मकेर के भाथा में शराब बेचने वाले मुख्य अभियुक्त के साथ 4 अन्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के मकेर प्रखंड स्थित भाथा के नोनिया टोली में विगत 3 अगस्त को जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई में इस घटना के मुख्य अभियुक्त रामानंद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रामानंद माझी को शराब उपलब्ध कराने वाले धर्मेंद्र राय, मोहन राय एवं प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

छपरा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सावन के अवसर पर बुधवारी पूजा को लेकर मकेर के भाथा प्रखंड स्थित नोनिया टोली में छुपकर शराब बेच रहे रामानंद माझी से लोगों द्वारा शराब खरीदी गई. जिसके बाद उसे पीकर पूजा में शामिल होने का मामला घटना के बाद प्रकाश में आया था.

इस मामले में कई लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग अब भी इलाजरत है. पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण अंग्रेजी शराब को बिक्री पर लगाम लगाई जा रही है. इसी बीच इस घटना में प्राथमिक अभियुक्त के साथ 4 अप्राथमिक अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 96 लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

सारण पुलिस पूरे जिले में अवैध शराब निर्माण एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री और पूर्णता रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और शराब का व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को भी गिरफ्तार कर रही है.

उन्होंने बताया कि रामानंद मांझी पूर्व में कई बार शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार होकर जेल की सजा काट चुका है, इसके ऊपर कई मामले दर्ज है.

मशरक में विद्युत ट्रांसफार्मर एवं तार चोरी, जेई ने दर्ज कराया प्राथमिकी

मशरक: मशरक विद्युत विभाग के जे्ई विक्रम कुमार ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है कि अज्ञात चोरों द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तार चोरी हो गया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिउरी नहर एवं गंगौली चॅवर पर लगे कृषि कार्य हेतु ट्रांसफार्मर एवं 11केवी का तार किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है।

जांचोपरांत पाया गया कि गंगौली चंवर पर लगे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं लगभग आठ पोलो का कुल 400 मीटर केवल का काट कर चोरी कर लिया गया है एवं सिउरी नहर पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं कुल 20 पोल का 11केवि का तार जिसकी लम्बाई 3 केमी है। उसकी चोरी कर ली गई है जिससे इस ग्राम का विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी है।

25 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं 11 केवि का तार चोरी होने से नार्थ बिहार पांवर डिस्टीब्यूटर कंपनी लिमिटेड को कुल 326112 रुपये तीन लाख छब्बीस हजार एक सौ बारह रुपये मात्र की क्षति हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

फाइल फोटो

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी रक्षा बंधन की बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने समाज में मेल-जोल और सौहार्द को प्रोत्साहित करने के साथ ही महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि की कामना की है।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रक्षा बंधन भाई के लिए बहन के अगाध प्रेम और स्नेह की अभिव्यक्ति है। यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच प्यार के अटूट बंधन के प्रति नव-संकल्प का अवसर है। सहज प्रेम और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षा बंधन लोगों को निकट लाने वाला त्योहार है।

उन्होंने कहा, “मेरी कामना है कि भाई-बहन के बीच परस्पर विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में मेल-जोल तथा सौहार्द को प्रोत्साहित करे और महिलाओं के प्रति सम्मान में वृद्धि करे।”

नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने का सुप्रीम आदेश

– कोर्ट ने कहा, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगी रोक जारी रहेगी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश भर में दर्ज सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि एसआईटी बनाने की जरूरत पर दिल्ली पुलिस खुद फैसला करे।

कोर्ट ने कहा कि पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटैजिक आपरेशंस (आईएफएसओ) एक विशेषज्ञ यूनिट है। अच्छा हो कि वह जांच करे। ज़रूरी लगे तो दूसरे राज्यों से सहायता ले। सुनवाई के दौरान नूपुर के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि कई पक्षों के जवाब नहीं आए हैं। पश्चिम बंगाल से बार-बार समन आ रहा है। तब जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमने दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई हुई है। तब मनिंदर सिंह ने कहा कि बेहतर हो कि सभी केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिए जाएं। मनिंदर सिंह ने मोहम्मद जुबैर मामले में आए आदेश का हवाला दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि 19 जुलाई को हमारी सुनवाई के बाद क्या कोई और एफआईआर दर्ज हुई है। तब मनिंदर सिंह ने कहा कि हमें दो और एफआईआर की जानकारी है। तब कोर्ट ने पूछा कि उन एफआईआर के नंबर बताइए। कोर्ट ने कहा कि हम सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ कर दिल्ली ट्रांसफर कर देंगे। तब मनिंदर सिंह ने कहा कि एफआईआर रद्द करवाने के लिए भी दिल्ली हाई कोर्ट में ही याचिका की अनुमति मिले। तब कोर्ट ने कहा कि हां, ऐसा किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल सरकार की वकील मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि दिल्ली में दर्ज जिस एफआईआर को पहली एफआईआर बताया जा रहा है, उसमें नूपुर आरोपित नहीं शिकायतकर्ता है। तब कोर्ट ने पूछा कि तो पहली एफआईआर कौन सी है, जिसमें नूपुर आरोपित हैं। तब मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि वह एफआईआर मुंबई की है। तब मनिंदर ने कहा कि नूपुर की जान पर खतरे को ध्यान में रखा जाए। तब कोर्ट ने कहा कि हम दिल्ली ही ट्रांसफर करेंगे। इस पर मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि यह गलत होगा। पहली एफआईआर मुंबई की है।

कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसी (दिल्ली पुलिस) अपना काम कर लेगी। इस पर मनिंदर ने कहा कि असल में इनकी कोशिश है कि समन के चलते बार-बार नूपुर को बाहर जाना पड़े। मेनका ने दखल देते हुए कहा कि पहले सभी एफआईआर दिल्ली ट्रांसफर की मांग एक बार खारिज हो चुकी है। बेहतर हो कि एक संयुक्त एसआईटी बना दी जाए। तब कोर्ट ने कहा कि हमने बाद में यह पाया कि सुरक्षा कारणों से याचिकाकर्ता का देश भर की कोर्ट में जाना संभव नहीं। तब मेनका ने कहा कि खतरे की बात है तो हम सुरक्षा देंगे। 19 जुलाई को कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगी रोक जारी रहेगी।

जस्टिस यूयू ललित बने भारत के 49वें चीफ जस्टिस, एनवी रमना की जगह लेंगे

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया है। जस्टिस यूयू ललित 27 अगस्त को चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे।

विधि मंत्रालय ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था। इसके बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने 4 जुलाई को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। जस्टिस रमना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस ललित चीफ जस्टिस के रूप में 27 अगस्त को शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। वह इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।

जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था। जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की थी। 1985 तक बांबे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद वे जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट का दर्ज दिया गया। 2जी के मामले में वे सीबीआई के स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किए गए थे। उन्हें 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। वह तीन तलाक जैसे कई ऐतिहासिक फैसले सुनाने वाली बेंच का हिस्सा रहे हैं।

नौवीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा के कैंपस में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

पटना: 9वी वाहिनी बिहटा के प्रांगण में भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत करने हेतु बिहटा स्थित मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियो के कलाई पर राखी बाँधकर उनकी रक्षा के लिए कामना की.

इस पावन अवसर पर मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल के अध्‍यापकगण के साथ-साथ एनडीआरएफ के अधिकारी एंव जवानो ने भी उत्‍साह के साथ भाग लिया.

सुनील कुमार सिंह, कमाडेंट नौवीं वाहिनी ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के लिए आज के दिन सार्थकता और भी बढ जाती हैं क्योंकि एनडीआरएफ आपदा मोचन के क्षेत्र मे हमेशा अग्रणी भूमिका रही है और मानव कल्‍याण के क्षेत्र में हमेशा तत्‍पर रहती है और यह बड़े ही उत्‍साह की बात है कि लोगो द्वारा इन बचावकर्मियों के दीर्घायु एंव सुरक्षा की कामना की जा रही है.

इस अवसर पर श्री सिंह ने हर ‘घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया तथा भारत की आजादी के 75 वें वर्ष गांठ को चिह्नित करते हुये इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.

Chhapra: इंडियन मीडिया वेलफेयर ने 9 वें इम्वा अवार्ड का आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया जिसमें 21 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सहयोग से किया गया।

पत्रकारों को सम्मानित करने से पहले मोटिवेशनल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, वरिष्ठ, पत्रकार राजीव निशाना, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, राजयोगिनी बीके आशा दीदी, News24 की एमडी अनुराधा प्रसाद मौजूद थी।

नए मीडिया कर्मियों को मीडिया मैं काम करने वालों के मानसिक तनाव से किस तरह मुक्त रह सकते हैं सुख के साधन बताएं। मीडिया कर्मियों को भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय इम्वा अवार्ड से सम्मानित किया।

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया की देश मे बेहतर टीवी पत्रकारिता में योगदान देने वाले लोगो को सम्मानित किया गया।

जिसमें बिहार के छपरा के सलेमपुर के रहने वाले हरीश हर्ष के पुत्र हैं आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया हैं।

टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में आशुतोष नाथ ने कई बेहतर योगदान कार्य किये हैं। सामाजिक रुप से लोगों के लिए खड़े रहना और पत्रकारिता में बेहतर योगदान के लिए आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया हैं।

आशुतोष नाथ ने ऑपरेशन शराबबंदी में यह दिखाया था कैसे बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है और हर जगह अवैध रूप से शराब बिक रहे हैं बिहार में जहरीली शराब की कई घटनाएं हो चुकी हैं ।

उसके ठीक पहले स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आशुतोष नाथ ने सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए यह दिखाया और बताने की कोशिश की थी कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी सभी जगह आसानी से शराब मिल जाते हैं। जान जोखिम में डाल कर एक स्टोरी को उनके द्वारा किया गया। जिसे देखते हुए इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया और दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया।

 

बुधवार का राशिफल

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, बुधवार, 10 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यापार-धंधा अच्छा चलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिसके चलते मेहनत अधिक करनी पड़ेगी और पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा। काम के सिलसिले में किसी छोटी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग भी मिलेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें और खाना-पान का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यवसाय में निवेश की योजना बनेगी। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्य आसानी से पूरे होंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। संतान की सफलता से खुश रहेंगे। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे। सेहत अच्छी रहेगी और परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। साथ में काम करने वालों के सहयोग से कार्यों में सफलता मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से मन प्रसन्न होगा। अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। निवेश करने से बचना होगा।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में कार्यभार की अधिकता रहेगी और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अनावश्यक व्यय की भी अधिकता रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और कारोबार विस्तार की नवीन योजनाएं बनाएंगे। आकस्मिक धन लाभ की संभावना रहेगी। कार्यों में सफलता मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ पर्यटन का आयोजन हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें। छात्रों को शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी और दिन भागदौड़ में बीतेगा। शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा, लेकिन परिजनों से किसी बात पर विवाद होने की संभावना रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और सेहत का ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की मिल सकती है। कार्यों में सफलता मिलने आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन अनावश्यक खर्च की भी अधिकता रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी रखें, विवादों के साथ कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। छात्रों को सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। किसी अशुभ समाचार से निराशा हो सकती है।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां सफल होंगी। गृह-नक्षत्रों के अनुकूल रहने से आकस्मिक धनलभा के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा और सहकर्मियों की मदद से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पैसों के लेन-देन से बचना होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। परिजनों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। पढ़ाई के लिए दिन अनुकूल है।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। व्यवसाय-धंधे में आर्थिक लाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे। रुके कार्य पूर्ण होंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार विस्तार की नई योजनाएं बना सकते हैं। व्यापार को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो लाभदायक सिद्ध होगी। अविवाहित लोगों के विवाह के रिश्ते आ सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। पारिवारिक या सामाजिक उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगा। हालांकि, कड़ी मेहनत और भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। शारीरिक रूप से थकान का अनुभव होगा। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी, इसीलिए वाणी पर संयम रखें। क्रोध करने से बचें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। सेहत का ध्यान रखें। धन व्यय की अधिकता रहेगी, इसलिए यात्रा पर जाने से बचें।

कुम्भ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कड़े परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा। वाहन का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी ठेस न पहुंचे। सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और धनलाभ की स्थिति रहेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यों में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा और नई स्फूर्ति के साथ काम करेंगे, लेकिन वाणी पर संयम रखना होगा, अन्यथा किसी विवाद में फंस सकते हैं। पैसों के लेन-देन से बचना होगा। कार्य विस्तार की योजना बनाएंगे, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लें। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

भाई -बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक खास त्यौहार रक्षाबंधन का इन्तजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। इस खास मौके पर हम अपने पाठकों को रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं भाई -बहन पर फिल्माए गए कुछ ऐसे फ़िल्मी गानों से, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

मेरे भैया मेरे चंदा(काजल) 

‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न’ साल 1965 में आई फिल्म काजल का यह गीत भाई बहन के ख़ूबसूरत रिश्ते में और भी चार चाँद लगा देता है। धर्मेंद्र ,मीना कुमारी और राज कुमार अभिनीत फिल्म काजल के इस गीत को आशा भोसले ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज में गाया है ।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना(छोटी बहना)

बलराज साहनी, नंदा और रहमान अभिनीत साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहना का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी काफी मशहूर है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया यह गीत रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

बहना ने भाई की कलाई पे (रेशम की डोरी)

सुमन कल्याणपुर की आवाज में सजा यह ख़ूबसूरत गीत भाई -बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबन्धन के खास त्यौहार पर यह गीत अक्सर बहनों की जुबान आप अनायास ही आ जाता है।

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)

साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा का गाना इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया’ रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

तो आप भी रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गीतों के साथ जश्न मना कर इस त्यौहार को बनाइए और भी खास ।

 

-राजभवन से राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज जदयू सांसदों, विधायकों और पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में सभी ने एनडीए छोड़ने की बात रखी गयी। इसके बाद सभी सांसदों, विधायकों और पार्षदों ने एनडीए छोड़ने पर सहमति जतायी। सबकी इच्छा थी भाजपा से अलग होने की और फैसला ले लिया गया।

उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गये फैसले के बाद उन्होंने एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे पद से अपना इस्तीफा यहां राजभवन में आकर राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

राजभवन से निकलने के बाद सबसे पहले नीतीश कुमार सरकारी आवास गये। इसके बाद उन्होंने राबड़ी आवास में राबड़ी देवी से मुलाकात की। उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। यहां से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सीएम आवास के लिए निकल चुके है।

पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में होगा। नीतीश कुमार के आवासीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नीतीश कुमार कल यानी बुधवार दोपहर दो बजे आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम चार बजे के करीब राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान को मुख्यमंत्री पद का त्याग पत्र सौंपा। राज्यपाल ने नीतीश कुमार का त्याग पत्र स्वीकार कर उनसे अनुरोध किया है कि अग्रिम व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते रहें।

जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार आरजेडी के साथ क्या गए सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों का समीकरण बिगड़ गया

Chhapra: बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी के साथ है. बीजेपी को छोड़ आरजेडी के साथ जाते ही राजनीतिक समीकरण बदल गए. इसमें सबसे बड़ा बदलाव सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होता दिखाई दे रहा है. आगामी चुनाव को लेकर जिस तरह से जदयू और आरजेडी पार्टी से भावी प्रत्यासी के तौर पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे भावी को अब चिंता सताने लगी है.

सारण स्नातक सीट पर वर्तमान में सिटिंग एमएलसी जदयू के है. ऐसे में इस सीट को लेकर प्रत्याशियों का मंथन शुरू होने लगा है. राजद के टिकट पर इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले भी कई भावी प्रत्यासी चुनाव मैदान में मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है. ऐसे में इस राजनीतिक उलटफेर के बाद चिंता की लकीर खींचने लगी है. हालाकि इस रेस से बीजेपी बाहर हो गई वह अपना प्रत्याशी सीधे उतार सकती है. वही इस नई भावी सरकार में शामिल अन्य पार्टियां भी इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेगी.

कुछ ही दिनों पूर्व जेडीयू ने इस चुनाव को लेकर अपने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने और तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया.

वही राजद के भावी प्रत्याशी भी कई बार पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है. ऐसे में इस चुनाव में सारण सीट से किसकी उम्मीदवारी तय होगी यह देखना दिलचस्प होगा.