छपरा : युवा ब्राह्मण चेतना मंच छपरा के तत्वधान में रविवार के दिन छपरा के राजेंद्र सरोवर मंदिर स्थित ब्राह्मण विद्वानों ने संदिग्ध व्रत-त्योहार आदि पर अपना अपना पक्ष रखते हुए एक सभा की तथा शास्त्रीय निर्णय भी दिए. व्रतों, त्योहारों आदि में एकरूपता के लिए सभा में सैकड़ों आचार्य विद्वान मौजूद थे. विद्वत मंडल के व्रत निर्णय के सभा अध्यक्ष पंडित सर्वानंद उपाध्याय थे जबकि अन्य विद्वानों में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपस्थित रहने वालों में आचार्य पंडित नवल किशोर शास्त्री, आचार्य अशोक तिवारी, धरणीधर उपाध्याय, डॉ चंद्रभान त्रिपाठी, वैदिक विनय, मंच के संयोजक डॉ सुभाष पांडेय थे. जिलाध्यक्ष पंडित विमलेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस बीच डॉ शशिकांत तिवारी शशिधर के द्वारा रचित पुस्तक का लोकार्पण किया गया जिसका नाम रक्ष जलम रक्षक वृक्षम और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नामक तीन तीन पुस्तकों के लोकार्पण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ दीवांशु कुमार और डॉ आशुतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया. अंत में पंडित सर्वानंद उपाध्याय द्वारा रचित विवाह दीपक और श्राद्ध मंजरी को विद्वानों में वितरित किया गया.

Patna: राजधानी पटना के पटेल नगर में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर शाम की है.

मृतक की पहचान छात्र जनता दल यू के नेता कन्हैया कौशिक के रूप में हुई है.

पुलिस इस संबंध में जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है, जांच जारी है.

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड के बगल से भारी मात्रा में जीआरपी ने शराब बरामद किया है. होली से पहले जीआरपी लगातार गस्त के दौरान शराब पकड़ रही है. हल ही मे सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से भरी मात्रा मे शराब बरामद किया था.

सोमवार की सुबह जीआरपी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. वहीं 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के साथी मौके से फरार हो गए. फरार व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

आइये इतिहास के पन्नों में 1 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

1 मार्च का महत्वपूर्ण इतिहास

  • 1914 चीन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था.
  • 1919 जापानी साम्राज्यवाद के खिलाफ कोरिया में आज ही के दिन मार्च के आंदोलन की शुरुआत.
  • 1923 ग्रीक ने ग्रेगोरीयन कैलेंडर अपनाया.
  • 1928 भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन जी ने प्रकाश के विवर्तन का अपना शोध दुनिया के सामने पेश किया था.
  • 1947 अंतर्राष्ट्रीय निगराणी कोष ने कार्य आरंभ किया.
  • 1954 अमेरिका ने बिकिनी द्वीप-समूह में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था.
  • 1966 ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की.
  • 1995 इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन्स में से एक सर्च इंजन याहू की शुरुआत हुई थी.
  • 2006 अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.1 मार्च को जन्में प्रमुख व्यक्ति
    • 1951 बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी का जन्म हुआ था.
    • 1968 भारतीय क्रिकेटर और टीवी अभिनेता सलिल अंकोला का जन्म.
    • 1968 भारतीय महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी कुंजारानी देवी का जन्म.
    • 1983 ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला मुक्केबाजी के लिए पदक जीतने वाले पहली महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम जी का जन्म हुआ था.

    1 मार्च को हुए निधन

    • 1914 भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल लॉर्ड मिण्टो द्वितीय का निधन.
    • 1917 पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में लिखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारक करतार सिंह दुग्गल का निधन.
    • 1989 भारतीय राजनीतिज्ञ वसन्तदादा पाटिल का निधन.

आइये इतिहास के पन्नों में 25 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

  • 1557 लंदन में रूस का दूतावास खुला.
  • 1594 हेनरी IV फ्रांस का राजा बना.
  • 1921 वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन ऑफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई.
  • 1931 क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली.
  • 1956 मिस्र में महिलाओं को वोट डालने का अधिकार मिला.
  • 1965 फ्रांस ने एकर अल्जीरिया में भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
  • 1974 अमेरिकी साप्ताहिक पत्रिका ‘पीपुल’ की बिक्री शुरू.
  • 1988 को पहली बार हेलीकॉप्टर डाक सेवा का उद्घाटन किया गया था.
  • 1999 नाइजीरिया में असैन्य शासन के लिए चुनाव
  • 2005 मारिया शारापोवा ने कतर ओपन खिताब जीता.
    • 2007 लान्साना कोयटे गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने.
    • 2009 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा.
    • 2013 पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बाजार में आग लगने से 20 लोगों की मौत.

    27 फरवरी को जन्में प्रमुख व्यक्ति

    • 1882 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का जन्म.
    • 1943 राजनीतिज्ञ बी.एस. येदियुरप्पा का जन्म हुआ.

    27 फरवरी को हुए निधन

    • 1931 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद का निधन.
    • 1956 लोकसभा के पहले स्पीकर जी. वी. मावलंकर का निधन.

     

आइये इतिहास के पन्नों में 25 फ़रवरी  से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

  • 1586 अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ एक लड़ाई में मारे गये।
    1746 कम्बरलैंड के राजा के सैनिकों ने एबरडीन पर कब्जा कर लिया।
    1797 विलियम टेट फिशगार्ड में ब्रिटिश को आत्मसमर्पण किया।
    1837 थॉमस डेवनपोर्ट द्वारा पहला अमेरिकी इलेक्ट्रिक प्रिंटिंग प्रेस पेटेंट कराया गया।
    1847 स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ लोवा को मंजूरी मिली।
    1875 लोन वुल्फ (गियोगोगो) के तहत कीवा भारतीयों ने फोर्ट सेल पर आत्मसमर्पण किया।
    1879 अमेरिकी कांग्रेस ने पहला टिम्बरलैंड संरक्षण अधिनियम पारित किया।
    1894 धार्मिक नेता मेहर बाबा का पुणे में जन्म हुआ।
    1945 दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टर्की ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की।
    1952 नार्वे की राजधानी ओस्लो में छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।
    1962 आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई।
    1975 सऊदी अरब के तत्कालीन शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी थी।
    1988 सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण हुआ।
    1996 इजरायल में दो आत्मघाती बमों से २५ लोगो की मौत हो गयी और ८० घायल, हमास ने हमले की जिम्मेदारी ली।
    2000 रूस की निचली संसद ड्यूमा द्वारा भारत के साथ द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन।
    2003 गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 13वें शिखर सम्मेलन में ‘क्वालालंपुर घोषणा’ स्वीकृत।
    2006 दीपा मेहता की फ़िल्म ‘वाटर’ को ‘गोल्डेन किन्नारी’ पुरस्कार मिला।
    2008 एच.डी.एफ.सी. व सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब के विलय के लिए शेयर अनुपात को मंज़ूरी दी गई। फ़िल्म ‘नौ कंट्री फ़ॉर ओल्ड मैन’ को 80वें आस्कर एकेडमी में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुना गया।

जन्म

  • 1899 गुरनाम सिंह / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत
    1974 दिव्या भारती / महिला / अभिनेत्री / भारत
    1981 अनुज साहनी / पुरुष / अभिनेता / भारत
    1948 डैनी डेन्जोंगपा / पुरुष / अभिनेता / भारत
    1994 उर्वशी रौतेला / महिला / अभिनेत्री / भारत

निधन

  • 1971 बिमला प्रसाद चलीहा / पुरुष / राजनीतिज्ञ / भारत
    2007 पी भास्करण / पुरुष / कवि / भारत

इस सेक्शन में हम आप तक इतिहास में हुई प्रमुख घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे. 

A valid URL was not provided.

नगरा: ग्राम बहुआरा के राजवारा टोला क़े ब्रहमबाबा स्टेडियम मे हैपी सिंह T-20 टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच रामपुर और औदालपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर 5 विकेट से विजयी घोषित हुआ.

इस आयोजन में मुख्य अतिथि क़े रूप मे आए रूपेश सिंह, अध्यक्ष, विमान संचालन समिति ने विजयी टीम को कप दे कर सम्मानित किए. श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़जही करते हुए कहा की खेल युवा लोगों में ऊर्जा, अनुशासन और संगठित रहने का सिख देता है.

इस मौक़े पर अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, उपाध्यक्ष, नागेन्द्र राय, भाजपा नेता मढ़ौरा, आयोजक हैपी सिंह, टूंना सिंह मुखिया, सत्रोहन भगत, मुखिया खैरा, अंकेश सिंह, अमृतेश सिंह, भाजपा, राजेश सिंह, अनिल सिंह, ओसियर महतो सरपंच नेता आदी उपस्थित थे.

Chhapra: मढ़ौरा थानाक्षेत्र में विगत 20 अगस्त को SIT की टीम पर हुए हमले में दारोगा और सिपाही हत्या मामले में नामजद छपरा जिला परिषद् की अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वे कोर्ट में आत्मसमर्पण करने जा रही थी. उन्हें नगरपालिका चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

गिरफ्तारी के बाद मीणा अरुण ने कहा कि वे कानून का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने पूरे मामले को साजिश बताया है.

वही इस मामले में एक अन्य आरोपी ने छपरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. 

आपको बता दें कि 20 अगस्त को मढौरा में दो पुलिस वालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें  SIT के एक इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की हत्या हो गई थी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था.

घटना के बाद घायल पुलिस जवान के बयान के आधार पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण उनके  भतीजे सुबोध सिंह समेत  7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही मीना अरुण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

काफी गहमागहमी के बीच आखिरकार वो आत्मसमर्पण करने पहुंची, लेकिन आत्मसमर्पण से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान SDPO समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. 

जिला परिषद् अध्यक्ष की गिरफ्तार के बाद जानकारी देते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में नामजद अरुण सिंह पहले से ही जेल में है. पुलिस ने अन्य आरोपियों की कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जिसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली की अन्य अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले है. जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका चौक के पास से जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण को सदर SDPO के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है.

सुनिए क्या कहा सारण के पुलिस अधीक्षक ने

इसे भी पढ़ें: CBI जांच की मांग को DGP ने किया खारिज, कहा- Bihar Police खुद सक्षम, दोषियों को नहीं बख्शेंगे

 

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी.   

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पथ संचलन निकाला गया.

संचलन की शुरुआत शहर के मारुति मानस मंदिर से हुई. संचलन बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होने हुए पुनः मानस मंदिर प्रांगन में पहुंचा जहाँ बौद्धिक का आयोजन किया गया.

संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक घोष दल के साथ शामिल थे. विजयादशमी के संचलन में इस बार पहली बार संघ के गणवेश में शामिल किये गए फुलपैंट में स्वयंसेवक दिखे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक शम्भू कमलाकर मिश्र, विभाग प्रचारक राजाराम, विभाग संघचालक विजय सिंह, विभाग सह कार्यवाह रजनीश शुक्ला, सह जिला कार्यवाह सरोज सिंह, रंजन कुमार, चन्दन कुमार, सचिन्द्र उपाध्याय समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल थे.            

नई दिल्ली: देश की दूसरी बुलेट ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी.

यह ट्रेन महज दो घंटे 40 मिनट में 782 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आम ट्रेनें इस रूट पर सामान्य तौर पर 10 से 12 घंटे का समय लेती हैं. खबरों के मुताबिक इस ट्रैक पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के लिए स्पेनिश फर्म से बातचीत चल रही है जो नवंबर तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.