तरैया: थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच 73 पर नंदनपुर गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो ने दो वर्षीय बालक को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई. मृत बालक उक्त गांव निवासी हरेन्द्र साह का दो वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. अंकित घर के सीढ़ी पर बैठा था कि अनियंत्रित बेलोरो ने सीढ़ी पर चढ़कर बालक को रौंद डाला. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलोरो चालक को पकड़कर बंधक बनाकर एक खपरैलनुमा घर में बंद कर दिया. पुलिस ने बंधक बनाये गये चालक को मुक्त कराने के लिए घर खोला गया तो उसमे चालक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बालक व बोलेरो चालक की शव अपने कब्जे लेकर थाने ले आयी.

आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया. लेकिन प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास से जाम अधिक समय तक नही रहा. घटनास्थल पर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय, बीडीओ राकेश कुमार सिंह, तरैया थाना, मशरख थाना की पुलिस एसएसबी के जवान मौजूद थे.

छपरा: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के पास एक निजी स्कूल के बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने से हुए हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे. हादसे में किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आयी है.

घटना सुबह लगभग 7 बजे के आस पास की है जब भागवत विद्यापीठ की बस बच्चों को लेकर डाकबंगला रोड से गुजर रही थी तभी राजेन्द्र स्टेडियम के पास बस की स्टेयरिंग फेल हो गयी. जिसके बाद अनियंत्रित बस ने एक मोटरसाइकिल सवार और रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया.13570381_1785914801695148_1173593940_o

गंभीर रूप से घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.  मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है. इस दुर्घटना में राजू कुमार और भगवान बाजार निवासी सोनी देवी घायल हो गयी है.

दुर्घटना के बाद स्कूल बस का ड्राईवर फरार है. पुलिस हादसे के कारणों के जांच में जुटी है.

छपरा:  भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाईकल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक नैनी गाँव के हवालदार सिंह का 35 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह बताया जाता है. सड़क दुर्घटना में मौत में बाद शव को छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने एक बार फिर शव के साथ काशी बाज़ार मेन रोड को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. वहीँ सड़क के दोनों ओर खड़े लगभग 2 दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक तोड़फोड़ होता रहा पर पुलिस नहीं पहुंची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ा तब जाकर बाधित परिचालन को सुचारू कराया जा सका।

IMG-20151031-WA0007