Chhapra: लोहिया स्वच्छ अभियान अंतर्गत सारण जिले को शत-प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त किये जाने के प्रयास के मद्देनजर मिशन 50 हज़ारपरिवारों हेतू गड्ढा खोदो अभियान के तहत पिछले दो दिनों से जिले में युद्ध स्तर पर तैयारी की गयी, जिसके तहत पूरे जिले के विभिन्न प्रखण्डों में कुल 50000 शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु 1 लाख गड्ढों की खुदाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके तहत आज दिनांक 7 सितंबर तक जिले में कुल 28 हजार शौचालय के निर्माण हेतु 56 हजार गड्ढों की खुदाई की जा चुकी है. इसमें परसा, मकेर, मशरख आदि प्रखण्डों की उपलब्धि काफी सराहनीय रही है जो निर्धारित लक्ष्य के काफी करीब रहे, वहीं दूसरी ओर रिविलगंज, मांझी, छपरा आदि प्रखण्ड 50 प्रतिशत लक्ष्य से कम रहें हैं जिनके प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक एवं कर्मियों को अभियान जारी रखते हुए अगले तीन दिनों के अंदर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया है.

खुले में शौच से मुक्ती से संबंधित अभियान मुख्यतः व्यवहार परिवर्तन से संबंधित है. इसके तहत सभी प्रखण्डों में जिन-जिन स्थानों पर शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कराया गया है वहाँ लगातार गतिविधि के तहत रात्रि चौपाल, घर-घर दस्तक, प्रभात फेरी का कार्य प्रखण्ड स्तरीय दल द्वारा प्रतिदिन कराया जा रहा है. उन जीविका की दीदीयों जिनके घर में शौचालय नहीं है, उनकों जोड़कर तथा प्रोत्साहित कर शौचालय निर्माण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है और शौचालय निर्माण के उपरांत दिये जाने वाले कुल 12 हज़ार की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी तेजी लाने का निदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारीयों को दिया गया है एवं जिलाधिकारी द्वारा लगातार इसका पर्यवेक्षण किया जा रहा है.

सभी नये शौचालय विहिन परिवार जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उनकों शौचालय निर्माण के साथ हीं दिये जाने वाले 12 हजार की प्रोत्साहन राशि को उनके खाते में अविलम्ब हस्तानान्तरित कराया जा रहा है तथा इसकी लगातार निगरानी जिला स्तर से की जा रही है.

छपरा: शहर में बढ़ते कूड़े-कचरे की समस्या से निजात दिलाने के लिए छपरा नगर निगम जल्द ही शहर में कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने जा रहा है. इसके तहत मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम के तर्ज पर छपरा में विभिन्न जगहों पर कचरा प्रबंधन केंद्र बनाया जाएगा. इस कचरा प्रबंधन केंद्र में प्राकृतिक और पारंपरिक तरीके से गीले कचरे को इक्कठा कर खाद का निर्माण कराया जायेगा. यहां बनने वाले खाद को पैकिंग कर बेचा भी जायेग. साथ ही इस प्लांट के ज़रिये किसी भी प्रकार के प्रदूषण की समस्या भी नहीं होगी. छपरा में बहुत जल्द इसे शुरू कर दिया जायेगा.

श्यामचौक और हुस्से छपरा में लगेगा प्लांट

कचरा प्रबंधन के लिए नगर निगम द्वारा शहर के तीन जगहों पर प्लांट लगाया जायेगा. जिसमें एक शहर के श्याम चौक के पास, दूसरा हुस्से छपरा स्थित नगर निगम की पुरानी भंगार की जमीन पर लगेगा. वहीं तीसरे प्लांट को लेकर जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही इसे भी चिन्हित कर लिया जयेगा. प्लांट बैठाने को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

गीले कचरे से ऐसे बनेगा खाद

गीले कचरे से खाद बनना इस प्लांट के ज़रिए बिल्कुल आसान है. जिसमें सिंपल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सबसे पहले घर-घर से जाकर गीला और सूखा कचरा का उठाव किया जायेगा. जिसके बाद गीले कचरे को एक निश्चित स्थान और डंप किया जायेग. वहां उस कचरे से प्लास्टिक की बोतलें व अन्य बेकार की चीज़ें हटा ली जाएंगी. जिसके बाद उस गीले कचरे को कचरा प्रबंधन प्लांट पर लाया जायेगा. वहां कचरे को मशीन में डालकर महीन किया जायेगा. फिर उसे वहां बने विभिन्न कॉम्पोस्ट पिट(गड्ढे) में डाला जायेगा. डालने से पहले कॉम्पोस्ट पिट में नारियल के खोइयों का लेप और फिर दो लेयर में गोबर का लेप चढ़ाया जायेगा. इसके बाद इसमे रसायनिक केमिकल डालकर कचरे को सूखने के लिए छोड़ दिया जायेगा. जिसके बाद वह खाद में तब्दील होगा. इसके उपरांत मशीन में डालकर नगर निगम के टैग के साथ पैक करके 5 रुपय प्रति किलो बेचा जायेगा.

6 से 7 लाख का होगा खर्च

आपको बता दे कि इस प्लांट को लगाने में 6 से 7 लाख रुपये का खर्च की बात कही जा रही है. इसको लेकर नगर निगम सभागार में बुधवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक भी हुई. जिसमें मेयर के साथ नगर आयुक्त अजय सिन्हा व कनीय अभियंता के साथ स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में कचरा प्रबंधन प्लांट जल्द लगाने को लेकर चर्चा की गयी.

कचरा प्रबन्धन प्लांट लगाने से पहले लोगों को किया जायेगा जागरूक, दुकानदारों में बांटे जायेगें डस्टबिन

लोगों को गीली कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में इकट्ठा करने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा. जिससे कचरे के पृथक्करण में समस्या नहीं आयेगी. साथ ही उसे आसानी से कचरा प्रबंधन प्लांट ले जाया जा सकेगा. इसके अलावें नगर निगम शहर के दुकानदारों को गीला और सूखा कचरा रखने के लिए दो अलग अलग डस्टबिन भी देगा.

मेयर सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम का किया था दौरा

गौरतलब है कि हाल ही में छपरा नगर निगम की मेयर, उपमेयर , नगर आयुक्त व कनीय अभियंता मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम स्थित कचरा प्रबंधन केंद्र को देखने गये थे. उन्होंने देखा कि  वहां गीला कचरा को इक्कठा कर कॉम्पोस्ट पिट लाकर खाद बनाया जा रहा था. इस तरह का कचरा प्रबंधन देख छपरा नगर निगम के पदाधिकारी प्रभावित हुए और इसे छपरा में भी जल्द शुरू करने की पहल की.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

मेयर प्रिया सिंह: फिलहाल शहर में 3 जगह प्लांट लगाने की कोशिश की जा रही है. अगर सबकुक ठीक रहा तो प्रत्येक 5 वार्ड पर एक कचरा प्रबन्धन प्लांट लगाया जायेगा.

नगर आयुक्त, अजय सिन्हा: बहुत जल्द ही इसे शुरू किया जायेगा. गीला कचरा के साथ सूखा कचरा का भी रिसाइकिलहो जायेगा. खाद बिकेगा तो निगम के आय का स्त्रोत भी बढ़ेगा.

कनीय अभियंता: एसके श्रीवास्तव के बताया कि प्लांट लगने से गीले कचरे से निपटारे में मदद मिलेगा. शहर को साफ रखना है तो लोगों को भी अपनी मानसिकता बदलनी होगी.

  1. सिंपल टेक्नोलॉजी से होगा गीले कचरे का निपटारा
  2. मुज़्ज़फरपुर के तर्ज पर बनेगा अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट
  3. श्याम चौक और हुस्से छपरा में बनेंगे दो प्लांट
  4. प्राकृतिक तरीके से निर्मित होगा खाद

Chhapra: शहर में जलजमाव और कचड़े को लेकर स्वच्छ छपरा अभियान के बैनर तले एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा गया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर अभियान में शामिल सदस्यों के अलावे जनमानस सहित जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.

उपवास के बाद एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ज्ञापन दिया गया.

स्वच्छ छपरा अभियान के संयोजक यशवंत सिंह ने बताया कि नगर निगम की अकर्मण्यता के कारण आज पूरा नगर कूड़े कचड़े तथा जलजमाव से नरक बना गया है और यहाँ के नागरिक इसमे रहने को अभिशप्त हैं.

श्री सिंह द्वारा सीएम नीतीश कुमार को भेजे ज्ञापन मे शहर जलजमाव तथा कचड़े के अविलम्ब निष्पादन तथा रुके हूये जल के निकासी की व्यवस्था करने, नालियों की पूर्णतः कीचड़ निकाल उनकी सफाई अविलंब कराने, नगर की साफ सफाई करने वाले NGO को बदलने या उसे अपने संसाधन बढाने का निर्देश देने, वार्ड सदस्य, सफाई जमादार तथा N G O को सफाई का जिम्मेवार बनाए जाने की मांग की गई है.

साथ ही यह भी कहा गया है कि एक महीने में मांग पूरी नही होने पर हम लोकतांत्रिक तरीके से उग्र विरोध करेंगे.

इस दौरान मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, अजय अजनवी, वरुण प्रकाश सहित कई लोग शामिल थे.

Chhapra: बीते दिनों शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आयी. जिसने शहर में विभिन्न इलाकों में घूम कर स्वच्छता सर्वेक्षण किया. अब छपरा की रैंकिंग में कितना सुधार होता है ये तो अब रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा. हालाँकि पिछली बार के मुकाबले इस बार 500 शहरों के बजाए 4041 शहरों में यह सर्वेक्षण काराये जा रहे हैं.

टीम के आने से पहले शहर में छपरा नगर निगम ने होर्डिंग्स के जरिए लोगों में साफ़-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की थी. वहीं दूसरी ओर हमारा शहर कितना स्वच्छ है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. कई ऐसे स्थल हैं जहाँ कूड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है. तो कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बहता नज़र आता है. ये समस्या आज की नहीं बल्कि बहुत पहले से है. नगर निगम में शहर में फैली गंदगी को साफ़ कारने का कई बार प्रयास किया है. लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है.

मेयर ने क्या कहा:

मेयर प्रिया सिंह का कहना है कि नगर निगम दवारा हर रोज़ वार्डों में और प्रमुख सड़कों की साफ़-सफाई कराई जाती है. जिसमें सड़कों मुख्य सडकों पर सुबह और शाम सफाई कराई जाती है. दिक्कत यह है कि लोग सुबह में सफाई के बाद भी सड़क पर कचरा फेंक देते हैं. जिस से दिनभर गंदगी फैली रहती है. उन्होंने लोगों से इसके लिए जागरूक होने की अपील भी की. साथ ही कहा कि कूड़े-कचरे को सड़क पर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में डालें. शहर को साफ़ सुथरा बनाना है तो लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा.

छपरा: शहर के लोगों को जागरूक करने और स्वच्छता का सन्देश देने की मुहीम ‘स्वच्छ छपरा अभियान’ के तहत रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर के प्रांगण से शुरू हुई.

इसे भी पढ़े: युवाओं में बढ़ा फोटोग्राफी का क्रेज़, पार्क, सरोवर, ब्रिज बना पहली पसंद

शहर को स्वच्छ बनाने के इस जनजागरण अभियान में बड़ी संख्या में बच्चों, युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. रैली में महिलाओं ने भी मुहल्लेवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया. रैली के दौरान लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के जरिये एसपी ने किया शहरवासियों से स्वच्छता का आह्वान

इसे भी पढ़े: कुछ ऐसा दिखेगा तेलपा स्टैंड में बन रहा भव्य पंडाल

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह, प्रीति पांडेय, हेमा देवी, सीमा देवी, बबिता सिंह, उषा देवी, जयराम सिंह, डॉ. सुनील प्रसाद, मनन्जय कुअँर, साकेत सौरभ, अली अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

छपरा: शहर को गन्दगी मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे “स्वच्छ छपरा अभियान” के तत्वावधान में बुधवार को आजाद रोड से सोनारपट्टी चौक तक साफ़ सफाई की गयी. इस अभियान में मुहल्ले समेत नगर के आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

अभियान के संयोजक यशवंत सिंह ने अभियान में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों, मुहल्लेवासियों ,तथा आमजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी की समस्या से त्रस्त आम जनता को इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है.

बुधवार को चलाये गये इस अभियान के दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल, साकेत सौरव, वरूण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, डॉ रमेन्द्र सर्राफ, मंटू बाबा, जितेंद्र सिंह, जयंत गुप्ता, अरुन पुरोहित, राजीव गुप्ता, ब्रजेश कुमार, आदि शामिल थे.