Chhapra: जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को देखते हुए सारण पुलिस एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने अपराधियों के धड़-पकड़ तेज़ कर दी है. गुरुवार को सारण पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर कुल 59 अपराधियों को धर दबोचा है. यह जानकारी सारण एसपी हर किशोर राय ने दी.

पुलिस कप्तान ने बताया कि इस अभियान के तहत अपराधिक घटनाओं में संलिप्त 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 15 वारंटियों को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इन वारंटियो में 4 पर हत्या और 1 पर डकैती जुर्म में गिरफ्तार करने के लिए वारंट निकाले गये थे.

उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 1 कट्टा और 2 गोली भी बरामद किया गया है. अपराधियों के बढ़ते मंसूबे के बाद सारण पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान में बड़ी संख्या में अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.

इसके अलावें सारण पुलिस ने एक अवैध रूप से बालू लदे नाव को जब्त किया है. साथ ही दो बालू लदे ट्रक के साथ 32 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने सीज कर लिया है.

Chhapra: जिले में चलाए जा रहे हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान के तहत कई घटनाओं में संलिप्त अपराधी पकड़े जा रहे हैं. उसी क्रम में गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के कचहरी मोड़ के समीप से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अपराधी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर दी.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी राकेश कुमार की निशानदेही पर चार और अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला राकेश कुमार पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. उक्त अपराधी विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 जुलाई को मोबाइल लूट तथा 18 जुलाई को हाईवे चालक से पैसा लूट की घटना में वांछित है. गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार के अमित कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के गांव अगौथर नंदा के सचिन ओझा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राकेश कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र हवाई अड्डा के समीप के विश्वजीत कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के अंकित कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि अमित कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन ओझा के पास से एक चोरी की बाइक, एक चाकू और राकेश कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

गिरफ्तारी टीम में नगर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित, अरविंद कुमार, सतीश कुमार, टाइगर मोबाइल के धर्मेंद्र कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार, रमेश कुमार और एसआईटी टीम के श्रीभगवान शामिल है.

मढ़ौरा: थानाक्षेत्र के स्टेशन उत्तरी रेलवे ढाला के गेट मैन से मारपीट ‌मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव ने बताया कि मारपीट मामले में गेटमैन द्वारा चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें से पंकज कुमार व दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

बताते चलें की 16 जुन को मढ़ौरा रेलवे स्टेशन स्थित ढाला संख्या 22 सी के बंद फाटक को जबरन खोलवाने को लेकर गेटमैन साहेब कुमार बांसफोर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की गयी थी. जिसके संबंध ने गेटमैन के आवेदन पर स्थानीय पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहद चार लोगों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद गिरफ्तारी हेतू छापेमारी चल रही थी.