नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. धनखड़ मौजूदा वक्त में पश्चिम बंगाल में राज्यपाल पद पर हैं. धनखड़ ने शनिवार शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके बाद से ही उन्हें उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की थी. उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है.

उम्मीदवार तय करने के लिए शनिवार को बीजेपी की शीर्ष नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है. इनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है.

• 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान
• सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त मिलेगी प्रीकॉशन डोज

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 18 वर्ष के आयु वर्ग और इससे ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों को म़ुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी। देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पहल की है। अब टीकाकरण अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। 75 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा।


संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए तीनों डोज लेना जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि एकबार फिर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण की शिकायत सामने आने लगी है। इसलिए, इस घातक महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने की जरूरत है। क्योंकि, इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर और कारगर विकल्प है। इसके अलावा सावधानी और सतर्कता रखने की भी जरूरत है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि जो लोग पहला डोज लेने के बाद दूसरा या दूसरा लेने के बाद प्रीकाॅशनरी (तीसरा) डोज लेने की समयावधि पूरी कर चुके हैं, वह निश्चित रूप से अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर जल्द से जल्द वैक्सीन लें । जो लोग अबतक किसी भी कारण वश वैक्सीनेशन नहीं करा पाए हैं, वह भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी इस घातक महामारी से सुरक्षित करें।
26 सप्ताह की अवधि पूरी होने पर दी जायेगी प्रीकॉशन डोज
डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह ने बताया कि 18 से 59 तथा 60 व उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज और प्रीकॉशनरी डोज की ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए उनको टीकाकृत किया जाएगा। वहीं, पहले प्रीकॉशनरी डोज लेने की अवधि 9 माह निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के वैसे लाभार्थी जिनको टीके की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो चुकी है, वे कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए लोग टीका लेने में कोई भी कोताही न बरतें। जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, वे सबसे पहले टीके की पहली डोज लें। पहली डोज ले चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग निर्धारित समय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। ताकि, जिले को कोरोना के प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि, टीका से वंचित सभी लाभार्थियों उनके ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकृत किया जा सके।

पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। दारोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 2213 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि दारोगा और सार्जेंट के लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में हुई परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्यर्थियों में से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 26 दिसंबर 2021 को 6,08,736 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 47,900 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा इस साल 24 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। 6 मई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।

मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। शारीरिक परीक्षण के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण 10 जून से 26 जून तक आयोजित किया गया था।

सावन में देवघरवासियों को मिलेगा तोहफा, देवघर एयरपोर्ट है तैयार पीएम करेगे उद्घाटन

Chhapra: दो वर्षो बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेले में इस बार देवघर वासियों के साथ साथ देश के सभी लोगों को सावन में तोहफ़ा मिलने जा रहा है. जिसके बाद भारत के किसी भी कोने में बैठे शिव भक्तों को एक दिन में देवघर स्थित बैजनाथ नाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिवलिंग के दर्शन का लाभ मिल सकेगा.

दो राज्यों के सहयोग से मेले का आयोजन

कोरोना काल के दो वर्षो बाद देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है. बिहार और झारखंड दोनो राज्य इस मेले के आयोजन में सहभागी है. बिहार के सुलतानगंज से जल लेकर शिवभक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है.

 

देवघर में स्थित भगवान भोलेनाथ के इस शिवलिंग का दर्शन करना आसान हो जाएगा. भक्त पहले ट्रेन और निजी वाहन के साथ बस से भी आते थे. अगर सबकुछ सुचारू हुआ तो इस सावन में वह फ्लाइट से भी देवघर आकार भगवान शिव की पूजा और दर्शन कर सकेगें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जुलाई को नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद भक्त वायुमार्ग से भी दर्शन को आने लगेंगे. करीब 400 करोड़ रुपए को लागत से बने इस एयरपोर्ट से देवघर के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा. समय की कमी से देवघर नही आने वाले श्रद्धालु अब कम समय में आकर दर्शन कर वापस भी का सकेंगे. हालांकि अभी बहुत कुछ बाकी है लेकिन इस वर्ष तक यह एयरपोर्ट पूर्ण रूप से सुचारू हो जाने की उम्मीद है.

जनता शराब की बिक्री एवं सेवन करने वालों की जानकारी देकर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करें: थानाध्यक्ष

Isuapur: बिहार पुलिस सप्ताह के 5वे दिन प्रखंड के सढ़वारा स्थित शिव मंदिर परिसर में जनसंवाद एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विजय राय, पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, मो एहसान अंसारी, सुदर्शन राय, टुनटुन साह सहित सैकडों स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर संतोष कुमार ने जनसंवाद में शामिल जनता को विषयवस्तु से अवगत कराते हुए कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर जनसंवाद का आयोजन किया गया है. जिसमे शराबबंदी, मधनिशेष, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा सहित मुख्य बिंदुओं पर जनता को जागरूक किया जा रहा है. जनसंवाद में शराब के सेवन एवं बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन का आह्वान किया गया. जिससे कि स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकें.

वही अपने संबोधन में थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शराबबंदी, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जनता और प्रशासन को एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. सूबे में शराबबंदी लागू है. जिसका कठोर रूप से पालन किया जा रहा है. इसमें आम जनता का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपने अगल बगल शराब की बिक्री, सेवन करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. जिससे कि कार्रवाई की जा सकें.

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सरकार की इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाकर स्वच्छ समाज के निर्माण में सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें

जलालपुर पब्लिक एकादश ने पुलिस एकादश को पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा

वही पैक्स अध्यक्ष राजेश राय ने कहा कि शराब के सेवन से सिर्फ शराबी ही नही उसके पूरे परिवार को नुकसान होता है. वर्तमान में राज्य में शराबबंदी है ऐसी स्थिति में चोरी छिपे लोग शराब नही बल्कि ज़हर का सेवन कर रहे है जो उनके लिए घातक है. अप्रिय घटनाओं के कारण उनका पूरे परिवार के लोगों का जीवन अंधकारमय हो जाता है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि सभी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने में मदद करें.

इसे भी पढ़ें

अवैध बालू खनन, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन का महा अभियान

इस अवसर पर विजय राय ने उपस्थित जनसमूह को शराब बिकी को रोकने, शराब का सेवन नही करने, बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने के संकल्प दिलाया. धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.A valid URL was not provided.

छपरा में बड़ा हादसा टला, नेवाजी टोला के समीप यात्रियों से भरी बस गड्ढे में गिरी

Chhapra: शहर से सटे नेवाजी टोला चौक के समीप उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पटना से आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी. आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा बस से यात्रियों को निकाला गया. राहत की बात यह रही कि इस बस में सवार कुछेक यात्रियों को ही आंशिक चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें…

https://chhapratoday.com/chhapra/grand-shiv-procession-procession-will-be-organized-by-ram-janaki-mandir-committee-know-the-route/

घटना को लेकर बताया जाता है कि बस पटना से करीब 50 से अधिक यात्रियों को लेकर छपरा पहुंचने ही वाली थी कि इसी बीच नेवाजी टोला चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और बगल के गड्ढे में चली गयी.

बस को गड्ढे में जाता देख आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता पहुंचाई. बस से यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच सहायता में जुट गई.

इसे भी पढें.

शहर के 12 केंद्रों पर होगी LDC की परीक्षा, 3987 परीक्षार्थी होंगे शामिल

https://chhapratoday.com/education/ldc-exam-will-be-held-at-12-centers-of-the-city-3987-candidates-will-be-included/

इस घटना में घायल लोगों को इलाज के बाद बाकी यात्रियों की तरह गंतव्य की ओर भेज दिया गया.

★ पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा जिलास्तर पर आयोजित नशामुक्ति पर पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन कर आवश्यक दिशा – निर्देश एवं विभिन्न विषयों पर जानकारी / सुझाव दिया गया।

★ सारण जिलान्तर्गत सभी थाना / ओ0 पी0 / प्रतिष्ठान में ” बिहार पुलिस सप्ताह 2022 ” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Chhapra:  ” बिहार पुलिस सप्ताह- 2022 ” के अवसर पर मंगलवार को जिलास्तर पर एकता भवन छपरा में नशामुक्ति विषय पर पेटिंग, निबंध प्रतियोगिया का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में Slum area के एवं विद्यालयों के स्कूली बच्चे शामिल हुए.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलास्तर पर आयोजित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग एवं निबंधो का अवलोकन किया गया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया. उत्कृष्ट प्रतिभागियों को दिनांक- 27.02.22 को पुरस्कृत किया जाएगा.

प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्ति, शराबबंदी,  बालिका सुरक्षा, बैंकिंग / साईबर सुरक्षा,  Road Safety सहित यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारी दिया गया. जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कई संस्थान एवं अन्य सम्मानित नागरिकगण द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया.

इस अवसर पर थानास्तर पर खैरा थाना में क्रिकेट मैच का आयोजन उच्च विद्यालय, खैरा के खेल मैदान में किया गया, जिसमें अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ ही हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

सहाजितपुर थाना में नशामुक्ति विषय पर पेंटिंग / निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. मुफ्फसिल थाना में जनसंवाद गोष्ठी / वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानित नागरिकगण / बुद्धिजीवी / मीडियाकर्मी सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

अवैध देशी शराब की निर्माण की फैक्ट्री देख डीएम हतप्रभ, शहर से कुछ ही दूरी थी देशी शराब निर्माण फैक्ट्री

Chhapra: जिले में शराबबंदी को पूर्णरूप से लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब निर्माण बिक्री एवं सेवन करने वालो के खिलाफ करवाई की जा रही है.

रविवार को शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा द्वारा एसपी संतोष कुमार के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान सैकडों पुलिस बलों के साथ शहर से सटे दियारा इलाके में छापेमारी की गई.

शहर से सटे रिविलगंज के दिलयारहिमपुर के दियारा इलाके में ड्रोन से मैपिंग के बाद पकड़ी गई देशी शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री को देख जिलाधिकारी हतप्रभ थे. करीब आधा किलोमीटर के इलाके में कई स्थानों पर देशी शराब निर्माण के लिये भट्ठी लगाई गई थी. जिलाधिकारी श्री मीणा ने शराब बनाने की इस विधि के बारे में भी जाना. साथ ही साथ छिपाकर रखी गयी सैकडों लीटर शराब को भी बरामद किया गया. दियारा इलाके में खर पतवार के बीच एक बड़े इलाके में शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में पुलिस ने अर्धनिर्मित सामानों की बरामदगी भी की.

डीएम और एसपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब की दो दर्जन से अधिक भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 200 लीटर शराब बरामद किया गया एवं 50000 (पचास) हज़ार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं उत्पादन में प्रयुक्त उपकरण सामग्रियों को विनष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

मशरख के मगुराहा में गड्ढे में पलटी कार

Mashrakh: मशरख सहाजितपुर मुख्यपथ पर मगुरहा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ. कार में सवार लोगों को हल्की चोट आई. जिनका उपचार किया किया गया.

स्थानीय लोगो के अनुसार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे यह घटना हुई.

बताया जा रहा है कि उक्त पथ निर्माणधीन है. लेकिन निर्माणधीन कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. मगुरहा के समीप बनाये गए सड़क पुलिया के दोनों और निर्माण में लापरवाही के कारण इसके पूर्व भी कई घटनाएं होते होते बची है.

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

छपरा के दाउदपुर-दुरौंधा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंगलवार को निरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-दुरौंधा रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया. इस संरक्षा निरीक्षण क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने सुबह दाऊदपुर एवं दुरौंधा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया.

मंडल रेल प्रबंधक ने विंडोट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए दुरौंधा -मसरख रेल खण्ड और इस खण्ड के महराजगंज एवं बसंतपुर रेलवे स्टेशनों पर संरक्षित परिचलनिक प्रणाली, स्टेशन भवन, प्लेटफार्म,पैदल उपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, स्टेशन सेक्शन के समपार फाटक तथा स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने हेतु स्टेशन पैनल, रिले रूम, डबल लाइन ब्लाक यंत्र, संरक्षा उपकरण, स्टेशन वर्किंग नियमावली, अनुरक्षण रजिस्टर, फेल्योर रजिस्टर, बॉथिंग ट्रैक, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट एवं क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण किया.

इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (सा.प्रशा.) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आसुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी पंकज केशरवानी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक बलेन्द्र पाल समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि मंडल रेल प्रबंधक आज छपरा – दुरौंधा-मसरख- सीवान-हथुवा-पांचदेवरी-भटनी जं रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण कर रहे थे.

मशरक के घोघिया गांव स्थित मठ में चोरी

Mashrakh: थाना क्षेत्र के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ में शनिवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बलिराम बाबा मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि शनिवार की रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने बिस्तर पर सो गए.

रविवार की सुबह जब उठे और साफ सफाई करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखे की समान इधर उधर सब फेका हुआ है तो उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए गस्ती दल के प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार को सूचित किया. मौके पर घटना स्थल के पास प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने पहुंच मठ के अंदर और बाहर घूम घूम कर तहकीकात कर घटना की जानकारी ली.

उन्होंने ग्रामीणों व मठ के पुजारी हरेंद्र दास को आश्वासन दिया कि हमलोग इसका उद्द्भेदन जल्द कर लेंगे. मठ के पुजारी हरेंद्र दास ने बताया कि दान पात्र में 65 हजार रुपया नगद लोगो ने दान किया था. पैसा से मठ का रंगाई पोताई की जानी थी जिसके लिए मजदूरों की तलाश की जा रही थी.इसके पहले चोरी की घटना हो गयी.

बताते चले कि मठ में महाशिवरात्रि के दिन बहुत बड़ा यज्ञ का आयोजन होता है. जिसमे कई जिला व राज्य के लोग बलिराम बाबा के दर्शन के लिए आते है. चोरों ने बलिराम बाबा के मठ का आसन तीतर बितर कर दिया है और सामान को बिखेर कर चोरों ने चोरी कर लिया है.

घटना में मठ के पुजारी ने बताया कि चोर मठ का बाउंड्री फान कर चोरी का अंजाम दिया है. मठ के पुजारी हरेंद्र दास द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देने की बात बताई गई है.