Chhapra: कोरोना महामारी में लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के बैनर तले सदर अस्पताल ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन धर्मवीर ने अपने सालगिरह के अवसर पर ब्लड बैंक कैंपस में पौधा लगाकर तत्पश्चात उन्होंने ब्लड डोनेट भी किया.

उनहोंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं लोगों का ब्लड लेता था आज मैं खुद दे रहा हूं मेरा ब्लड किसी जरूरतमंद को जाए मुझे बहुत खुशी होगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं आप सभी भी ब्लड डोनेट करें, ब्लड देने में कोई दिक्कत नहीं होती है, ब्लड डोनेट करने में के बाद आपको बहुत ही फायदा होता है और मैं चाहता हूं हमारे समाज में जितने भी युवा साथी है वो ब्लड डुनेट करे.

अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि जब किसी को ब्लड की जरूरत हो हमारे क्लब से संपर्क करें. हम लोगों की कोशिश रहती है कि जितने भी जरूरतमंद व्यक्ति हैं और उनके साथ कोई डोनर उनके साथ नहीं है. हमलोग उन लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेगे.

वही सचिव आलोक गुप्ता ने कहा की हमे खुशी होती है कि हमारी टीम के सभी सदस्य ब्लड के प्रति तत्पर रहते हैं और जिस किसी जरूरतमंद को जरूर पड़ता है. ब्लड अपना देते हैं पीछे नहीं हटते. लायन संदिप गुप्ता ने भी युवा साथियों से अपिल की आप भी आगे आए और रक्तदान करे अच्छा लगता है.

इस मौके पर लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, नारायण कुमार पांडेय, पिन्टू गुप्ता, सूरज आनंद, राजू जी, अनुरंजन कुमार, अभिजित कुमार सिंह, लियो के अध्यक्ष धनंजय कुमार आदी मौजूद थें.  उक्त जानकारी लायंस क्लब यंगस्टर्स गजानंद के सचिव आलोक गुप्ता ने दी.

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर दो युवाओं ने आगे आकर सदर अस्पताल ब्लड बैंक में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया.

से भी पढ़ें: बंगाल और उड़ीसा में सोना लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो कुख्यात छपरा से गिरफ्तार

अध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि लियो क्लब छपरा के द्वारा प्रतिदिन रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है. यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत ही बेहतर संदेश है.

से भी पढ़ें: संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, बचेंगे सालाना 17 करोड़ रुपये

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो सूरज, लियो जयंत लियो चंदन आदि मौजूद थे. उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी.

से भी पढ़ें: कबड्डी: मेजबान सारण ने गया की टीम को हरा सेमीफाइनल में बनायीं जगह

 

leo club, blood donation, saran, chhapra,

Chhapra: Rotaract Club of Saran City के सदस्य ने डोनर कार्ड के माध्यम से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से गड़खा थाना के अनोनी ग्राम निवासी प्रसूता रीता देवी को A+ एक यूनिट रक्त की व्यवस्था करके उनकी मदद की.
इस दौरान Rotaract Club of Saran City के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया की रीता देवी खून की कमी से जूझ रही थी उनके परिजनों ने हमारे रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोन-1 के जेडआरएस   निकुंज कुमार से संपर्क साधा और अपने रोगी के विषय में बताया. तब तत्काल ही डोनर कार्ड के माध्यम से रीता देवी को रक्त अधिकोष से ब्लड की व्यवस्था कारवाई गई.
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है. इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं. इसलिए सभी व्यक्तियों को वर्ष मे कम से कम 2 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए.
इस दौरान जेडआरएस रोट्रैक्टर निकुंज कुमार, सचिव सैनिक कुमार, अरुण राय, नंदकिशोर राय उपस्थित थे.
blood donation, rotaract club, saran,

Chhapra: सदर अस्पताल में भर्ती गंभीर बीमारी से जुझ रही महिला की जान Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर बचाई. क्लब के पीआरओ प्रकाश कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मोहम्मदपुर निवासी महिला आईसा खातून सदर अस्पताल में गंभीर बीमारी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी. Leo Club के सदस्य नितिन ने रक्तदान कर उनकी मदद की.

रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य
मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो अमर नाथ ने कहा की लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे एंव यह मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है.

रक्तदान करने के बाद लियो नितिन ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, चंदन, शालिनी, अनुरंजन, नारायण पाण्डे, प्रकाश कु गुप्ता मौजूद थे.

छपरा: पढ़ाई के साथ साथ समाजसेवा की भावना लिये शहर के दहियावां टोला स्थित दिल्ली पारामेडिकल संस्थान के छात्रों ने बुधवार को रक्तदान कर एक और मिशाल पेश की. बुधवार को बिहार सरकार के एड्स कंट्रोल सोसाइटी BSACS द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था. जिस में डीपीएमआई छपरा ने भी अपना योगदान कर छात्रों से रक्तदान कराया.

इस दौरान डीपीएमआई के निदेशक राजशेखर सिंह ने कहा कि रक्त दान से दूसरों की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने अन्य लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया.

इस रक्तदान शिविर में डीपीएमाई के छात्र मुन्ना कुमार, परमात्मा सहनी, त्रिलोकी कुमार के साथ शिक्षक उमाशंकर साहू ने भी रक्तदान किया.

Chhapra: समाज सेवा में अग्रणी संस्था रोटरी सारण के सदस्य हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे है. मंगलवार को रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने जरूरतमंद को रक्तदान कर उनकी जान बचायी.

उन्होंने एक यूनिट रक्त अवकाश प्राप्त डीएसपी गिरिजा नन्दन प्रसाद सिंह जो शहर के दहियांवाके निवासी है और पोस्टेट कैन्सर से ग्रसित है को देकर उनकी जान बचायी.

इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा पूर्व अध्यक्ष राजेश गोल्ड उपस्थित थे.