इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 8 से 11 तक इन गाड़ियों के परिचालन पर असर
Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित छपरा-गाजीपुर रेल खंड के फेफना-करीमुद्दीनपुर स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के सम्बन्ध में चितबड़ागांव स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री- नॉन इंटरलॉक एवं नॉन-इन्टरलॉक कार्य के लिये 08 से 11 फरवरी, 2022 तक गाड़ियों का नियंत्रण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
गाड़ियों का नियंत्रण
– 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 10 फरवरी, 2022 को 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
मार्ग परिवर्तन
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 एवं 08 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
– रक्सौल से 09 फरवरी, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– छपरा से 10 फरवरी, 2022 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– दरभंगा से 11 फरवरी, 2022 को चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
रि-शिड्यूलिंग
– 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 फरवरी, 2022 को पुनर्निधारित कर वाराणसी सिटी स्टेषन से 60 मिनट विलम्ब से चलायी जायेगी।





सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है।
उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

























