Chhapra: चित्रांश समिति, छपरा की आम सभा का आयोजन आगामी 23 जुलाई को होगा।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए समिति के महासचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि 23 जुलाई को शाम 5:30 बजे से समिति की आम सभा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समिति के डॉ अध्यक्ष पंकज कुमार ने सभी सदस्यों और चित्रांशों से इस आम सभा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है. इस आमसभा का आयोजन ब्रजकिशोर किंडर गार्टन के परिसर में किया गया है.

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 शराब कारोबारी, 15 शराब सेवन, 2 हत्या के प्रयास, 12 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट, 1 अपहरण, 1 हत्या और 1 अन्य मामले में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।

चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया

इस अभियान के दौरान 85 लीटर देशी शराब और 509 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Chhapra:  नगर निगम बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक 9 जुलाई 2025 को 11:00 बजे दिन में आयोजित की जाएगी। यह बैठक बोर्ड के बैठक प्रक्षागृह, सारण में आयोजित होगी।

नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में  महापौर, उप महापौर एवं वार्ड पार्षदों से निर्धारित समय पर बैठक में शामिल होने की अपील की गई है।

बैठक के मुख्य विषय इस प्रकार हैं:

1. 14 दिसंबर 2024 को हुई बोर्ड की बैठक की सम्पुष्टि।
2. वर्ष 2025-26 के बजट पर परिचर्चा एवं सम्पुष्टि।
3. स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट तथा टैक्स एजेंसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जायेगी।

 

Chhapra: जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

डीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

इन बातों का रखे ध्यान
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:- दिनांक-01.07.25 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर छपरा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत कटसा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बालेरो के साथ कुल-560 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त सद्दाम हुसैन, पिता जाहिर हुसैन, साकिन-मोहना शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-01.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों,  कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया

दिनांक-01.07.25 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी की तरफ से एक स्कॉर्पियों में कुछ लोग शराब लाद कर ला रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत भादपा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-213/25, दिनांक-02.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जब्त  सामानों की विवरणी :

1. देशी शराब-560 ली0, 2. विदेशी शराब-390.60 ली0, 3. चारपहिया वाहन-02,

4. मोबाइल-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं रिविलगंज थाना एवं अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

 

Chhapra: जरूरतमंद एवं असहायों के लिए  लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भूखों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है।  यह कार्य छपरा ग्रेटर के द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2 साल से करता आ रहा है इस कार्य से रोड पर रिक्शा वाले ठेला वाले को और भूखे राहगीर को भोजन मिल जाता है। इस अवसर लायंस इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, GMT रचना खेतान एवं GLT नेहा प्रसाद, GET एस जेड ए रिजवी , RC डॉ कामेश्वर राव एवं क्लब के सभी मेंबरों के हाथों वितरण किया गया, साथ ही सभी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्याय क्लब सचिव राजीव गुप्ता , क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण, नए क्लब छपरा आदर्श के अध्यक्ष ओ पी सिंह शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष मिश्रा मौजूद थे। 

Chhapra: निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बीएलओ से अपना गणना प्रपत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सारण जिला के सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र बीएलओ से प्राप्त कर, स्वयं डाउनलोड कर इसे भर कर आवश्यक मान्य साक्ष्य के साथ जमा करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर मतदाता तक BLO पहुंचेंगे और मतदाता का सत्यापन करेंगे।

Sonpur: जिलाधिकारी सारण – सह – अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत मातृ एवं शिशु सदन अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर तथा MNCU का निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल को और अधिक विकसित करने एवं आनेवाले मरीजों एवं नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं को बढ़ाने हेतु जायजा लिया गया।

ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को MNCU को पूर्ण रूप से कार्यरत एवं संचालित कराने, ऑक्सीजन प्लांट के पुनः प्रारंभ होने के पूर्व तात्कालिक व्यवस्था के तहत अलग से पाइपलाइन एवं सिलेंडर की व्यवस्था कर सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आज संध्या तक प्रस्ताव तैयार करने यथा – MNCU में समुचित संख्या में AC की व्यवस्था, पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने तथा धूल आदि से बचाव हेतु वार्ड को पूर्ण रूप से सील्ड करने की व्यवस्था, Critical नवजात शिशुओं हेतु MNCU में ही स्पेशल केयर यूनिट के निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, मातृ एवं शिशु सदन अस्पताल में प्रसव कक्ष को पर्दे से घेरने के स्थान पर निजता बनाए रखने हेतु अलग अलग सुसज्जित केबिन की व्यवस्था, प्रसव कक्ष से MNCU भवन को जोड़ने हेतु गलियारा निर्माण की व्यवस्था आदि से संबंधित प्रस्ताव आज संध्या तक तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि आज ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिलाधिकारी के स्तर से इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा उक्त अस्पताल की नियमित रूप से पूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था संधारित रखने तथा परिसर में कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कारगर उपाय करने का निदेश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक तथा सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

Chhapra: जय भोले भंडारी सेवा दल रजिo छपरा, बिहार के अध्यक्ष, पप्पू चैहान एवं अन्य सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा ट्रक को उधमपुर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया।

सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया

भंडारे की सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया। जय भोले, हर हर महादेव, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। यह नजारा देख भोले के भक्त, शहरवासी हर्ष उल्लास से भड़ गए। अमरनाथ जाने वालों के साथ अन्य शिव भक्त भी इस सोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर भ्रमण यात्रा में शामिल भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह पर पानी, सरबत, लस्सी, बिस्कुट, पुरी-सब्जी आदि खाने पिने की व्यवस्था की गई थी।

यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है

मालूम हो की इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी यात्रा मार्ग उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में भंडारा लगाया जाता है I वहां अमरनाथ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, पानी, चाय-नास्ता, शौचालय, स्नानघर, यात्रियों के ठहरने व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किया जाता है। यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है। इस वर्ष 5 वां विशाल भंडारा लग रहा हैं। पूर्व में इस भंडारे में लगभग 400 यात्रियों के ठहरने व खाने-पीने आदि की व्यवस्था किया जाता था। इस वर्ष उसे बढ़ाकर 800 व्यक्तियों का किया जा रहा है। उक्त ट्रक के साथ सेवा दल के अध्यक्ष पप्पू चौहान एवं कुछ सेवादार भी जा रहे हैं जो भंडारे की तैयारियां शुरू करेंगे।

इस आयोजन में सेवादल के सदस्य इस प्रकार हैं –

 दिलीप गुप्ता, राजेश रिबॉक, संजय प्रसाद वार्ड पार्षद, अमित कुमार मेडिकल, अशोक गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद, विकाश कुमार, रवि सोनी, जयंत गुप्ता, मंटू बाबा, लालबाबू राय, फूटी जी, सुधीर सिंह, नीरज कु धंन्नू, बबलू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, आदित्य कुमार लड्ड़ू, अवनीश कुमार, राज अमिष, रिशु कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, किशन गुप्ता, संजय प्रसाद, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, केदार प्रसाद, शिवजी रस्तोगी, संत रस्तोगी बिट्टू सिंह, राकेश, मनीष सिंह, सोनू सिंह, राजेश बम, रामजी प्रसाद, भीम चौरसिया, राजू कुमार आदि ने भाग लिया।