पटना, 6 जून (हि.स.)। बिहार के पूर्वी चम्पारण में बन रहे विश्व के सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर का निर्माण का कार्य प्रारम्भ 20 जून से होगा। इसे वर्ष 2025 के फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर के निर्माण होने के साथ ही यहां विश्व की सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना हो जाएगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने मंगलवार को यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में दी।

किशोर कुणाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया-चकिया पथ पर कैथवलिया-बहुआरा में विराट रामायण मन्दिर का निर्माण 20 जून से प्रारंभ हो जाएगा। वर्ष 2025 के सावन तक मन्दिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना हो जाएगी। उसी साल आखिर तक विराट रामायण मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा। पूर्वी चंपारण के केसरिया में बन रहे विराट रामायण मंदिर को अंकोरवाट (कंबोडिया) की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह अंकोरवाट मंदिर से भी दुगना ऊंचा बनेगा।

22 मन्दिर, 12 शिखर और 3 ब्लॉक होंगे
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि केसरिया में 3.76 लाख वर्गफुट में शैव और वैष्णव देवी-देवताओं के कुल 22 मन्दिर मंदिर बनाए जाएंगे। इसमें 12 शिखर और 3 ब्लॉक होंगे। मुख्य शिखर 270 फीट ऊंचा होगा। 20 जून से काम की शुरुआत हो जाएगी और 27 फरवरी 2025 तक मंदिर की स्थापना कर दी जाएगी। विराट रामायण मन्दिर तीन मंजिला होगा। मन्दिर में प्रवेश के बाद प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर्शन होंगे। वहां से बढ़ते ही काले ग्रेनाइट की चट्टान से बने विशाल शिवलिंग के दर्शन होंगे। महाबलिपुरम में 250 टन वजन के ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर की चट्टान को तराशकर मुख्य शिवलिंग के साथ सहस्रलिंगम भी बनाया जा रहा है।

मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की होगी स्थापना
शिवलिंग की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि शिवलिंग का वजन 200 टन, ऊंचाई 33 फीट और गोलाई 33 फीट होगी। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इतने वजन के शिवलिंग को लाने के लिए चकिया से कैथवलिया की 10 किलोमीटर की दूरी तक सड़क और पुल पुलिया के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का अनुरोध बिहार के मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री से किया गया है।

मंदिर का स्थान जानकी नगर के रूप में होगा विकसित
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मन्दिर निर्माण के लिए 120 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इसे जानकी नगर के रूप में विकसित किया जाएगा जहां कई आश्रम, गुरुकुल, धर्मशाला आदि होंगे।

पटना, 6 जून (हि.स.)। पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के आठ कोच चेन्नई से पटना पहुंच गए हैं। बक्सर से होते हुए ट्रेन कुछ मिनट के लिए आरा में रुकी। आरा स्टेशन पर यह लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कोई इसे छूने के लिए तो कोई ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे।

खास बात यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसका इंतजार बिहार के लोगों के साथ झारखंड के यात्री भी कर रहे है। वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच मंगलवार शाम पटना जंक्शन पहुंच गए। इस ट्रेन की 8 बोगियां मंगलवार रात तक राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंच जाएंगे। इसके बाद उसका एग्जामिनेशन होगा। इसके बाद ट्रायल किया जाएगा। फिर टाइम-टेबल का शेड्यूल जारी होगा। इसके बाद जल ही राजधानी पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी पर दौड़ती दिखेगी।

जून के दूसरे वीक में वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्लान: वीरेंद्र कुमार

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन मेन लाइन से पटना लाई जायेगी। पटना-रांची रूट के लिए 8 बोगियों वाले रैक का अलॉटमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तारीख की घोषणा ट्रायल रन और ट्रेक का काम कम्प्लीट होने की बाद की जाएगी। जून महीने के दूसरे वीक में वंदे भारत ट्रेन को चलाने का प्लान है। इस ट्रेन के पटरी पर दौड़ने से पहले राजधानी पटना से रांची तक के ट्रेक को सुरक्षा मानकों के तहत दुरुस्त किया जा रहा है।

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दियारा स्थित कोट्वापट्टी रामपुर पंचायत के सुरतपुर गांव में दो दर्जन से अधिक घरों में आग लगने से घर पूरी तरह से जलकर तबाह हो गए। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार संध्या में सुरतपुर के दलित बस्ती में सबसे पहले आग शिवजी राम के घर में लग गई। देखते देखते पूरे गांव में आग फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन घर में रखे सिलेंडर के विस्फोट से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सत्येन्द्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर अग्निशमन दस्ते को बुलवाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय रघुबर राम की बेटी की शादी गाँव से बाहर थी जिसके कारण बस्ती के लोग अपने घरों को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इसी कारण आग लगने के दौरान लोग अपने घर को बचा नहीं सके और सबकुछ स्वाहा हो गया।  

अगलगी की इस घटना में रघुबर राम, मेघा राम, अमीर राम, अगनु राम, मडई  राम, फुलेना राम, नाथा राम सहित दो दर्जन से अधिक लोगों का घर जल कर राख हो गए।

इस घटना में कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के 28वें कुलसचिव के रूप में डॉ रणजीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। छात्रों के पठन पाठन सही से हों, परीक्षा और परिणाम समय से आए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों शिक्षकों, वित्त रहित शिक्षकों, कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी। नियमानुसार सभी कार्य हो इस संबंध में प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुलाधिपति ने सेशन को सुचारु करने, सिस्टम को पारदर्शी बनाने, भ्रष्टाचार मुक्त और विद्यार्थी के अनुकूल बनाने का टास्क दिया है। इसके लिए सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को तेजी से आगे बढ़ाना है। छात्र हित में सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आपको बात दें कि राजभवन ने जय प्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के पाँच विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति सोमवार को की थी। 

Chhapra: छपरा नगर निगम में सोमवार को निगम की महापौर राखी गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा फिता काटकर नये जे सी बी वाहन का लोकार्पण किया गया।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन नए वाहनों के आने से सफाई कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। कम समय में ज्यादा काम हो पाएगा। नई तकनीक से सफाई कार्यों में बढ़ोतरी होगी।

लोकार्पण समारोह में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे। साथ ही उप नगर आयुक्त आतिश रंजन, नगर प्रबंधक नीरज झा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु आदि उपस्थित थे।

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय समेत बिहार के 5 विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिव की नियुक्ति राजभवन के द्वारा की गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ रणजीत कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही डॉ अजय कुमार पंडित को  ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय, दरभंगा, समीर कुमार शर्मा को मगध विश्वविद्यालय, बोध गया, कर्नल (सेवानिवृत) बिनोय कुमार ठाकुर को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और डॉ संजय कुमार को भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।       

वाशिंगटन, 05 जून (हि.स.)। अमेरिका के वाशिंगटन क्षेत्र में रविवार को उड़ रहे रहस्यमयी विमान का पीछा अमेरिकी लड़ाकू विमान ने किया। जिस पर भागते वक्त रहस्यमयी विमान अनियंत्रित हो गया और अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में क्रैश हो गया। विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। इसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है। स्थानीय पुलिस के अनुसार बचावकर्ता जब शेनानडोह घाटी के एक ग्रामीण हिस्से में विमान दुर्घटना के स्थल पर पहुंचे थे तो विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा था।

अधिकारियों के मुताबिक, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सोनिक बूम को उस समय सुना गया, जब फाइटर जेट एक छोटे प्लेन का पीछा कर रहे थे। हालांकि, यह प्लेन बाद में वर्जीनिया में जाकर क्रैश हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि फाइटर जेट्स के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन उस समय कॉल करता है, जब कोई भी विमान असुरक्षित तरीके से उड़ान भर रहा होता है।

कॉन्टिनेंटल यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड रीजन ने बताया कि फाइटर जेट्स ने रहस्यमयी विमान के पायलट से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। नागरिक विमान के पायलट की तरफ से जवाब न मिलने पर फाइटर जेट ने उसका पीछा किया।

फाइटर जेट सुपरसोनिक स्पीड से उड़ रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को सोनिक बूम सुनाई दिया। अधिकारियों का कहना है कि विमान के पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फाइटर जेट ने फ्लेयर्स का भी इस्तेमाल किया था।

उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने एक बयान में कहा कि एफ-16 को सुपरसोनिक गति से यात्रा करने के लिए अधिकृत किया गया था, जिसके कारण वाशिंगटन, वर्जीनिया और मैरीलैंड के कुछ हिस्सों में एक सोनिक बूम सुनाई दिया।

वर्जीनिया राज्य पुलिस के मुताबिक, अधिकारियों को शाम चार बजे से पहले संभावित दुर्घटना की सूचना दी गई। बचावकर्मी लगभग चार घंटे बाद पैदल ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। कोई भी जिंदा नहीं बचा।

जिस रहस्यमयी विमान का पीछा किया गया, उसका नाम सेसना 560 था। जो वर्जीनिया में जॉर्ज वाशिंगटन राष्ट्रीय वन के पास क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि सेसना साइटेशन ने रविवार को एलिजाबेथटाउन, टेनेसी से लॉन्ग आइलैंड के मैकआर्थर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। बेवजह, विमान न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर से घूमा और लगभग दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर वर्जीनिया के मोंटेबेलो के पास पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटनाग्रस्त विमान मेलबर्न इंक के एनकोर मोटर्स के लिए पंजीकृत था, जो फ्लोरिडा में स्थित है। कंपनी चलाने वाले जॉन रंपेल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि विमान में उनकी बेटी, दो साल की पोती, उसकी दादी और पायलट सवार थे। उन्होंने कहा कि वे उत्तरी कैरोलिना में अपने घर का दौरा करने के बाद लॉन्ग आइलैंड पर ईस्ट हैम्पटन में अपने घर लौट रहे थे।

जिस समय फाइटर जेट ने उड़ान भरी, उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में गोल्फ खेल रहे थे। यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथोनी गुगलिल्मी ने कहा कि इस घटना का राष्ट्रपति की गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

आज का पंचांग
दिनाँक 06 /06/2023 मंगलवार, आषाढ़ कृष्णपक्ष तृतीया,सुबह 12:50 उपरांत चतुर्थी 07 जून 23), नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, रात्रि 11:13 उपरांत उतराषाढा, चन्द्र राशि धनु , सुबह 04:40 उपरांत मकर (07 जून 23),विक्रम संवत
2080, सूर्योदय 04:58 सुबह, सूर्यास्त 06:38 संध्या,चंद्रोदय 09 :15 संध्या,चंद्रास्त 06 :43 सुबह, लगन वृषभ 05:39 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया, दिन चौघड़िया,रोग 04:58 सुबह 06:41 सुबह,उद्देग 06:41सुबह 08:23 सुबह, चर 08:23 सुबह 10:06 सुबह ,लाभ 10:06 सुबह 11:48 सुबह, अमृत 11:48 सुबह 01:31 दोपहर, काल 01:31 दोपहर 03:13 दोपहर,शुभ 03:13 दोपहर 04:56 संध्या,रोग 04:56 संध्या 06:38 संध्या, राहुकाल, दोपहर 03:13 से 04:56 संध्या,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:21 से 12:15 दोपहर तक,दिशाशूल,उतर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा।यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ हैं तो उन्हें समझने का प्रयास करे। आज के दिन किया गया प्रयास आपके रिश्तो को एक नया मोड़ दे सकता है।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धनहानि की आशंका है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। थकान व कमजोरी रह सकती है। व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी।आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं जिससे सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्तों में दरार आ सकती हैं। ऐसे में संयम से काम ले व अपने शब्दों का चुनाव ध्यानपूर्वक करे।
लकी नंबर 
3
लकी कलर 
भूरा
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यात्रा में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट संभव है। पुराना रोग उभर सकता है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें।स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर मंथन करेंगे व आगे किस क्षेत्र में वे अच्छा कर सकते हैं, इसके बारे में विचार करेंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज के दिन निराश रहना पड़ सकता हैं। इसलिये संयम से काम ले व निरंतर अपना अभ्यास जारी रखे।
लकी नंबर 
7
लकी कलर 
महरून
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा।विद्यार्थियों को आज के दिन अच्छा परिणाम मिलेगा जिससे उनका मन आनंदित रहेगा। आपको अपने अध्यापकों से प्रोत्साहन मिलेगा ।
लकी नंबर 
6
लकी कलर 
आसमानी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा प्राइवेट जॉब वाले अपने काम के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से पैसा कमाने पर भी ध्यान देंगे तथा इसके लिए प्रयास करेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर 
संतरी
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिससे उनके आत्म-विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी। वे स्वयं में सुधार लाने के लिए एक जीवनशैली को अपनाने व उसी के अनुसार चलने का प्रयत्न करेंगे।
लकी नंबर 
1
लकी कलर 
हरा
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश मनोनकूल रहेगा।विवाहित लोगों की अपने साथी को लेकर चिंता बनी रहेगी व उनका एक-दूसरे के प्रति विश्वास कम होगा। ऐसे में दोनों आपस में खुलकर बात करें व शंका को दूर करे ।
लकी नंबर 
8
लकी कलर
श्वेत

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर में अतिथियों का आगमन होगा। प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे।मन थोड़ा कुंठित रहेगा जिससे मानसिक तनाव होने की आशंका हैं। किसी बात की चिंता लगी रहेगी जिससे स्वभाव गुस्सैल भी हो सकता है।
लकी नंबर 
7
लकी कलर
स्लेटी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी।प्रेम जीवन में रह रहे लोगों का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता हैं जिससे उनके रिश्ते में खटास आ सकती हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर 
केसरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। धन संबंधी मामलों व आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी रहेगा। व्यापार के क्षेत्र में कई नए अवसर मिलेंगे जिससे अच्छा लाभ मिल सकता हैं।
लकी नंबर
4
लकी कलर 
नीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता हैं जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। संपत्ति को लेकर भी विवाद होने की आशंका हैं। 
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

New Delhi: पर्यावरणविद एवं लेखक प्रशान्त सिन्हा को राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी तहसील में पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अमृता देवी पर्यावरण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें इस सम्मान से एलपीएस विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

उन्हें यह सम्मान पूर्व आयकर प्रधान महानिदेशक प्रत्यक्ष कर बोर्ड, भारत सरकार, के सी घुमरिया, वरीय पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेंद्र रावत, पूर्व कुलाधिपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक, बालाजी कॉलेज, बल्लभगढ़ के अध्यक्ष एवं जल योद्धा जगदीश चौधरी, वित्तीय सलाहकार, वित्त विभाग, राजस्थान सरकार लीला राम मीणा, संयुक्त शासन सचिव, पंचायती राज के सुंडा राम मीणा एवं एल पी एस विकास संस्थान के सचिव राम भरोसे मीणा की मौजूदगी में दिया गया।

इस सम्मान को ग्रहण करने के बाद प्रशांत सिन्हा ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर जन जागरूकता के लिए लगातार आलेख लिखे जाते हैं।  अपने  आलेखों के माध्यम से जन को जागरूक करने की जो मुहिम मैंने शुरू की है उसे इस सम्मान ने नई ऊर्जा दी है। इस सम्मान से मेरे कार्यों को सामाजिक मान्यता मिली है। इससे में बेहद उत्साहित हूँ। आगे भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए मेरे प्रयास जारी रहेंगे। 

बताते चलें कि प्रशांत सिन्हा पर्यावरणविद होने के साथ साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं। उनके आलेख आपके छपरा टुडे डॉट कॉम में भी समय – समय पर प्रकाशित होते हैं। उन्हें इस सम्मान से नवाजे जाने पर छपरा टुडे प्रबंधन ने भी अपने पाठकों की ओर से बधाई दी है।       

Chhapra: माँझी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवलटोला मनपुरा निवासी पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय हत्याकांड के नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 03.06.2023 को माँझी थानान्तर्गत ग्राम रेवलटोला मनपुरा में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में माँझी थाना कांड  संख्या-168/23 दर्ज कर गठित एस०आई०टी० गठित की गई थी। गठित SIT ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा० मुबारकपुर थाना माँझी, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।

साथ ही घटना में संलिप्त अन्य नामजद एवं अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अभिराज सिंह पर पूर्व में  रिविलगंज थाना कांड संख्या-60/21, दिनांक- 11.082021. धारा 302 भा०द०वि०, मांझी थाना कांड संख्या-01/ 21 दिनांक 23.03.2021. धारा-392/411 भा०द०वि० और मांझी थाना कांड संख्या-103/21. दिनांक 03.042021, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/ 20/35 आर्म्स अधि. दर्ज है। 

पटना, 5 जून (हि.स.)। जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके पार्टनर अशोक प्रसाद के 24 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने सोमवार सुबह छापेमारी की है। छापेमारी जारी है।

राधाचरण सेठ के बिहार के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है, जहां सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। राधाचरण सेठ के बिहार के आरा,औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन समेत कई जिलों में बालू कारोबार को लेकर छापामारी की गई है। ईडी की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है।

बताया जा रहा कि बालू से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही लालू यादव के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव के पटना के दानापुर के नारियल के आवास पर छापेमारी चल रही है। यह चतरा लोकसभा से सांसद का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

राधाचरण सेठ के घर इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर अचल संपत्ति को लेकर छापेमारी की थी।इस दौरान पांच दिनों तक इनके और करीबियों के यहां पूछताछ हुई थी। इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था। राधा चरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं।

जदयू एमएलसी के मुताबिक, 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे। यह काम पहले उनके पिता संभालते थे। इसके बाद होटल धीरे-धीरे शुरू किया। इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं। मनाली में ही उनका रिसॉर्ट है। राधाचरण के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से उन्होंने लोन लिया है। राधा चरण सेठ लंबे समय तक लालू प्रसाद की पार्टी राजद में रहे, लेकिन तीन वर्षों पूर्व वे जेडीयू में आ गए। अभी वे भोजपुर- बक्सर से एमएलसी हैं।

बिहार में शराबबंदी का सच, अब कब्रिस्तान से भी निकलने लगी शराब, हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज कर काम करे रहे शराब तस्कर

सासाराम: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए अवैध धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर। कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में शराब लाते हैं। इस बार तो हद ही कर दी। शराब के अवैध धंधेबाजों ने कब्रिस्तान को सुरक्षित ठिकाना बनाया।

कबिस्तान के कब्र में भारी मात्रा में देसी शराब को प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखा गया था। कब्र में छिपाकर रखे गये शराब के बारे में लोगों को तब पता चला जब वे शव को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए पहुंचे थे।

दरिगांव थाना के कादिरगंज स्थित कब्रिस्तान आए लोगों की नजर अचानक कब्र के गड्ढे पर गई तो देखा कि प्लास्टिक की बोरियां और बैग रखा हुआ है। लोगों को शक हुआ कि कही ना कही इसमें देसी शराब है। जिसे कब्र में छिपाकर रखा गया है। लोगों ने डंडे की मदद से जब बोरियों को खंगाला तो उसमें से देसी शराब होने की बात सामने आई। कब्र से शराब की बदबू आ रही थी। लोगों को यह समझने में तनीक भी देर नहीं लगी की शराब तस्करों ने कब्रिस्तान को शराब रखने का ठिकाना बना लिया है। लोगों ने इस बात की सूचना लोकल पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र में रखे बोरियों को बाहर निकाला तो उसमें देसी शराब मिली। जिसे देख स्थानीय लोग और पुलिस भी हैरान रह गयी। कब्र से बरामद देसी शराब को जब्त कर पुलिस अपने साथ थाने ले गयी। कब्र में शराब छिपाकर रखे जाने से लोग काफी आक्रोशित थे और पुलिस से मामले में कार्रवाई की बात करने लगे। सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के कादिरगंज स्थित कब्रिस्तान से भारी मात्रा में देसी शराब मिलने से इलाके के लोग भी हैरान रह गये। लोगों का कहना था कि कार्रवाई के बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।