Chhapra: जरूरतमंद एवं असहायों के लिए लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भूखों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है। यह कार्य छपरा ग्रेटर के द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2 साल से करता आ रहा है इस कार्य से रोड पर रिक्शा वाले ठेला वाले को और भूखे राहगीर को भोजन मिल जाता है। इस अवसर लायंस इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, GMT रचना खेतान एवं GLT नेहा प्रसाद, GET एस जेड ए रिजवी , RC डॉ कामेश्वर राव एवं क्लब के सभी मेंबरों के हाथों वितरण किया गया, साथ ही सभी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्याय क्लब सचिव राजीव गुप्ता , क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण, नए क्लब छपरा आदर्श के अध्यक्ष ओ पी सिंह शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष मिश्रा मौजूद थे।
Chhapra: 2 सालों से जरूरतमंदो को भोजन वितरण कर रहा है लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर
2025-07-02