कार की डिक्की में मिली भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने किया बरामद, शराब धंधेबाज पुलिस को देख मौके से हुआ फरार

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही चेक पोस्ट पर सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 18 कार्टून को जब्त किया. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है. हालांकि चालक फरार हो गया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान सिवान की तरफ से आ रही लग्जरी कार सवार पुलिस बल को देख कार छोर फरार हो गया. कार की डिक्की में रखे अंग्रेजी शराब बरामद की गई है जो 18 कार्टून है. बरामद शराब 155 लीटर के करीब है.

मौके पर कार को जप्त कर ली गई है वही कार की मालिक और फरार की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.

मशरक में ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 6 घायल, दुबई की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे पटना

Mashrakh: मशरख में शनिवार की अहले सुबह स्कोर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई. मशरक महमदपुर एसएच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर शनिवार की सुबह गोपालगंज से पटना एयरपोर्ट जा रहे स्कोर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कोर्पियो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलो को स्थानीय लोगो के मदद से पुलिस गश्ती दल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

घायल की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद (34वर्ष) पिता वाल्मीकी प्रसाद प्रसाद, बेबनवा गांव निवासी सफीक अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अरसत अंसारी, कुचायकोट गांव निवासी श्री राम साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक साह, कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी माधो बैठा का 24 वर्षीय पुत्र लगन बैठा, गोपालगंज थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव निवासी शिवचरण साह का 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे गोपालगंज अपने गांव से दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट जा रहें थें कि लखनपुर गोलम्बर के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए.

वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस लखनपुर गोलम्बर पर ही छापेमारी के लिए खड़ी थी कि दुर्घटना हो गई जिसमें घायलों को इलाज के लिए गश्ती दल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. वही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटा आवागमन चालू कराया गया. टक्कर इतना जोरदार था कि स्कार्पियो और ट्रक दोनो के परखच्चे उड़ गए.

पटना: राज्य में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, गया व सुपौल में तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण व बेगूसराय में दो-दो और अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्य के एक व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया. नये संक्रमितों के पाये जाने के बाद राज्य में 575 एक्टिव मरीज हो गये हैं, जबकि इनमें से 561 होम आइसोलेशन में हैं.

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को 85 नये कोरोना मरीज पाये गये. इनमें 60 शहरी और 25 ग्रामीण इलाकों के हैं. कंकड़बाग में दो बहनों समेत 13 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 तक पहुंच गयी है. वर्तमान में पीएमसीएच और पटना एम्स में कुल 9 मरीज भर्ती हैं. एनएमसीएच में एक कैदी व महिला को भर्ती किया गया. बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने की प्रेस वार्ता

पुनर्वास केंद्र में प्रत्येक बच्चे पर खर्च किए जा रहे हैं 20 हज़ार रुपए

Chhapra: सारण जिले में लगभग 23000 अयोग्य राशन कार्ड धारियों के कार्ड को रद्द करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को छपरा में बिहार राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि जो लोग भी अवैध रूप से राशन कार्ड बनवा कर राशन उठाने का कार्य कर रहे हैं उनका कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूरे सारण जिले में ऐसे 23809 राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 4 से 5 मानक तय किए गए हैं. जिसमें कार्डधारी की मृत्यु के बाद भी राशन का उठाव, सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के साथ साथ जो लोग आयकर रिटर्न भरते हैं उनका कार्ड रद्द किया जाएगा.

जिले में 5.6 लाख हैं कार्डधारी, 85 प्रतिशत की हुई आधार सीडिंग

उन्होंने बताया कि बिहार में पोषण व पोषाहार से संबंधित योजनाओं को लेकर आज सारण जिले में अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. जिसमें विभिन्न योजनाओं का मूल्यांकन के साथ-साथ योजनाओं को लागू को तक पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए समीक्षा बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरण ऑनलाइन किया गया है. साथ ही साथ बायोमेट्रिक के जरिए पारदर्शिता रखते हुए राशन का वितरण किया जा रहा है. जिले में 5.6 लाख राशन कार्ड बनाए गए हैं. जिसमें साल 2020 से 2022 के दौरान 22518 नए राशन कार्ड बने हैं. इन सभी राशन कार्ड में 85% आधार सेटिंग का कार्य कर दिया गया है


पुनर्वास केंद्र में प्रत्येक बच्चे पर खर्च किए जा रहे हैं 20 हज़ार रुपए

जिले में कुपोषित बच्चों के राज्य सरकार ने विशेष रूप से योजना लागू की है. श्री विकल ने बताया कि हर जिले में इसके लिए सदर अस्पताल परिसर एनआरसी केंद्र बनाया गया है. जहां आंगनबाड़ी केंद्र की आशा दीदियों द्वारा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा. केंद्र में प्रत्येक बच्चे को 14 दिन तक इलाज किया जाएगा. इस दौरान प्रत्येक बच्चे पर ₹20000 खर्च किया जाएंगे. साथ ही साथ बच्चों की मां को प्रत्येक दिन का दैनिक भत्ता भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 66 बच्चों को एनआरसी केंद्र में भर्ती किया कराया गया है. साथ ही साथ उन्हें इलाज करके स्वस्थ किया गया है. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, जिला प्रवक्ता मो फ़िरोज, महेश सिंहः जिला उपाध्यक्ष, कलिंडर राम, कुसुम रानी, शकील बानो, शम्भू मांझी, जिला महासचिव अभिषेक रंजन आदि मौजूद रहे.

चाकू मारकर चेन और रूपये लूटे, जांच में जुटी पुलिस

दाउदपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव के एक 50 वर्षीय वृद्ध को अपराधियो ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरयूपार गांव निवासी शंभु सिंह उर्फ हित जी मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर बाजार से लौट रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियो ने चाकू से गोद कर अधमरा छोड़ फरार हो गए.

मालूम हो कि शंभु सिंह सिवान जिले के जीरादेई ठेपहा गांव के मूल निवासी है, जो अपने ससुराल सरयूपार गांव तड़का पर रहते है. वही जख्मी ने बताया कि अपराधी नगद 5000 पांच हजार रुपये, गले से चेन पीछे से खींच लिया और घटना को अंजाम दे फरार हो गए.

घटना के संबंध में दाउदपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया की मामले की जांच चल रही है.

सारण के इसुआपुर में चोरी के कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 2 गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिला के इसुआपुर थानान्तर्गत दिनांक 7 जून 22 को विशुनपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा एक घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे लैपटॉप, टैब एवं सोन – चॉदी के आभूषण को चोरी कर लिया गया था. जिस संबंध में इसुआपुर थानान्तर्गत कांड सं0-117/ 22, दिनांक – 08.06.22, धारा 457 / 380 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

इस कांड की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढौरा, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल तथा थानाध्यक्ष, इसुआपुर थाना, सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया था. कांड का अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी नीरज कुमार सा० मानपुरसौली, थाना-इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अनुसंधान एवं पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त ओमप्रकाश कुमार सा० मानपुरसौली, थाना इसुआपुर जिला सारण को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो के निशानदेही के आधार पर चोरी की गई लैपटॉप – 1, टैब – 1, पॉवरबैंक – 1, सोने का नथिया – 1, सोने का मॉगटिका- 1, सोने जुतिया – 1, सोने का हार – 1, पायल चॉदी का – 1, चॉदी कमरबंध – 1 एवं अन्य आभूषण बरामद किया गया है.

भागलपुर: जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित आर बाखला गली में शुक्रवार को बेलगाम अपराधियों ने सर्राफ व्यापारी पवन कुमार के बेटे से हथियार के बल पर 30 किलो चांदी लूट लिये।

व्यापारी पवन कुमार कोलकाता से आज सुबह भागलपुर पहुँचे। जहां उन्होंने अपने बेटे के हाथ में चांदी के आभूषण और अन्य सामान से भरा बैग दिया। इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैग को छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर पर सिटी एएसपी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुटे गए हैं। सिटी एएसपी ने कहा कि 30 किलो चांदी की लूट बताई गई है। जाँच की जा रही है। अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अवैध संबंधों के चलते पति ने अपनी पत्नी व पत्नी के आशिक को गोली मार दी। पत्नी के अवैध संबंधों से आहत पति ने अपने आप को भी गोली मार ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

घटना मनाली के समीपवर्ती गांव सुरू की है जहां दो बहनों द्वारा होटल हिमालयन ओक को करीब 6 माह पूर्व लीज पर लिया गया। रवलीन कौर चावला आयु 30 साल व उसकी बहन अशनीत कौर (24) होटल को स्वंय चला रही थी। महिला का पति दिल्ली का है जोकि बंजार के घियागी में कैंपिंग का व्यवसाय करता था।

वीरवार बीती रात होटल में पार्टी थी। सुबह सवेरे होटल में गोली चलने की आवाज आई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कमरे में दो व्यक्ति खून से लथपथ पड़े थे तथा महिला घायल अवस्था में थी । उनमें से एक सन्नी शेरावत नग्न अवस्था में पाया गया।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला रवलीन कौर के पति ने सुबह करीब 4 बजे होटल में प्रवेश किया। कमरे में उसकी पत्नी व एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में पाए गए। जिसपर महिला के पति ने अपनी पत्नी से मारपीट की तथा कमरे में मौजूद व्यक्ति पर गोली दाग दी। उसके बाद उसने अपने आपको भी गोली मार दी। दोनों की मौका पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक सन्नी शेरावत (31) पुत्र कुलदीप निवासी मेन गोपाल नगर, नजबगढ़ न्यू दिल्ली व महिला का पति ऋषभ सक्सेना (32) पुत्र प्रवीण सक्सेना निवासी रोहिणी सेक्टर – 7 दिल्ली के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का कारण महिला के अवैध संबंध पाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

पटना: प्रेम, धोखा और मर्डर का एक मामला सामने आया है. आमतौर पर बेटी से प्यार करने की सजा लड़की के पिता प्रेमी को देते हैं, लेकिन इस मामले में लड़की के पिता ने बेटी के प्रेमी का इस लिए कत्ल कर दिया, क्योंकि प्रेमी ने बेटी से शादी का वादा कर के मुकर गया था. प्रेम प्रसंग की यह घटना फुलवारी शरीफ की है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को धोखा देने वाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि प्रेमी युवक ने उसकी बेटी से शादी रचाने का वादा किया था, लेकिन उसने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली. इस बात की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका के पिता को गुस्सा आया और उसने अपने बेटे के साथ युवक के घर जाकर उसे गोली मार दी.

युवक का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है. सूरज गांव के ही लड़की से प्रेम करता था. लड़की के घरवालों को इस बात की जानकारी मिली. इसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने युवक से इस बारे में पूछताछ की. युवक ने प्रेमिका के परिजनों के सामने शादी रचाने का वादा किया, लेकिन इस बात की जानकारी प्रेमी सूरज के घरवालों को लग गयी और तभी उन्होंने युवक की शादी किसी अन्य लड़की से करा दिया.

ऩई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में मुर्मु ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आदिवासी समाज से आने वाली मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं।

नामांकन से पहले द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात वह नामांकन के लिए पहुंची। राज्यसभा महासचिव और पीठासीन अधिकारी पीसी मोदी के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में नामांकन पत्र भरा।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, गिरिराज सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, अश्वनी चौबे तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी शामिल रहे। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणू देवी समेत जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजग के घटक दलों के नेता, सांसद तथा ओडिशा सरकार के मंत्री तथा तमाम सांसद उपस्थित रहे।

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा सोशल इंजीनियरिंग में विश्वास करती है इसलिए सब वर्ग के लोगों को संवैधानिक पदों पर बैठाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है। सबको उनका समर्थन करना चाहिए। हम अपील करते हैं कि इतनी बड़ी जनजातीय नेता को सर्वसम्मति से चुना जाए।

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सारे भारत के लोग और खासकर आदिवासी, जनजाति समाज के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि एक आदिवासी, जनजाति महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। आज़ादी के लंबे कालखंड के बाद ऐसा अभूतपूर्व फैसला हुआ है। यह ऐतिहासिक निर्णय हुआ है।

New Delhi: सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग,NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राष्‍ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार से बात की और अपने लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन परिसर स्थित राज्यसभा महासचिव के कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी पी.सी. मोदी को द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र सौंपे. मुर्मू के साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे.पी. नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे. भाजपा नेताओं के अलावा वाईएसआर कांग्रेस के विजयसाई रेड्डी, ओड़िशा की बीजू जनता दल सरकार के दो मंत्री और उसके नेता सस्मित पात्रा, अन्नाद्रमुक नेता ओ. पनीरसेल्वम और थम्बी दुरई तथा जनता दल (यूनाईटेड) के राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे.

बेगूसराय: राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)- 31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर गुरुवार की देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक घायल को पटना रेफर कर दिया गया है, जबकि शेष घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण निजी अस्पताल ले जाया गया है।

पहली घटना जिला मुख्यालय के डायमंड पेट्रोल पंप महमदपुर के समीप की है। जहां कि रात करीब 12 बजे सूजा से मोटरसाइकिल से तिलरथ मोसादपुर बारात जा रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप भान ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें सूजा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामाशीष साह के पुत्र आलोक कुमार की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय के पुत्र बाइक चालक विकास कुमार की हालत गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया, जहां कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दूसरी घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा के समीप की है। जहां की तेघड़ा से बारात में शामिल होकर आहोक रजौड़ा लौट रहे बोलेरो ने एनएच-31 फोरलेन के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें रजौड़ा निवासी राजीव झा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, रजौड़ा निवासी नीरज यादव, पिंटू झा, मुन्ना झा, माधो ठाकुर, जज झा, ब्रजेश झा एवं चिंटू पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे परिजन सभी को लेकर निजी अस्पताल चले गए, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

शुक्रवार को अहले सुबह हुए इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घायलों ने बताया कि रात में सभी लोग रजौड़ा से तेघड़ा बारात गए थे, बरात में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान बोलेरो पर सवार सभी लोगों को नींद आ गई, नींद के कारण अहले सुबह करीब तीन बजे बोलेरो चालक ने ट्रक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने की जोरदार आवाज और चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने सभी को निकाल कर अस्पताल भेजा।