Begusarai: बिहार में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने खुद अपील की है कि शादी-विवाह जैसे आयोजन कुछ समय के लिए टाल दें. इसके बावजूद विवाह जारी है. शादी को लेकर बिहार के बेगूसराय में शादी करके लौटने के दौरान दूल्हे राजा मुश्किल में पड़ गए.

बेगूसराय परिहारा में एक नव दंपती को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. शारीरिक दूरी तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नवविवाहित जोड़े की गाड़ी को रोक दिया. मामला बखरी अनुमंडल क्षेत्र के परिहारा थाना क्षेत्र का है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के साथ स्वजन भी मुश्किल में पड़ गए.

बताया जा रहा है कि बखरी थाना क्षेत्र के समसा निवासी विजय कुमार की शादी सहरसा जिले की नेहा कुमारी से तीन मई को हुई थी. विवाह के बाद चार मई को नव दंपती को वापस समसा आना था, लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया। ऐसे में उस दिन दूल्हा-दुल्हन वापस समसा नहीं आ सके.

इसी बीच पांच मई से 15 मई तक बिहार सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन लगा दिया गया. इस दौरान निजी वाहन के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई. बुधवार को जब विजय कुमार अपनी पत्नी नेहा कुमारी के साथ वापस आ रहे थे इसी क्रम में परिहारा की पुलिस ने नव दंपती जोड़े को रोक लिया.

ओपी प्रभारी चंद्र प्रकाश महतो ने बताया कि इन लोगों के द्वारा शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया था और सात आठ गाड़ियों पर निर्देश से अधिक व्यक्ति सवार थे, इसीलिए इन्हें रोका गया है. बाद में वरीय पदाधिकारी के आदेश पर छोड़ दिया गया है.

Purniya: छपरा सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन बुधवार को शहर के होली डे इंटरनेशनल होटल में सात फेरों के बाद वैवाहिक बंधन में बंध गए. उन्होंने सुचिस्मिता के संग सात फेरे लिए. श्री सेन की जीवन संगिनी आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थिापित हैं. उनकी पोस्टिंग अभी अगरतला में है.

कोरोना को देखते हुए छपरा के डीएम की शादी बेहद सादगी से हुई. देर रात बारात सिमराही से होली डे होटल पहुंची. जहां लड़की पक्ष की ओर से वर पक्ष का स्वागत किया गया. कोरोना को लेकर शादी में दोनों ओर से निर्धारित लोगों को आमंत्रित किया गया था.

सारण के जिलाधिकारी मूल रूप से सुपौल के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक पढ़ाई सुपौल के जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरी हुई है. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. वहां पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे सिविल सेवा की तैयारी करने लगे. सिविल सेवा में उनका 93वां रैंका था.

पूर्णिया के आरएन साह चौक पर स्थित होली डे इंटरनेशनल होटल में कन्य पक्ष के लोग पहले से ही ठहरे थे. डीएम की शादी को लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही. लोग बारात को देखने के लिए बालकनी से झांकते नजर आए.

सुब्रत कुमार सेन 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. छपरा में जिलाधिकारी पद पर उनकी पहली बार नियुक्ति हुई है. उन्होंने छपरा में एक मई 2018 को पदभागर ग्रहण किया था. इससे पूर्व वह बिहारशरीफ, बाढ़ में विभिन्न पदों पर पदस्थिापित रह चुके हैं.

(संतोष कुमार ‘बंटी’)

Chhapra: आये तो थे दुल्हन ले जाने, लेकिन कोरोना में Lockdown हो गए, अब गांव के लोग सभी बारातियों को मेहमान बनाकर 23 दिनों से सेवा कर रहे है. सुनने में यह पूरा वाक्य किसी फिल्मी कहानी की तरह है.

खासकर रामायण के एक प्रसंग से भी मिलता जुलता है जब श्रीराम राजा जनक के यहां बारात लेकर गए थे तो पूरे बाराती लगभग एक वर्ष तक राजा जनक की सीमा में रहे थे. लेकिन उस समय की बात और थी अभी की बात और है.

पूरा मामला सारण जिले के मांझी प्रखंड के इनायतपुर का है जहां पिछले 23 दिनों से एक बारात लड़की पक्ष के गांव स्थित विद्यालय में रुकी है. बारात में लड़की पक्ष के रिश्तेदार सहित 3 दर्जन लोग शामिल है. बारातियों के पास ना भोजन है, ना कपड़े है और आर्थिक स्थिति भी समाप्त हो चुकी है.

22 मार्च को हुआ था निकाह

सारण जिले के मांझी प्रखंड स्थित इनायतपुर भिखमही में नैमुल्लाह सिद्दकी के यहां 22 मार्च को कोलकाता के बंडील जंक्शन से बारात आयी. करीब 30 की संख्या में बाराती और रिश्तेदार 21 को कोलकाता से चलकर ट्रेन से 22 मार्च को छपरा और फिर मांझी पहुंचे. धूमधाम से जनता कर्फ्यू के बीच इनायतपुर के नैमुल्लाह सिद्दीकी की बेटी खुश्बू खातून का विवाह कोलकाता के शमीम अख्तर के बेटे फिरोज अख्तर के साथ निकाह हुआ. बारात को रुख़्सती 23 मार्च को थी. लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बिहार में Lockdown हो गया. अगले दिन 24 मार्च को बिहार के साथ पूरे देश मे Lockdown की घोषणा हो गई. बारात ट्रेन से आई थी तो अब इनके जाने की कोई व्यवस्था नही हो पाई. लड़की पक्ष द्वारा सभी बारातियों के साथ दूल्हा दुल्हन को गांव के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तत्काल रहने की व्यवस्था कराई गई. साथ ही साथ भोजन की व्यवस्था भी कराई गई.एसडीओ ने किया था सहयोग, लेकिन झारखंड सीमा से बस को कर दिया वापस

गांव के गणमान्य लोगों के साथ वधु पक्ष के सहयोग से अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा से बारातियों को उनके घर कोलकाता भेजने की पहल की गई जिसपर प्रशासन ने वाहन पास निर्गत किया. सभी बाराती बस से कोलकाता के लिए 31 मार्च को रवाना हुए लेकिन बिहार झारखंड सीमा पर पुलिस ने रोक दिया और जाने से मना करते हुए वापस कर दिया. सभी वापस अब उसी स्कूल में पिछले 23 दिनों से Lockdown है. बारातियों के साथ लड़की पक्ष के रिश्तेदार कुल मिलाकर तीन दर्जन लोग रह रहे है.बाराती जिला प्रशासन से लगा रहे है सहयोग की गुहार

बारातियों को जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है. वर एवं वधु पक्ष के लोगो का कहना है कि प्रशासन मदद करे. उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दे. जिसके लिए वह प्रशासन के आभारी रहेंगे. 23 दिनों से वह किसी तरह सिर्फ अपने और अपने परिवार की जिन्दा रखे हुए है अगर गांव का सहयोग नही मिलता तो उन्हें दो वख्त की रोटी भी नसीब नही होती.

Chhapra: भोजपुरी गायिका देवी ने फ़ेसबुक के माध्यम से अपने ऊपर लग रहे इल्ज़ामात को सिरे से ख़ारिज किया है. फ़ेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से देवी ने कहा है कि वह सोशल मीडिया में वायरल खबर का खंडन करती है. साथ ही साथ वह अपनी शादी को निजी मामला बताते हुए उसपर टिप्पणी न करने का आह्वान भी कर रही है.

देवी का कहना है कि भले ही एक ईसाई धर्म का लड़का उनका मित्र है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह भविष्य में उससे विवाह करने की सोंच सकती है. उन्होंने कहा कि वह धर्म समुदाय या जाति पर नही बल्कि मानव धर्म पर विश्वास रखती है.आप भी पढ़े देवी ने क्या कहा…

My Diary Notes – 145

मेरा फेक न्यूज़ वायरल।

इधर मेरा एक न्यूज़ वायरल हो गया है कि मैंने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। इस न्यूज़ को मैं सर्वप्रथम पूरी तरह से ख़ारिज करती हूँ। सत्य बात यह है कि मैंने अभी तक शादी भी नहीं की है। मेरे एक ब्राज़ीलियन फैन और मित्र ‘फैब’ जरूर हैं और मैंने मीडिया में सिर्फ यह कहा था कि यदि सबकुछ अनुकूल रहा तो मैं उनसे शादी कर सकती हूँ। 

दूसरी बात यह है कि फैब मुस्लिम नहीं है, वे किसी धर्म में विश्वास नहीं करते, किन्तु उनका जन्म एक इसाई परिवार में जरूर हुआ है।

मैं स्वयं किसी खास धर्म की जगह सभी धर्मों में व्याप्त मानव धर्म में विश्वास करती हूँ। मैं हर अच्छे इंसान की क़द्र करती हूँ चाहे वह हिन्दू हो, मुसलमान हो या इसाई हो। धर्म और शादी यह किसी का निजी मामला है। इसमें हस्तछेप करना अनुचित है , असंवैधानिक है और आपराधिक भी है।

कुछ तत्व इस बात को नहीं समझते हैं। मेरी छवि को छतिग्रस्त करने के लिये झूठी अफवाहे फैलते हैं। जब मैं एक अवार्ड फंक्सन में दुबई गई थी तो वहां अरबियन परिधान में हमने एक फोटो खिंचवाई थी। फैब ने सफ़ेद रोब पहना था और कौतुहल वश मैंने भी बुरका पहना था। शूटिंग के दौरान कभी कभी मुझे बुरका भी पहनना पड़ता है। उसी फोटो को देख कर एक शरारती लड़के ने इसे हिन्दू – मुस्लिम का गलत रंग दे दिया और झूठा न्यूज़ बनाकर प्रसारित कर दिया।

मैं अपने प्रशंसकों से यही कहना चाहती हूँ कि मैं सिर्फ एक गायिका ही नहीं हूँ, मैं सदा से उच्च स्तरीय विचारों के लिये भी जानी जाती हूँ। अतः मेरे सभी प्रशंसक भी संयम पूर्वक इस झूठे न्यूज़ का खंडन करें। 

देवी ७-११-२०१९

Chhapra/Panapur: बहन की डोली के साथ भाई की अर्थी निकली. यह हृदयविदारक घटना पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली में हुई. जहाँ बुधवार को बहन की शादी के लिए सामान खरीदने मशरक जा रहा भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि रसौली के दया सिंह की बेटी की शादी थी. शादी की कुछ खरीदारी के लिए उनका पुत्र संदीप कुमार बाइक से मशरक जा रहा था. मृत युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. बहन की शादी के तैयारियों के लिए किसी समान के लिए मशरक जा रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित हो गयी और वह शीशम के पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद इलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीण शोकाकुल है.

 

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं. शादी की डेट तय हो गई है. राजद नेता चंद्रिका राय ने तेजप्रताप से अपनी बेटी की शादी की खबर की खुद पुष्टि की हैं. उन्होंने कहा कि इसी महीने की 18 तारीख को पटना के एक पांच सितारा होटल में रिंग सेरेमनी है. उन्होंने कहा कि जो आपलोगों ने सुना है वो सही है. इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं. चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा से राजद के विधायक हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. ऐश्वर्या तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी हैं.

इसे भी पढ़े: छपरा आएगी लालू के बेटे तेज प्रताप की बारात

प्राप्त जानकरी के अनुसार तेजप्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद एमबीए की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं थी. ऐश्वर्या दो बहन और एक भाई है. ऐश्वर्या की छोटी बहन का नाम आयुषी राय हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही हैं. जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है.

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार में बीती रात करीब 1:30 बजे छपरा-मशरख मुख्य पथ पर एक शादी समारोह में आये दूल्हा की कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गया. ड्राइवर सहित 3 लोग दूल्हे के कार में बैठे सवार जख्मी हो गये. जिसके बाद वहाँ के कुछ लोगो ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया जहाँ सभी का उपचार किया गया. बताते चले कि सभी को मामूली चोटें आई है.

इस शादी में बता दें कि छपरा की तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रक से भिड़ंत कार से हो गयी. सूचना पाकर पहुची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. फिर ट्रक और कार गाडी के मालिकों को सुचना दिया गया. जिससे दोनों पहुचकर नागरा ओपी में पहुँच कर मामले को निपटाया. दोनो पक्ष के तरफ से किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नही हुई है. जिस वक्त कार ट्रक के चपेट में आयी गाड़ी में लड़के के चचेरे भाई थे और चालक था.