Chhapra: पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेसन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– दरभंगा से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 20 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इनका हुआ शार्ट ओरिजिनेशन

– अमृतसर से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी अम्बाला से चलायी जायेगी. यह गाड़ी आंषिक रूप से अमृतसर-अम्बाला के बीच निरस्त रहेगी.

इनका हुआ मार्ग परिवर्तन

– जयनगर से 17 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी.

– जयनगर से 18 दिसम्बर, 2020 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनसारन-अमृतसर के रास्ते चलायी जायेगी.

Chhapra: केंद्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर सहित देश भर के लगभग 35 हज़ार स्टेशन आज भूख हड़ताल करेंगे. जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी प्रतिलम्बित 11 सूत्री मांगों को लेकर आज देशभर में भूख हड़ताल किया जाएगा.

इस दौरान वे किसी भी तरह की रेलवे परिचालन को बाधित नहीं करते हुए प्रभावी रूप से भाग लेंगे. कहने का मतलब देशभर के 35 हज़ार स्टेशन मास्टर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भूखे पेट रहकर अपनी ड्यूटी निर्वहन करेंगे.

इस भूख हड़ताल पर छपरा जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने बताया कि वे केंद्र सरकार की रेल कर्मचारी के प्रति अपनायी जा रही नीतियों के खिलाफ अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर ड्यूटी में कार्यरत रहते हुए शांति पूर्वक भूख हड़ताल करेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र की नयी पेंशन योजना जैसी नीतियों का स्टेशन मास्टर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. वे इसे जल्द रदद् कर पुरानी पेंशन स्कीम लाने की मांग कर रहे हैं.

उनकी मांगे हैं कि एमसीपी द्वारा मिलने वाले तीसरा प्रमोशन ग्रेड पे 5400 स्टेशन मास्टर को दिया जाय. कहलाता है, सस्टेशन मास्टरों का वेतन उनसे ज्यादा होना चाहिए.

साथ ही पूरे देश मे ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जहां स्टेशन मास्टरों को 12 घण्टे ड्यूटी करने पड़ते हैं.इस तरह की अमानवीय रोस्टर रद्द किया जाय.

स्टेशन मास्टर जिन जिन विभाग के कर्मचारियों का प्रमुख इसके अलावें जिन स्टेशनों के आस पास मेडिकल तथा शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. उन स्टेशन मास्टरों के परिवार को शहर में आवास की व्यवस्था करे सरकार.

स्टेशन मास्टरों का कहना है कि ट्रेनों को चलाने में उनकी अहम भूमिका होती है. इस प्रकार के कार्य मे संरक्षा तथा तनाव का समाना करना पड़ता है. इसके लिए उन्हें संरक्षा तथा तनाव भत्ता दिया जाय.

स्टेशन मास्टरों की इस भूख हड़ताल से भले ही रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन आने वाले दिनों में अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो रेलवे को नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

Chhapra: वाराणसी मण्डल का क्लास ए स्टेशन छपरा जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का खासा अभाव है. प्रत्येक वर्ष रेलवे को छपरा जंक्शन से सलाना 50 करोड़ से ज्यादा की आय होती है. फिरभी यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


जंक्शन परिसर में स्थित आरक्षण केंद्र पर 12 काउंटर बनाए गए है. लेकिन अमूमन इन 12 काउंटरों में से मात्र 2 काउंटरों को ही खोला जाता है. लोग घण्टों लम्बी कतारों में लगकर आरक्षण टिकट बनवाते हैं. सोमवार को मात्र 1 ही काउंटर खोला गया. जिससे टिकट बुक व कैंसिल कराने वालों की कतार और भी लम्बी हो गयी. जिसके बाद लोगों की परेशानियां और बढ़ गयीं. लोगों में अन्य कांउटर न खोले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. इसपर जब टिकट क्लर्क से बात की गयी तो उन्होंने साफ कह दिया कि मात्र 1 ही काउंटर खुलेगा आज.

क्लास A स्टेशन पर इस तरह की बदरंग सुविधाएं रेल प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं. जंक्शन पर रिसर्वशन केंद्र कई सालों से खुला है, लेकिन आज तक 2 से ज्यादा काउंटरों को नही खोला गया. अगर 12 में से 6 काउंटर भी खोल दिए जाएं तो लोगों की भीड़ भी कम होगी और उन्हें आसानी से टिकट भी प्राप्त हो जाएगा. लेकिन रेलवे अधिकारियों की अनदेखी से यात्री आज भी परेशान हैं.

 

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन पर रेलवे गॉर्ड के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. छपरा जंक्शन स्थित डॉरमेट्री में समस्त गार्ड परिवार की ओर से यह विदाई एवं सम्मान समारोह श्री अंसारी के लिए आयोजित किया गया था. इस मौके पर मोहम्मद अयूब अंसारी को गार्ड मेल/एक्स० सह गार्ड बुकिंग प्रभारी के पद से जून 2018 में सेवानिवृत्त होने पर भाव भीनी विदाई दी. इस असवर पर श्री अंसारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज ने भी उन्हें सम्मानित किया. 

कार्यक्रम का शानदार संचालन छपरा जंक्शन के गार्ड मेल/एक्सप्रेस सह मशहूर शायर ‘ऐनुल’ बरौलवी ने किया. ‘ऐनुल’ बरौलवी ने कार्यक्रम को उड़ान देते हुए अपनी ग़ज़ल “मिलकर करो विदा सभी अपने अयूब को, करना दुआ मिले खुशी अपने अयूब को,आए न इनकी ज़िन्दगी में ग़म कभी खुदा, हो रहमतें सदा तेरी अपने अयूब को” से कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे के समस्तीपुर एवं सोनपुर मंडलों के अधिकाधिक संख्या में गार्ड शामिल हुए. वहीं इस अवसर पर छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेलकर्मी , पर्यवेक्षक एवं अधिकारी इस समारोह में सम्मिलित हुए. गयी. कार्यक्रम में आय सभी कर्मचारियों ने श्री अंसारी के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

अंसारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एलएम सिंह, एके सिंह, बीके पाठक, बृजेन्द्र कुमार, कन्हैया कुमार, एआर चौबे ,शीतल प्रसाद, बीएस त्रिपाठी, नसीमुर्र रहमान, प्रेम नाथ सिंह, एसआर सहाय, आई पी एफ, एफएम ई , रेलवे चिकित्सक आदि ने प्रकाश डाला.
इस समारोह में अशोक कुमार श्रीवास्तव, डी एम सिंह ,डी के सिंह,एस के श्रीवास्तव इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में ‘ऐनुल’ बरौलवी ने अपने शेर; “याद तेरी जब कभी भी आएगी, आँख भरकर इक नदी हो जाएगी,  ले के जाओ आज सबकी तुम दुआ,
बेबसी तुमको नहीं छू पाएगी” पढ़कर अयूब को दुआएँ देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की और.

छपरा: छपरा जंक्शन पर मंगलवार को चलाए गए टिकट जांच अभियान में 4 दर्जन से अधिक लोग बिना टिकट लिए यात्रा करते पकड़े गए. जिसके बाद पकड़े गए लोगों से दंड के रूप में लगभग 31 हज़ार रुपए वसूले गए.साथ ही दो लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी. पकड़े गए बेटिकट यात्रियों में कुछ छात्र में शामिल थे.

छपरा जंक्शन RPF इंपेक्टर शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में TT और RPF जवानों की मदद से सुबह  10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि सभी बिना टिकेट यात्रियों से जुर्माने वसूले गए हैं. जिन्होंने जुर्माने की रकम नहीं जमा की उन्हें जेल भेज दिया गया है.