Chhapra:  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2025-2026 के लिए जिले के सभी निजी विद्यालयों में भारत स्काउट और गाइड का दल गठन का निर्देश दिया गया है। इस हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के द्वारा पत्र निर्गत कर सभी सीबीएसई एवम बिहार सरकार से पंजीकृत निजी विद्यालयों की आवश्यक बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा में दिनांक 06/07/25 दिन रविवार को बुलाई गई है। बैठक में सभी निजी विद्यालयों में दल पंजीयन करने के साथ विद्यालय स्तर पे स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि के संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा किया जायेगा।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की इसके पूर्व भी पत्र के माध्यम से भारत स्काउट और गाइड दल गठन करने का निर्देश निजी विद्यालय के संचालकों को दिया जा चुका है लेकिन जिले के लगभग संचालक इसपे रुचि नहीं दिखाए है, जो खेद का विषय है और उच्च पदाधिकारियों के आदेश की अवेहलाना है। उन्हाने कहा की रविवार को बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले या दल पंजीयन नही करवाने वाले निजी विद्यालय के संचालकों पे करवाई हेतु वरीय पदाधिकारियों को अनुशंसा किया जायेगा। स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि से बच्चो में अनुशासन,देशभक्ति,चरित्र निर्माण,सेवाभाव एवम नैतिकता जैसी शिक्षा विद्यालय स्तर पे ग्रहण करने का अवसर मिलता है।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अमन राज ने बताया की बैठक से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

Chhapra: विश्व योग दिवस के अवसर पर स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप इकाई के द्वारा अपने अपने घरों पर परिवार के सदस्यों के साथ योग किया.

इसे भी पढ़ें: तन, मन और विचार योग से होंगे स्वस्थ: रामदयाल शर्मा

शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि योगा हमारी पारंपरिक पद्धति रही है. स्वस्थ रहने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं है.

वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की गाइड कैप्टेन रितिका सिंह कहा कि आज पूरी दुनिया योग को अपना रही है. ऐसी स्थिति में हमें भी इसे अपनाना चाहिए. देश व समाज के विकास के लिए युवाओं का स्वस्थ होना आवश्यक है. जब वह स्वस्थ होंगे, तभी देश व समाज के विकास में अपना योगदान कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: रोटरी सारण के सदस्यों ने किया योगाभ्यास

योग करने वालो में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह और राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन सिंह, दीपू, अनुप, रिंकू, सुमित सिंह, अखिल, चंदन, प्रिंस, गाइड सोनम, नेहा, शारदा, तन्नू, अनीशा आदि ने भाग लिया.

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप ने कामता सखी मठ, उत्तरी दहियावां टोला समेत अन्य जगहों पर 51 जरूरतमंद परिवारों के बीच घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री) का वितरण किया.

राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर (कोई भूख न रहे) के तहत वितरण किया. तथा मास्क के साथ साथ सभी लोगो को कोरोना जागरूकता पंपलेट का वितरण करते हुए उन्हें जागरूक भी किया.

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है.

https://youtu.be/ROJTUmGRYSc/

स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है, जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. साथ ही साथ अमन राज ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार – बार हाथ को साबुन से धोने, नाक, कान और आंख को बिना वजह न छुए की अपील की.

A valid URL was not provided.

Chhapra: सोनपुर मेला सेवा शिविर के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों की टीम रविवार को रवाना हुई.

टीम में 150 स्काउट और 35 गाइड शामिल है. वही सोनपुर से 80 गाइड और 20 स्काउट भी इस सेवा शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन और रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

सभी स्काउट और गाइड सोनपुर में गंगा स्नान में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करेगे. गंगा स्नान के दिन काली घाट और हरिहर नाथ मंदिर में सभी स्काउट और गाइड भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे.

A valid URL was not provided.

Chhapra: राजेन्द्र कालेजिएट में चल रहे भारत स्काउट और गाइड का द्वितीय सोपान परिक्षण शिविर में कैडेटों को जीवन उपयोगी बातें बताई जा रहीं है.

पाँच दिवसीय शिविर में कैडेटों को नियम, प्रतिज्ञा, प्राथमिक उपचार, कम्पास, गाँठे, टेंट बनाना, पायनियरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही कैडेटों के द्वारा शिविर के आसपास के जगहों पर जाकर लोगों के बीच सफाई के प्रति, वृक्षारोपण के प्रति, प्लास्टिक के जगह कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए जन जागरण फैलाया जा रहा है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिविर प्रधान के रूप में स्काउट मास्टर राजेन्द्र राय और जिला आयुक्त गाइड ज्ञान्ति सिंह को शिविर प्रधान के रूप में नियुक्त किया गया है. वही शिविर सहायक स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, स्काउट मास्टर सुरेश और गाइड कैप्टन रितिका सिंह को नियुक्त किया गया है.


शिविर प्रधान राजेन्द्र राय ने बताया कि राजेंद्र कॉलेजिएट, अब्दुल क्युम अंसारी, मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर, मध्य विद्यालय अयाबगंज के लगभग 115 स्काउट और गाइड भाग ले रहे हैं. वही शिविर सहायक सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने कहा कि सभी स्काउट और गाइड इस प्रकार समय अवधि के अंतर्गत प्रशिक्षण लेते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाएंगे.


ज्ञात हो कि इस शिविर को 21 अक्टूबर को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और विधालय प्रधान रामायण प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके शिविर का उद्घाटन किया. यह शिविर 21 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगा.

scout-guide-dwitiya-sopan-chhapra

Chhapra: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में हाईक का आयोजन किया गया. बिशेश्वर सेमिनरी छपरा में आयोजित प्रथम शिविर के 120 बच्चों ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि, वृक्ष कटाव से होने वाली हानि, प्रदूषण आदि विषयों पर जागरूकता रैली नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शिशु पार्क तक निकली गई.

जिसमे बच्चो ने खोज के चिन्ह, गांठ, फास, पायनियरिंग, कैम्पिंग की जाँच परीक्षा दी. बच्चों ने शिशु पार्क के उत्तरी भाग की सफाई की. तदोपरांत बच्चों के शिविर का जाँच भारत स्काउट और गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजाजी राजेश, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ0 दीना नाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, विद्या सागर विद्यार्थी, शिविर प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

जिसमें बच्चो द्वारा बनाई गई टेंट, उसमे प्रयोग की गई गांठ, भोजन हेतु बनाई गई भोजन के बनाने की विधि की जानकारी की जांच टीम के द्वारा ली गई.
ज्ञात हो कि यह शिविर कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगा.