तगादा का पैसा लूटने के लिए मसरख में छपरा के दवा व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, 2 स्टॉफ घायल

Chhapra/ mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचयात के शिवरी नहर के समीप पानापुर जाने वाली सड़क पर स्वीफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों द्वारा दवा व्यवसाई और स्टॉफ को गोली मार घायल कर दिया गया. गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का 34 वर्षीय पुत्र जुनैद आलम, स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय और मामूली रूप से घायल थोक दवा व्यापारी छपरा सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता के रूप में हुई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि छपरा ज्योति सिनेमा के पास बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते डुमरसन में तगादा कर शिवरी नहर से होकर पानापुर जा रहें थें कि शिवरी नहर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्वीफ्ट डिजायर कार घुमाव कर रहा था. जिसके कारण उनकी स्कॉर्पियो रुक गई. गाड़ी रुकते ही कार सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से तबातोड़ गोली मार दी जिसमें दो को जांघ में गोली लग गई वही मारपीट कर घायल कर दिया.

वही अपराधियों द्वारा जातें जाते स्कॉर्पियो की चाभी निकाल कर ले गये. जिससे घायलों द्वारा ऑटो से इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मामले की जांच मे जुट गई है.

Chhapra: राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लगाए गए Lockdown में लूट के लिए बैंक एवं फाइनेंस शाखा सेफ जोन बन गया है. अपराधी आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बन रहे है. विगत 3 दिनों में जिले में अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.हालांकि पुलिस जांच कर रही है लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नही लगी है.

पहली घटना: 10 मई 2021

दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष माईक्रो फाइनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए थे. घटना उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इसे भी पढ़े: दिघवारा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की दिनदहाड़े लूट, दो व्यक्ति घायल

दूसरी घटना: 12 मई 2021

नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित यूनी मनी फाइनेंसियल लिमिटेड के ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर लूटेरों ने विदेशी करंसी, सोना और भारतीय नगद रुपये की लूट कर ली. हालांकि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. कर्मचारियों ने बताया कि सभी लूटेरे युवा थे और भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़े: पति के रवैये से तंग आकर महिला ने पति की कर दी जमकर धुनाई

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित यूनी मनी फाइनेंसियल लिमिटेड के ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.

इस दौरान हथियारबंद लूटेरों ने विदेशी करंसी, सऊदी रियाल, दिरहम, कुवैती दिनार, रियाल, अमेरिकी डॉलर, 238.64 ग्राम सोना, नगद राशि 24284 भारतीय नगद रुपये की लूट कर ली. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. कर्मचारियों ने बताया कि 4 की संख्या में लूटेरे थे. सभी युवा थे और भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. कार्यालय कर्मियों के अनुसार करीब 20 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है. हालांकि लूट के रकम की पुष्टि नही हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर लूट की रकम की जानकारी ले रही है. 

घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की.

घटना की जांच करने मौके पर पहुंचे एसपी संतोष कुमार ने बताया कि कुछ लूटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे थे. बाद कुछ और लोग आए और फ़िर हथियार दिखा कर लूट चालू कर दिया. इस दौरान विदेशी करंसी, सोना और नगद की लूट की गई है. जिसका आंकलन किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए बरामदगी की जाएगी.

Chhapra: सारण पुलिस ने मरहौरा में हुई एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 को बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर से एसआईटी टीम से लूटी गई एके-47 के साथ कारतूस को बरामद किया है.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवंरोहित कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में रोहित कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रोहित कुमार सिंह के घर तरैया थाना के गलिमापुर में छापेमारी की गई. जहां से हत्याकांड में लूटी गई ए के 47, एक मैगजीन, ए के 47 की 30 गोली, 1 पिस्टल, 10 राउंड गोली, 3 नट 3 का 18 गोली एवं 1 बिंदटोलिया बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ की अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया.

Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल की चिकित्सक व ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ किरण ओझा से छिनतई का मामला सामने आया है. सोमवार की शाम डॉक्टर की किरण ओझा टहलने निकली थी इसी दौरान भरत मिलाप चौक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए. इस घटना को लेकर उनके पति के एम दुबे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डॉ किरण ओझा ने बताया कि वह शाम को टहलने निकली थी. इसी दौरान शिव बाजार और भरत मिलाप चौक के बीच रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट लिया, जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार बदमाश काफी दूर निकल गए थे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

छपरा में इन दिनों छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है. शहर के भरत मिलाप चौक से लेकर पार्क के आसपास के इलाकों में काफी लोगों से साथ अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले भी शिशु पार्क के पास से महिलाओं से लूटपाट कई बार हो चुका है.

Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.

उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.

इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.

जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.

Chhapra: छपरा शहर के डीएम आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित ज़िला स्कूल के समीप  बाइक सवार दो अपराधियों ने  एक महिला से उसका पर्स व मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला शाइस्ता प्रवीण जो नई बाजार निवासी हैं. वो अपनी मां के साथ भगवान बाजार डॉक्टर के यहां गई थी.

इसी क्रम में रात 9 बजे के लगभग रिक्शे से वापस आने के दौरान जैसे ही वह जिला स्कूल पहुंची. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर पर्स और मोबाइल छीन लिया और तेजी से फरार हो गए. इस दौरान जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठा हुए. लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे.

महिला ने बताया कि पर्स में जेवर व अन्य किमिति कागजात के साथ नगद रुपये भी थे. घटना के बाद महिला के पति ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में मामला दर्ज कराया.

एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार पर ग्राहक बनाकर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूटपाट के बाद कार्यालय में सभी कार्यरत कर्मियों को बंद कर दिया और चलते बने. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह करीब आठ बजकर बीस मिनट पर तीन यु़वक कुरियर कम्पनी के कार्यालय में ग्राहक बनकर पहुंचे.

कार्यालय में पहुंचने के बाद अपराधियों ने इधर-उधार ताकझांक किया और अचानक हथियार निकाल कर कार्यालय में मौजूद धर्मवीर ओझा तथा यशवंत सिंह को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने बताया की विरोध करने पिटाई कर दिया. इसके बाद आतंकित कर्मचारी अपराधियों का विरोध नहीं कर सके. इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय के काउंटर कैश बॉक्स से तीन लाख 41 हजार नकद और कार्यालय में रखे कुरियर से ग्राहक आये चार मोबाइल लूट ली.

कार्यालय में बंद कर देने से विलंब से हुई जानकारी

आसपास के लोगों ने बताया की कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों से लूटपाट करने बाद अपराधियों द्वारा कार्यालय में बंद कर देने के कारण विलंब से मिली. कुरियर कम्पनी के कर्मचारियों ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली. इसके बाद कार्यालय खोलकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात घटना की जानकारी आपपास के लोगों को हुई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया.

मकेर: परसा रोड स्थित आजाद काम्प्लेक्स में बंधन बैंक कर्मी से दिनदहाड़े अपराधियो ने पिस्टल दिखाकर 55 हजार रुपये लूट लिया. घटना की सूचना मिलते ही मकेर थाना रेवघाट पुल पर पहुंची तबतक अपराधीफरार हो गए.

बैंक कर्मी अशोक कुमार ने बताया कि वे बगल के मुज्जफरपुर के बशैता अमावरा से राशि वसूली कर वापस आ रहे थे तब तक अपराधी ने पिस्टल दिखाकर रुपये लूट लिया.

थाना अध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि बारदात की क्षेत्र सरैया थाना होने के कारण प्राथमिकी दर्ज सरैया थाना में दर्ज की गई है.

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 2 महीने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी गिरोह के सरगना सहित अन्य चार अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से हथियार, गोली, मोबाइल और लूट की वाहनों को जप्त किया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विगत 2 महीने से जिले में लूट, डकैती, छिनतई की घटनाएं बढ़ती जा रही थी. जिसको देखते हुए टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस प्रयासरत थी.

विगत दिनों गुप्त सूचना मिली कुछ अपराधी एक स्थान पर एकत्रित होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. एसआईटी, मुफस्सिल एवं मढ़ौरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से जांच के दौरान 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, 13 लूट की मोबाइल, दो पिकअप वाहन एवं दो बाइक बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के तेलपा निवासी रकटु राय, अंशु कुमार, टुनटुन राय, गरखा थाना के पहाड़पुर निवासी राकेश राय एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी मोनू गिरी शामिल है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा लगातार कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मोटरसाइकिल चोरी से लेकर चार पहिया वाहनों की लूट भी इनके द्वारा की जाती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कुल 11 लोगों की टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंदर लूट की घटनाओं को अंजाम देती है.

पुलिस ने तत्काल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. श्री राय ने बताया कि घटना के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.