Chhapra: छपरा में कोरोनावायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कोरोना वायरस की जांच की जाएगी. सारण के सीएस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभी कंटेनमेंट जोन में सभी परिवारों का जांच करने का फैसला हुआ था, लेकिन अब छपरा के सभी 45 वार्डों में जांच की जाएगी. जांच में महिलाओं, बच्चों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिन्हित करके इनका टेस्ट किया जाएगा.


सीएस माधेश्वर झा ने बताया कि छपरा के कई वार्डों में कोरोनावायरस फैल गया है. जिसके बाद अब सभी 45 वार्डों से लोगों का सैम्पल लिया जाएगा और सभी सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा जाएगा ताकि वायरस और संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सकेगा.

किन लोगों की होगी टेस्टिंग

सीएस ने बताया कि सैम्पलिंग में मुख्य रूप से बुजुर्ग, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग, दिल की बीमारी, सुगर के मरीज, महिलाओं और बच्चों का सैंपल लिया जाएगा. आपको बता दें कि छपरा शहर में कोरोनावायरस एक से दूसरे मोहल्ले में फैल रहा है. शहर में कटहरी बाग, आर्य समाज रोड, दहियावांजगदंबा रोड, गुदरी समेत कई इलाकों के लोगों में वायरस फैल गया. जिसके बाद अब छपरा के सभी 45 वार्डों में टेस्टिंग कराने का फैसला लिया गया.

सारण में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 220 के पार चली गई है. वही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 180 से ऊपर है. इसके अलावा 6 लोगों की मौत भी हो गई है. वही सारण में रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है लोग वायरस से जल्दी ठीक हो रहे हैं.

Chhapra: छपरा शहर में कोरोनावायरस के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में छपरा टाउन के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है. छपरा के सिविल सर्जन ने बताया कि रूपगंज में 60 साल की महिला, उमा नगर में 25 साल का युवक और बड़ा तेलपा में 22 साल का युवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. यह सभी किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे.

सारण में मिले 7 नये मरीज 

इसी तरह सारण में गुरुवार को कुल 7 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले. जिसमें छपरा शहर में तीन और विभिन्न प्रखंडों में 4 मरीज मिले. इसमें दरियापुर में दो, गरखा में एक और सोनपुर के राहर दियारा में 9 साल की बच्ची में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

हालांकि सारण में रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. सारण में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. हर रोज नए केस मिलते जा रहे हैं. सीएस ने बताया कि आईजीआईएमएस से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वही छपरा में हो रही जांच से चार रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

Saran: सारण में आज फिर से कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हुआ है.शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 9 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट केेफेसबुक पेज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोनपुर, मढौरा में कुल 9 मामले आए हैं. जानकारी के अनुसार सोनपुर में चार और मढौरा में 5 नए कोरोनावायरस के मरीज मिले. जिसमें 22 और 24 साल के दो युवक भी शामिल है.
वहीं जिले में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 160 हो गई है. साथ ही साथ जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं. उन सभी में एक एक परिवार का सैंपल लिया जा रहा है. ताकि संक्रमण का पता लगाकर चेन तोड़ा जा सके.

वह बिहार में कोरोना वायरस का मामला 8611 पहुंच गया है. शुक्रवार को राज्य में 123 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई.Sha

Chhapra: सारण में कोरोनावायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी सुधार आया है. सारण में अब 160 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 रह गई है. गुरुवार की शाम बिहार सरकार की हेल्थ डिपार्टमेंट के FB पेज द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सारण के 187 कोरोना मरीजोंं में से 160 ठीक हो गए हैं. वहीं जिले में अब 22 मरीज एक्टिव हैं.

सारण में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. यह अच्छी बात है और यहां के लोगों के राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से संक्रमण चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. स्वास्थ विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन में हर परिवार का सैम्पल लिया जा रहा है ताकि संक्रमित व्यक्ति का पता लगाकर आगे का संक्रमण रोका जा सके.

#COVIDー19 Updates Bihar:

आज शाम 4 बजे तक के आंकड़ो के अनुसार बिहार में अबतक 1,81,737 सैम्पल की जांच हुई है.जिसमें अबतक कुल 6480 मरीज ठीक हुए हैं.अभी तक बिहार में 8381 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.

Covid-19: छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरब में नारायण कॉलोनी, पश्चिम में 50 नम्बर ढाला के दक्षिण मोड़, उत्तर में रेलवे लाइन से 30 मीटर व दक्षिण में न्यू नारायण पुर मोड़ तक के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.Sha

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Chhapra: छपरा शहर में फिर से कोरोनावायरस के दो संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें एक मरीज दहियावां टोला और दूसरा ब्रह्मपुर का है. इन दोनों की टेस्टिंग पूल सैम्पलिंग के तहत की गई थी, छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि यहां कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ है कि नहीं इसकी भी  टेस्टिंग शुरू है.

उन्होंने बताया कि दहियावां टोला और ब्रह्मपुर से 2 लोगों का सैंपल लिया गया था. दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि या दोनों युवा बाहर से आए थे. पहला युवक सूरत से लौटा था तो दूसरा युवक पुणे से लौटा था.

उन्होंने जानकारी दी कि सारण में अब पूल सैम्पलिंग का कार्य शुरू हो गया है. इसके तहत कोरोना वायरस की टेस्टिंग और तेजी में की जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों के लोगों की टेस्टिंग हो सकेगी ताकि यह पता चल सकेगा कि यहां हम कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज में पहुंचे हैं या नहीं.

इस तरह अब सारण में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है। छपरा में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहें हैं. वहीं 29 लोग अब तक ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

हथिनी की मौत पर Sand Artist ने अपनी कलाकृति के माध्यम से जताई संवेदना