शूटर राजू नट को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही राजू नट के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।

यहां देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि दिनांक-13.07.25 को समय लगभग 9:30 बजे सुबह दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा संतोष राय एवं कांग्रेस राय जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, उनपर फायरिंग की गयी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गयी।

उक्त घटना की मॉनिटरिंग लगातार एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के फर्दबयान के आधार पर 11 नामजद एवं 01 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-441/25, दिनांक-13.07.25, धारा-103 (1)/109/61(2)/111/3(5) बीएनएस तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर शूटर राजू नट को 01 देशी कट्टा तथा 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार शूटर राजू नट द्वारा पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा इनके पास से बरामद देशी कट्टा एवं कारतूस के संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-450/25 दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है

Saran: जिले के रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सोमवार को परिवार नियोजन भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस परिवार नियोजन मेला का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस पखवाड़े में लोगों को स्थाई एवं अस्थाई उपायों की जानकारी दी गई। जिले के सभी प्रखंडों में व्यापक जनजागरूकता एवं सेवा विस्तार का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त अवसर पर प्रखंड ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें सभी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी जीवन के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है और इसके लिए सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्टॉल के माध्यम से आमजनो को निःशुल्क परामर्श व जानकारी दी जा रही है। प्रखंड प्रमुख ने यह भी बताया कि परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। जिसके अंतर्गत पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 02 हजार एवं उत्प्रेरक को 300 रुपये मिलेगा।

प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 03 हजार एवं उत्प्रेरक को 400 रुपये मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की मंशा है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि प्रत्येक परिवार योजना बनाकर अपने जीवन में संतुलन और स्थिरता ला सके। इसके साथ ही लड़कियों में होने वाले सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव व वैक्सीनेशन की उचित एवं महत्वपूर्ण जानकारी भी दी, उन्होंने बताया कि जो वैक्सीन बाजार में अत्यधिक मूल्य पर बिकने के कारण लोग लेने में असमर्थ रह जाते है उन सभी वैक्सीनों को इस पखवाड़ा के माध्यम से उचित परामर्श व जानकारी के साथ निःशुल्क वितरण किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चियों को इसका भरपूर लाभ मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो सके।

वही उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनसंख्या संसाधनों पर बढ़ती बोझ को ध्यान में रखते हुए परिवार नियोजन के महत्व के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि अधिक जनसंख्या सिर्फ संसाधनों पर ही बोझ नहीं बनता, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक असंतुलन का भी कारण बनता है। सरकार इस दिशा में गंभीर है और इसी के तहत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, यही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि प्रत्येक परिवार को सही समय पर सही सलाह और सेवा मिले, ताकि वे अपने परिवार के भविष्य की बेहतर योजना बना सकें इसलिए मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत इस तरह के मेले और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, बीएचएम संजीव कुमार, बीसीएम रितु कुमारी, बीएमएनई प्रियंका कुमारी, पीएसआई के प्रतिनिधि मुलीधर, राजीव कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, कृष्णा सिंह, अजीत साह मुखिया, विष्णु साह मुखिया, शिवजी मांझी बी डी सी, महेश गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक और कर्मीगण मौजूद रहे।

Chhapra: जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से बिफ्रिंग की. यह बिफ्रिंग केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के आयोजन को लेकर की गई. परीक्षा जिले २६ परीक्षा केंद्रों पर 16, 20 ,23 27 30 जुलाई तथा 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को बताया गया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और अभ्यर्थियों को एक स्वच्छ वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिले।

Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान कुल 52 आवेदकों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कहीं।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Saran: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दंपत्ति जोड़े के लिए सोमवार का दिन खुशियों देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन शिशुओं को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन शिशुओं को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही शिशुओं को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

तीन शिशुओं को भारत के विभिन्न राज्यों से आए दंपत्ति ने गोद लिया। दपंत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Chhapra:अब छपरा के मुंह के कैंसर (ओरल कैंसर) से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए पटना या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले के सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर बायोप्सी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के तहत मरीजों के मुंह के अंदर के ऊतक (टिशू) का नमूना लेकर जांच की जाती है ताकि कैंसर की पुष्टि की जा सके। मंगलवार को सदर अस्पताल में डॉ. प्रिया (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर) की टीम द्वारा एक मरीज की ओरल बायोप्सी की गई।

बायोप्सी से मिलती है सटीक जानकारी

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की डॉ. प्रिया ने बताया कि ओरल बायोप्सी एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके जरिए मुंह में होने वाले कैंसर की समय रहते पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक अवस्था में अगर कैंसर का पता चल जाए, तो उसका इलाज न केवल संभव होता है, बल्कि बहुत आसान भी हो जाता है।” बायोप्सी के लिए जीभ, होंठ या मुंह के अन्य भागों से मांस का छोटा नमूना लिया जाता है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सीएस डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रिया, नर्सिंग स्टाफ कश्यप दीपक, नीकिता, सुमित, अमृता व अन्य मौजूद थे।

मुंह के कैंसर के लक्षण

डॉ. प्रिया ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यदि ये लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए, यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

क्या है ओरल कैंसर बायोप्सी 

एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ओरल बायोप्सी मुंह, होंठ या गले में असामान्य ऊतक की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए की जाने वाली एक चिकित्सा प्रक्रिया है कि क्या यह कैंसरग्रस्त है। ओरल बायोप्सी के दौरान, डॉक्टर या दंत चिकित्सक स्थानीय एनेस्थीसिया का उपयोग करके मुंह के उस क्षेत्र को सुन्न कर देते हैं जहां से नमूना लिया जाएगा। फिर, वे एक स्केलपेल, ब्रश या अन्य उपकरण का उपयोग करके ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा निकालते हैं। यह नमूना विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है, जहां एक रोगविज्ञानी (पैथोलॉजिस्ट) यह निर्धारित करने के लिए इसकी जांच करता है कि क्या कोशिकाएं कैंसरग्रस्त हैं या नहीं।

इन बातों को नहीं करें नजर-अंदाज

• होंठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो।
• मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग का पैच नजर आना।
• दांतों में कमजोरी।
• मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द।
• निगलने में कठिनाई या दर्द।
• मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।

जिले में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के बायोप्सी की शुरुआत से जिले के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। पहले जहां उन्हें जांच के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था, वहीं अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले मंक कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ताकि समय रहते लक्षणों की पहचान हो सके। समय रहते जांच और इलाज से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि उपचार की जटिलता भी कम होती है। यदि आप या आपके किसी परिचित में ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:- दिनांक-01.07.25 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर छपरा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत कटसा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बालेरो के साथ कुल-560 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त सद्दाम हुसैन, पिता जाहिर हुसैन, साकिन-मोहना शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-01.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों,  कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया

दिनांक-01.07.25 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी की तरफ से एक स्कॉर्पियों में कुछ लोग शराब लाद कर ला रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत भादपा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-213/25, दिनांक-02.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जब्त  सामानों की विवरणी :

1. देशी शराब-560 ली0, 2. विदेशी शराब-390.60 ली0, 3. चारपहिया वाहन-02,

4. मोबाइल-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं रिविलगंज थाना एवं अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

 

Chhapra: इनर व्हील क्लब सारण के सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब के प्रथम दिन 1 जुलाई को सदर अस्पताल मे डॉक्टर डे पर लेडी डॉ काजल किस्लय,को सम्मानित किया गया तथा इनर व्हील क्लब सारण बैनर के तहत फलदार पौधा रोपण और सरकारी स्कूल में पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर क्लब सदस्य अंजू फैशन,रिंकी सिन्हा, गायत्री गुप्ता रूपा गुप्ता,मंजू गुप्ता, प्रिया किरण गुप्ता,रिया मौजूद रही।

पूर्व अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा यह एक शानदार शुरुआत है और यह दर्शाता है कि इनर व्हील क्लब सारण की टीम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिंकी सिन्हा ने कहा कि अंजू फैशन की अध्यक्षता में इनर व्हील क्लब सारण की यह नई शुरुआत निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाएगी।

Chhapra: जरूरतमंद एवं असहायों के लिए  लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भूखों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है।  यह कार्य छपरा ग्रेटर के द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2 साल से करता आ रहा है इस कार्य से रोड पर रिक्शा वाले ठेला वाले को और भूखे राहगीर को भोजन मिल जाता है। इस अवसर लायंस इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, GMT रचना खेतान एवं GLT नेहा प्रसाद, GET एस जेड ए रिजवी , RC डॉ कामेश्वर राव एवं क्लब के सभी मेंबरों के हाथों वितरण किया गया, साथ ही सभी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्याय क्लब सचिव राजीव गुप्ता , क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण, नए क्लब छपरा आदर्श के अध्यक्ष ओ पी सिंह शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष मिश्रा मौजूद थे।