दशहरा, दुर्गापूजा के भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जानिए

दशहरा, दुर्गापूजा के भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में हुआ बदलाव, जानिए

Chhapra: दशहरा, दुर्गापूजा के अवसर पर काफी संख्या में जनसमूह प्रतिमा दर्शन हेतु सड़कों पर निकलते है। जिसके फलस्वरूप छपरा शहर में काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना है।

उक्त के दृष्टिगत दिनांक-09.10.24 से मुर्ति विर्सजन होने तक छपरा शहर में यातायात के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी सारण का कार्यालय ज्ञापांक-6927/सी०, दिनांक-18.09.24 तद्नुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा का कार्यालय ज्ञापांक-1340/आर०सी०, दिनांक-01.10.24 के द्वारा निम्नांकित निर्देश जारी किये गये हैः

1. मांझी, रिविलगंज, एकमा, के तरफ से छपरा आने वाले वाहन बह्मपुर चौक से आगे शहर की तरफ नहीं जायेगें, ये सभी वाहन विवेकानंद नेशनल पब्लिक स्कुल के सामने से बाईपास सडक होते उमधा चौक एवं मेथवलिया चौक के रास्ते अपने गंतव्य को जायेगें। मलमलिया एवं बनियापुर के रास्ते छपरा आने वाले बस उमधा चौक से मेथवलिया चौक एवं खैरा, गरखा, डोरीगंज के तरफ से आने वाले बस मेथवलिया चौक तक ही आयेगें तथा पुनः वहीं से वापस अपने गंतव्य को लौट जायेंगें। कोई भी बस मेथवलिया चौक से आगे बाजार समिति या साढ़ा ढाला की तरफ नहीं जायेगें। सभी बस/बडी वाहन मेथवलिया चौक से 500 मीटर दूर अपने वाहन को पार्क करेगें।

2. मेथवलिया चौक से फल सब्जी / एफ०सी०आई० की लोड गाडी ही बाजार समिति तक आयेगी। बाजार समिति से आगे जाने की अनुमति नहीं है। नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला, नेहरू चौक, रामनगर, मठिया मोड के तरफ एवं भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक के तरफ बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी बस स्टैण्ड एवं साढा ढाला बस स्टैण्ड में कोई भी बस नहीं लगेगी।

3. छोटी वाहनों यथा चार चक्का एवं तीन चक्का वाहन साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के उपर से परिचालन प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार के वाहन साढा ढाला-शक्तिनगर, दहियाँवा टोला-जगदम्ब कॉलेज ढाला तक ही जायेगी। भिखारी ठाकुर चौक से पुलिस लाईन से पहले हवाई अड्डा मोड से हवाई अड्डा पार्किंग में जायेगी उससे आगे परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। नेवाजी टोला चौक से गरखा ढाला की ओर तथा बह्मपुर चौक से गुदरी बाजार की ओर परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उमधा चौक से मगाईडीह तक, तथा इनई के तरफ से आने वाली छोटी वाहनो का परिचालन निचली रोड में आजायबगंज तक ही होगा। उससे आगे परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त के क्रियान्वयन हेतु छपरा शहर में एवं प्रवेश मार्गों पर महत्त्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर जगह-जगह यातायात पोस्ट एवं बैरियर / ड्राप गेट बनाया गया है।

4. मेला में दो पहिया वाहन चालको पर निगरानी रखने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है। लहरिया कट/रेस ड्राईविंग / ट्रिपल लोड/बिना हेलमेट / प्रेशर हार्न / फायरिंग साईलेंसर / अन्य यातायात नियम उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी।

पार्किंग स्थल

उक्त के दृष्टिगत छोटी वाहनों के लिए निम्नांकित पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया हैः-

1. जगदम्ब कॉलेज छपरा का मैदान।

2. छपरा हवाई अड्डा का मैदान।

3. प्रभुनाथ सिंह कॉलेज का मैदान।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें