Chhapra: मकेर, अमनौर और परसा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाको का शनिवार को जिला भाजपा के अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ में फंसे लोगों के पास जाकर उनका हाल चाल पूछा. साथ ही सरकारी स्तरों पर किये जा रहे सहायता की भी जानकारी ली.

उन्होंने बताया कि मकेर प्रखंड के बाघाकोल, हैजलपुर, लगुनिया, बढ़िचक, दादनपुर, भाथा में बाढ़ में फंसे लोगों से बात किया. वहाँ चल रहे सामुदायिक भोजनालय में जाकर व्यवस्था देखा. लोगों की हालत काफी दयनीय है. लोग घर द्वार छोड़कर बाँध पर शरण लिए हुए है. पशुओं की हालत भी चारा के अभाव में ठीक नही है. सरकार की ओर से भोजन तिरपाल सबकी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. परंतु अभी और व्यवस्था की आवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि इसके लिये मकेर के प्रखंड विकास पदाधिकारी से वार्ता हुई और जिन्हें तिरपाल नहीं मिल पाया है. उन्हें उपलब्ध कराने की बात उन्होंने की. स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा भी पहुचे और उन्होंने अपने स्तर से भी फिर से सहयोग करने की बात कही.

वही उन्होंने बताया कि परसा प्रखंड के बलिगांव, लतरहिया, बहलोलपुर में भी बांध पर लोग आश्रय लिए हुए है. ये सब लोग बांध से पूरब बसे गांव के है. यहाँ अंचलाधिकारी से वार्ता किया तो पता चला कि तीन सामुदायिक भोजनालय चल रहे है. एक बांध पर दूसरा बलिगांव मठ पर. परन्तु बांध पर रह रहे लोगो का कहना था कि हमलोगों को प्राइवेट लोग भोजन दे रहे है. परंतु सरकारी स्तर पर कोई सहायता नही मिल रही है. इस संदर्भ में जब बात हुई तो सीओ ने आश्वासन दिया कि कल देखकर व्यवस्था करा देंगे. वहाँ के स्थानीय मण्डल अध्यक्ष महामंत्री और पूर्व मण्डल अध्यक्ष जो मेरे साथ थे उन्हें इसकी जिम्मेवारी सौंपी है.

इस दौरान जिला किसान मोर्चा के महामंत्री जितेंद्र सिंह, जिला के कोषाध्यक्ष सुदिष्ट सिह और दोनों मण्डल के पदाधिकारी मौजूद थे.

Patna: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह के आवास पर जाकर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने परिजनों से मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी. सुशान्त सिंह राजपूत के पिता से मिल कर उन्होंने कहा कि केवल आपने अपना बेटा नहीं पूरा बिहार ने अपना बेटा खोया है. सुशांत सिंह बहुत ही अच्छे अभिनेता व सरल स्वभाव के इंसान थे.
राकेश सिंह ने कहा कि सुशान्त ने बिहार का भी नाम रौशन किया था. यह बिहार के लिए बहुत दुख की बात है की ऐसे इंसान को हमने खो दिया. इस दौरान उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और श्रद्धांजलि दी गयी.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजको की घोषणा सोमवार को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की.

इससे पूर्व जिले में पार्टी के सात मोर्चो के अध्यक्षों की घोषणा हुई थी. आज जारी हुई सूचि के अनुसार व्यापार, सहकारिता, पंचायती राज, चिकित्सा, शिक्षा, सैनिक, चुनाव सेल के संयोजकों की घोषणा हुई है.

प्रकोष्ठ —————————-संयोजक
व्यापार प्रकोष्ठ ————– राजा वरुण प्रकाश (छपरा)
सहकारिता प्रकोष्ठ – ———शेखर सिंह (गरखा)
पंचायती राज प्रकोष्ठ ——— शैलेश शर्मा (अमनौर)
चिकित्सा प्रकोष्ठ – ————डॉ सूरज मिश्रा (छपरा)
शिक्षा प्रकोष्ठ —————– प्रो० देवेंद्र सिंह (छपरा)
सैनिक प्रकोष्ठ ————— उमाकांत पांडे (देवरिया, जलालपुर)
चुनाव सेल ——————- अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव (छपरा)
कला संस्कृति प्रकोष्ठ————अखिलेश कुंवर भोलाजी

जिलाध्यक्ष ने बताया इन प्रकोष्ठ का गठन संगठन के स्तर से बहुत महत्वपूर्ण है. इनके गठन से संगठन को मजबूती मिलती है. यह सभी पार्टी के महत्वपूर्ण एवं संगठन से जुड़े हुए लोग हैं. पार्टी के पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है. उन्होंने नए दायित्व के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी ने सभी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

बधाई एवं शुभकामना देने वालों में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिहं, तारा देवी, गायत्री देवी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा के बबलु मिश्रा, बलवंत सिंह सहित जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्षो ने सभी संयोजको को नए दायित्व के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है.

इसे भी पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

आपको बता दें की दो दिन पूर्व भाजपा सारण ने अपने सात मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा की थी. माना जा रहा है की पार्टी सांगठनिक रूप से मजबूत होकर चुनाव में उतरने की तैयारी में है. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने है.

माँझी: माँझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दाउदपुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी को जनता  तक वितरण कर सरकार के कार्यो को बताया.

उन्होंने कहा कि आज देश मे PPE कीट और मास्क तैयार हो रहा है. साथ ही साथ वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर समस्या का निदान कर रही है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा मे उनके कार्यकर्ता चिठ्ठी वितरण कर सरकार के कार्यो का लेखा जोखा बतायेंगे.

युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने आम जन से नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी की सराहना करते हुए पढ़ने का आग्रह किया.

मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, शारदानंद सिंह, हेमनरायण सिंह, अनिल राम, उमा सिंह, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने इस विषम परिस्थिति में लोगों की लाचारी और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने आवास पर गरीब, लाचार मजदूर वर्ग तथा असहायों के बीच सूखा सामग्री का वितरण किया. गौरतलब है कि पिछले दी महीनों से लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगो को समस्या के दौर से गुजरना पड़ रहा है तथा लोगों को किसी तरह अपना जीवन निर्वाह करना पड़ रहा है. इस बीच दिहाड़ी मजदूरों, निर्धन एवं असहाय वर्गों की स्थिति अत्यंत भयावह होती दिख रही है.

युवा भाजपा नेता डॉ0 राहुल राज विगत दो महीनों से निरंतर उनकी सहायता हेतु ततपर हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने सामाजिक दूरियों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सूखा राशन सामग्रियों का सेट बनवाकर अपने आवास पर ही छपरा विधानसभा के सभी गरीब, असहाय, लाचार, मजदूर वर्गों के बीच वितरित करवाया.Sha

Bjp नेता का हरसंभव प्रयास है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी प्राणी भूखा न सोये, चाहे वो कितना भी गरीब से गरीब क्यों न हो, उन्होंने यह भी कहा कि “समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता” और इसी तथ्य को वे अपने जीवन के आधार मान कर निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने छपरावासियों से यह अपील किया कि आप सभी जहाँ तक हो सकें, अपनी सामर्थ्य एवं क्षमता अनुसार ऐसे गरीबों, लाचारों को भोजन करा कर या सूखा राशन प्रदान कर उनके जीविकोपार्जन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अवश्य अदा करें.

इसके अतिरिक्त डॉ राहुल राज द्वारा छपरा विधानसभा के तमाम क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लगातार आवश्यकतानुसार लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण कराया जा रहा है तथा सैनिटाइज़िंग का भी कार्य किया जा रहा है ताकि जहाँ तक हो सके लोगों को मदद मिल सकें.

आज की इस सूखा राशन वितरण रूपी सेवा कार्य में भाजपा युवा नेता “डॉ0 राहुल राज” के साथ और भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव ,IT संयोजक निशांत, उप मुखिया अमित सिंह ,वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह ,गामा सिंह , वार्ड सदस्य रोहित कुमार सिंह टिंकू , पप्पू सिंह, घुटन सिंह, ददन सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा कई अन्य सहयोगी सदस्य तथा सेवाकर्मी उपस्थित थे.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नैनी गांव के अल्पसंख्यक बस्ती में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया. छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : सारण्य महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून नागरिकता देने का काम करता है, लेने का नहीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा इंटरनेट और समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की पढ़ाई करें और विस्तृत जानकारी लेकर अपने बुजुर्गों, महिलाओं एवं समुदाय के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : छपरा में आपसी रंजिस में चली गोली, युवक को लगी, रेफर

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी बल्कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा कि देश में षड्यंत्रकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा. जिसमे किसी को फंसने की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री रंजीत कुमार, विजेंद्र सिंह उर्फ व्यास, सिराजुद्दीन अहमद, मोहम्मद कयामुद्दीन, महफूज आलम, शमशाद आलम, मंजूर मियां, समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन हाजी साहब के द्वारा किया गया.

Chhapra: जम्मू और कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से भाजपा के विशिष्ट नागरिकों से सम्पर्क कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात की.

जिन विशिष्ट नागरिकों से भेंट की गई उनमें, छपरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, गंगा सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य इंदु सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हरिहर भगत और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार सम्मिलित थे.

370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने किया ऐतिहासिक काम: शैलेन्द्र सेंगर 

इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने ऐतिहासिक काम किया है. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री दोनों का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है. आजादी के बाद किसी भी सरकार ने इस नासूर को खत्म करने के विषय पर अमल नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन यह हमेशा अपने अलग रूप में चलता रहा. उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को शुभकामना पत्र प्रेषित किए है. आज हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक संविधान एक निशान और एक विधान हो गया है. कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए कश्मीर में 370 धारा लगाया था, जो भारत के लिए नासूर बनता जा रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने छद्म सेक्युलरिज्म से जम्मू कश्मीर को आजाद कर दिया है और अब जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान के तहत विकास की गति तेज होगी. देश की सवा सौ करोड़ जनता को प्रधानमंत्री ने यह तोहफा देकर नई ऊर्जा प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ. उनकी इच्छाओं का सम्मान हुआ. देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था. आखिरकार डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों शहीदों की भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की इच्छा का सम्मान हुआ और पूरे देश की सात दशक से की जा रही पुरानी मांग हमारी आंखों के सामने पूरी हुई. आज भले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनके विचारों का सम्मान सरकार कर रही है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.

Rivilganj: रिविलगंज नगर भाजपा की बैठक ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद ने की.

इस अवसर पर रिविलगंज में सदयस्ता अभियान की शुभारंभ जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया.

जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने पार्टी के स्थापना काल से अबतक की चर्चा की. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखजी के जन्मदिवस से पूरे देश में सदयस्ता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की सभी की जिम्मेवारी है.

इसे भी पढ़ें: सारण के भेल्दी में युवक की गोलीमार कर हत्या, सड़क जाम

इसे भी पढ़ें: P N सिंह डिग्री कॉलेज में गौतम ऋषि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 9 को जारी होगा परिणाम

बैठक में जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा प्रत्येक बूथ से 25 नये सदस्य बनाना है. जो 18 वर्ष से ऊपर के है. जो नये वोटर बनें है उन्हें जोड़ना है. इसमे सभी वर्गों को जोड़ना है.

बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष शम्भूनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, मण्डल सदयस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Dighwara: भारतीय जनता पार्टी “व्यापार प्रकोष्ठ” की एक अहम् बैठक जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल की अध्यक्षता में सैदपुर दिघवारा में आयोजित हुई. जिसमें आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को पहले से और मज़बूत बनाकर एक बार पुनः नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की पुनर्गठन की बात कही गयी. इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से आदित्य अग्रवाल ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर हर्ष प्रकट किया.

इस अवसर पर श्री अग्रवाल द्वारा दिघवारा निवासी स्वर्ण व्यवस्यायी व समाजसेवी सुदामा चंद्र भूषण को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए सह संयोजक का पदभार देते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी का जनाधार और बढ़ेगा और सारण के समस्त व्यवसायी एकजुट होकर 2019 में पार्टी हेतु एकजुटता दिखाएंगे. इस दौरान प्रखंड से आये नए लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और संग़ठन के प्रति भरोसा जताया.

भाजपा विधि प्रकोष्ठ से अधिवक्ता प्रभात कुमार निकु ने मंच का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन नगर मंडल उपाद्य्यक्ष वकील कुमार सिंह ने किया. उपर्युक्त कार्यक्रम सह बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल, कोष प्रमुख प्रकाश तिवारी, राजन सोनी, सुजीत सिंह राठौड़, सोनालाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.