Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई.

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में 7 दिन और 7 रात तक अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को मंत्रमुग्ध किया. ऐसे व्यक्ति की आज हम जयंती मना रहे हैं. स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर हीं आज के युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा.

जयंती समारोह में जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, आईटी सेल के संयोजक निशांत राज, अनूप यादव, विक्की श्रीवास्तव, विनोद कुमार अर्धेन्दु शेखर आदि उपस्थित हुए.

Chhapra: अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मीडिया संस्थानों को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र दिया. 

इस अवसर पर अध्यक्ष लियो धनंजय ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा से उत्तम कार्य किया है, जिन्हें लोगों तक पहुंचाने में हमें हमेशा मीडिया का सहयोग मिलता रहा है. मीडिया हमारे देश की चौथी स्तंभ है. लोगों को देश और दुनिया से जोड़ने में मीडिया की भूमिका हमेशा मुख्य रही है.

अत: आज महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लियो क्लब ने छपरा में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली मीडिया को स्वामी विवेकानंद सम्मान पत्र से सम्मानित करने का काम किया है. साथ ही हम यह उम्मीद करते हैं कि मीडिया का सहयोग हमें हमेशा मिलता रहेगा और लियो क्लब छपरा सारण समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा बेहतर कार्य करते रहेगा.

मौके पर लियो अध्यक्ष लियो धनंजय, लियो क्लब के डिस्टिक चेयर पर्सन कुंवर जायसवाल, डिस्टिक प्रेसिडेंट साकेत श्रीवास्तव, सचिव लियो चंदन सुशांत, लियो प्रकाश, लियो रोहित प्रियदर्शी, लियो सुप्रीम, लियो अविनाश आदि मौजूद रहे.

Chhapra: कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव का बताया जाता है. उसे बीते दिन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था. छपरा सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम उस व्यक्ति की मौत हो गई.

Chhapra: विद्या विहार कॉलेज में सोमवार से रेगुलर क्लास शुरू हो गया.  कोविड-19 के मद्देनजर सभी आवश्यक सावधानी को बरतते हुए कोरोना काल के बाद फिर से क्लास शुरू हुआ. क्लास शुरू होने से पहले मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का विशेष ख्याल रखा गया.

निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पढ़ाई में जो क्षति हुई है उसको पूरा किया जाएगा. क्लास को रेगुलर चलाते हुए सिलेबस तय समय में पूर्ण किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सत्र 2020- 21 के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. बीसीए, वीबीए इत्यादि में छात्र नामांकन ले सकते हैं.

Chhapra: छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल वार्डों में व्याप्त गन्दगी और जलजमाव खोल रहें है. कई वार्डों में जलजमाव बड़ी समस्या बनी हुई है.

शहर के वार्ड नंबर 32 में विगत साल भर से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों को जलजमाव से काफी परेशानी होती है. घर में से बाहर निकालने पर गंदे पानी को पार कर जाना पड़ता है. सबसे अधिक दिक्कत रात में होती है. इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 32 में नहीं रहते हैं बल्कि नरक वार्ड में रहते हैं. स्थानीय निवासी शिक्षक शम्भू कमलाकर मिश्र ने बताया कि समस्या से स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया था. वे आये भी नगर निगम को सिफ़ारिश भी की. बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ. हाल जस का तस बना हुआ है.

वही जटी विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हुई. जलजमाव के कारण लोगों को बिमारी हो रही है. बदबू से सभी परेशान है.

 

New Delhi: प्रधानमंत्री ने COVID19 टीकाकरण पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि  ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं. भारत में कोरोना संक्रमण का फैलाव अन्य देशों की तुलना में कम है. लोगों में विश्वास का प्रभाव आर्थिक गतिविधियों पर भी दिख रहा है.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्राथमिकताएं तय हैं, कोरोना योद्धाओं के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगेगा. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई. सभी राज्यों ने कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है.

 

Chhapra: छपरा-हाजीपुर फोर लेन NH-19 के अंतर्गत निर्माणाधीन बिसनपुरा ROB पहुंच पथ एवं छपरा-आरा पुल का जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त यूपी से स्थलीय निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने इस दौरान डोरीगंज-छपरा पथ अंतर्गत आये दिन लगने वाले जाम के कारणों की सदर एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए.

जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक, NHAI को एक माह के अंदर ROB पहुंच पथ का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया है. ताकि भारी वाहनों का परिचालन उक्त पथ से कराया जा सके तथा आमजनों को जाम से मुक्ति मिल सके.

बता दें कि छपरा-पटना एनएच-19 का निर्माण कार्य विगत 10 वर्षों से चल रहा है. अब भी कार्य अधूरा है. जिसके कारण छपरा से डोरीगंज आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Chhapra: पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीश देवड़ा बाजार स्थित बीते कई महीनों से हो रही चोरी की घटना को लेकर परेशान आक्रोशित दुकानदारों ने मुख्य सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम करने से घंटों यातायात बाधित रहा बीती रात सतजोड़ा बाजार स्थित दुकान का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी कर ली.

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम करने के बाद प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम को हटाया.

• टीकाकरण अभियान से पहले मॉक ड्रिल का होगा आयोजन
• टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
• अभियान से पहले पदाधिकारी करेंगे प्रेस ब्रीफिंग

Chhapra:  सारण जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण का अभियान शुरू होगा । इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए 16 जनवरी से प्रारंभ किए जाने वाले टीकाकरण के लिए पूरे राज्य में 300 सत्र स्थलों का निर्धारण किया गया है। वहीं सारण जिले में 9 सत्र स्थल चयनित किए गए हैं। जहां पर कोविड-19 का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है । टीकाकरण अभियान शुभारंभ के दौरान वेबकास्ट भी किया जाएगा। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पूर्व मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया जाएगा ताकि तैयारियों की आकलन किया जा सके।

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
•सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख •सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर •समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
•प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
•अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

चुनाव बूथ की तर्ज पर होगा स्थल का चयन
पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि सत्र स्थल का निर्धारण निर्वाचन बूथ के अनुसार ही किया जाए। सत्र स्थल पर कम से कम 3 कक्ष हों हो, पहला कक्ष लाभार्थियों को टीका लेने के लिए वेटिंग एरिया, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात 30 मिनट तक लाभार्थी की के निगरानी के लिए। ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त संख्या में बेड एवं कुर्सी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रत्येक सत्र पर 100 कर्मियों को ही किया जाएगा वैक्सीनेशन

पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि 100 लाभार्थियों की संख्या पर एक दल का गठन होगा। प्रत्येक सत्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण दल के सदस्यों की पहचान के लिए अनिवार्य रूप से पहचान पत्र लगाना आवश्यक है। टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की सूची सत्र स्थलों पर कोविन पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार रखी खा जाए तथा टीकाकरण के लिए लाभार्थियों के रूप में सभी स्तर के लाभार्थी यथा र्थ स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, स्वास्थ्य पदाधिकारियों आदि को सामान्य रूप से सम्मिलित किया जाए तथा चयनित सत्र स्थलों पर 16 जनवरी को टीकाकरण के लिए नामित सभी लाभार्थियों की सूची टीकाकरण सत्र स्थल पर 2 दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी या जाए।

लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश

राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित आवश्यक लॉजिस्टिक 14 जनवरी तक सत्र स्थल पर उपलब्ध करा दिया जाए तथा कोविड-19 का टीका संबंध कोल्ड चेन पॉइंट पर 15 जनवरी तक मानक तापक्रम को बनाए रखते हुए संधारित किया जाए। सत्र स्थलों पर प्रचार प्रसार हेतु बैनर पोस्टर का प्रदर्शन एवं साज-सज्जा सामग्रियों का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से किया जाए। टीकाकरण केंद्र पर समुचित मात्रा में हैंड सैनिटाइजर सेनीटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था रखी जाए। ताकि लाभार्थियों एवं कर्मियों के द्वारा हैंड सैनिटाइजर सेनीटाइजर का उपयोग किया जा सके। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए साफ- सफाई का पूर्ण रूप ध्यान देते हुए पूर्व में निर्गत प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था

सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण के उपरान्त जनित जैव चिकित्सा अपशिष्टों के प्रबंधन(बायो वेस्ट मैनेजमेंट) के लिए हेतु कलर कोडेड बैग्स पर्याप्त मात्र में उपलब्ध रहेगी। इन सभी थैलियों को टीकाकरण केन्द्रों से निकटतम शीत श्रृंखला स्थल (कोल्ड चेन पॉइंट) तक लाया जायेगा। वहां से सम्बंधित जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार केंद्र के माध्यम से उठाव कर उनका निष्पादन किया जायेगा।

24 घंटे क्रियाशील रहेगा नियंत्रण कक्ष

कोविड19 को लेकर पूर्व में जिला एवं प्रखंड स्तर पर 24 घंटे क्रियाशील नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें रोस्टर वार चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों को तीन पारियों में प्रतिनियुक्त करते हुए से क्रियाशील रखा जाए। कोविड-19 टीकाकरण के लिए सभी चयनित सत्र स्थलों का जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक रूप से की जाएगी।

कोविड-19 वैक्सीन है सभी के लिए सुरक्षित

कोविड का टीका सभी प्रमाणित वैक्सीन पूरी प्रक्रिया के गुजरने का बाद ही स्वीकृत की गयी है और पूर्णतया सुरक्षित है। चरणवार तरीके से इसे सभी को उपलब्ध कराने की सरकार की योजना है । टीकाकरण के पश्चात लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी के प्रबंध के लिए छासत्र स्थल पर एनाफलीसिस किट कीट एवं एईएफआई किट कीट की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा इसके लिए संबंध टीका कर्मी चिकित्सा को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

अभियान के एक दिन पहले पदाधिकारी करेंगे मीडिया ब्रीफिंग

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने से 1 दिन पहले जिला स्तर के पदाधिकारी के द्वारा अनिवार्य रूप से टीकाकरण की तैयारियों से संबंधित प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी तैयारियों पर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी जाएगी।

प्रत्येक 100 लाभार्थी पर होगा टीम का गठन

• सुरक्षाकर्मी (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-1): भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए
• सत्यापनकर्ता (वैक्सीनेशन पदाधिकारी-2): लाभार्थियों को सत्यापित करना चुनाव बूथ अनुसार
• टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर पदाधिकारी-1): लाभार्थी का टीकाकरण करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-3) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना
• सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक(वैक्सीनेशन पदाधिकारी-4) टीकाकर्मी को सहयोग देना, टीकाकरण के पश्चात् 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन करना

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुक अली ने सभी पदाधिकारियों डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, सीसीडीसी, कुलसचिव तथा अन्य सभी पदाधिकारियों, सभी डीन, हेड तथा प्राचार्यों को GPS से युक्त मोबाइल देने का आदेश पारित किया है.

उपरोक्त सभी को प्रत्येक समय मोबाइल को ऑन रखना होगा. जी पी एस से युक्त मोबाइल फोन से प्रत्येक की लोकेशन को मॉनिटर किया जा सकेगा.

इस कार्य हेतु कुलपति ने कुलसचिव को अधिकृत भी कर दिया है. विदित हो कि अभी विश्वविद्यालय में कई विभाग विश्वविद्यालय से दूर हैं और उन्हें ठीक से मॉनिटर करने में कठिनाई होती है. वैसे कुलपति ने सभी विभागों को शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर में लाने की योजना बनाई है. दीक्षांत समारोह के बाद शीघरातिशीघ्र ये कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

Chhapra: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा की आम सभा होटल राजस्थान में आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.

मार्गदर्शक गौरी शंकर पोद्दार, श्याम सुंदर गोयनका, संरक्षक संत कुमार कानोडिया, सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया, उपाध्यक्ष सुनील कुमार माहेश्वरी, विजय कुमार अग्रवाल (सिंघानिया) सचिव विजय कुमार चौधरी, संगठन मंत्री सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, संयुक्त सचिव सतीश अग्रवाल, अरुण पुरोहित, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार लाठ, संयुक्त कोषाध्यक्ष बालकिशन जालान, संयुक्त संगठन मंत्री दिलीप पोद्दार, सदस्यता विस्तार मंत्री अमित बजाज, सदस्यता विस्तार संयुक्त मंत्री विशाल जगनानी,परिणय सूत्र प्रभारी मंत्री भगवती प्रसाद जगाती, परिणय सूत्र प्रभारी संयुक्त मंत्री संदीप कुमार मिश्रा रोजगार मंत्री गोविंद अग्रवाल, रोजगार संयुक्त मंत्री गोविंद बजाज चिकित्सा प्रभारी मंत्री राजेश शर्मा चिकित्सा प्रभारी संयुक्त मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन तथा मदन मोहन माहेश्वरी, पवन कुमार अग्रवाल, विनोद चाँदगोठिया, गोविन्द चाँदगोठिया, कौशल किशोर जालान, मनोज चाँदगोठिया, सुशील पोद्दार, मुरारी खेतान, गोपाल गोयनका, जयंत सरावगी, शंकर शर्मा, संजय कुमार अग्रवाल, अमर केजरीवाल, विनोद कुमार शर्मा, विकास चांदगोठिया, अखिलेश बजाज गौरव चाँदगोठिया आदि को कार्यकारिणी का सदस्य चयनित किया गया.

नव निर्वाचित अध्यक्ष हरी कृष्ण चाँदगोठिया ने 30 जनवरी शनिवार को अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत साई मन्दिर में खिचड़ी वितरण करने की घोषणा की. बैठक की अध्यक्षता भगवती प्रसाद जगाती ने की. संचालन प्रह्लाद कुमार सोनी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय छपरा के पश्चिमी छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर करिंगा गाँव में डच मकबरा अवस्थित है. ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह स्थान 1770 तक डच के नियंत्रण में था. यह स्थान यूरोपीय व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. उस अवधि के दौरान डच गवर्नर जैकवॉर्न का कब्रिस्तान यहाँ बनाया गया था जो आज भी खंडहर के रूप में मौजूद है.

जिले में आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कई अन्य स्थान हैं जो कई घोषणाओं के बावजूद उपेक्षित बने हुए हैं. अब सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे ने एक बार फिर से अपनी ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के प्रयास किये है.

जिलाधिकारी ने इस पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान का दौरा किया और वस्तुस्थिति को जाना. अपनी ओर से पहल करते हुए जिलाधिकारी ने नीदरलैंड के राजदूत, विदेश मंत्रालय को इस धरोहर के बारे में अवगत कराया है. जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर जिले में पर्यटन का विकास हो सके.

जिलाधिकारी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सभी तक जानकारी पहुंचाई है और इस दिशा में अपनी ओर से जरुरी प्रयास करने का भरोसा दिया है.

इस स्थान के पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रस्ताव को चार वर्ष पूर्व मंजूरी दी थी. परन्तु किन्ही कारणों से यह कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे पदभार ग्रहण के बाद से लगातार जिले के ऐतिहासिक पौराणिक और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर रहें है. जिलाधिकारी की पहल से क्षेत्र के लोगों में विकास की आशा जगी है.