Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय समेत कई केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने साफ-सफाई, निगरानी व्यवस्था और समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

पटना, 30 अगस्त (हि.स.)। बिहार के नए डीजीपी के रुप में आलोक राज को मनोनित किया गया है।गृह विभाग ने शुक्रवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 31 सितम्बर को आर एस भट्टी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएशएप) के डीजी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने भट्टी की जगह आईपीएस अधिकारी आलोक राज को डीजीपी बनाने का फैसला लिया है।

डीजीपी की रेस में कई अधिकारी शामिल थे। विनय कुमार और शोभा अहोतकर का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन सरकार ने योग्यता के साथ साथ वरीयता का ध्यान रखते हुए 1989 बैच के आलोक राज के हाथ में बिहार पुलिस की कमान देने का फैसला ले लिया है।

आलोक राज फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी के पद पर कार्यरत थे। पिछली बार भी रेस में थे। पिछली बार केंद्र से आने वाले तीन अफसरों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर पर मनमोहन थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन बाजी मार ली थी आरएस भट्टी ने। लेकिन भट्टी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आलोक राज को ये बड़ा मौका मिल गया है।

आलोक राज एक सुलझे हुए पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। बतौर एसपी- डीआइजी और आईजी वो जहां पर भी रहे अपनी छाप छोड़ते रहे है।

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में विज्ञप्ति के माध्यम से सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-08.04.24 को मढ़ौरा थाना में कार्यरत महिला सिपाही सं०-1418 कुसुम लता कुमारी के द्वारा स्वयं अपने बाँये हाथ के कलाई का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की सूचना प्राप्त हुई थी।

जिसकी जाँच की गई। जांच के उपरांत  पाया गया कि उक्त महिला सिपाही का एक अन्य सिपाही जो दूसरी जाति का है जिससे प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिससे शादी की बात पर अन-बन के बाद यह क़दम उठाया गया है। 

पुलिस ने बताया है कि उक्त महिला सिपाही ख़तरे से बाहर है एवं इनके परिजन को सूचित किया गया है। इस संबंध में घटना की जाँच की जा रही है।

बिहार पुलिस पीईटी के लिए एड्मिट कार्ड जारी

Patna : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लिए वो PET के लिए अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. बता दें बिहार पुलिस में SI के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि बिहार SI की पीईटी परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 14,856 कैंडिडेट को पास किया गया है.A valid URL was not provided.

जानकारी हो कि बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका रिजल्ट 2 फरवरी 2022 को जारी हुआ था. इसके बाद 24 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था.

Siwan: सीवान में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर है.

घटना सीवान जिले के महाराजगंज में हुई है. जहाँ महराजगंज बाजार के राजेंद्र चौक पर बाइक सवार अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें 4 लोगों को गोली लगी है. इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. वही दो मृतकों की पहचान क्रमशः महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी सुदामा यादव और रुकुन्दीपुर गांव के अरमान अंसारी के रूप में हुई है. जबकि वहीं घायलों में महराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के मनीष कुमार शामिल है. वहीँ दूसरे घायल की पहचान नहीं हो सकी है.

इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुटी हुई है.

 

Chhapra: राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 97 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसे लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सोनपुर, छपरा सदर के एसडीपीओ और सोनपुर रेल उपाधीक्षक का तबादला किया गया है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (प्रशासन), क्षेत्रीय उप-महानिरीक्षक कार्यालय सारण, डॉ राकेश कुमार का तबादला करते हुए उन्हें जमुई का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक यातायात पटना के पद पर तैनात किया गया है.

जबकि मुनेश्वर प्रसाद सिंह को छपरा सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है. वही अंजनी कुमार को सोनपुर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और शैलेन्द्र कुमार को रेल पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर का कमान दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक रेल सोनपुर, तनवीर अहमद का तबादला, पालीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर किया गया है.

इसके साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक (परिक्ष्यमान) सारण, संदीप सिंह (IPS 2018) का तबादला करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर बनाया गया.

New Delhi: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले की जांच को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच का अधिकार सीबीआई को दे दिया है.

कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है. साथ ही बिहार पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर को सही बताया है. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले से जुड़े सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए है.

इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन स्वेता सिंह कृति ने ट्वीट कर कोर्ट के CBI जांच के आदेश का स्वागत करते हुए लिखा कि न्याय के रास्ते मे यह पहला कदम है.

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार पुलिस ने संवैधानिक रूप से सही काम किया इसपर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि यह अन्याय पर न्याय की जीत है.

इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि अब इस मामले की हर पहलू की जांच सही तरीके से हो सकेगी.

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

Chhapra: सारण जिले में तैनात 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला एसपी हरकिशोर राय ने किया है. सभी को नए पदस्थापना के स्थान पर अविलम्ब योगदान के आदेश दिए गए है. 

यहाँ देखें पूरी सूची 

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले किये है. जिनमे से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वैशाली, जमुई और गोपालगंज के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस सबइंस्पेक्टर

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना, पदस्थापना की प्रतिक्षा में डॉ इलामुल हक मेंगनु को पुलिस अधीक्षक जमुई, जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुलिस अधीक्षक वैशाली के पद पर तैनात किया गया है.

वही  पुलिस अधीक्षक गोपालगंज राशिद जमा को समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

Chhapra: सारण जिले के मढ़ौरा में मंगलवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एसआईटी के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख शहीद हो गए थे. जिसके बाद बुधवार को पुलिस लाइन में दोनों को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मिथिलेश के परिजनों ने घटना में साजिश की आशंका जताई और पूरी घटना की CBI से जांच कराने की मांग की.

वही DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने परिजनों की CBI जाँची की मांग को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि बिहार पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है और हर पहलू की जांच करेगी और अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.


DGP ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी हथियार के लाइसेंसधारी है सभी की जांच होगी, शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जायेंगे. यह कार्रवाई तीन महीने के अन्दर होगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में भावुक हुए DGP, बोले- अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय है, जनता साथ दे

श्री पांडे ने कहा कि अगर किसी भी गलत परिवार के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द किया जाएगा. पुलिस यह जांच करेगी कि लाइसेंस धारियों के परिवार में अगर कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं जो इसका दुरुपयोग कर सकता है. ऐसे लोगों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: मिलनसार, हरदिल अजीज और तेजतर्रार थे ASI मिथिलेश साह

DGP गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में कश्मीर और नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवा कर यहां लाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. सारे लोगों का हथियार जमा कराया जाएगा और सबकी जांच की जाएगी हमारी टीम जम्मू-कश्मीर जाएगी नागालैंड जाएगी सबकी जांच करेगी.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…