छपरा: जिले में शांति व्यवस्था बहाल रहने एवं पर्व त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा वार्ड एवं पंचायत स्तर पर शांति समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है. शांति समिति के सदस्य विभिन्न धार्मिक आयोजनों के दौरान अपने वार्ड में शांति व्यवस्था एवं सामजिक सद्भाव कायम रखने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे. समिति के सभी सदस्यों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर उनके क्षेत्र ने पड़ने वाले थाना में रजिस्टर किया जाएगा.
पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने बताया कि सभी पर्व त्योहारों को शांति पूर्वक सम्पन करने के लिए विभाग द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है, इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति का गठन कर विभाग को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
विदित हो कि हाल के वर्षों में जिले में पर्व-त्योहारों के दौरान कई बार ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिससे पुलिस को विधि-व्यवस्था कायम रखने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वार्ड स्तर पर शांति समिति के गठन का फैसला लिया है.