रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने 400 निर्धन, असहायों के बीच वितरित किया सूखा राशन

रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ0 राहुल राज ने 400 निर्धन, असहायों के बीच वितरित किया सूखा राशन

Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने इस विषम परिस्थिति में लोगों की लाचारी और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने आवास पर गरीब, लाचार मजदूर वर्ग तथा असहायों के बीच सूखा सामग्री का वितरण किया. गौरतलब है कि पिछले दी महीनों से लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगो को समस्या के दौर से गुजरना पड़ रहा है तथा लोगों को किसी तरह अपना जीवन निर्वाह करना पड़ रहा है. इस बीच दिहाड़ी मजदूरों, निर्धन एवं असहाय वर्गों की स्थिति अत्यंत भयावह होती दिख रही है.

युवा भाजपा नेता डॉ0 राहुल राज विगत दो महीनों से निरंतर उनकी सहायता हेतु ततपर हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने सामाजिक दूरियों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सूखा राशन सामग्रियों का सेट बनवाकर अपने आवास पर ही छपरा विधानसभा के सभी गरीब, असहाय, लाचार, मजदूर वर्गों के बीच वितरित करवाया.Sha

Bjp नेता का हरसंभव प्रयास है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी प्राणी भूखा न सोये, चाहे वो कितना भी गरीब से गरीब क्यों न हो, उन्होंने यह भी कहा कि “समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता” और इसी तथ्य को वे अपने जीवन के आधार मान कर निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने छपरावासियों से यह अपील किया कि आप सभी जहाँ तक हो सकें, अपनी सामर्थ्य एवं क्षमता अनुसार ऐसे गरीबों, लाचारों को भोजन करा कर या सूखा राशन प्रदान कर उनके जीविकोपार्जन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अवश्य अदा करें.

इसके अतिरिक्त डॉ राहुल राज द्वारा छपरा विधानसभा के तमाम क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लगातार आवश्यकतानुसार लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण कराया जा रहा है तथा सैनिटाइज़िंग का भी कार्य किया जा रहा है ताकि जहाँ तक हो सके लोगों को मदद मिल सकें.

आज की इस सूखा राशन वितरण रूपी सेवा कार्य में भाजपा युवा नेता “डॉ0 राहुल राज” के साथ और भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव ,IT संयोजक निशांत, उप मुखिया अमित सिंह ,वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह ,गामा सिंह , वार्ड सदस्य रोहित कुमार सिंह टिंकू , पप्पू सिंह, घुटन सिंह, ददन सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा कई अन्य सहयोगी सदस्य तथा सेवाकर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें