छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा शहर के थाना चौक पर आयोजित दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कार में मोमेंटो एवं प्रस्श्ती पत्र देकर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

स्लोगन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तुलसी, दूसरे स्थान पर सुनिधी एवं तीसरे स्थान पर शिवानी रही. वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आकाश, दुसरे स्थान पर आशुतोष अतुल एवं तीसरे स्थान पर राहुल कुमार रहें.

इस अवसर पर पर लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, रीजन चेयरपर्सन एस जेड ए रिजवी, अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अमन कुमार, सनी पठान, कुंवर जायसवाल, वरुण कुमार, सन्तोष बंटी आदी सद्स्यगण मौजुद थें. उक्त जानकारी आलोक गुप्ता ने दी.
https://youtu.be/hkP8xNbLFY0/

छपरा: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा, सारण के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रमाण-पत्र लायन क्लब छपरा, सारण द्वारा वितरित किया गया साथ ही नये सत्र 2016-17 के लिए नई टीम का गठन भी किया गया.

नई टीम में लियो कुंवर जयसवाल को अध्यक्ष, साकेत श्रीवास्तव को सचिव, लियो निखिल कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, लियो कबीर अहमद को पीआरओ, लियो सुजीत को टेल-ट्विस्टर, लियो विकास को टेमर एवं नये सत्र के लिए लियो चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद को बनाया गया है.

इस अवसर पर उपराज्यपाल द्वितीय लायन डॉ. एस के पाण्डेय ने लियो के नये पदाधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी.

इस सभा की अध्यक्षता लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की वही लियो चेयरपर्सन डॉ. यू.के पाठक ने सदस्यों को संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिया. धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव विक्की आनंद ने किया. इस अवसर पर सभी लियो सदस्यगण उपस्थित थे.