कानपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। यहां ग्रीन पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद आज बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए।

तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में आखिरकार सूर्य देवता के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरु किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने।

नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बाकी बचे 3 विकेट 9 रन पर गिर गए और पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा।

सोमवार को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते घोषणा कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने उन्हें यह पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है। उन्हें 8 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाले 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा।

पटना, 30 सितम्बर (हि.स.)। नेपाल और बिहार में हुई बारिश से उत्तर बिहार के 12 जिलों की करीब 16 लाख आबादी प्रभावित है। हालांकि सोमवार सुबह सुपौल जिले के वीरपुर स्थित कोशी बराज के सभी 56 फाटक को बन्द कर दिया गया। जिससे लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। यह बीते चार दिनों से खुला हुआ था। बीते 24 घंटे के दौरान कोसी-सीमांचल में बाढ़ के पानी में डूबने से 06 लोगों की मौत हो गई है।

कोसी बराज का फाटक खोले जाने के तीसरे दिन रविवार-सोमवार को मध्य रात्रि दरभंगा जिले में किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास कोसी के तटबंध के टूट जाने से किरतपुर प्रखंड और घनश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। दरभंगा जिला प्रशासन ओर से इसे रविवार देर शाम से बचाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पानी के दवाब को यह सह न सका और रात एक बजे टूट गया।

उत्तर बिहार के प्रमुख नदियों में एक बागमती नदी जो उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी शिवहर और कुछ मोतिहारी इलाके को प्रभावित करती है, वह भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुजफ्फरपुर का सीमावर्ती जिला शिवहर में देर रात बांध टूट जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिले में कटरा और औराई प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गये हैं। बागमती नदी के कारण मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा के साथ-साथ गायघाट प्रखंड के कई गांव सोमवार को पानी भरने के साथ ही जलमग्न हो रहा है। पानी भरने के साथ-साथ लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में के कटरा प्रखंड के बाकूची में पावर ग्रिड के अंदर भी पानी चला गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार औराई और कटरा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

कोसी -सीमांचल में पानी में डूबने से 06 की मौत

कोसी-सीमांचल व आसपास के जिलों में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गयी। अररिया में तीन लोगों की जान गयी जबकि किशनगंज में भी दो लोगों की मौत हुई है। सुपौल में जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान युवक लापता हो गया जिसकी खोजबीन जारी है। अररिया के पलासी प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर बाढ़ का पानी में डूबने से 12 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी व एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो वर्षीय प्रियांशी की गहरे पानी के गड्ढे में जाने से मौत हो गई।किशनगंज के बुडीडांगी नदी में स्नान करने के दौरान एक 16 वर्षीय युवती की डूब कर मौत हो गई है।

उसकी पहचान चुरली हटिया निवासी शंकर सहनी की बेटी संगीता उम्र 16 के रूप में की गई है। सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साइफन के समीप जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान 30 वर्षीय युवक लापता हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी योगेंद्र ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन ऋषिदेव गोबिंदपुर साइफन समीप जलकुंभी से पाट निकालकर उसे तैयार करने गया था। जलकुंभी से पाट निकालने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। रविवार को जेसीबी के माध्यम से जलकुंभी को हटाकर खोजबीन की जा रही है।

पटना, 29 सितंबर (हि.स.)। बिहार में पड़ाेसी देश नेपाल से पानी छाेड़े जाने के कारण बिहार में मची तबाही काे लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन में है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में रविवार को पटना में एनडीआरएफ की अहम बैठक बुलाई गई। बैठक के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार से लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय संपर्क बनाये हुए है। प्रधानमंत्री का निर्देश है कि बिहार सरकार से लगातार संपर्क स्थापित कर हालात पर नजर रखी जाए। उन्होंने बिहार को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है।

राय ने कहा कि बिहार सरकार बहुत ही तत्परता के साथ राज्य की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और लगातार पूरे मामले को देख रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने पूरी तरीके से सभी संस्थाओं को लगा दिया है। अभी बिहार के बाढ़ में एनडीआरएफ की 11 टीमें लगी हुई हैं जबकि 8 टीमों को रिज़र्व रखा गया है। यदि जरूरत पड़ेगी तो पश्चिम बंगाल से भी टीम बुलाई जाएगी। बिहार में संभावित बाढ़ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के ले पूरी तरह से तैयार है। बिहार में जरूरत पड़ेगी तो लोगों को एअरलिफ्टिंग कराया जाएगा और जरूरत पड़ी तो एयरफोर्स को लगाकर फ़ूड पैकेजिंग भी गिराया जाएगा।

नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार के नेतृत्व में एनडीआरएफ पूरी तरीके से तैयार है। नेपाल में ब्रिज बनाने को लेकर द्वार तैयार कर लिया गया है और बातचीत चल रही है। कमला ब्रिज परियोजना पर भी सहमति बन गई है। केंद्र ने बाढ़ के लिए बिहार को 11000 करोड रुपये दिए हैं। जरूरत पड़ेगी तो हवाई मार्ग से भी लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी और एयर फोर्स को भी लगाया जाएगा। बाढ़ खत्म हो जाने के बाद केंद्रीय टीम जायजा लेने आयेगी। राजद पर हमला करते हुए उन्हाेंने कहा कि विपक्ष का बिहार में आये बाढ़ से काेई मतलब नहीं है। तेजस्वी यादव विदेश दाैरे पर हैं। बिहार में जब-जब आफत आती है तेजस्वी गायब हाे जाते हैं। राजद के राज में ताे बाढ़ में भी घाेटाला हुआ।

राजेंद्र स्टेडियम में होगा रावण वध कार्यक्रम

छपरा: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक सलीम परवेज की अध्यक्षता में हुई। इस आम बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में आगामी होने वाले विजयादशमी समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। इस वर्ष आयोजन को लेकर और भी बेहतर कैसे हो इसपर सभी सदस्यों ने अपना मंतव्य रखा।

अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि विगत वर्ष सफलता पूर्वक विजयदशमी समारोह का आयोजन किया गया है इसके लिए सभी सदस्य पदाधिकारी, सदस्य एवं छपरा कि सम्मानित जनता का विशेष आभार प्रकट करते है। इस समारोह की सफलता में सभी का योगदान होता है और सभी बधाई के पात्र है।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि पिछले वर्ष विजयादशमी समारोह में बीम शो का आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी समिति कुछ बेहतर और अलग करने की कोशिश कर रही है। महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष बजट की बढ़ोतरी हुई है और इस समिति से का युवा एवं प्रतिष्ठित चेहरा को जुड़ने का मौका मिला है। इस वक्त आयोजन बेहतर कैसे हो इस पर समिति की विशेष नजर है।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि विजयदशमी समारोह में इस वर्ष आतिशबाजी के साथ-साथ कई नए आकर्षक स्मोक फायर भी होंगे जो बच्चों के लिए मनोरंजन एवं आकर्षण का केंद्र होगा। जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है जो इस वर्ष भी मिलेगा। आयोजन को सफलतापूर्वक संपूर्ण कराता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, सचिन राजू नयन शर्मा उर्फ़ ददन गिरी, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय कुमार सिंह, संगठन सचिव शंकरदेव सिंह, सहायक सचिव राजीव रंजन, शैलेंद्र सिंगर, अशोक कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, जीशान अहमद, हिमांशु किशोर, शत्रुघ्न राय उर्फ नन्हे राय, विवेक कुमार सिंह, बलवंत सिंह, उपेंद्र शेखर, दिनेश पर्वत, धनंजय कुमार, सुरभित दत्त, गुड्डू शर्मा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया।

Chhapra: जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों से अपने भाई को उपहार में हेलमेट देने की भावनात्मक अपील की है। सारण पुलिस के द्वारा इस अपील का एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सभी बहनों से अपने भाई को हेलमेट उपहार में देने के साथ ही नशा नहीं करने की शपथ लेने के सलाह दी गई है।

एसपी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कारण माह जनवरी 2024 से अबतक 269 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं 169 व्यक्ति जख्मी हुए हैं। इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बाइक चलाने वालों से कहा कि वे हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। नशापान से भी दूर रहें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी ने बहनों से आगे आकर अपने-अपने भाई से इस रक्षाबंधन पर शारीरिक सुरक्षा से संबंधित वचन लेने की अपील की है। यह सुरक्षा तभी संभव है जब सभी भाई हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे तथा नशापान से दूर रहेंगे।

जारी पोस्टर में यह स्लोगन दिया गया है ‘हेमलेट का उपहार दें और नशामुक्त बिहार बनाएं। सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी के इस पोस्टर अभियान की तारीफ की जा रही है।

Chhapra: सारण जिले के मुकरेड़ा में विगत 8 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने वाला शिक्षण संस्थान विवेकानन्द इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मेंहदी एवं राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 6 तक के बच्चों पीहू, कायनात, समृद्धि, सोनाक्षी, अनुष्का, अंकिता, हिमांशु, आयूष, विराज, जाविया, रिया ने राखी प्रतियोगिता एवं कक्षा 7 से 10 तक के बच्चों भाव्या, संध्या, जयानिधि, अनन्या, गुनगुन, साक्षी, मुस्कान, संजना, अनु तथा वैष्णवी ने मेंहदी प्रतियोगिता में हर्षोल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय की समन्यविका अंकिता सिंह तथा संबंधित शिक्षिकाओं के द्वारा तैयार की गई। सभी प्रतियोगी बच्चों में कार्यक्रम को लेकर खुशहाली देखने को मिला।

बच्चों ने एक से बढ़कर एक हस्तनिर्मित सुंदर राखियों का निर्माण किया तथा आकर्षक मेंहदी डिजाइनों को बनाया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने भाई-बहन के अटूट एवं अनमोल बंधन से परिपूर्ण रक्षाबंधन पर्व के महत्व को समझाते हुए विशेष संदेश दिया।

विद्यालय के निदेशक डॉ० राहुल राज द्वारा इन सभी होनहार प्रतिभागियों की प्रशंसा की गई तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने इन बच्चों के इस अनोखे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने इन बच्चों को आत्म जागरूक बनाने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि इनका दृढ़ विश्वास इस बात का साक्षी है कि ये हमारे परंपरा और संस्कृति को सदैव ही बरकरार रखेंगे।।

नगरा थानान्तर्गत मवेशी चोर को अवैध हथियार व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विगत रात्रि में नगरा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अफौर में कुछ अपराधी हथियार का भय दिखाकर मवेशी चोरी कर रहे है।

प्राप्त सुचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए 01 अपराधी को 01 अवैध आग्नेयास्त्र, 02 कारतूस एवं 01 मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में नगरा थाना कांड संख्या-84/24, दिनांक-17.08.2024, धारा-25(1-बी)ए /26(2)/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता

1. विजेन्द्र नट, उर्फ विरेन्द्र उर्फ राजा नट, उम्र-27 वर्ष, पिता कुमार नट, सा0 कादीपुर बंगरा, थाना नगरा, जिला-सारण।

जप्त सामानों का विवरणी

1. देशी कट्टा-01, 2. जिंदा कारतूस-02, 3. मोटरसाईकिल-01।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु0अ0नि0 विजय रंजन थानाध्यक्ष, नगरा थाना, प्र0पु0अ0नि0 जर्नादन कुमार प्रजापति, नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी.

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई बहन के स्नेह की डोर में बांधने वाला त्योहार है। इस दिन बहन भाई के हाथ में रक्षा बांधती है।

इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन बहुत ही शुभ दिन बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर रहा है। जो भगवान शिव के पूजन के लिए बहुत ही शुभ दिन है। बहने श्रावण मास की अंतिम सोमवारी का व्रत करेगी। वही भाई अपने बहन की रक्षा के लिए श्रावण मास की अंतिम सोमवार को शिव के पूजन करने के बाद रक्षाबंधन करेगें। महादेव का पूजन करने का अद्भुत दिन है।

लेकिन इस दिन भद्रा की साया दोपहर तक रहेगा। रक्षा+बंधन अर्थात किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। राखी बांधते समय बहन कहती है। भैया मै तुम्हारे शरण में है मेरी सब प्रकार से आप रक्षा करना। कही -कही पर उपवास करती है। फिर शास्त्रीय विधि से पूजन करके राखी बंधती है।

भाई भी रक्षाबंधन के दिन उपहार में अपने बहन को कपड़ा पैसा तथा ज्वेलर देते है। किसी के भाई नहीं है वह परिवार में अपने से बड़ों को राखी बांध सकती है। किसी व्यक्ति को बहन नहीं है वह अपने पुरोहित से या गुरु से राखी बंधवा सकते है।

कब है रक्षाबंधन तथा रखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि का आरंभ 18 अगस्त 24 दिन रविवार रात्रि 02 बजकर 21 मिनट यानि (19 अगस्त की सुबह) से आरम्भ होगी।
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 19 अगस्त 24 दिन मगंलवार रात्रि यानी (19 अगस्त 2024 की रात्रि) 12:28 मिनट पर समाप्त होगा।

भद्रा
19 अगस्त 2024 सोमवार को भद्रा दोपहर 01:25 मिनट तक रहेगा .

रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन दोपहर 01:26 के बाद बहन अपने भाई के दाहिने हाथ के कलाई पर राखी बांधेगी।

भद्रा क्या होता है?

किसी भी शुभ कार्य में भद्रा का विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री तथा शनि की बहन है।शनि की तरह भद्रा की स्वभाव करवा है। इसलिए ब्रह्मा जी ने भद्रा को कालगणना यानि पंचांग के एक प्रमुख भाग विष्टि करण में भद्रा का स्थान दिए है।इसलिए भद्रा को शुभ कार्य जैसे यात्रा,विवाह गृहप्रवेश ,विवाह ,पूजा पाठ के लिए वर्जित किया गया है।लेकिन भद्रा को कुछ मुहूर्त के लिए बहुत उपयोगी होता है।जैसे राजनितिक चुनाव ,कोर्ट -कचहरी के कार्य तंत्र विद्या मजबूत बनता है.

रक्षाबंधन की समाग्री
लाल चन्दन ,मिठाई ,कपूर ,छोटी थाली ,दिया,नारियल, सर पर रखने के लिए रुमाल या तौली, राखी इत्यादि।

रक्षाबंधन कौन सी दिशा में बैठकर करें 

रक्षाबंधन करते समय सही दिशा की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। बहन जब भाई के कलाई में रक्षा बांधते समय भाई पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ तथा बहन पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठें। जिसे दोनो के जीवन में खुशहाली आयेगी।मन प्रसन्न रहेगा।

राखी बांधते समय कौन सी रंग के कपड़े पहनें तथा राखी किस रंग का बांधे।

राखी बांधते समय कपड़े का रंग तथा राखी के रंग का चुनाव करना बहुत जरूरी है। शुभ कार्य में शुभ रंग का उपयोग करने से त्यौहार में और खुशियां बढ़ जाती है। रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई दोनो लाल, पिला, गुलाबी, हरा,केशरी, संतरी रंग का कपड़ा पहने। कला रंग का उपयोग नहीं करे।यह रंग शुभ नही होता है। वहीं काले रंग का रखी का उपयोग नहीं करे।

लक्ष्मी जी ने बलि को राखी बांधा  था।

भगवान विष्णु ने बलि की दानवीरता से प्रस्सन हुए। बलि को बोले आप मुझसे कोई वरदान मांगने को कहा था।तब बलि ने उन्हें अपने साथ भगवान विष्णु को अपने साथ में रहने को
बोला तब भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी पाताल लोक गई और बलि को रक्षासूत्र बांधकर उसे अपना भाई बना लिया। इसके बाद से भगवान विष्णु अपने धाम चले गए।तब से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा।

रक्षाबंधन का मंत्र।
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिक विभाग में रैगिंग विरोधी सप्ताह के समापन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संबोधन करते हुए कुलपति प्रोo (डॉo) प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि आप ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे दूसरे को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। आप सब एक दूसरे का सहयोग करें जिससे आप का प्रदेश एवं देश विकसित भारत @2047 को पूरा कर सके।

कुलपति ने छात्र-छात्राओं की हर सुविधा के संकल्प को प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं उनके नियमित रूप से वर्ग में उप‌स्थित होने की अपील की।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रैगिंग विरोधी मार्च निकाला गया। जिसे कुलपति ने रवाना किया। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के रैगिंग विरोधी दस्ता के समन्वयक भौतिक विभाग प्रो० गुणसागर भादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए रैगिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर भौतिक विभागाध्यक्ष प्रो० महेन्द्र सिंह, प्रो० अच्युतानंद सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० रविन्द्र सिंह, प्रोo कृष्ण कुमार, डॉ० सुनीता कुमारी सिंह, प्रो० अजित तिवारी, डा० सची मिश्रा, डॉ० नीतू कुमारी, डॉ० रुचि त्रिपाठी, डॉ० आलोक रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

 

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से विगत एक हफ्ते से लापता बच्ची का शव शनिवार को नाले से बरामद किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि भगवान बाजार थाना के गुदरी बाजार निवासी काजल देवी, पति स्व0 सुमित चौधरी की पुत्री सरस्वती के दिनांक-11.08.2024 को सुबह 07ः30 बजे गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-411/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-137(2)/140(3)/96 बि0एन0एस0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी।

इसी क्रम में शनिवार को एक बच्ची का शव राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित एक नाला में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। शव के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि शव कांड संख्या-411/24 में गुम हुई बच्ची का है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है।

युवाओं के संकल्प से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत: प्रो. सुशील श्रीवास्तव

Chhapra: शहर के राजेंद्र महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन कर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झंडोत्तोलन राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो अशोक कुमार सिन्हा, प्रो विधान चंद्र भारती, प्रो संजय कुमार, प्रो मृदुल शरण, प्रो देवेंद्र सिंह, प्रो, चंद्रिका राय, प्रो कामेश्वर सिंह समेत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र, एनसीसी कैडेट और अन्य लोग उपस्थित थे।

अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश दृढ़ता के साथ अपने विकास के पद पर तीव्र गति से अग्रसर है। देश ने स्वतंत्रता के बाद के समय में जीवन के हर क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि अर्जित की है ।विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा, आर्थिक विकास, कृषि, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जीवन के सभी क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। शिक्षा और मानव विकास की दिशा में देश लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने आगे कहा बहुत जल्द भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा।

देश को विकसित राष्ट्र बनाने में छात्रों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को आज एक नए संकल्प के साथ देश को विकसित राष्ट्र बनाने में लग जाना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने परेड किया और तिरंगे को सलामी दी। साथ ही उन्होंने कई साहसिक करतब भी दिखाएं।