VIP स्कूल में शिमला के IG ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

VIP स्कूल में शिमला के IG ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विशेष कार्यक्रम में शिमला के आई० जी०  जय प्रकाश सिंह का आगमन हुआ। आगमन के दौरान संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुo सिंह द्वारा स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्म और लक्ष्य के प्रति दृढसंकल्पित रहना अतिआवश्यक है। विद्यार्थियों में परीक्षा का दबाव कम करने तथा बेहतरीन योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित और मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति रोचकता और जूनून का होना बहुत जरुरी है।

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी रूचि अधिकांशतः नकारात्मक तथ्य में ही होती है, परन्तु इसके विपरीत हमें वही रूचि उन तथ्य में लानी होंगी जिसपर हमारा उज्जवल भविष्य टीका हुआ है।

उन्होंने 10वी बोर्ड, 12वी तथा आई आई टी जी नीट आदि की सफलतम तैयारी कैसे करें, इस तथ्य पर भी बच्चो के साथ उन्होंने चर्चा की तथा परीक्षा के दौरान होने वाले समस्या समाधान हेतु भी उन्होंने विचार-विमर्श किया।

उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस संस्थान के बच्चों का प्रयास काबिले तारीफ़ है। विद्यालय के बच्चो ने भीमहत्वपूर्ण तथ्यो का अवलोकन करते हुए अपने मंतव्यों  को उनकेसमक्ष रखा। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें