Chhapra: लियो क्लब छपरा सारण एवं फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के शिल्पी सिनेमा हॉल में शहरवासियों के लिए हिंदी फिल्म धड़क के चैरिटी शो का आयोजन किया गया.

लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लियो क्लब के द्वारा चैरिटी शो का आयोजन समाज सेवा हेतू फंड इकट्ठा करने एवं शहरवासियों को परिवार के साथ एक अच्छे माहौल में फिल्म देखने के लिए किया जाता है. वहीं फेमिना की अध्यक्षा मधुमिता ने कहा कि आज के समय में छपरा जैसे शहर में महिलाये चाहकर के भी फिल्म नहीं देख पातीं हैं. विशेष कर महिलाओं को ध्यान में रख कर लियो क्लब के द्वारा इस प्रकार के चैरिटी शो का आयोजन होता है.


 

Chhapra (सुरभित दत्त/संतोष कुमार बंटी) : लायंस क्लब के 37वें जिला अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई संस्था अगर 100 वर्षो तक जीवित है और सामाजिक कार्यो को करती है तो वो सिर्फ लायंस क्लब ही है. लायंस क्लब की पहचान ही सेवा कार्य से हुई है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है बावजूद इसके यह राज्य सीमित संसाधनों में ही विकास के पथ पर अग्रसर है. श्री मोदी ने बिहार में स्वास्थ्य संबधी कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, शिशु प्रजनन दर के रिपोर्ट्स को बताते हुए कहा कि बिहार में प्रतिवर्ग किलोंमीटर 1106 लोग प्रवास करते है जो दुनिया मे सबसे बड़ा है. यहाँ के 88 प्रतिशत लोग गांवों में रहते है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास का पैमाना सड़क और बिजली से होता है जो इस समय बिहार में दिख रहा है.

VIDEO यहाँ देंखे 

उपमुख्यमंत्री ने लायंस क्लब से आग्रह किया कि क्लब सामाजिक कार्यो के उद्देश्य को पूरा करते हुए सामाजिक जागरूकता के कार्यो को भी पूरा करे. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य खासकर महिला सदस्य गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और शिशु जन्म के पश्चात के कार्यो के लिए जागरूक करते हुए प्रशिक्षित करे जिससे कि शिशु मृत्यु दर में कमी आये. यह एक बड़ा कार्य होगा. उन्होंने लायंस क्लब को पंचायत को गोद लेकर सामाजिक कार्यो को करने का आह्वान किया जिससे कि सामाजिक परिदृश्य बदले.

वही अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लायंस क्लब के सदस्यो में सेवा भाव का समर्पण है. उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंग दान कार्यक्रम की चर्चा करते हुए जनमानस से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया. मृत्युपरांत अंग की उपयोगिता और उस अंग से अन्य लोगो को जीवन मिलने पर होने वाली खुशी का चित्रण किया.

श्री पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम के लिए लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता से स्वास्थ्य है. इसलिए स्वच्छता का संदेश गांव गांव तक पहुचाने की जरूरत है. समाज मे परिवर्तन दिख रहा है.

लायंस क्लब की सेवा भावना सभी के लिए अनुकरणीय: सिग्रीवाल
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा में जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि लाइंस क्लब सेवा के माध्यम से समाज में अपनी भूमिका निभा रहा है. गरीबों के लिए मुफ्त चिकित्सा आदि के माध्यम से उन्हें दवा आदि मुहैया करा रहा है जो सही समाज सेवा है. लायंस क्लब के यह सेवा भाव सभी के लिए अनुकरणीय है.

लायंस के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट वीके लूथरा ने सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार को क्लब की सहायता करनी चाहिए जिससे समाज सेवा में उसे सहायता मिल सके. चुनाव में लाखों रुपये खर्च होते है यदि इसे समाज सेवा में लगाया जाए तो विकास संभव है.

वही लायंस की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विना गुप्ता ने कहा कि विश्व की बड़ी स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन है. उन्होंने कहा कि इस साल लायंस क्लब से लगभग एक हज़ार नए सदस्य जुड़े. कई नए क्लब खुले. पुराने सदस्यों को एक बार पुनः क्लब से इस सत्र में जोड़ा गया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.

कार्यक्रम को डॉ एसके पांडेय, डी बी गुप्ता, यूके पाठक आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, कुलपति डॉ हरिकेश सिंह, मेयर प्रिया देवी, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, लायंस और लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

 

 

Chhapra: लायंस क्लब की महिला युवा इकाई लियो क्लब ऑफ़ छपरा फेमीना के द्वारा भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया.

क्लब ने समाजसेवी कन्हैया वर्मा के सहयोग से 51 जरूरतमंद महिलाओं के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मधुमिता गुप्ता, चेयरपर्सन डॉ एन के दिवेदी, को चेयरपर्सन सह संस्था के निदेशक लायन अभिजीत सिन्हा, सचिव सबीना, कोषाध्यक्ष प्रियंका समेत कई सदस्य उपस्थित थी. उक्त जानकारी क्लब की पीआरओ सुष्मिता श्रीवास्तव ने दी.

छपरा: भीषण गर्मी में सड़कों पर रिक्शा और ठेला चालकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से लियो क्लब के सदस्यों ने उनके बीच शर्बत और टोपी का वितरण किया. मज़दूर दिवस के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने स्थानीय नगरपालिका चौक पर चिलचिलाती धूप एवं गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें शर्बत पिलाया और टोपियाँ बाँटी. टोपी पाकर और शर्बत पीकर रिक्शा एवं ठेला चालकों ने संस्था के प्रति अपनी खुशी जताई. 

लियो क्लब के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 500 टोपियों का वितरण किया गया. जिससे गर्मी और चिलचिलाती धूप से उन्हें राहत मिलेगी.

इस अवसर पर लियो सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, अंकित राज, विकास, विक्की गुप्ता, अली, सन्नी, रोहित, आशुतोष, जे पी, एस के सिंह, अमर, धीरज सिंह, सुमित, गणेश पाठक, प्रकाश सिंह समेत कई लायंस एवं लियो सदस्य मौजूद थे. जानकारी लियो क्लब के संयुक्त पीआरओ आदित्य अग्रवाल ने दी.

छपरा: रामनवमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब द्वारा स्टॉल लगाकर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पानी और शर्बत पिलाया गया.

लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवालने बताया की संस्था के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया और शोभा यात्रा का स्वागत लियो के सदस्यों द्वारा फूल से किया गया.

इस शिविर में सचिव साकेत श्रीवास्तव, अमर नाथ, अली अहमद, समर आनंद, विक्की गुप्ता, आभास कुमार, सुमित कुमार, आशुतोष, पीआरओ कबीर आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

छपरा: नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को सम्मानित किया गया. leo2

प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय पंकज कुमार और हर्ष विज्ञात ने तृतीय स्थान हासिल किया. बालिका वर्ग में दीप शिखा प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय और तृतीय स्थान हर्ष विधा ने हासिल किया. leo

विजेताओं को लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. 

इसे भी पढ़े:लियो क्लब द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन मनोज कुमार वर्मा, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, डॉ एन के द्विवेदी, डॉ यू के पाठक, जोनल चेयरपर्सन एसजेडए रिज़वी, आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल, अली, विकास, सुमित, अभास, प्रियंका, परितोष, विक्की, जेपी, अमर सहित दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

उक्त जानकारी क्लब के लियो पीआरओ कबीर ने दी.

छपरा: लायंस क्लब छपरा द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का तिवारी घाट चिरांद में आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में डॉ लायन एस के पांडेय, डॉ एस एस पांडेय, डॉ यू के पाठक, डॉ नेहा पांडेय, डॉ ए के श्रीवास्तव एवं डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा 450 मरीजों का चेक अप किया गया. कैम्प में मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन प्रकाश सिंह, राजेश प्रसाद, विक्की आनंद आदि उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

छपरा: लायन क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने छपरा शहर के पूर्वी छोर स्थित भिखारी चौक और पश्चिमी छपरा के श्याम चौक पर स्वागत बोर्ड लगाया गया. रविवार को स्वागत बोर्ड का उद्घाटन लायंस क्लब के उपजिलापाल द्वितीय डॉ एस के पाण्डेय ने किया.

इस अवसर पर लायन क्लब छपरा के सदस्यों के साथ-साथ लियो के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, अली अहमद, सिद्धार्थ कुमार, कबीर अहमद, विकास आनंद आदि सदस्य उपस्थित थे.