Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की ओर से बी.एल.पी. पब्लिक स्कूल, छोटा ब्रह्मपुर में दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन अधिवक्ता संजय कुमार आर्या और चेयरपर्सन सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया।

205 बच्चों का हुआ दंत परिक्षण

शिविर में कुल 205 बच्चों के दांतों की जांच की गई। जरूरतमंद बच्चों को ब्रश, टूथपेस्ट और दवाइयाँ भी दी गईं। डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सही देखभाल करने के तरीके भी बताए।

इस मौके पर सचिव लायन डॉ. नागेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन गणेश पाठक, विशाल भास्कर, विकास कुमार पटेल, मोनू कुमार, पंकज कुमार और स्कूल के डायरेक्टर सोना लाल समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम की जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस वर्ष 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों (स्वयं सेवक छात्र – छात्रा) के चयन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को चयन शिविर का आयोजन किया गया।चयन शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने किया।

सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया

इस चयन शिविर में विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंगीभूत, सम्बद्ध तथा बी.एड. महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चयन शिविर में सबसे पहले महाविद्यालय से आये स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया। इसके बाद स्वयं सेवको ने परेड में भाग लिया।इसके बाद विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वयं सेवकों ने गायन,वादन, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

चयन शिविर में कुल सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका आगामी 13 सितम्बर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होंगे।

जयप्रकाश विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने कुलपति और चयन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Chhapra: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा बुधवार को हत्या के मामले में दर्ज डेरनी थाना कांड संख्या-204/25 का पर्यवेक्षण किया गया है। इस दौरान कांड के घटनास्थल का निरीक्षण, वादी एवं गवाहों का ब्यान लिया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

गौरतलब हो कि पूर्व में इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

Chhapra: शहर के कटहरी बाग मुहल्ला में जनसुराज पार्टी के द्वारा छपरा नगर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनसुराज की विचारधारा, पार्टी की नीतियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जनसुराज परिवार कार्ड कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने परिवार कार्ड बनवाए।

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसके उपरांत 01 सितम्बर तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जा रही है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

शहर के मतदाताओं को इस प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा

बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से कला जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था आगामी छह दिनों तक शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेगा और लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: छपरा में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए भू अर्जन कार्यालय के क्लर्क को 30 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क आकाश मुकुंद को 30 हजार रुपए घुस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि क्लर्क आकाश मुकुंद के द्वारा परिवादी हर्षवर्धन कुमार सिंह से भू अर्जन की राशि के भुगतान के एवज में 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। 30 हजार की राशि पर तय हुआ। जिसको लेते हुए आरोपी को समाहरणालय के गेट से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को परिवादी के द्वारा ब्यूरो में शिकायत की गई थी जिसके बाद धावा दल का गठन कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त सिपाहियों के आवासीय परिसर का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने परेड ग्राउंड, कक्षा, मेस, बैरक और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

डॉ कुमार आशीष ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान कुमार आशीष ने सिपाहियों के रहने, खाने और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सुविधाओं का आकलन किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं:

  • बैरक के मुख्य द्वार पर आरपी ड्यूटी के साथ एक पूछताछ और सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।
  • बैरक और मेस के आसपास फैली गंदगी को फटीग कार्य के जरिए साफ करवाने को कहा गया है।
  • बैरक के शौचालयों की नियमित सफाई स्वीपर से करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सिपाहियों के भोजन और जलपान के लिए मेस में पर्याप्त बेंच और टेबल लगाने को कहा गया है।
  • मेस परिसर की फर्श ठीक करने के लिए मिट्टी भरवाकर ईंट की सोलिंग करवाने का निर्देश दिया गया है।
  • आवासीय परिसर में शुद्ध पेयजल और बिजली की व्यवस्था पर खास ध्यान देने को कहा गया है।

Chhapra: सावन माह की तीसरी सोमवारी को जिले के विभिन्न मंदिरों और शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में स्थापित शिवलिंग समेत शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है।शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ ही शिव भक्त भगवान महादेव और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर रहे हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब

केसरिया वस्त्रों में ॐ नमः शिवाय और हर हर महादेव का जाप करते हुए शिव भक्त मंदिर और शिवालय पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। जिले के बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर ( छपरा ), बाबा हरिहरनाथ मंदिर ( सोनपुर ) सहित अन्य मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ सुबह से उमड़ रही है।पूरा वातावरण शिव धुन को लेकर शिवमय बना हुआ है।

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है मंदिरों और शिवालयों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन कमिटी भी मंदिर परिसरों भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग कर रही है।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विगत 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 35 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया

गिरफ्तार अभियुक्तों में 2 शराब कारोबारी, 15 शराब सेवन, 2 हत्या के प्रयास, 12 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट, 1 अपहरण, 1 हत्या और 1 अन्य मामले में शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा 59 वारंट और 64 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।

चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया

इस अभियान के दौरान 85 लीटर देशी शराब और 509 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ ही दो मोटरसाइकिल और एक थार गाड़ी भी जब्त की गई। जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान में 89 वाहनों से कुल 1,55,500 जुर्माना वसूला गया।

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: नगर निगम छपरा अंतर्गत नाला निर्माण का पूरा कार्य संबंधित एजेंसी 25 अगस्त तक पूरा करेगी। 15 जुलाई से आईपीएस 1 को क्रियाशील किया जायेगा। 18 जुलाई से नाला पर एवं इसके किनारे का सभी अतिक्रमण हटाया जायेगा, इसके लिये नगर निगम पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करेगी। उक्त निदेश जिलाधिकारी अमन समीर ने आज नगर निगम एवं बुडको के साथ आहुत बैठक में दिया।

18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा

बुडको के माध्यम से नाला निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जायेगा. इसके क्रियाशील होने से डबल डेकर मार्ग डॉ रेणु कश्यप क्लिनिक से करीम चौक तक का जलनिकासी आईपीएस 1 के तरफ से किया जायेगा। 18 जुलाई से डॉ रेणु कश्यप से रुद्रा होटल के बीच का अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाया जायेगा। इसके साथ ही कोर्ट बॉउंड्री-आजाद चौक-करीम चौक आदि की तरफ का सारा अतिक्रमण हटाया जायेगा ताकि नाला निर्माण का शेष कार्य जल्द से पूरा किया जा सके। इस संदर्भ में नगर आयुक्त को पूर्व से तैयारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

तिकोनिया के पास नया स्लुइस गेट एवं सम्प हाउस के निर्माण हेतु डिज़ाइन तैयार करने को कहा गया।

गरखा ढाला एवं भुतहा ढाला के पास नाले की रोड क्रासिंग कराने के लिये बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण हेतु नगर आयुक्त को कार्रवाई करने को कहा गया।
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा गया। इसमें पाई गई कमियों को लेकर दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया।

बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, सिटी मैनेजर , बुडको के अभियंता तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।