Gopalganj: कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर दिल्ली से आठ कार्टन शराब लेकर बिहार आ रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में से एक ने उत्पाद विभाग की टीम को बरगलाने की पूरी कोशिश की. पकड़े जाने पर अपने आप को दिल्ली के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बता कर उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर रौब झाड़ने लगा. राजेश नाम के उस शख्स की कार पर भारत सरकार लिखा हुआ था.

उसके ड्राइवर मुजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेक पोस्ट पर सोमवार को वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से आते देख रोका. कार रुकते ही उसमें बैठे शख्स ने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का असिस्टेंट कमिश्नर बताते हुए आइकार्ड दिखाया. उत्पाद टीम ने गाड़ी जांच करने की बात कही, तो धौंस दिखाने लगा. इसके बाद वाहन की सख्ती से जांच की गयी, तो उसमें से आठ कार्टन विदेशी शराब मिली. इसके बाद शराब से भरी कार और आइकार्ड को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार राजेश के आइकार्ड पर घर का पता बरकत नगर, जयपुर राजस्थान अंकित है. वहीं, दूसरा व्यक्ति खुद को विभाग का ड्राइवर मुजेंद्र रहा था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि शराब को छपरा ले जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि दोनों फर्जी हैं और झूठ बोल रहे हैं.

लखनऊ: रेलवे लखनऊ होकर अप-डाउन में 19669/19670 उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस और 15903/15904 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में फिर से शुरू करने जा रहा है। इससे उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर 19669 उदयपुर-पाटलिपुत्र हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 20 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को उदयपुर सिटी से अपराह्न 12:45 बजे रवाना होकर लखनऊ से दूसरे दिन सुबह 09:20 बजे होते हुए 1564 किलोमीटर की दूरी तय करके गुरुवार को 20 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ होकर 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 22 जुलाई से किया। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12:15 बजे रवाना होकर लखनऊ से दोपहर 12:10 बजे होते शनिवार को 07:35 बजे 1564 किलोमीटर की दूरी तय तय करके उदयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों तरफ में मावली, चंदेरिया, बून्दी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी तरह से लखनऊ होकर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 22 जुलाई से फिर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08:05 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए तीसरे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके दोपहर 01:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ होकर 24 जुलाई से किया जाएगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन से प्रत्येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से पूर्वाह्न 11:15 बजे होते हुए चौथे दिन 2,642 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 07:55 बजे डिब्रूगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 15,528 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,113 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 654 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

मौना पकड़ी के समीप गौशाला में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक गौशाला में आग लग गई. आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि उसकी लपटे और लालिमा को एक किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था. आग लगने की जानकारी पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां पहुंची. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी पड़ताल भी की जा रही है साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है.

जहां आग लगी वह फूस और बांस से बना गौशाला था जो मौना पकड़ी निवासी पुरुषोत्तम भारती का बताया जाता है. आग लगने से आसपास रहने वाले लोग सकते में थे. लेकिन आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने प्रयास के बाद काबू पाया.

आगलगी की घटना में गौशाला में बंधी 3 गाय जलकर घायल हो गई है. जिसमे घायल गायों का इलाज किया जा रहा है. एक गाय गंभीर रूप से जल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है.

Chhapra: सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर में मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रक पलटने से सड़क किनारे बैठे एक शख्स की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब छपरा से हाजीपुर की ओर जा रहा एफसीआई का चावल लदा एक ट्रक अचानक बीच सड़क पलट गया. घटना के वक्त मृतक सड़क किनारे बैठा हुआ था तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के पलटने से युवक की मौत हो गई.

उधर घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान हसनपुर निवासी उपेंद्र राय (उम्र 45 वर्ष), पिता दिनेश्वर राय के रूप में हुई है.

भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नये राष्ट्रपति का ऐलान किया जायेगा. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू, तो विपक्ष यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा था. द्रौपदी मुर्मू की जीत की संभावना ज्यादा है.

बिहार मौसम विभाग की मानें तो 20 जुलाई से बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि 20 जुलाई से मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता हैं.और राज्य के विभिन्न भागों में हल्की बारिश भी हो सकती है.और कहीं कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना भी जताई गई है.आईएमडी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ इलाकों में मुसलाधार बारिश का पूर्वानुमान किया गया है.मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर आंशिक वर्षा और एक या दो जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है.

बिहार में मॉनसुन आ जाने के बावजूद बिहार में पिछले दो सप्ताह से वर्षा नहीं होने से तापमान काफी बढ़ गया है और गर्मी से किसान के साथ साथ आम लोग भी परेशान हो गए हैं.कड़ाके की धूप के साथ ही साथ तेज रफ्तार से हवा के चलने से मौसम शुष्‍क हो गया है.बिहार में बारिश ना होने की वजह से ज्यादातर इलाकों में धान की खेती नहीं हो पाई है. जहां किसानों ने धान की रोपाई की है वहां बारिश नहीं होने की वजह से फसल का नुकसान हो रहा है और फसल सुख रहें हैं. अब हर किसी को अच्छी बारिश होने का इंतजार है.मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर में बारिश की किल्लत बढ़ी है. अभी तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

नई दिल्ली: देशभर में आज सोमवार, 18 जुलाई, 2022 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में बदलाव लागू हो रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. नई दरों के आने से कई उत्पाद आज से महंगे हो गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त (फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया था. हालांकि, वहीं खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी.

क्या-क्या महंगा हुआ?

1. पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर, लस्सी और दही महंगे हो जाएंगे. शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरा भी मंहगा हो जाएगा. प्री-पैकेज्ड,, लेबल युक्त दही, लस्सी और पनीर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. चूड़ा, खोई, चावल, शहद अनाज, मांस, मछली भी इसमें शामिल हैं.

2. टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

3. ‘प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर टैक्स टर बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी हैं. सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था.

4. 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा. इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से कर लगाने की बात कही गयी है.

5. बागडोगरा से पूर्वोत्तर राज्यों तक की हवाई यात्रा पर जीएसटी छूट अब ‘इकोनॉमी’ कैटेगरी तक के यात्रियों को ही मिलेगी.

पटना: जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गयी है. बिहार में जीएसटी की नई दरें सोमवार यानी आज से लागू हो गयी है. इससे पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही के दामों में बढ़ोतरी देखी गयी. इनपर अब पांच प्रतिशत जीएसटी देकर ग्राहकों को खरीदारी करनी पड़ेगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को 5000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों के लिए भी पांच प्रतिशत जीएसटी का भुगतान करना होगा. इसके अलावा 1000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल के कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाने की बात कही गयी है. अभी इस पर कोई कर नहीं लगता है. वहीं, बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी.

डिब्बा या पैकेटबंद और लेबल युक्त ( फ्रोजन को छोड़कर) मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इसके साथ ही टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18% और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12% जीएसटी लगेगा. ‘प्रिंटिंग/ ड्राइंग इंक’, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर’, एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर कर की दरें बढ़ाकर 18% कर दी गयी हैं. सौर वॉटर हीटर पर अब 12% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था. सड़क, पुल, रेलवे, मेट्रो, अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाहगृह के लिए जारी होने वाले कार्य अनुबंधों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जो अबतक 12 प्रतिशत था.

खुले में बिकने वाले बिना ब्रांड वाले उत्पादों पर जीएसटी छूट जारी रहेगी. रोपवे के जरिये वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन तथा कुछ सर्जरी से जुड़े उपकरणों पर कर की दर घटाकर पांच प्रतिशत की गयी है. इससे पहले यह 12% लगता था. वहीं, ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जिसमें ईंधन की लागत शामिल है, पर अब 12% जीएसटी लगेगा जो अभी तक 18% लगता था. बैटरी या उसके बिना इलेक्ट्रिक वाहनों पर रियायती पांच प्रतिशत जीएसटी बना रहेगा.

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना सिटी से सटे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए. इन लोगों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह से एक महिला और उनके बेटे को सुरक्षित बचा लिया. वहीं दो बच्चे गंगा की तेज धारा में बह गए. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया. मृतक दोनों बच्चों की पहचान पांच वर्षीय अभि कुमार और चार वर्षीय रुद्र कुमार के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, टुन्नी यादव की विवाहिता बेटी रविवार को अपने दो बच्चों और एक भतीजे के साथ गंगा मंदिर घाट पर स्नान करने के लिए गयी थी. स्नान करने के दौरान चारों गहराई में चले गये. गहराई में जाने के बाद चारों डूबने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर इन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन दो बच्चे गंगा नदी में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

Chhapra: सावन माह के प्रथम सोमवारी पे धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने सारण समेत अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको ने मानवता का बेहतर उदाहरण पेश किया।स्काउट गाइड सारण द्वारा लगाए गए सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के 30 स्काउट तथा 40 गाइड स्वयंसेवको ने जलाभिषेक के लिये आये श्रद्धालुओं की सेवा कर एक मिशाल पेश किया।वही स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक धर्मनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते नजर आये।स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवक कई शिफ्टों में बटकर अपनी सेवा देते रहे।

सेवा शिविर में प्रतिनियुक्त शिविर प्रभारी अमन राज ने कहा कि हम सभी समाज सेवा की भावना से काम करते है।सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।वही जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 8 घंटे से अधिक समय से बच्चे,असहाय,बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो काम स्काउट गाइड सारण के स्वयंसेवको ने किया है वो सराहनीय है।इस सेवा शिविर में डिस्ट्रिक्ट ओपेम ट्रूप के लगभग 30 स्काउट और 40 गाइड ने भाग लिए।समाज सेवा शिविर को सफल बनाने में गाइड कैप्टेन रितिका सिंह,सीनियर स्काउट अमन सिंह,चंदन,विकाश,सुमित,अनूप,दीपू सहित सभी स्काउट गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सीवान: सावन की आज पहली सोमवारी पर शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. कोरोना के कारण दो वर्षों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था जिस वजह से इस बार भक्तों का सैलाब उमड़ परा है. इसी बीच सिवान जिले के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है.

मृत महिला की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के रहने वाले मोताब चौधरी की पत्नी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला की पहचान प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घायल महिला को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिवान के सिसवन प्रखंड अंतर्गत मेंहदार में स्थित महेन्द्रनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज सुबह 3 बजे पूजा के लिए मंदिर का पट खुलते ही बड़ी संख्या में लोग एक साथ मंडी में प्रवेश करने लगे इसी कारण से भगदड़ मच गई. जिसमें दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई वहीं तीन श्रद्धालु जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शव लेकर घर चले गए.