नागपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कलमना रेलवे स्टेशन के पास शालीमार एक्सप्रेस के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह हादसा रेलवे स्टेशन के नजदीक होने की वजह से रेल यातायात पर असर पड़ा है। दुर्घटना के बाद रेलवे की तकनीकी टीम मरम्मत कार्य में जुट गई है।

इस हादसे को लेकर साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीसीएम दिलीप सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 18029 सीएमएसटी-शालीमार एक्सप्रेस के 2 कोच एस-2 और पार्सल वैन मंगलवार दोपहर 2.30 बजे नागपुर के कलमना रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 156 सीटें, शिवसेना (शिंदे समूह) को 78 सीटें और अजित पवार की राकांपा को 54 सीट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि, इस फार्मूले की अभी तक औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर केंद्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर करीब करीब तीन घंटे तक विचार विमर्श किया। इसके बाद महाराष्ट्र में भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा ने महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में से 99 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा अपने हिस्से की 57 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विचार कर रही है।

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ लगी हुई है। प्रदेश भाजपा की ओर से भेजी गई इच्छुक उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा। सूत्रों ने बताया कि एनडीए गठबंधन में जीत की प्रबल संभावना को ही टिकट देने का प्रमुख मापदंड बनाया गया है। देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि एनडीए गठबंधन में सीटों का बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। बहुत जल्द इसकी घोषणा सहयोगी दल अलग-अलग अपने तरीके से करेंगे।

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवर्ती तूफान दाना 24 अक्टूबर की शाम ओडिशा के पुरी और सागर द्वीप के बीच के तटों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग मंगलवार को जारी सूचना के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर दबाव चार किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर 2024 तक बंगाल की पूर्वी खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखते हुए 24 अक्टूबर को लगभग तीन के आसपास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। छह बजे के आसपास यह तूफान पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा। रात 12 बजे के बाद इन क्षेत्रों में 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में हवाएं चलेंगी।

इस बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित होने वाले स्थानों पर प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली है। इन क्षेत्रों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है। विशेषकर मछुआरों के लिए 23-25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है।

इन क्षेत्रों में होगा तूफान का असर

आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में कांग्रेस 105 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 95 सीटों पर और राष्ट्रवादी एसपी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस तरह का फैसला मंगलवार को वाई.बी. प्रतिष्ठान में महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी, राकांपा एसपी और शिवसेना यूबीटी के आला नेता मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार, महाविकास आघाड़ी में सीटों को बटवारे को लेकर तीनों सहयोगी दलों के बीच मंगलवार को हुई बैठक में यह फार्मूला तय किया गया है। हालांकि इस बाबत आज तीनों पक्षों में किसी ने अधिकृत जानकारी नहीं दी है। इसी फार्मूले के आधार पर तीनों दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा बहुत जल्द करने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच सीटों के बटवारे को लेकर नाराजगी हो गई थी। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नाना पटोले की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात को सीटों के बटवारे को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सभागृह में हुई बैठक में महाविकास आघाड़ी के तीनों सहयोगी दलों के नेताओं ने इस फैसले को अंतिम रूप दिया है।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना एवं मकेर थाना क्षेत्र से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच संचालकों को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्यों के उपस्थिति में पुलिस ने छापेमारी की। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। 

जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल) से 3, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से 3, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल) से एक, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से एक, बारपेटा (असम) से एक, ग्वालपाड़ा (असम) से एक, कामरूप (असम) से तीन, झझर (हरियाणा) से दो, फतेहाबाद (हरियाणा) से एक, जलंधर (पंजाब) से एक, फिरोजपुर (पंजाब) से एक, निहाल बिहार (नई दिल्ली)से दो, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0) से एक, किशनगंज (बिहार) से एक, मधुबनी (बिहार) से दो एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक नाबालिग युवती को मुक्त कराया गया।

साथ ही आर्केष्ट्रा के संचालकों कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज की गई है।

छापामारी दल में पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, म०सि०/1359 खुशबु कुमारी, म०सि०/1373 रिंकी कुमारी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी थे। साथ ही पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० विनय कुमार, प्र०पु०अ०नि० चंदा कुमारी, म०सि०/469 किरण कुमारी, म०सि०/1442 निशा कुमारी एवं मकेर थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य उपस्थित थें।

लापता तीन भाईयाें ने की 70 करोड़ की ठगी,हजारों महिलाओं ने किया घर पर हंगामा

नवादा:  जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहस्यमय तरीके से गायब तीन भाइयों का स्कॉर्पियो मंगलवार को वाराणसी में बरामद किया गया है ।70 करोड रुपए ठगी कर भागने का आरोप हजारों महिलाओं ने लगाते हुए उसके घर का घेराव किया ।

थाने में लिखित सूचना देकर शीघ्र कार्रवाई की भी मांग की गई।नवादा के एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर दिया गया है जो बनारस जाकर मामले की जांच कर रही है ।उन्होंने कहा कि जिस स्कॉर्पियो से तीनों भाई भागे थे ,उसे स्कॉर्पियो को भी बनारस में बरामद कर लिया गया है ।

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की गई है ।राशि हड़पने के नियत सहित तीनों भाई फरार हो चुके हैं। षड्यंत्रकारी की पत्नी मेहरुनिशा ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर पति सहित तीन भाईयों के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस महकमा सहित सिरदला, रजौली, मेसकौर और नरहट हिसुआ प्रखंडो मे हड़कंप मच गया. एक साथ तीन भाई गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस मे खलबली मच गयी. तीनों भाइयों ने नवादा ,नालंदा ,शेखपुरा सहित कई जिलों के महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर बड़ी राशि की ठगी की है ।एक-एक महिला को पांच बैंकों से कर्ज दिलाकर उसकी राशि हड़प ली है ।पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम मे शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम लापता तीनो भाईयों की टोह मे जुट गए.पुलिस सूत्रों की माने तो शुरुआती जांच मे पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट मे काफी भिन्नता पायी गयी।

पीड़ित महिला अनुसार गाड़ी सहित तीनो लापता भाई पटना गए हुए थे.जबकि पटना शहर से पूर्व टोल प्लाजा पर जांच मे गाड़ी समेत तीनो भाई पहुँचे ही नही है.सीडीआर मुताबिक तीनो भाई का अंतिम लोकेशन उतर प्रदेश के बनारस मे पाया गया ।जहाँ मोबाइल बंद बताया जा रहा है. हालांकि बनारस पुलिस के मुताबिक लापता तीनो भाई का गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र मे वाराणसी- इलाहाबाद हाई वे के सर्विस लेन पर से लावारिस स्थिति मे बरामद हुई है।

पीड़ित परिजनों मुताबिक तीनो भाईयों का मोबाइल 18 ऑक्टूबर यानी शुक्रवार से लगातार बंद आ रही है।24 घंटे बीत जाने के बाद परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है. परिजनों द्वारा दिया गया आवेदन मुताबिक जीपीएस से लैस BR27U-4668 नंबर की काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी से शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को तीनो भाई सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गाँव स्थित घर से नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा बाजार स्थित लाइफ स्पेस नामक अपनी दुकान के लिए निकला था।

परिजनों मुताबिक कुछ देर के बाद शेखपुरा से भी उसी स्कार्पियो मे सवार होकर तीनो भाई पटना के लिए प्रस्थान कर गया. देर शाम 09 बजे फोन करने पर बताया गया कि पटना से घर के लिए निकल चुके है ।जो करीब 12 बजे रात्रि को तीनो भाई घर शेरपुर पहुँच जायेंगे.जिसके बाद से तीनो भाईयों का मोबाइल लगातार बंद आ रहा है. 19 तारीख की सुबह तक जब तीनो भाई घर नही पहुँचा और मोबाइल बंद ही मिला. तब परिजनों ने सिरदला थाना मे आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाया है। लगभग3000 महिलाओं ने शेरपुर गांव तथा थेन पर हंगामा किया।तब कहीं ठगी का मामला उजागर हुआ।

बिहार के बोधगया को बुद्धिस्ट सर्किट से जोड़ा जाएगा: सतपाल महाराज

-पटना में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ शुरू

पटना:  बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने आज यहां कहा कि बोधगया (जहां भगवान बुद्ध को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ था) को बुद्धिस्ट सर्किट से और पटना साहिब गुरुद्वारा को पोंटा साहिब से जोड़ने का प्रयास होगा।

बिहार सरकार की मेजबानी में दो दिवसीय ‘यात्रा एवं पर्यटन मेला (टीटीएफ)’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि देश एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का अहम योगदान होता है। पर्यटन के माध्यम से ही हमें नई जगह की संस्कृति और वहां के इतिहास का पता चलता है। हमारे देश के ऋषि मुनियों ने भी पर्यटन को प्रथम महत्व दिया है। प्राचीन गुरुओं, ब्राह्मणों, ऋषियों और तपस्वियों ने कहा है कि बिना पर्यटन मानव अन्धकार प्रेमी होकर रह जायेगा। पाश्चात्य विद्वान आगस्टिन ने कहा है कि बिना विश्व दर्शन ज्ञान ही अधूरा है।

महाराज ने कहा कि बिहार स्थित गंगा की सहयक नदी पुनपुन और गया को, जहां पिंड दान करने का महत्व है उसे बद्रीनाथ धाम में स्थित ब्रह्मकपाल से जोड़ते हुए देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम को भी उत्तराखंड स्थित केदारनाथ से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को इनके पौराणिक और धार्मिक महत्व की जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुव्यवस्थित मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के साथ ही जागेश्वर धाम, महासू, टिम्मरसैण आदि का विकास कर रही है। इस वर्ष अभी तक लगभग 42.00 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ चुके हैं।

महाराज ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीमांत गांवों, दूरस्थ गतंव्यों में केंद्र सरकार की वाईब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय निवासियों के पलायन की समस्या को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए एक नई पहल शुरू की गयी है, जिसमें यात्रियों, श्रद्धालुओं को हैली के माध्यम से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश तथा ऊँ पर्वत के दर्शन कराये जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य में खगोलीय पर्यटन (एस्ट्रो टूरिज्म) को बढ़ावा दिये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में एस्ट्रो टूरिज्म गंतव्यों की बहुतायत है। उत्तराखंड अपने विशाल वन क्षेत्र, प्रकृति आधारित पर्यटन और होम-स्टे के साथ एस्ट्रो टूरिस्ट की पसंद बनने के लिए विशिष्ट स्थिति में है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन शुरू किया गया है, जो भारत का पहला वार्षिक अभियान है। उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा आयोजित प्रथम दो नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) की अपार सफलता को देखते हुए अब 08 से 10 नवम्बर तक बेनीताल, चमोली में तृतीय नक्षत्र सभा (एस्ट्रो टूरिज्म) का आयोजन होगा।

29 अक्टूबर को मनेगा धनतेरस,30 को हनुमान जयंती, दीप दान, 31 को मनेगी दीपावली : ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा

सहरसा:  31 अक्टूबर काे दिपावली का त्याैहार हाेगा। इससे पूर्व 29 अक्टूबर को धनतेरस और 30 को हनुमान जयंती मनायी जायेगी। यह जानकारी मंगलवार काे ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान सहरसा के संस्थापक एवं कोसी क्षेत्र के प्रसिद्ध एवं चर्चित ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने दी।

ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने बतलाया कि मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन से ही दीपावली के त्योहार का शुभारंभ हो जाता है जो की इस वर्ष 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी।हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाते हैं। शास्त्रों मे वर्णन के अनुसार धनतेरस के दिन लोग कोई भी एक नया धातु की खरीदारी अवश्य करते हैं।

धनतेरस पर माता लक्ष्मी और धन के अधिपति कुबेर की पूजा की जाती है।इसके अतिरिक्त 30 अक्टूबर को श्री श्री 108 हनुमान जयंती, दीपदान का शुभ संयोग बन रहा है। 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। इस दिन माता काली, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजन करने से सुख, वैभव, यश की प्राप्ति होती है।गोवर्धन पूजा का पर्व इस बार 02 नवंबर को मनाया जायेगा। इस पर्व का संबंध भगवान श्री कृष्ण से हैं।हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही गोवर्धन पूजा मनाई जाती है।भाई दूज एवं भगवान चित्र गुप्त जी की पूजा 03 नवंबर को मनायी जायेगी ।

भारी मात्रा में एक ट्रक विदेशी शराब बरामद,दो गिरफ्तार

अररिया:  एसपी अमित रंजन को मिले गुप्त सूचना और उसके निर्देश पर जोकीहाट थाना पुलिस ने एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।ट्रक से 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उत्तरप्रदेश नंबर के ट्रक में शराब को अरुणाचल प्रदेश में लोड किया गया था और इसकी डिलीवरी जिले के फारबिसगंज में होने की बात कही जा रही है,जिसको लेकर पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के साथ फारबिसगंज के शराब माफिया की तलाश में जुट गई है।शराब जब्ती के बाद एसपी अमित रंजन,एएसपी रामपुकार सिंह मंगलवार दोपहर जोकीहाट थाना पहुंचकर मामले में हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की।मामले में गिरफ्तार ट्रक का चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शिवपुर का रहने वाला है।

मामले पर जानकारी देते हुए एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक शराब पश्चिम बंगाल के रास्ते अररिया पहुंच रहा है।जिसको लेकर जोकीहाट समेत अन्य थाना पुलिस को अलर्ट किया गया था।इसी के मद्देनजर जोकीहाट थाना पुलिस की ओर से एनएच 327 ई रानी चौक के समीप उत्तरप्रदेश नंबर की ट्रक संख्या यूपी 13 टी/6745 दस चक्का वाले ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो सामने से जूट और फिर जूट का बोरा भरा हुआ था।गहनता पूर्वक जांच करने पर ट्रक के अंदर 488 कार्टन में कुल 4 हजार 275 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय से यही शराब और नशा के खिलाफ जिला मिशन अभियान मोड में नशा के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके फलस्वरूप भारी मात्रा में शराब समेत स्मैक,ब्राउन शुगर,कोडीन युक्त कफ सिरप लगातार जब्त किए जा रहे हैं।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर ट्रक के चालक राजस्थान के भीलवाड़ा जिला के शिवपुर के 32 वर्षीय भेरूलाल पिता – हजारीजी और खलासी शिवपुर थाना क्षेत्र के ही पिपलाएगांव के 23 वर्षीय भंवरलाल पिता -भागूराम को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए ट्रक के चालक और खलासी ने बताया कि शराब का यह खेप अरुणाचलप्रदेश में लोड किया गया था,जिसकी डिलीवरी फारबिसगंज में होनी थी।पूछताछ से मिले सुराग के तहत पुलिस मामले की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने के साथ जांच में जुट गई है।

बिहार के लगभग 6 लाख शिक्षकों के खातों में दिवाली से पहले ही आ जाएगा वेतन, बिहार सरकार ने जारी किया पत्र

patna: दिपावली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है. धीरे-धीरे बाजारों में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली की तैयारियों के बीच, उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार में सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है.

दोनों राज्यों की सरकारों ने घोषणा की है कि इस महीने की सैलरी दिवाली से पहले ही अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी.

यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि छोटी दिवाली वाले दिन यानि 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट हो जाएगी. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार (21 अक्टूबर) को इस संबंध में आदेश जारी किया.

कर्मचारियों की सैलरी को लेकर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने कहा, कि 31 अक्टूबर को दीपावली, फिर 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती की वजह से छुट्टी रहेगी. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों, अधिकारियों और शिक्षकों की अक्टूबर माह की सैलरी 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगी.

बिहार की नीतीश सरकार ने भी किया ये ऐलान

यूपी के अलावा, बिहार में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का गिफ्ट दिया है. सीएम नीतीश और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आदेश जारी किया है, कि आगामी दीपावली और छठ पर्व से पहले कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दे दी जाए. जानकारी के अनुसार, आदेश में ये स्पष्ट कहा गया है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन 25 तारीख तक दे दिया जाएगा.

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

Patna: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार 22 अक्टूबर की शाम अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. एजेंडों में होमगार्ड के जवानों को बड़ी राहत दी गई है.

अवकाश के दिनों में काम कर पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है.

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर

वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है. साथ ही तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.

एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है. साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा .एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा. स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी. इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी. लीज 30 साल का होगा. इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी.

जल संसाधन विभाग में तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. गृह विभाग सैनिक कल्याण निर्देशालय एवं इसके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली.

बिहार भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर

बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन बिहार भवन निर्माण के लिए मुम्बई पत्तन प्राधिकरण के जरिए आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि 5,92,42,300 मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत 6.00 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से दिए जाने को मंजूरी मिली.

छपरा के रास्ते रांची के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन एक नवंबर से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन रांची से 01 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

18629 राँची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 नवम्बर, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को 16.50 बजे राँची से प्रस्थान कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, चन्द्रपुरा से 20.23 बजे, धनबाद से 21.45 बजे, चित्तरंजन से 23.18 बजे, जामताड़ा से 23.33 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, झाझा से 01.50 बजे, किऊल से 02.42 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।