Chhapra: बीते दिनों शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आयी. जिसने शहर में विभिन्न इलाकों में घूम कर स्वच्छता सर्वेक्षण किया. अब छपरा की रैंकिंग में कितना सुधार होता है ये तो अब रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा. हालाँकि पिछली बार के मुकाबले इस बार 500 शहरों के बजाए 4041 शहरों में यह सर्वेक्षण काराये जा रहे हैं.

टीम के आने से पहले शहर में छपरा नगर निगम ने होर्डिंग्स के जरिए लोगों में साफ़-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की थी. वहीं दूसरी ओर हमारा शहर कितना स्वच्छ है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. कई ऐसे स्थल हैं जहाँ कूड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है. तो कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बहता नज़र आता है. ये समस्या आज की नहीं बल्कि बहुत पहले से है. नगर निगम में शहर में फैली गंदगी को साफ़ कारने का कई बार प्रयास किया है. लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है.

मेयर ने क्या कहा:

मेयर प्रिया सिंह का कहना है कि नगर निगम दवारा हर रोज़ वार्डों में और प्रमुख सड़कों की साफ़-सफाई कराई जाती है. जिसमें सड़कों मुख्य सडकों पर सुबह और शाम सफाई कराई जाती है. दिक्कत यह है कि लोग सुबह में सफाई के बाद भी सड़क पर कचरा फेंक देते हैं. जिस से दिनभर गंदगी फैली रहती है. उन्होंने लोगों से इसके लिए जागरूक होने की अपील भी की. साथ ही कहा कि कूड़े-कचरे को सड़क पर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में डालें. शहर को साफ़ सुथरा बनाना है तो लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा.

Chhapra: शहर के कटहरीबाग मंदिर में सोमवार को रोट्रैक्‍ट सारण एवं इन्‍ट्रैक्‍ट सारण द्वारा स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए वहां डस्‍टबीन की लगाई गयी.

अभियान का शुभारम्भ रोट्रैक्‍ट सारण के पूर्व अध्‍यक्ष, रो0 मनीष कुमार सोनी ने की, इन्‍ट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष श्‍याम जयसवाल द्वारा बताया गया कि इस तरह का आयोजन हमलोग हमेशा करते रहेंगे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस तरह का जागरूकता अभियान प्रत्‍येक मंदिर या अस्‍पतालों में चलाया जाए तो आम नागरिकों में स्‍वच्‍छता के प्रति खुद बखुद जागरूक उत्‍पन्‍न होगी.

इस अवसर पर रोट्रैक्‍ट सारण के सचिव रो0 मनमोहन कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष रो0 मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्‍यक्ष रो0 श्रीराम कुमार, पूर्व अध्‍यक्ष .रो0 रविशंकर कुमार, इन्‍ट्रैक्‍ट सारण के अध्‍यक्ष श्‍याम जयसवाल आदी उपस्थित थे.

छपरा: “स्वच्छ छपरा अभियान” के तत्वावधान में रविवार को शहर के कई मुहल्लों में जनजागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के 12वें चरण में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं ने भी लोगों को अपने आस- पास सफाई बनाये रखने का आह्वान किया. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों ने अपनी भागीदारी निभाई. अभियान में शामिल लोगों और बच्चों ने कटहरी बाग मंदिर से स्वच्छता रैली निकाली जो गाँधी चौक होते हुए कई मुहल्लों से होकर गुजरा. जिसके बाद स्वच्छता अभियान के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के पार्टी जागरूक भी किया. अभियान से जुड़े सदस्यों ने मुहल्लों में हुए जलजमाव और कचड़े को साफ करने के लिए भी पहल किया.

जिसके बाद अभियान से जुड़े सदस्यों की एक बैठक भी हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 3 सितंबर को नगरपालिका चौक से एक जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमे स्वच्छता से जुड़ी कई चिंतनीय पहलुओं को उठाया जायेगा. जिसमे मुख्य रूप से खनुआ नाला की सफाई नहीं होने से बरसात में जल जमाव, शहर के प्रमुख चौक चौरोहों पर फैली गन्दगी, वार्डों में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था आदि पहलु शामिल हैं.

स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कोर कमिटी के सदस्यों के अलावे अन्य सदस्य भी शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से कशमीरा सिंह, पृथ्वी राज सिंह, साकेत सौरभ, वरुण प्रकाश, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, राजीव गुप्ता, जयराम सिंह, मनोहर मानव, प्रिया परासर, श्यामबिहारी अग्रवाल, प्रियंका सिन्हा, अरुनपुरोहित, बसंत सिंह, मनंजय कुँवर, शंकर शरण, पुनीत गुप्ता, विशाल जनानी, राहुल, गोविंद अग्रवाल, रमेन्द्र श्राफ, उमाशंकर शाहू, अजय अजनबी, दीपक कुमार के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

छपरा: साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कराये गए स्वच्छ सर्वेक्षण में बिहार राज्य देश में 27वें नंबर पर है. राज्य के शहरों में बिहारशरीफ 147 रैंकिंग के साथ सबसे साफ़ शहर है. जबकि राजधानी पटना 262वें स्थान पर है.

शहर के नाम ———-रैंकिंग

बिहार शरीफ 147
किशनगंज 257
पटना 262
बेतिया 270
हाजीपुर 272
भागलपुर 275
सासाराम 278
बोधगया 293
मुजफ्फरपुर 304
जहानाबाद 307
बक्सर 327
डेहरी 334
पूर्णिया 342
मोतिहारी 348
दरभंगा 356
औरंगाबाद 357
गया 362
सीवान 376
आरा 390
दानापुर 391
सहरसा 396
बेगुसराय 404
जमालपुर 414
मुंगेर 415
छपरा 422
कटिहार 430
बगहा 432

स्वच्छ सर्वेक्षण देश के 434 शहरों और नगरों में कराए गए थे.