Chhapra/Panapur: बहन की डोली के साथ भाई की अर्थी निकली. यह हृदयविदारक घटना पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली में हुई. जहाँ बुधवार को बहन की शादी के लिए सामान खरीदने मशरक जा रहा भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि रसौली के दया सिंह की बेटी की शादी थी. शादी की कुछ खरीदारी के लिए उनका पुत्र संदीप कुमार बाइक से मशरक जा रहा था. मृत युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. बहन की शादी के तैयारियों के लिए किसी समान के लिए मशरक जा रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित हो गयी और वह शीशम के पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद इलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीण शोकाकुल है.