Chhapra: शहर के एकता भवन में गुरुवार की संध्या ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन अनुमंडल प्रशासन सारण द्वारा किया जाएगा.

शहीद सैनिक एवं अपंग हुए जवानों के परिजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन.

छपरा: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छपरा पहुँचे राहुल कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया.

नगर परिषद् के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में युवा लोक समता और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

कार्यक्रम के प्रारंभ में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह और रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. 6ac86b54-5c71-40ee-9ba0-92d0d39dadd3

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा जो जिम्मेवारी दी गयी है उस पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास करूँगा. उन्होंने कहा कि जिले में छात्रों की स्थिति दयनीय हैं. पुरे प्रमंडल क्षेत्र के छात्र विवि की लापरवाही और उदासीनता से त्रस्त हैं. दिन प्रतिदिन उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. युवा लोक समता पार्टी इसे कतई बर्दास्त नही करेगी.छात्र और युवाओं की समस्या को लेकर सड़क से लेकर वरीय नेताओं की मदद से सदन तक लड़ने के लिये मैं हमेशा तैयार रहूँगा.

उन्होंने कहा कि छपरा मेरी जन्मभूमि है और यहाँ के युवा मेरे भाई की तरह है. अपने भाइयों के लिए हर समय उपस्थित हूँ.
 

 
aae04272-dd94-4879-bec2-a406db8f01e3प्रधान महासचिव जहाँगीर खान ने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार मिले यह उनका हक है लेकिन वर्तमान में राज्य की क्या दशा है यह सबको पता है. बिना पढ़ें टॉपर और मिलीभगत से अब नौकरी भी मिल रही है. यह इस राज्य का दुर्भाग्य है जहाँ से अधिसंख्य विभूति ने पूरे देश में अपना परचम लहराया वहां इस तरह के कार्य हो रहे हैं. अधिकारी से लेकर नेताओं के नाम धीरें-धीरें उजागर हो रहे हैं.
सरकार की साख शिक्षा और रोजगार के प्रति गिर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि गिरती प्रशासनिक साख और लचर विधि व्यवस्था को लेकर सरकार को जिम्मेवारी लेनी चाहिए.

 

लोक समता युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने राहुल कुमार सिंह, अभिनंदन समारोह आज

वही रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने कहा कि छात्रों का भविष्य इस पुरे प्रमंडल में विवि के कारण अधर में हैं. जिसे अविलंब दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर प्रवक्ता प्रद्युम्न सिंह, हिमांशु पटेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.  

 

छपरा: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अजीत सिंह के मनमानी से तंग आकर सदर प्रखंड के शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों का आरोप है कि एमडीएम डीपीओ द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा और एमडीएम जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.

सदर प्रखंड के शिक्षकों ने एक बैठक आयोजित कर इस बात की जानकारी दी कि पहले डीपीओ द्वारा विद्यालय के एचएम और शिक्षकों पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जाता है बाद में शो कॉज और निलंबन का भय दिखाकर अवैध वसूली का दबाव बनाया जाता है. शिक्षकों ने बताया कि आये दिन डीपीओ द्वारा मिड डे मिल में गड़बड़ी का हवाला दिया जाता है और बेतुके सवालों से उन्हें परेशान किया जाता है. जिन विद्यालयों में बिल्कुल व्यवस्थित ढंग से एमडीएम खिलाया जा रहा है उन्हें भी टारगेट बनाकर वसूली की जा रही है.

शिक्षकों ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अगर 19 अगस्त तक एमडीएम डीपीओ अजीत सिंह को नहीं हटाया गया तो 20 अगस्त को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर एमडीएम डीपीओ को नहीं हटाया गया तो 22 अगस्त से एमडीएम कार्यालय में अनिश्चित काल के लिये तालाबंदी की जाएगी.

शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस बाबत आयुक्त नर्मदेश्वर लाल एवं जिलाधिकारी दीपक आनंद से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा है.

(कबीर अहमद) स्वामी विवेकानंद ने कहा था की बेरोजगारी किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है. आज हमारे देश में भी बेरोजगारी एक बहुत विकट समस्या बन चुकी है.

देश की आजादी के बाद कई सरकारें आई और गईँ, लेकिन बेरोजगारी की समस्या यथावत बनी हुई है. हालाँकि कुछ सरकारों ने इस दिशा में  सार्थक पहल जरूर किये पर रोजगार को समाज के अंतिम पावदान तक ले जाने में ज्यादातर विफलता ही मिली है.

देश में रोजगार का स्वरुप आसानी से हर व्यक्ति को उपलब्ध होने जैसा नहीं है. पैसा और पैरवी का आभाव आज भी जरूरतमंदों को रोजगार दिलाने में बाधक है. देश में रोजगार का आवंटन पारदर्शी ना होना भी बेरोजगारों के लिए एक कठिन चुनौती है.

आज हमारे देश में एक पूर्ण बहुमत की सरकार है. देश के युवाओं को इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं. सरकार को बेरोजगारी के इस विकट समस्या को समाप्त करने हेतु कुछ सार्थक पहल करने की आवश्यकता है.

बढ़ते बेरोजगारी से युवाओं में जो निराशा की भावना उत्पन्न हो रही है वो निश्चित ही देश के लिए चिंता का विषय है. सरकार को जल्द ही इस विषय में सोंचने की जरूरत है.

युवाओं का भविष्य बेरोजगारी के संकट में अंधकारमय ना हो इसके लिए बेरोजगारी उन्मूलन  योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन की भी आवश्यकता है.

किसी भी देश को ये कभी नहीं भूलना चाहिए की राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहां के जनता के पास रोजगार होगा. हर हाथ में काम होगा तभी राष्ट्र तरक्की के पथ पर अग्रसर हो पाएगा.

नई दिल्ली:  Volkswagen ने Polo के पावरफुल वर्ज़न Polo GTI को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस कार को सितंबर 2016 तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा.  Volkswagen Polo GTI पूरी विश्व में काफी मशहूर है. इस कार की स्टाइल और लुक को काफी पसंद किया जाता है. इस कार में 1.8-लीटर TSi टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की ताकत और 250Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कार महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Volkswagen Polo GTI में शार्प LED हेडलैंप, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी लुकिंग बंपर, एलॉय व्हील, रेड ब्रेक केलिपर और GTI बैज लगाया गया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Yamaha की MT-09 बाइक को लॉन्च करने पहुंचे. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है, और इसे CBU के जरिये भारत में लाया जाएगा.

Yamaha MT-09 में 847cc, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 113 बीएचपी की ताकत और 87.5Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. Yamaha MT-09 19 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. Yamaha MT-09 को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में 137mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा 298mm डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगा है.

छपरा: विधानसभा का चुनाव सारण में 28 अक्टूबर को संम्पन्न हो चूका है. चुनाव के बाद कुछ प्रत्याशी जहां अपने-अपने जीत का दावा करते नज़र आ रहे है. वहीं कुछ प्रत्याशी जीत तो नहीं पर अच्छा-खास वोट मिलने की बात करते नज़र आ रहे हैं. ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में सारण में कुल 58.29% वोटिंग हुई है जो पिछले बार की तुलना में ज्यादा है. सभी प्रमुख प्रत्याशी बढ़े वोट प्रतिशत पर अपना-अपना दावा कर रहे है.

सभी दलीय और निर्दल प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय पर सुबह-शाम कयासों का बाजार लग रहा है, साथ ही उनके समर्थकों में भी हार-जीत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को आना है पर आम जनता में अभी से ही सारण के भावी विधायक कौन होंगे इसको लेकर चौक-चौराहो, चाय दूकान, पान दूकान पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस बार जनता भी सीधे-सीधे किसी के जीत का दावा नहीं कर रही है पर अलग-अलग एरिया के हिसाब से आंकड़ो का गणित जरूर बैठाया जा रहा है. क्षेत्र में किस उम्मीदवार को कहां-कहां वोट मिले है इस बात पर भी चर्चा आम है. प्रत्याशियों द्वारा भी अपने पोलिंग एजेंट से मिले रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त वोटों का अनुमानित आंकड़ा तय किया जा रहा है. 8 नवंबर को जब इवीएम खुलेगा तब सारण के सूरमाओं के भाग्य का फैसला हो जायेगा.

फिलहाल मौसम का मिज़ाज जरूर कुछ नर्म हुवा है पर सारण में प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर चर्चा का बाजार जरूर गर्म हो गया है.

छपरा: नवरात्र में नव दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को विभिन्न पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ. ढोल-ताशों के धुनों के साथ गली मुहल्लों में पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं और घरों में स्थापित कलश का विसर्जन किये जा रहे है.

विसर्जन को जाती माता की प्रतिमा
विसर्जन को जाती माता की प्रतिमा

विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पूजा पंडालों को 23 तक विसर्जन कर लेने को लेकर प्रशासन ने निर्देश दिए है. विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है.

durga2
विसर्जन को जाती हनुमान जी की प्रतिमा

 

 

 

 

 

चौक चौराहों पर जिला पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को सुरक्षा के लिए लगाये गए है. मूर्तियों के विसर्जन के लिए रूट चार्ट भी बनाये गए है.