Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में शहर के विकास संबंधी मुद्दे पर लगातार बैठक की. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अजय कुमार सिन्हा को शहर में जाम तथा कचड़ा सफाई मुद्दे पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस समस्या में शीघ्र दूर करने की बात कहीं. विधायक ने इसको गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.
इसके बाद विधायक की बैठक सदर एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर तथा सदर बीडीओ के साथ हुई. इस दौरान विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए, शहर के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सदर बीडीओ को दुर्घटना या आपदा से पीड़ित लोगों को सरकारी राशि अविलंब जारी करने का निर्देश दिया.
इस दौरान बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, काशीनाथ, उमाशंकर, अभिनव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.