नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने युवाओं से किया आह्वान, धैर्य रखें संयम बरते इस मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है

Patna: पटना की सड़कों पर नौकरी के लिए प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्च के बाद सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक और जहां युवाओं से धैर्य रखने की अपील की वही इस लाठीचार्ज के जांच के आदेश में गठित कमिटी की रिपोर्ट पर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार बीजेपी की तरह जुमला नही देती है. हमने 10 लाख नौकरी की बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और 10 लाख जोड़ा है. हमारी सरकार 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर संवेदनशील है. कार्य जारी है जल्द ही खुशखबरी मिलेगी.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के सभी युवा, छात्र-छात्राएँ व अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक लंबा इंतजार सहा है, उनसे हमारी करबद्ध अपील है कि आप सब थोड़ा धैर्य बनाए रखें.

हम यही अपील करेंगे कि आप लोग थोड़ा धैर्य रखिए, रोजगार और नौकरी की दिशा में हम लोग काम कर रहें हैं. हमारी तो लड़ाई ही रही है रोजगार और नौकरी को लेकर. हम आपकी सभी आवश्यकताओं और चिंताओं से परिचित हैं.

हम आप सब से जो हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन आवास पर आकर मिलते हैं. जहाँ आप चाहते हैं, हम वहाँ मिलते हैं और पूरी गम्भीरता और संवेदनशीलता के साथ मिलते है. आपके असंतोष को सुनते हैं, समझते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर गांधी मैदान से ऐतिहासिक 10 लाख नौकरी के साथ साथ 10 लाख रोजगार देने की भी घोषणा के साथ आप सब को आश्वस्त भी किया है. अभी महागठबंधन सरकार ने पदभार ही ग्रहण किया है, चीज़ों को योजनाबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाने में कुछ समय लगता है. नियुक्ति प्रक्रिया रातों रात नहीं होती, नियुक्ति की एक निर्धारित SOP है. हर विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर निर्देश दे दिये गए है. कृपया संयम का परिचय देते हुए कुछ देर और प्रतीक्षा कर लें.

जिला बाल संरक्षण कमिटी एवं चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में जिला बाल संरक्षण कमिटी एवं चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड के समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं अध्यक्ष, जिला परिषद सारण द्वारा की गई.

बैठक में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई सारण के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम एवं नियमावली के विभिन्न प्रावधानों एवं जिले में कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थानों एवं उसमें आवासी बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया.

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बाल संरक्षण इकाई के एजेंडा को बिंदुवार समीक्षा कर आपसी समन्वय स्थापित करत हुए कार्यों का निष्पादन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में बताया गया कि सारण जिले में बाल देखरेख एवं संरक्षण के चार संस्थान संचालित हैं पर्यवेक्षण गृह बालक गृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान संचालित है.

पर्यवेक्षण गृह में वर्तमान में 69 बच्चे आवासित है. बालक गृह में 37 बच्चे, बालिका गृह में 38 बच्चे एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 13 बच्चे आवासित है. इन गृहों में आवासीत बच्चों के नियमित शिक्षा तथा इन्हें कौशल विकास से जोड़ने हेतु आवष्यक निर्देष जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने एवं उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

उप विकास आयुक्त के मार्गदर्शन में सभी गृहों के अधीक्षकों को आवासीत बच्चों के कौशल विकास हेतु सकारात्मक पहल एवं प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधीक्षक एवं समन्वय को प्रत्येक बच्चे का सूक्ष्मता से परामर्श कर उनके परिवार की जानकारी प्राप्त की जाए हेतु निर्देशित किया गया ताकि यथाशीघ्र बाल कल्याण समिति से आदेश प्राप्त कर बच्चों को उनके परिवार में पुनर्वासित किया जा सके. परवरिश योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस योजना में अनाथ बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु होने अथवा कुष्ठ रोग से ग्रसित बच्चे या कुष्ठ रोग से ग्रसित माता-पिता के बच्चे तथा एचआईवी एड्स से ग्रसित बच्चे अथवा इससे ग्रसित माता-पिता के बच्चों को यह लाभ दिया जाता है.

इस योजना के अंतर्गत बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक प्रतिमाह एक हजार रूपए बच्चे एवं उसके अभिभावक के संयुक्त खाते में समाज कल्याण निदेशालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान किया जाता है.

जिला पदाधिकारी द्वारा डी.पी.ओ, आई.सी.डी.एस. को निर्देशित किया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सर्वे कराकर इस योजना से वंचित रह गए बच्चों को योजना का लाभ प्रदान करने की त्वरित कार्यवाही की जाए.

विदित है कि इस योजना के लिए आवेदन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की अनुशंसा द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के पास प्रेषित किया जाता है.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के स्तर से आर.टी.पी.एस. पर प्राप्त आवेदनों एवं पूर्व से लंबित आवेदनों का अबिलंब जांच कराकर जिला बाल संरक्षण इकाई को पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने की आवश्यकता बताई गई और इसके लिए लंबित मामलों को जिला स्तरीय समन्वय बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. चिल्ड्रन इन स्टेट सिचुएशन के बच्चों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सहायक निदेशक को एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के उप विकास आयुक्त की मार्गदर्शन में एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी सिविल सर्जन को पर्यवेक्षण गृह में पारा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने तथा पुलिस विभाग को गृहों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया .

बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को अधिनियम एवं नियमावली तथा प्रावधानों के विस्तृत जानकारी एवं संवेदनशील तरीके से त्वरित कार्रवाई करने हेतु एक वृहद प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बैठक में विमर्श किया गया तथा जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को पारस्परिक समन्वय द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शीघ्र ही क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया. बाल संरक्षण के क्षेत्र में अधिक संवेदनशीलता लाने हेतु जिले के कुछ चयनित स्थानों को बाल मैत्री थाने के रूप में विकसित करने का निर्देश सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को दिया गया.

बाल श्रम एवं कोविड केयर से प्रभावित बच्चों की बेहतरी के लिए भी बैठक में विस्तृत विमर्श किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, प्रभारी सिविल सर्जन सारण, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी,एस. श्रम अधीक्षक, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहित विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों के अधीक्षक समन्वयक जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य पदाधिकारी गण एवं कर्मी किशोर न्याय परिषद के सदस्य अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा रेड क्रॉस के सचिव उपस्थित हुए.

अपराध की योजना बनाते हुए 3 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा मोबाइल और बाइक बरामद

Chhapra: जिले के पानापुर थानान्तर्गत आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 03 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पानापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पानापुर थाना के गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्ती की जा रही थी.

इसी क्रम में पानापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि पानापुर थानान्तर्गत नहर के आस-पास कुछ लोगो द्वारा कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है.

सूचना मिलते ही पानापुर पुलिस टीम एवं गश्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुॅची तो पुलिस वाहन को देखकर 03 व्यक्तियों द्वारा बाईक पर सावार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिन्हे गस्ती दल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछ-ताछ एवं तालसी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. सैफ अली, पिता- फैजुल रहमान, 2. सज्जार आलम, पिता- सहाबुद्दीन, 3. अफरोज आलम, पिता-मो० गफूर तीनो सा० रसौली, थाना पानापुर, जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाईल बरामद कर इन्हे गिरफ्तार किया गया.

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी, सोमवार, 22 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। व्यवसाय में सोच-समझकर लिये गये निर्णय लाभदायक रहेंगे और योजनाएं सफल होंगी। धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। कारोबार या दफ्तर से जुड़े काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। अधिक परिश्रम से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। इसका असर रिश्तों पर पड़ सकता है। दोस्तों की अनदेखी न करें।

वृषभ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। यात्राएं लाभकारी रहेंगी। अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी। जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है। दूसरों के काम में दखल न दें, परेशानी में पड़ सकते हैं। दौड़-धूप करने से थकान महसूस होगी। परिवार में कलह भी हो सकती है।

मिथुन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र और बिजनेस में अचानक फायदा हो सकता है, लेकिन सोच-विचारकर निर्णय लेने की आवश्यकता है। कुछ मामलों को लेकर मन में भ्रम और अनिश्चितता का माहौल रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा। छोटी परेशानियों से मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। यात्रा सफल रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्याथियों के समय अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।

कर्क राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। नये काम के अवसर मिलेंगे। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा। व्यवसाय मंदा चलेगा और व्यय बढ़ेगा। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। क्रोध की अधिकता परेशानी में डाल सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। सेहत में मामूली उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

सिंह राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कारोबार में बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा। काम के नये अवसर प्राप्त होंगे। यात्रा का योग भी बन सकता है। नई योजनाएं लाभ देंगी। जल्दबाजी में लिये गए निर्णय नुकसान करा सकते हैं। परिवार में विवाद होने की संभावना है। परिजनों से बहस भी हो सकती है। स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। मौसमी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए खान-पान का ध्यान रखें।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। पुराने निवेश, पुराने दोस्तों या सम्बंधों से लाभ मिल सकता है। शेयर और प्रापर्टी में निवेश से अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। घर-परिवार की भी समस्या रहेगी। साझेदारी के बिजनेस में बड़ा फायदा मिलने के योग हैं। हल्के विषयों की पढ़ाई में मन लगेगा। छात्रों को अच्छी सफलता मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी। परिवार का माहौल सुखमय रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। व्यवसाय में दूसरों पर निर्भरता नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए कठिन परिश्रम से स्वयं अपने कार्यों को निपटाएं। सहयोगियों से मदद ले सकते हैं। निवेश का कारोबार लाभदायक रहेगा। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव हो सकता है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार का माहौल भी सुखमय रहेगा। यात्रा पर जा सकते हैं।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा। शेयर बाजार से लाभ मिलने की संभावना रहेगी। मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। नया निवेश करने से बचें। पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। विरोधी शांत होंगे। कार्य की गति बनाए रखें। फालतू चिंता से बचें। पार्टनर की मदद से धन लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। सेहत भी थोड़ी ठीक रहेगी। पुराने रोगों में आराम मिलेगा।

धनु राशि :- व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। कारोबार विस्तार की नई योजना बना सकते हैं। अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। निवेश से बचें। स्टूडेंट्स को मेहनत के बावजूद कम परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल सुखमय रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी काम पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी महसूस करेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ के अवसर बनेंगे। रुका हुआ धन वापस आएगा। नौकरी में तरक्की मिल सकती है। अपनी काबलियत से कठिनाइयों से बाहर निकल सकेंगे। कार्यशैली में सुधार होगा। व्यापार में पुराने निवेशों से लाभ प्राप्त होगा। खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। बेवजह किसी से तर्क-वितर्क न करें, अन्यथा विवादों में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग प्रसन्नता देगा। मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। अचानक लाभ के योग बनेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी से लाभ होगा। नई योजनाएं लाभ देंगी। अपनी तबीयत का विशेष ध्यान दें। सोच-समझकर काम करें, अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें। क्रोध की अधिकता रहेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। परिवार के साथ घूमने-फिरने में समय बिता सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है। मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दिया धन वापस मिल सकता है। निवेश से अच्छा लाभ होगा। परिश्रम से किये गए कार्य सफल होंगे। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत थोड़ी नासाज हो सकती है। बोलचाल, स्वभाव और चिड़चिड़ाहट पर काबू रखें। कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है। जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। जोखिम लेने से बचें।

धूमधाम से होगा रावण वध विजयदशमी समारोह समिति बैठक में हुआ निर्णय

सर्वसमत्ति से युवा समाजसेवी राजेश फैशन बने महामंत्री

भव्य और विशाल रावण का होगा निर्माण

Chhapra: विजयदशमी समारोह समिति की आवश्यक बैठक विजयदशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज के निवास स्थान पर आहूत की गई. बैठक मे निर्णय लिया गया कि विजयादशमी समारोह समिति की आम सभा की बैठक अगले महीने की 4 सितंबर 2022 को जन्नत विवाह में संध्या 5:00 बजे होगी. साथ ही विजयदशमी समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा के शारीरिक अस्वस्था के कारण समिति से अपना कार्यभार युवा समाजसेवी राजेश फैशन को देने का निर्णय लिया गया. जिसपर सर्वसम्मति से उन्होंने यह पदभार सौप दिया गया.

इस संस्था के अध्यक्ष पूर्व उपसभापति विधानपरिषद् सलीम परवेज ने कहा कि विजयादशमी समारोह पर इस बार रावण पहले से भी बड़ा और बेहतर आतिशबाजी का आनंद शहरवासी उठा पाएंगे.

नए महामंत्री राजेश फैशन ने बताया कि इस बार का विजयदशमी समारोह रावण वध 5 अक्टूबर को राजेंद्र स्टेडियम में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. क्योंकि 2 साल कोरोना के चलते यह आयोजन नहीं हो पा रहा था. इसलिए इस बार का आयोजन बड़े अच्छे तरीके से मनाया जाएगा.

इस दौरान इस बैठक में विभूति नाथ शर्मा, कन्हैया सिंह, ददन राज गिरी, मनोज श्रीवास्तव, राजेश फैशन, संजय सिंह, सुनील सिंह, रमेश कुशवाहा समेत अन्य उपस्थित थे.

  • सारण लोकसभा क्षेत्र की 130 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें होगी पक्की
  • गरखामांझीनगरारिवीलगंजसदर छपराअमनौरमढ़ौरामशरखपानापुरतरैयां और दरियापुर की 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें शामिल
  • PMGSY के तीसरे चरण में ही अलग से इन पथों को शामिल करते हुए मिली है स्वीकृतिलागत होगी लगभग 200 करोड़
  • परियोजना के लिए रुडी की केंद्रीय मंत्री गिरिराज के साथ विशेष बैठक
  • रुडी ने कहाग्रामीण विकास का मूल अंग है ग्रामीण सड़केंग्रामवासियों को सालोभर आवागमन की सुविधा

छपरा: गाँव-गाँव तक सड़क कनेक्टिविटी बनाये रखने के लिए और पुरानी सड़कों के रखरखाव के लिए फिर से सारण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुछ परियोजनाओं की मंजूरी सांसद की पहल पर मिली है। परियोजना से छपरा सदर, नगरा, रिविलगंज, सोनपुर, दरियापुर, मढ़ौरा, और अमनौर प्रखंड के कई गाँव लाभान्वित होंगे। इन गाँवों में 220 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण होगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सालोभर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। विदित हो कि ये सभी सड़क परियोजनाएँ काफी मशक्कत के बाद सारणवासियों को उपलब्ध हो पायी है। इसके लिए सांसद रुडी की केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह के साथ विशेष बैठक हुई। साथ ही राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार पॉल के साथ भी कई दौर की मंत्रणा हुई तब लगभग 200 करोड़ की यह परियोजना सारण जिलावासियों को उपलब्ध हो पाई है।

ग्रामीण सड़कों को ग्रामीण विकास का एक मूल अंग मानने वाले सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ग्रामीण संपर्क पथों के निर्माण के लिए सदैव प्रयासरत रहते है। सांसद के इसी प्रयास के फलस्वरूप छपरा सदर, नगरा, रिवीलगंज प्रखंडों में मुसाहेब  टोला-  बभनईया-बेलवनीया  होते  हुए  अलीयासपुर  तक, बन्नी रेलवे फाटक पार कर पटेढ़ा-चकअसरफ से खुदाईबाग, एकमा मांझी रोड में कचनार से बांध होते हुए मोहब्बत परसा- विरम परसा से जिगना पाण्डेय टोला तक, चनचौड़ा चौक से दाहिने रेलवे लाइन पार कर डूमरी- लोहरी-बतानी-बदलू टोला में दुर्गा टोला होते हुए गरखा जाने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क तक के कुल 29. 46 किलोमीटर पथ का निर्माण होना है।

दरियापुर प्रखंड में दरियापुर बाजार से इब्राहिमपुर-बजहीयां होते हुए दरिहारा मुख्य पथ में अकिलपुर तक और दरियापुर थाना से बेला-ककरहट होते हुए दिघवारा भेल्दी मुख्य पथ में डेरनी बाजार तक कुल 16.5 किलोमीटर पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब इन ग्रामीण बसाहटों के रहवासियों को बारहमासी आवागमन सुविधा सुलभ हो पायेगी। इन पथों के निर्माण के लिए निविदा शीघ्र हीं आमंत्रित की जायेगी। मढ़ौरा और अमनौर प्रखण्ड में कुल 70.33 किलोमीटर पथ का निर्माण होगा। इन प्रखंडो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में एसएच 104 से अमनौर बड़ा पोखरा बसतपुर  होते हुए परमानन्दपुर छपरा   PSS तक, SH  104  चतुर  सिंह  के  घर  से  मंगल  बाजार  होते  हुए  अमनौर  बड़ा पोखरा (नसिंगभानपुर ग्रामीण सड़क होते हुए जनता बाजार डबर छपरा ग्रामीण सड़क होते हुए परमानन्द छपरा पावर हाउस तक, NH 722 मोलनापुर से नहर होते हुए-हुस्सेपुर मढ़ौरा तक, SH 73 महावीर स्थान से-खरीदाहा कोल्ड स्टोर होते हुए NH 722 तक पथों को शामिल किया गया है।

इसके अतिरिक्त गौरा  बाजार  से  पटेढी  रेलवे  स्टेशन  –  माधवपुर  गरहा  टोला-  मढौरा  छपरा रोड पार करते हुए शिलहौरी पहाड़पुर पथ में तेन्दुआरी तक, छपरा मढौरा मुख्य पथ में पुल के पास से असोईयां जाने वाली पथ होते हुए, सेमरहीयां से शिव गंज भीठठी रोड में सलीमापुर गाछी तक, सोनहो  छपरा  मुख्य  पथ  में  कटसा  से  पोझी  लक्ष्मण  चौक  से  पोझी-आजाद चौक-सहबाजपुर-होते  हुए  सिलहौरी  पहाड़पुर  मुख्य  पथ  में  नयका  बाजान मुबारकपुर तक, मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ में तेजपुरवां चौक से मिर्जापुर होते हुए गौरा तेजपुरवां RCD पथ पार करके तेजपुरवां से मढ़ौरा स्टेशन के पास अवारी पक्क्हां तक, रामपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में  रामपुर  चमार  टोली  से  रामपुर  महादलीत  टोला होते   हुए   छपरा   मश्रख  RCD    पथ   पार   करके   सिंसवा   लकड़ी बाजार-खोरमपुर-बिंद  टोला  होते  हुए  रामपुर  दयालपुर  मुख्य  ग्रामीण  पथ  में भुमिहार टोला तक, अमनौर मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में आरा मील के पास से विक्रमपुर शिवगंज विठी पुल पार करते हुए छपरा मढ़ौरा त्ब्क्  पथ में दयालपुर तक पथ का भी चयन तीसरे चरण के लिए हुआ है जो निविदा की प्रक्रिया में है।

मशरक थाने में लगा जनता दरबार 5 में से 2 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

Mashrakh: मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित मामले को निपटारा करने के लिए अंचल कार्यालय के सीआई शेफुल्लाह रहमानी व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने जनता दरबार लगाया.

अंचल कार्यालय के सीआई मो. शैफुल्लाह रहमानी ने बताया कि भूमि संबंधित पूर्व के 2 मामले और 3 नए मामले सहित कुल 5 मामलो में पक्षों की बाते सुनी गई. जिसके उपरांत 2 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गाय.

मौके पर जनता दरबार मे उपस्थित कर्मी एसआई सुमन कुमार, अंचल कार्यालय लिपिक शशिकांत कुमार ने बताया कि 3 मामले की जांच की जाएगी. जिसपर कार्यवाई अगले जनता दरबार में होगी.

19वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए सामाजिक कार्यकर्ता मथुरा प्रसाद

Isuapur: प्रखंड क्षेत्र के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय में उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय में भूमि दान कर स्कूल निर्माण कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय मथुरा प्रसाद की 19वी पुण्यतिथि उनके परिजनों द्वारा मनाई गई.

पुण्यतिथि के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने स्व मथुरा प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया.

इस मौके पर परिवार के साथ साथ गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्व मथुरा प्रसाद के जीवन चरित्र के साथ साथ उनके द्वारा जनहित एवं सामाजिक चेतना, शिक्षा में किए गए कार्यों को याद करते हुए अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मौके पर मुख्य रूप से पुत्र रामचंद्र प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, पौत्र मनोज कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, नितेश कुमार गुप्ता शामिल हुए.

बनियापुर: पैसों के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, शव को ले जाकर गोपालगंज में फेंका 

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बेरूई गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक स्वर्गीय देवी दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र शशि रंजन सिंह उर्फ बंटी सिंह की हत्या कर शव को गोपालगंज में फेंकने का मामला सामने आया है. इस हत्या में शामिल अभियुक्त अब पुलिस हिरासत में है. हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.

घटना को लेकर मृतक के परिजनों तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक बंटी सिंह शुक्रवार को इसुआपुर बाजार अपने मित्रों के पास आया था. उसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा.

मृतक के दिवंगत बड़े भाई के साले शामपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह तथा स्थानीय जिला पार्षद के पति शिक्षक बिजेंद सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह ने इसकी सूचना इसुआपुर पुलिस को दी.

वही बंटी सिंह के तीनों दोस्तों के बारे में भी बताया. जिनके संपर्क में वे हमेशा रहते थे. जिसके शक के आधार पर पुलिस ने तीनों की खोजबीन लेनी शुरू कर दी.

इस दौरान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी अर्जुन साह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. अर्जुन ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. वहीं दो अन्य साथियों बिशुनपुरा गांव के अर्जुन कुमार कुशवाहा तथा मानपुरसौली गांव के विजय सिंह कुशवाहा के भी हत्या में शामिल होने की बात बताई.

पुलिस ने विजय कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि अर्जुन कुमार कुशवाहा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. दोनों गिरफ्तार युवकों ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर बंटी की हत्या की गई है.

वही साक्ष्य को छुपाने के लिए अपने एक मित्र पुरसौली गांव के संजीत कुमार सिंह की ऑल्टो कार से लाश को लेकर ठिकाने लगाने गोपालगंज गए. जहां लछवार में सड़क किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया.

पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर गोपालगंज जिले के लछवार गांव के पास एनएच सड़क के किनारे झाड़ी में पड़ी लाश को बरामद कर लिया.

वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल में लाश का पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जप्त कर लिया.

Chhapra: बिहार सरकार के कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शनिवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के महाविद्यालय राजेंद्र कॉलेज का छात्र होने के नाते विश्वविद्यालय के प्रति उनकी कुछ जवाबदेही बनती है. जिसके तहत वे कला संस्कृति विभाग के मंत्री के रूप में उसका निर्वहन जरूर करेंगे.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को कला संस्कृति विभाग से जो भी सहायता मिली होगी उसके लिए प्रस्ताव मिलने पर विभागीय स्तर पर उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अधिकारियों की एक टीम भेजकर विश्वविद्यालय में खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों पर एक विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी.

कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू ने मंत्री को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में बने जयप्रकाश नारायण शोध संस्थान का निरीक्षण भी किया.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल के लिए सिंथेटिक ट्रैक बन रहा है और भी को जरूरतें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.

इस अवसर पर रवि सिंह, नंदन यादव, मिथिलेश राय, सुनील राय उर्फ झोझा राय आदि उपस्थित थें.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सड़क मार्ग से नालंदा, शेखपुरा, जमुई एवं लखीसराय जिले में कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से दनियावां होते हुए नालंदा जिले के नगरनौसा, चण्डी, माधोपुर, बिन्द प्रखण्ड में धान की रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। शेखपुरा में भी मुख्यमंत्री ने धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जमुई जिला के सिकंदरा, अलीनगर के क्षेत्र में धान रोपनी के आच्छादन का जायजा लिया।

अलीनगर के किसान मो शमीम से मुख्यमंत्री ने धान रोपनी की स्थिति की जानकारी ली। किसान मो शमीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां बारिश कम हुयी है, यहां का भू-जलस्तर नीचे है जिससे सिंचाई कार्य में दिक्कत हो रही है। सकरी और रांटी नदी को अगर आपस में जोड़ दिया जाय तो शेखपुरा, नवादा एवं लखीसराय जिले में किसानों के सिंचाई का स्थाई समाधान हो जायेगा।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सह जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को निर्देश दिया कि इसका अध्ययन करा लें। मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के हलसी और लखीसराय जिले के घोंघसा में भी कम बारिश के कारण धान की रोपनी की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने घोंघसा में किसानों से बात कर स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के लिए सिंचाई कार्य का प्रबंध करायें ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उनकी फसल अच्छी हो। उन्होंने कहा कि कम बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी नजर रखें और किसानों को सहायता देने के लिए पूरी तैयारी रखें। संभावित सूखे की स्थिति में किसानों को हरसंभव मदद देने की योजना बनाएं।

उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान का लाभ तेजी से दिलाएं ताकि उन्हें राहत मिल सके। किसानों को 16 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति करें। बिजली की उपलब्धता रहने से किसानों के लिए सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी और जितने क्षेत्रों में धान की रोपनी हुई है उसका बचाव हो सकेगा। वैकल्पिक फसल योजना के तहत इच्छुक किसानों को जल्द-से-जल्द बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को कृषि कार्य में राहत मिल सके।

Chhapra: मांझी प्रखंड अंतर्गत दाऊदपुर, दुमदुमा में कार्यकर्ता सम्मेलन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक दलन प्रसाद यादव पूर्व मुखिया की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के भावी प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह उपस्थित हुए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मांझी प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव गांव में भ्रमण किया जाएगा. जिसमें दिनाँक 1 सितंबर 2022 को घोरहट एव ताजपुर पंचायत का भ्रमण किया जाएगा.

उक्त मौके पर उमाशंकर ओझा, पूर्व मुखिया विजय सिंह, केशव सिंह, देवेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य फुल सिंह, राकेश राय, अभय गोस्वामी सहित कई लोगों की उपस्थिति हुई.