देश-दुनिया के इतिहास में 26 जुलाई तमाम अहम घटनाओं के रूप में दर्ज है। यह तारीख इतिहास के पन्नों में भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के लिए स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। 26 जुलाई, 1999 को ही भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाकर जीत प्राप्त की थी। हुआ यूं था कि फरवरी 1999 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने के बावजूद पाकिस्तान ने छिपकर अपनी सेना को भारत के नियंत्रित इलाकों में भेजा। लगभग 60 दिन के कठिन परिश्रम और बलिदान के बाद भारत की सेना पाकिस्तान फौज खदेड़ पाई। सैन्य इतिहासकारों का मत है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कारगिल सबसे लंबे समय तक लड़ी गई लड़ाइयों में से एक है।

कारगिल युद्ध में सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 8-15 मई, 1999 की अवधि के दौरान कारगिल पर्वतमाला के ऊपर भारतीय सेना के गश्ती दल को पाकिस्तान के घुसपैठियों की भनक लगी थी। कारगिल और द्रास के सामान्य इलाकों में पाकिस्तान ने सीमापार से तोपों से गोलीबारी की। ऊंची चोटियों पर पाकिस्तान के घुसपैठिओं में सैनिक और भाड़े के लड़ाके शामिल थे। मई 1999 में भारतीय सेना ने “ऑपरेशन विजय’ शुरू किया। 13 जून को द्रास उप क्षेत्र में कई हफ्तों की लड़ाई के बाद कब्जा किया गया। 4-5 जुलाई को टाइगर हिल और प्वाइंट 4875 पर फिर कब्जा कर लिया गया। बटालिक सेक्टर का इलाका बहुत कठिन था और दुश्मन कहीं ज्यादा मजबूती से घुसा हुआ था। नियंत्रण की लड़ाई में लगभग एक महीना लगा। इस तरह करीब दो महीने में भारत ने कारगिल युद्ध जीत कर पाकिस्तान को खदेड़ दिया।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1614ः जहांगीर ने मेवाड़ के राणा का स्वागत किया।
1826ः लिथुआनिया की हिंसा में बड़ी संख्या में यहूदी मारे गए।
1876: कलकत्ता में इंडियन एसोसिएशन की स्थापना।
1945: विंस्टन चर्चिल का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा।
1951: नीदरलैंड ने जर्मनी के साथ युद्ध खत्म किया।
1953: कम्युनिस्ट क्रांतिकारी फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में क्यूबा की क्रांति की शुरुआत।
1956: मिस्र ने स्वेज नहर पर कब्जा किया।
1965ः मालदीव ब्रिटेन के कब्जे से स्वतंत्र।
1974ः फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया।
1997: श्रीलंका ने क्रिकेट एशिया कप जीता।
1998: महानतम महिला एथलीट जैकी जायनर कर्सी ने एथलेटिक्स से संन्यास लिया।
2002: इंडोनेशिया की अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति सुहातो के पुत्र को 15 वर्ष कारावास की सजा सुनाई।
2002ः प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य निशानेबाजी चैम्पियनशिप का आगाज।
2004ः ईरान के विदेश मंत्री कमल करजई ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ गैस पाइप लाइन के प्रस्ताव पर वार्ता की।
2004ः अर्जेन्टीना को हराकर फुटबाल का कोपा कप ब्राजील ने जीता।
2005ः नासा शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण।
2006ः लेबनान में इजरायल के हमले में चार संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मारे गए।
2007ः पाकिस्तान ने क्रूज मिसाइल बाबर हत्फ-7 का सफल परीक्षण किया।
2008ः यूरोपीय वैज्ञानिकों ने सौरमंडल के बाहर एक और नए ग्रह की खोज की।
2012ः सीरिया की हिंसा में एक दिन में करीब 200 लोग मारे गए।
2013ः पाकिस्तान के पराचिनार में बम विस्फोट। 57 लोगों की मौत।
जन्म
1844: भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी।
1874ः समाज सुधाकर छत्रपति साहू महाराज।
1914ः कवियत्री विद्यावती ‘कोकिल’।

निधन
1966ः इतिहास, संस्कृति, कला, साहित्य और प्राच्य विद्या आदि विषयों के विशेषज्ञ वासुदेव शरण अग्रवाल।

दिवस
कारगिल विजय दिवस

मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Mashrakh: थाना पुलिस ने दर्जनों शराब काण्ड के नामजद अभियुक्त व शराब तस्कर को गिरफ्तार कर छपरा मंडल कारा भेज दिया.

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव से मशरक पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जो क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधेबाज है.

पुलिस ने फरार तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार व दलबल के साथ की गई छापेमारी में कारोबारी भिखारी मांझी उर्फ संदीप मांझी पिता स्व ठाकुर मांझी को चांद कुदरिया अवस्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

शराब कारोबारी कांड संख्या 181/2022 में बरामद 900 लीटर शराब में फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम एवम अन्य मामले का कुल 8 मामला मशरक थाना में पूर्व से दर्ज है.

शुरुआती मामला कांड संख्या 82/2009 के तहत धारा 341, 323, 324, 504 का मामला दर्ज है. तबसे लेकर उत्पाद अधिनियम कांड संख्या 140/2013, कांड संख्या 137/2019, कांड संख्या 82/2019, कांड संख्या 396/2020, कांड संख्या 205/2020, कांड संख्या 560/2020, कांड संख्या 488/2021 सहित अन्य मामला दर्ज है.

सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान सप्ताह का आयोजन

Chhapra: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर के आलोक में विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया. 25 जुलाई से 2 अगस्त 22 तक चलने वाले कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया.

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के व्याख्यानमाला एवं विज्ञान क्रियाकलाप एवम् समाज के विज्ञान विद्वत जनों का मार्गदर्शन पूरे सप्ताह मिलते रहेंगे. विज्ञान सप्ताह के प्रथम दिवस पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास एवं हेमकांत झा द्वारा आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जीवनी एवं विज्ञान में उनका योगदान पर प्रकाश डाला गया.

विद्यालय के छात्र विवेक कुमार एवं छात्रा शांभवी द्वारा प्रफुल्ल चंद्र राय के द्वारा विज्ञान में योगदान को बताया. वही रामा रश्मि ने अपने क्रियाकलाप द्वारा सिद्ध किया कि कार्बन डाइऑक्साइड की उपस्थिति में ज्वलन प्रक्रिया संभव नहीं हो सकता.

ट्रेन में यात्रियों से पैसा मांगने वाले 3 किन्नरों और 2 महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान के समान बेचने और यात्रियों से पैसा मांगने वालों को हिरासत में लिया गया है. छपरा जंक्शन पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, स.उ.नि. विजय रंजन मिश्रा, कान्स. शिवप्रकाश, कान्स. विजय प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल शेषमणि रेसुबल छपरा साथ उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश शुक्ला,

सीआईबी, छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस के आने के दौरान निगरानी व चेकिंग के करते समय कोच संख्या S-1, 2, 3, 4 में यात्रियों से पैसा व भीख माँगने वाले 03 किन्नरों, 02 महिलाओं को तथा 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से वेंडिंग करते समय गिरफ्तार किया गया.

इनके विरुद्ध आरपीएफ छपरा पर CR- 423/22 से 429/22 u/s 144 RA मुकदमा दर्ज किया गया.

अवध आसाम एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 3 बच्चों को बरामद किया गया, ले जाने वाले 3 हिरासत में

Chhapra: छपरा जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस द्वारा गाड़ी संख्या 15909 अप अवध आसाम एक्सप्रेस की एस्कॉर्ट पार्टी हेड कांस्टेबल ईश्वर चंद, हेड कांस्टेबल शम्भूनाथ, कांस्टेबल गंगा प्रसाद, कांस्टेबल परमात्मा साहनी, छपरा आरपीएफ के कांस्टेबल रामनरेश द्वारा छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को सूचना दी गई कि छपरा- सीवान के मध्य चेकिंग व निगरानी के दौरान कोच संख्या S-3 के सीट नम्बर 66 पर 03 व्यक्ति संदिग्धावस्था में 03 नाबालिग बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं.

यात्रियों के देखने के बाद मामला प्रथमदृष्टया ह्यूमन ट्रैफिकिंग का लग रहा था. उक्त सूचना के आलोक में वस्तुस्थिति से सिवान आरपीएफ उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय को जानकारी देते हुए आवश्यक कार्यवाही व सहयोग मांगी गई. जिसपर उक्त गाड़ी के सीवान स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 03 पर आगमन पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह साथ स्टाफ, रेसुबल सीवान द्वारा अटेंड कर स्कोर्ट पार्टी के निशानदेही व सहयोग से संदिग्ध तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

पकड़े गए यात्रियों में

दाऊद पिता मो. यूनुस, उम्र- 36 वर्ष मो. हफीज पिता मेहरुद्दीन, उम्र- 44 वर्ष (3). मो. हबीब पिता मो. शाहिद, उम्र- 31 वर्ष सभी निवासी- वार्ड नंबर 09 दुर्गागंज अमना, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया के रहने वाले है. इनके पास से 03 नाबालिग बच्चे जो साजिद पिता शाहिद, भाखडी, थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र-08 वर्ष, दीपक पिता नेवल धरदार, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया (बिहार), उम्र- 09 वर्ष व सुमन कुमार पिता प्रसाद, निखडेर,थाना- डगरूआ, जिला- पूर्णिया(बिहार), उम्र- 13 वर्ष को गाड़ी से उतरवाकर अलग – अलग पूछताछ करने पर सभी के बयानों में काफी विरोधाभास पाया गाय.

यात्रा के संबंध में तीनों पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा EFT नम्बर 923025 व PNR नम्बर 6206591643 कटिहार से भटिंडा प्रस्तुत किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त बरामद तीनों बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाना ज्ञात हुआ. जिसके आधार पर उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय/रेसुबल/सीवान द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित प्राथमिकी के साथ उपरोक्त तीनों गिरफ्तारशुदा व्यक्तियों को रारेपु, सीवान को सुपुर्द कर दिया गया.

छपरा: प्रख्यात बहुजन, सामाजिक चिंतक, गरीब, असहाय, दबे कुचले, बेजुबानों की आवाज एवं नेतृत्वकर्ता धर्मनाथ राम की दूसरी पुण्यतिथि अंबेडकर स्मारक स्थल पर मंगलवार को मनाई जाएगी.

डॉ बी आर अम्बेडकर परिगणित जाति कल्याण संघ, बामसेफ एवं अन्य सहयोगी संगठनों के तत्वावधान में होने वाले इस पुण्यतिथि समारोह के अवसर पर एक व्यख्यानमाला का भी आयोजन किया जाएगा.

इस स्मृति व्याख्यानमाला का विषय “आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं भारत का वंचित समाज” होगा. समारोह का उद्घाटन विधान पार्षद प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव करेंगे जबकि विषय प्रवेश डॉ लाल बाबू यादव के द्वारा किया जायेगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता परिगणित जाति संघ के अध्यक्ष अजीत माँझी करेंगे तो वहीं ई. डी एन दत्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे. स्मृति वार्ताकार के रूप में बहुजन चिंतक चंद्रभूषण सिंह यादव अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.

इस अवसर पर जिला एवं प्रदेश के बहुजन एकत्रित हो अपने चहेते शुभचिंतक और बहुजन नायक को श्रद्धांजलि देंगे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, साथ ही स्मृति व्याख्यान से लाभ उठा अपनी सामाजिक राजनीतिक चेतना जागृत करने का प्रयास करेंगे.

सावन मास की दूसरी सोमवारी को अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी उमड़ने लगी है।भक्तो की भीड़ को देखते हुए रविवार रात्रि 10 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद पांडेय ने बाबा का श्रृंगार पूजन व शयन के उपरांत रात्रि दो बजे सीओ पवन कुमार झा,बीइओ रामशोभित व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर की मौजूदगी में मंदिर का पट खोल दिया गया।जिसके बाद पूरा अरेराज हर हर महादेव और बोल बम के नारो गुंजायामान होने लगा।विभिन्न पवित्र नदियो से जल लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे है।

इस सोमवार को भी नेपाल,यूपी व मोतिहारी समेत राज्य के अन्य जिलो से लगभग डेढ लाख श्रद्धालुओ के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।श्रद्धालुओ के अप्रत्याशित भीड़ होने के अनुमान को लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा सम्पूर्ण तैयारिया पूरी कर ली गयी है।विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम के स्तर से सख्त निर्देश भी जारी किए गए है।साथ ही एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर समीक्षा भी की गई है।

एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मंदिर और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर डेढ़ सौ दण्डाधिकारियों की तैनाती के साथ अतिरिक्त दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी है। तीस सेविका सहायिका व चालीस विकास मित्र की ड्यूटी लगाई गई है।पचास की संख्या में एनसीसी के जवान भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।वही अरेराज मोतिहारी मार्ग अरेराज खजुरिया मार्ग के साथ अरेराज बेतिया मार्ग पर भी वाहनो की लंबी कतार देखी जा रही है।

सीवान: सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों एवं शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भगवान शंकर एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं महिलाएं एवं युवतियों ने उपवास रखकर पूजा-आराधना की। जिले के प्रसिद्ध मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम के मंदिर में डेढ़ लाख से अधिक शिव भक्तों ने अरघा के जरिये शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रविवार की रात में ही मेंहदार पहुँच चुके थे।रात्रि 12 के बाद शिवभक्तों ने कमलदाह सरोवर में स्नान कर निर्धारित जगह पर कतारबद्ध हो भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

उल्लेखनीय हो कि सोमवार को मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सोमवार को सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। मंदिर में महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार से मन्दिर परिसर में प्रवेश कराया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा सुबह से ही मेंहदार पहुँच गये व मंदिर परिसर में कैंप किया। मन्दिर परिसर से लेकर कमलदाह दाह सरोवर के घाट तक सुरक्षा के अभुतपूर्व इंतजाम दिखा।ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व जवान मन्दिर परिसर में तनिक भी भीड़ नही लगने दे रहे थे।श्रद्धालु अरघा में जलाभिषेक कर जय शिव व हर हर महादेव का उद्घोष कर निरन्तर आगे बढ़ते जा रहे थे।

बाबा महेंद्रनाथ धाम के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दोपहर बाद तक लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।सोमवार को बीडीओ सूरज कुमार,सीओ सतीश कुमार,बीईओ सूर्यनारायण सिंह,नवीन पांडेय,सिसवन थानाध्यक्ष कुमार वैभव,चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, एसआई राकेश कुमार आदि बेहद सक्रिय दिखे।

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड के अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 30 जुलाई से 04 अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, अकबरपुर-कटहरी-गोसाईगंज स्टेशनों के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद अब नाॅन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ से 30 जुलाई से 04 अगस्त तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वापसी में छपरा से 31 जुलाई से 05 अगस्त तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा रक्सौल से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जाएगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 29 जुलाई को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जाएगी। आसनसोल से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-गोण्डा के रास्ते चलायी जाएगी। गोण्डा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। किशनगंज से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।

इसी तरह से अजमेर से 25, 26, 28 जुलाई एवं 01, 02, 04 अगस्त को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। जयनगर से 26, 29, 31 जुलाई एवं 02, 05 अगस्त को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयनगर-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। अमृतसर से 25, 27, 30 जुलाई एवं 01, 03 अगस्त को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-जयनगर के रास्ते चलायी जाएगी।

लखनऊ से 29 जुलाई तक चलने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। छपरा से 30 जुलाई तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते चलायी जायेगी। मऊ से 26, 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 29 जुलाई एवं 01 अगस्त को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी. 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं. एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

नई दिल्ली: देश के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना ने आज संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक समारोह में द्रौपदी मुर्मू को 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा, “आज़ाद भारत में जन्मी मैं पहली राष्ट्रपति हूं. मेरे निर्वाचन में गरीबों का आशीर्वाद शामिल है.”

मुर्मू ने कहा, “भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है.” उन्होंने कहा, “मुझे राष्ट्रपति के रूप में देश ने एक ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में चुना है जब हम अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज से कुछ दिन बाद ही देश अपनी स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे करेगा.”

नई राष्ट्रपति ने अपने पहले संबोधन में कहा, “ये भी एक संयोग है कि जब देश अपनी आजादी के 50वें वर्ष का पर्व मना रहा था तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी और आज आजादी के 75वें वर्ष में मुझे ये नया दायित्व मिला है.

उन्होंने कहा, “हमारे स्वाधीनता सेनानियों ने आजाद हिंदुस्तान के हम नागरिकों से जो अपेक्षाएं की थीं, उनकी पूर्ति के लिए इस अमृतकाल में हमें तेज गति से काम करना है. इन 25 वर्षों में अमृतकाल की सिद्धि का रास्ता दो पटरियों पर आगे बढ़ेगा- सबका प्रयास और सबका कर्तव्य.” मुर्मू ने कहा, कल यानि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस भी है. ये दिन, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम, दोनों का ही प्रतीक है. मैं आज, देश की सेनाओं को तथा देश के समस्त नागरिकों को कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देती हूं.”

New Delhi: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ले ली है. उन्हें प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इस दौरान उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल हुए.मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बनी हैं.

बता दें कि मुर्मू ने विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रच दिया है. वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति हैं. वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं.