Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 2 महीने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सरगना सहित अन्य चार अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से हथियार, गोली, मोबाइल और लूट की वाहनों को जप्त किया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 2 महीने से जिले में लूट, डकैती, छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. जिसको देखते हुए टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस प्रयासरत थी.

विगत दिनों गुप्त सूचना मिली कुछ अपराधी एक स्थान पर एकत्रित होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. एसआईटी, मुफस्सिल एवं मढ़ौरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से जांच के दौरान 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 13 लूट की मोबाइल, दो पिकअप वाहन एवं दो बाइक बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी रकटु राय, अंशु कुमार, टुनटुन राय, गरखा थाना के पहाड़पुर निवासी राकेश राय एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी मोनू गिरी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा लगातार कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मोटरसाइकिल चोरी से लेकर चार पहिया वाहनों की लूट भी इनके द्वारा की जाती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कुल 11 लोगों की टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंदर लूट की घटनाओं को अंजाम देती है.

पुलिस ने तत्काल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. श्री राय ने बताया कि घटना के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

छपरा: जिले में शांति व्यवस्था बहाल रहने एवं पर्व त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा वार्ड एवं पंचायत स्तर पर शांति समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. शांति समिति के सदस्य विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान अपने वार्ड में शांति व्यवस्था एवं सामजिक सद्भाव कायम रखने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. समिति के सभी सदस्यों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर उनके क्षेत्र ने पड़ने वाले थाना में रजिस्टर किया जाएगा.

पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने बताया कि सभी पर्व त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन करने के लिए विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है, इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

विदित हो कि हाल के वर्षों में जिले में पर्व-त्योहारों के दौरान कई बार ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिससे पुलिस को विधि-व्यवस्था कायम रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वार्ड स्तर पर शांति समिति के गठन का फैसला लिया है.

छपरा: सारण के नए पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने पदभार ग्रहण करते ही अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है. उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था को बरकरार रखना मेरा पहला लक्ष्य होगा.कमजोर वर्ग के लोगों को पुलिस के माध्यम से हर संभव सहायता दिलवाने का कार्य किया जाएगा. अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में विश्वास और उत्साह कायम करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.

शराब बंदी कानून को गंभीरता से लेगी सारण पुलिस

एसपी पंकज राज ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई साथ ही ये भी कहा कि पुलिस लोगों को शराब का सेवन नहीं करने के लिए भी जागरूक करेगी. क्षेत्र में यदि कहीं भी अवैध तरीके से शराब बेचने या इससे सम्बंधित कोई भी शिकायत मिलेगी तो त्वरित करवाई की जाएगी.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

सारण के 51वें एसपी के रूप में किया योगदान

पंकज कुमार राज ने सारण के 51वें पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान किया है.2006 बैच के IPS अधिकारी पंकज राज पुलिस प्रशासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके पूर्व इन्होंने सुपौल, नवादा, नवगछिया और किशनगंज में एसपी के रूप में काफी बेहतरीन कार्य किये हैं. वर्तमान में बीएमपी पटना में एसपी के पद पर कार्यरत थे. पंकज राज की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में की जाती है.

सारण की जनता को नवनियुक्त पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें हैं.

छपरा: सारण के नए SP पंकज कुमार राज ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को शराब नहीं पीने के संकल्प की दिलाई शपथ

Posted by Chhapra Today on Sunday, April 3, 2016

छपरा: सारण पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. हाल ही में हुए रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या के आरोप में मिले साक्ष्यों के आधार पर सारण पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुच्चन शर्मा को भगवान बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता,15 जनवरी को हुए रसूलपुर के सरपंच पति दिलीप यादव के हत्या का मुख्य आरोपी बुचन शर्मा गिरफ्तार, SP सत्यवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसके ऊपर पूर्व में भी हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे कई जघन्य मामले दर्ज हैं. बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि सरपंच पति की हत्या के बाद पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसने जीतोड़ मेहनत कर लगातार गुप्त सूचनाओं का संकलन किया और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 9 फ़रवरी को बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. बुच्चन शर्मा सारण का कुख्यात अपराधी है. जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.

क्या है पूरा मामला

15 जनवरी 2016 को रसूलपुर थानाक्षेत्र के असहनी गाँव के सरपंच के पति दिलीप यादव का अपहरण हुआ था और उसके अगले दिन झाड़ियों से उनकी लाश बरामद हुई. घटना के सन्दर्भ में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर रसूलपुर थानाक्षेत्र के परसही गाँव निवासी केशव साह को गिरफ्तार किया. जिसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ठेकेदार बच्चा सिंह (प्रखंड प्रमुख पति-एकमा) द्वारा आदतन अपराधकर्मी रविन्द्र शर्मा उर्फ़ बुच्चन शर्मा (ग्राम-रीठ, थाना-एकमा) को 10 लाख रूपए की सुपारी देकर दिलीप यादव की हत्या करने की बात स्वीकार की थी. प्राप्त जानकारी के आधार पर ही सारण पुलिस ने विशेष टीम गठित कर बुच्चन शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ के क्रम में बुच्चन शर्मा ने दिलीप यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या करने के बाद बुच्चन कुछ समय के लिए कोलकाता फरार हो गया था. वहां से वापस लौटते समय पहले से सक्रिय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

बुच्चन शर्मा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले:-

सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस-वार्ता में बताया कि मोस्टवांटेड बुच्चन शर्मा पर सारण प्रमंडल में विभिन्न कांडों में 29 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अगस्त 2015 में घटित हत्या के मामले में दर्ज कांड संख्या 160/2015 और दिनांक 23.8.2015 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में भी उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

बुच्चन शर्मा के अतिरिक्त दीपक कुमार हत्या कांड (एकमा थाना कांड संख्या-160/2015) में शामिल उसके मुख्य सहयोगी दीपक महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक महतो ने भी उपरोक्त कांड में अपनी भूमिका स्वीकार ली है.

विशेष पुलिस टीम होगी पुरस्कृत:-

बुच्चन शर्मा की गिरफ़्तारी के बाद सारण पुलिस काफी उत्साहित है. एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बुच्चन शर्मा की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीयों की पुरस्कृत किया जाएगा. विशेष पुलिस टीम को बिहार सरकार द्वारा 25 हजार रूपए नगद पुरस्कार मिलेगा. सारण पुलिस द्वारा भी 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. विशेष टीम में अमरजीत कुमार,आनंद कुमार, अरविंद कुमार जैसे जांबाज पुलिस ऑफिसर शामिल थे.