Chhapra छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित छपरा जिला अंडर 15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुहानी प्रिया एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार को खिताब जीता. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे.

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ उदय शंकर ओझा, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ तथा धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया.

बालिका वर्ग

प्रथम – सुहानी प्रिया (छपरा सेंट्रल स्कूल)

द्वितीय- सुमेधा श्री (द स्कूल ऑफ चेस )

तृतीय – अनु कुमारी (छपरा सेंट्रल स्कूल )

चतुर्थ -श्वेता जायसवाल (छपरा सेंट्रल स्कूल )

पंचम – श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ )

 

बालक वर्ग

प्रथम- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)

द्वितीय – अमनदीप कुमार (अरविंद पब्लिक स्कूल)

तृतीय – शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)

चतुर्थ – आयुष कुमार सिन्हा (इंपीरियल पब्लिक स्कूल)

पंचम – श्याम कुमार (महावीर शिशु विद्या मंदिर)

जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौरभ भारती, सनी कुमार सिंह, रणधीर कुमार, नितेश कुमार, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता एवं दिलीप चौरसिया ने सक्रिय सहयोग किया.

Chhapra: पोलियो उन्मूलन में भारत मे रोटरी ने बेहतरीन कार्य किये है. रोटरी सदैव से समाज सेवा में अग्रणी रहा है. रोटरी क्लब सबसे विश्वसनीय सामाजिक संस्था है. उक्त बातें रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक कुमार ने कही.

देखे VIDEO

उन्होंने कहा कि क्लब के कार्यों को रोटरी छपरा बेहतरीन ढंग से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की. रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ साथ रोटरी के बाहर के लोगों से भी जुड़ने की अपील की. कार्यक्रम में रोटरी के सचिव डॉ कन्हैया जी वर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा शरण, डॉ सरोज वर्मा, डॉ एच के वर्मा, डॉ मृदुल शरण, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा में अहले सुबह जमीनी विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार के काट कर हत्या कर दिया. हत्या का कारण पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पूर्व से ही जमीन के विवाद में दो पक्षो में तनाव था. जिस मामले में एक पक्ष के अकबर अली और उसके परिजनों ने मोहमद हुसैन नाम के एक व्यक्ति को सुबह खेत घूमने के क्रम में तलवार से काट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Chhapra: शहर के साहेबगंज के समीप बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है. आग सूचना मिलते ही सैकड़ों की भीड़ इक्कठा हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमे कपड़े का दुकान शामिल है.

बताते चले कि आग लगने कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग बुझाने में लग गयी. आग की लपते इतनी तेज़ थी कि फायर ब्रिगेड द्वारा दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Chhapra: स्थानीय प्रधान डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र को जनता के नाम समर्पित कर दिया गया. शनिवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय द्वारा किया गया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि अब तक सारण जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना जाना पड़ता था लेकिन उनकी पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सुषमा स्वराज के अनुमोदन पर सारण में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है. जहां से हर वर्ग के लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

श्री रूडी ने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र का होना जिले के लिए सम्मान की बात है. जहां भी कार्यालय होता है वहां के लोगों की हैसियत बढ़ती है.

उन्होंने बताया कि बिहार में प्रति वर्ष पटना कार्यालय से तीन लाख लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है. जिसमें लगभग एक लाख लोगों का पासपोर्ट सिर्फ सारण प्रमंडल से बनता है. इस केंद्र के खुल जाने से पूरे प्रमंडल के लोगों को सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में विकास प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि राजनेता का काम है अपनी सोच को प्रबल करना अगर सोच दूरगामी होगा तो परिणाम भी बेहतर होगा.

उन्होंने छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग की परिभाषा देते हुए कहा कि वर्ष 2000 में ही उन्होंने इसे इस सड़क को NH बनाने के लिए सोचा था लेकिन अनुकूल समय और समर्थन नही मिलने के कारण नही हो पाया लेकिन वर्ष 2014 में सरकार बनने के बाद हुआ. जिले में विकास को लेकर पहली बार 9 घंटे तक प्रशासनिक महकमे के साथ दिशा की बैठक आयोजित की गई.

बिजली, सड़क में जिले में काफी विकास हुआ है. जिसका परिणाम यह है कि पूरे बिहार में सिर्फ सारण में सबसे ज्यादा विद्युत सब स्टेशन है.

उन्होंने कहा कि सिताब दियारा के कटाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और बिहार सरकार के समन्वय के साथ हुई वार्ता में 90 और 40 करोड़ की लागत से बांध बनाने की कवायद शुरू की गई है.

शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विचारनीय मुद्दा है. इसको लेकर सभी को एक मंच पर एकत्रित होने की जरूरत है. काफी पेचीदा होने से इसके निराकरण में समय लगेगा.

वही उन्होंने छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल को लेकर बताया कि 600 करोड़ रुपए से बनने वाले पुल को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. आगामी मई माह से इसका कार्य भी प्रारंभी हो जाएगा.

वही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा में पासपोर्ट केंद्र के खुलने से यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. हालांकि उन्होंने मंच से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लिए जाने वाले अवैध राशि को नहीं देने और ना ही लेने की अपील की.

इसके अलावा उत्तर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अशोक कुमार ने कहा कि डाक विभाग सरकार की योजनाओं को दूत बनकर पूरा करता है. उन्होंने केंद्र सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच जाकर कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है. जिससे वाह लाभान्वित होते हैं. उन्होंने बताया कि डाकघर चिट्ठी पहुंचाने के साथ-साथ बैंकिंग, जन कल्याणकारी योजनाओं, आधार सहित कई अन्य कार्यों में अपनी भागीदारी देता है.

वहीं क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी प्रवीण मोहन सहाय ने कहा कि ‘पासपोर्ट आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में 12 पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है. जिनमें से सारण जिला भी एक है. प्रतिदिन इस केंद्र से 50 लोगों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जो आगे बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए बिना झिझक टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह, ज्ञानचंद माझी,पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, अशोक सिंह के साथ डाक विभाग एवं पोर्ट सेवा केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में शहर के विकास संबंधी मुद्दे पर लगातार बैठक की. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अजय कुमार सिन्हा को शहर में जाम तथा कचड़ा सफाई मुद्दे पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस समस्या में शीघ्र दूर करने की बात कहीं. विधायक ने इसको गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.

इसके बाद विधायक की बैठक सदर एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर तथा सदर बीडीओ के साथ हुई. इस दौरान विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए, शहर के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सदर बीडीओ को दुर्घटना या आपदा से पीड़ित लोगों को सरकारी राशि अविलंब जारी करने का निर्देश दिया.

इस दौरान बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, काशीनाथ, उमाशंकर, अभिनव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.

Chhapra: रामनवमी के मद्देनज़र शहर के विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया.

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजीयट से हुई. जो बुट्टी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, मालखाना चौक, दहियावां, थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पर समाप्त हुई.

फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, महिला बटालियन इत्यादि के जवान शामिल थे.

Chhapra: चैती छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों द्वारा शुक्रवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को पहला अ‌र्ध्य दिया. शनिवार को प्रात: उदीयमान भाष्कर को अ‌र्ध्य अर्पित किया जायेगा. जिसके पश्चात लोक आस्था के इस महापर्व का पारन होगा.

बताते चलें कि गुरुवार की संध्या में व्रतियों ने पूरे स्वच्छता व नियम निष्ठा के साथ उपवास रख कर खरना पूजन किया. व्रती द्वारा अरवा चावल, गुड़, दूध से बना खीर का भोग लगाया गया. खरना के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया.

उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास में होने वाले छठपर्व की भांति चैत्रकालीन छठव्रत भी कई व्रतियों द्वारा शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक मनाया जाता है. हालांकि नदी, नहर एवं जलाशयों में शुद्ध प्रवाहित जल की कमी के कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है. पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण अंचलो में उत्साह व धार्मिक माहौल है.

Chhapra: रौजा स्थित जगलाल राय महाविद्यालय में स्वर्गीय जगलाल राय की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अमरजीत राय ने की.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, वरीय राजद नेता रामबाबू राय, पूर्व मुखिया अजय राय ने सभा को संबोधित किया.

कार्यक्रम में पृथ्वी चंद विद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र अध्यक्ष आशीष कुमार, चनमन राय, रघुवंश राय, शत्रुघ्न सिंह प्रभु जी आदि मौजूद थे.

सभा का संचालन हरेंद्र सिंह ने किया

Chhapra/Doriganj:  चार दिवसीय सूर्य उपासना के पावन पर्व छठ व्रत के पहले दिन नहाय खाए के अवसर पर छठ व्रतियों ने गंगा के पावन जल मे स्नान किया. इस अवसर पर डोरीगंज के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, डोरीगंज घाट सहित सभी घाटों पर हजारों छठ व्रतियों ने गंगा मे स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पित किया.

इसे भी पढ़े: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

नहाय खाए पर गंगा मे स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. जिसे देखते हुए दूर दराज के गाँवों के साथ साथ छपरा शहर से भी हजारों की संख्या मे छठ व्रती गंगा मे स्नान को पहुँचे थे. सभी घाटों पर मेले सा नजारा था. खासकर बंगाली बाबा घाट पर व्रतियों की खासी भीड़ देखी गयी.

नहाय खाए के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गयी है. इसके बाद 22 को खरना 23 को पहला अर्ध्य एवं 24  मार्च को परना यानि उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ व्रत की समाप्ति हो जाएगी.

इसे भी पढ़े: चैती छठ को लेकर युवाओं ने शुरू किया घाटों का निर्माण

वैसे तो यह पर्व पूरे देश मे मनायी जाती है लेकिन बिहार मे यह पर्व खासी उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनायी जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को करने से सारे कष्ट दैहिक, दैविक एवं भौतिक सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है एवं शरीर मे एक नई उर्जा का संचार होता है.

Chhapra: माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचम नियोजन के तहत नियोजित शिक्षक अपने वेतन भुगतान को लेकर आखिरकार धरने पर बैठ गए.

जिला परिषद कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे शिक्षकों द्वारा बार-बार अपने वेतन भुगतान की मांग की जा रही है. विगत 11 महीनों से लगातार काम करने के बाद वेतन के भुगतान नहीं होने से इन शिक्षकों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है.

शिक्षकों द्वारा वेतन भुगतान की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग, जिला परिषद, जिलाधिकारी तक पत्राचार किया गया. बावजूद इसके आश्वासन के बाद आश्वासन मिला लेकिन वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है.

विदित हो कि पंचम शिक्षक नियोजन के तहत इन शिक्षकों का नियोजन माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों में वर्ष 2017 में हुआ था. विभागीय कारणों को लेकर नियुक्ति के बाद से ही उनके वेतन का भुगतान लंबित है. इस मामले में हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी जहां से न्यायालय द्वारा याचिका को रद्द कर दिया गया.

जिसके बाद भी वेतन का भुगतान शिक्षकों का नहीं हो पाया है. विगत दिनों जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के बाद जल्द से जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन मिला था. लेकिन इसके बावजूद भी भुगतान नहीं हो पाया करीब 3 दर्जन से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा जिला परिसर स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए वेतन भुगतान की मांग की जा रही है.

धरना देने वालों में पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, कमला कुमारी, निवेदिता कुमारी, राजीव रंजन, राजेश कुमार, नूतन कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल है.

पटना: आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाय के साथ बुधवार से प्रारंभ हो गया. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के पहले दिन व्रतियों ने नदी, तालाबों में स्नान कर ही भोजन करती है. अगले दिन से व्रतियों द्वारा निर्जला व्रत की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

गुरुवार की शाम में खरना पूजा करने के बाद अगले दिन शुक्रवार को सभी व्रती भगवान सूर्य के अस्ताचलगामी स्वरुप को अर्घ्य देंगी. रात्रि में पूजा अर्चना एवं मंगल गीत के साथ तीसरे दिन का व्रत समाप्त होता है.

चौथे दिन शनिवार को उदयीमान भगवान भास्कर को दूध, फल, पकवान का अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की खुशहाली की कामना के साथ यह पावन पर्व समाप्त हो जायेगा.

छत पर्व के प्रति लोगों की प्रगाढ़ आस्था है.