सारण एसपी ने रसूलपुर के थानाध्यक्ष को किया निलंबित, रामचंद्र तिवारी को प्रभार

Chhapra: सारण एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है.

बताते चले कि विगत महीने रसूलपुर थाना अंतर्गत हत्याकांड में चिन्हित किए गए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने एवं कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार भारती, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से प्रभारी थानाध्यक्ष, रसूलपुर थाना के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है तथा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा अंचल को थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Chhapra: सारण पुलिस ने मरहौरा में हुई एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 को बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर से एसआईटी टीम से लूटी गई एके-47 के साथ कारतूस को बरामद किया है.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवंरोहित कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में रोहित कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रोहित कुमार सिंह के घर तरैया थाना के गलिमापुर में छापेमारी की गई. जहां से हत्याकांड में लूटी गई ए के 47, एक मैगजीन, ए के 47 की 30 गोली, 1 पिस्टल, 10 राउंड गोली, 3 नट 3 का 18 गोली एवं 1 बिंदटोलिया बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ की अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया.

Chhapra: जिले के मरहौरा स्टेशन रोड में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त रोड के कारण सीमेंट लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण घर के बाहर सोए दादी और पोते की जान बाल बाल बची.घटना के बाद चालक फरार है.

इस संबंध में मरहौरा स्टेशन रोड निवासी साह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सीमेंट लदा ट्रक गुजर रहा था. जो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में घर के दरवाजे पर सोई उनकी माँ और बेटे की जान बाल बाल बच गयी.

उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. ओवरलोड होने के कारण अचानक ट्रक पलट गया जो बिछाई गई खाट से एक फिट के अंतर पर पलटा.

श्री साह का कहना है कि चालक फरार है लेकिन ट्रक मालिक द्वारा धमकी दी जा रही है साथ ही सीमेंट की चोरी का आरोप लगाने की बात कही जा रही है.

Chhapra: मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने आपदा की इस घड़ी में सभी से सहयोग की अपेक्षा की है. श्री राय ने जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से समन्वय बनाने का आह्वान किया है.

श्री राय ने COVID-19 वैश्विक महामारी से निपटने हेतु जिला प्रशासन, मढौरा प्रशासन तथा नगरा एवं नगर पंचायत मढौरा को जरूरी सुझाव देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य, समिति सदस्य, प्रमुख, मढौरा नगर के मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद अपने इलाके में मुस्तैदी से बचाव हेतु कार्य में लगे हैं.

सभी के द्वारा प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने हेतू सभी प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क स्थापित करने हेतु एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करें, ताकि वह उनसे बात कर प्रतिनिधियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करावे.

विधायक श्री राय ने जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक सारण से मांग किया कि नगरा एवं मढौरा रेफरल अस्पताल के सभी कर्मियों को यथाशीघ्र मेडिकल किट एवं उसके बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क एवं बॉडी कवर कपड़ा एवं पुलिस कर्मियों के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करावे.

विधायक श्री राय ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ी तो और भी जगह मरीजों के आइसोलेशन वार्ड के लिए उपलब्ध करा सकते हैं. श्री राय ने इस विपदा की घड़ी में सभी आम नागरिकों से अपील किया कि वह प्रशासन का सहयोग करें तथा जरूरी निर्देशों का पालन करें.

Chhapra: मढ़ौरा में एक्सिस बैंक की नई शाखा का उद्घाटन विधायक जितेंद्र कुमार राय ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री राय ने कहा कि बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्र की आम जनता को लाभ होगा.

श्री राय ने शाखा में कार्यरत बैंक कर्मियों से आग्रह किया कि बैंक में आने वाले सभी आम जनता का वह सम्मान करें. यह प्रयाश रहे कि उन्हें कोई परेशानी ना हो जिससे कि बैंक गरिमा बनी रहे. उपभोक्ता से बैंक चलता है अगर वह खुश रहेंगे तो यह बैंक शाखा के लिए गौरव की बात होगी.

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार, प्रबंधक सुधीर जी, जगन्नाथ मांझी, मिथिलेश राय, दिलिप ठाकुर, जगन्नाथ राय, नंदन यादव एवं बैंक कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला अति पिछड़ों का जिला है, इसके बावजूद भी इस जिले में अपनी अलग पहचान स्थापित की है.

उन्होंने मढ़ौरा के औद्योगिक क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि मढ़ौरा अनुमंडल रोजगार से भरा था, अगर मढ़ौरा को विकसित किया गया होता तो आज इस रोजगार मेले की जरूरत युवाओं को नहीं होती.

श्री सिग्रीवाल ने मढ़ौरा की पुनः स्थापना के बारे में सरकार से सोचने का आग्रह किया, जिससे की औद्योगिक क्षेत्र को पुनः विकसित किया जा सके. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री सह सांसद द्वारा मढ़ौरा के विकास को लेकर पहल की गई थी लेकिन राज्य सरकार का समर्थन नहीं मिला.

23 साल बाद यह मौका मिला है जब देश और प्रदेश में एक सरकार है. हम सबको मिलकर रोजगार विकसित बिहार के निर्माण में सहयोग करना चाहिए.

उन्होंने मेले में आई कंपनियों से युवाओं के साथ उनके मान सम्मान की कद्र करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़िए: कुशल युवा प्रोग्राम के युवाओं को मिलेगा टेबलेट: सुशील मोदी

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

छपरा: जिले के चार नगर पंचायतों, मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा और रिविलगंज में हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गए. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों में सुबह से उत्सुकता देखी गयी. परिणाम आने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी छा गयी तो किसी को निराशा हाँथ लगी.

यहाँ देखे परिणाम

नगर पंचायत रिविलगंज का परिणाम
वार्ड संख्या 01 से शकुन्तला देवी 425 मत, वार्ड नं0 02 से हेवन्ती देवी 291 मत, वार्ड नं0 03 से कुंती देवी 218 मत, वार्ड नं0 04 से दिनेश राय 502 मत, वार्ड नं0 05 से उर्मिला देवी 307 मत, वार्ड नं0 06 से रीता देवी 553 मत, वार्ड नं0 07 से अमिता यादव उर्फ बंटी 679 मत, वार्ड नं0 08 से संजय कुमार 242 मत, वार्ड नं0 09 से मिन्टू मोहम्मद 492 मत, वार्ड नं0 10 से रेणु देवी 230 मत, वार्ड नं0 11 से प्रमोद प्रसाद 253 मत, वार्ड नं0 12 से नितू कुमारी 594 मत, वार्ड नं0 13 से खुशबू कुमारी 291 मत, वार्ड नं0 14 से नजमा खातून 411 मत, वार्ड नं0 15 से रामबाबू राय 333 मत, वार्ड नं0 16 से कलावती देवी 523 मत, वार्ड नं0 17 से सोनी देवी 220 मत, वार्ड नं0 18 से विकास कुमार सिंह 703 मत, वार्ड नं0 19 से मोहन मुरारी प्रसाद गुप्ता 370 मत, वार्ड नं0 20 से फुल कुमारी देवी 449 मत एवं वार्ड नं0 21 से रामेश्वर राय 335 मत पाकर विजयी रहे।

नगर पंचायत दिघवारा के परिणाम
वार्ड नं0 01 से राधिका देवी 356 मत, वार्ड नं0 02 से आभा देवी 320, वार्ड नं0 03 से पूनम देवी 401 मत, वार्ड नं0 04 से पूनम देवी 409 मत, वार्ड नं0 05 से मधु देवी 564 मत, वार्ड नं0 06 से धुरपति देवी 310 मत, वार्ड नं0 07 से कलावती देवी 378 मत, वार्ड नं0 08 से अशोक राम 237 मत, वार्ड नं0 09 से अंजू सिंह 316 मत, वार्ड नं0 10 से सिताजंली रानी 182 मत, वार्ड नं0 11 से अनीता देवी द्वितीय 516 मत, वार्ड नं0 12 से अवधेश चन्द्र वंशी 219 मत, वार्ड नं0 13 से अमरावती देवी 212 मत, वार्ड नं0 14 से भागमणी देवी 390 मत, वार्ड नं0 15 से ज्ञानेश्वर कुमार 376 मत, वार्ड नं0 16 से सरिता देवी 373 मत, वार्ड नं0 17 से सुनिता देवी 316 मत एवं वार्ड नं0 18 से चम्पा देवी 218 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत सोनपुर के परिणाम

वार्ड नं0 01 से सीमा देवी 483 मत, वार्ड नं0 02 से नीता देवी 205 मत, वार्ड नं0 03 से अशोक कुमार सिंह 167 मत, वार्ड नं0 04 से अभिमन्यू कुमार 334 मत, वार्ड नं0 05 से रेखा देवी 306 मत, वार्ड नं0 06 से पुनीता सिंह 115 मत, वार्ड नं0 07 से सुनिल कुमार 359 मत, वार्ड नं0 08 से उषा देवी 277 मत, वार्ड नं0 09 से प्रभा देवी 265 मत, वार्ड नं0 10 से शांति देवी 372 मत, वार्ड नं0 11 से राजीव कुमार राय 224 मत, वार्ड नं0 12 से राजीव कुमार सिंह 480 मत, वार्ड नं0 13 से मो0 अमजद निर्विरोध, वार्ड नं0 14 से मंजू देवी 288 मत, वार्ड नं0 15 से नरेश राय 442 मत, वार्ड नं0 16 से शैलेन्द्र कुमार 220 मत, वार्ड नं0 17 से रिंकू देवी 314 मत, वार्ड नं0 18 से प्रियाजंली सिंह 441 मत, वार्ड नं0 19 से सुनैना देवी 550 मत, वार्ड नं0 20 से जितेन्द्र कुमार 223 एवं वार्ड नं0 21 से रानी देवी 299 मत पाकर विजयी रही।

नगर पंचायत मढ़ौरा के परिणाम

वार्ड नं0 01 से लक्ष्मी प्र0 यादव, वार्ड नं0 02 रंजीत सिंह, वार्ड नं0 03 से मालती देवी, वार्ड नं0 04 से निर्मला देवी, वार्ड नं0 05 से गीता देवी वार्ड नं0 06 से सीता देवी, वार्ड नं0 07 से गीता देवी, वार्ड नं0 08 से शालू देवी, वार्ड नं0 09 से विपिन बिहारी सिंह, वार्ड नं0 10 से अमरजीत प्रसाद, वार्ड नं0 11 से मनोज कुमार सिंह, वार्ड नं0 12 से ललन प्रसाद राय, वार्ड नं0 13 से मीरा देवी, वार्ड नं0 14 से जितेन्द्र साह, वार्ड नं0 15 से राखी कुमारी एवं वार्ड नं0 16 से गोपाल राम विजयी घोषित किये गये।

छपरा: नगर पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 21 मई को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.

शुक्रवार को सारण समाहरणालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि चार नगर पंचायतों-सोनपुर, मढ़ौरा, रिविलगंज, दिघवारा और सोनपुर में कुल 98616 मतदाता प्रत्याशियों की किश्मत का फैसला करेंगे.

जिलाधिकारी बूथ से 100 मीटर की दूरी तक किसी प्रकार का प्रचार, पोस्टर-बैनर व लोगों का जमावड़ा पर पाबंदी होगी.

 यहाँ देखे वीडियो:

बनाये जायेंगे मॉडल बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक बूथ को मॉडल बूथ बनाया जाएगा. इन बूथों पर विशेष सुविधाएँ होंगी.

फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर होगी प्रतिबंध
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक रहेगी.

सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग
मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता कर सकेंगे.

चार नगर पंचायत में होंगे चुनाव
नगर पंचायत रिविलगंज, मढ़ौरा, दिघवारा एवं सोनपुर में कुल वार्डों की संख्या 76 है. जबकि मतदाताओं की संख्या 98616, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 53562 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 43054 है.

चुस्त दुरुस्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रेस्स्वर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुसुइया रण सिंह साहू ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिले में अभीतक सीआरपीसी के तहत कुल 26 वाद दायर किये गए है. जिसमे 507 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है और 45 को बाउंड डाउन किया गया है. वही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुनपुर अनुमंडल अंतर्गत नगर पंचायत सोनपुर में 1 मामला दायर किया गया है.

इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी मौजूद थे.

 

छपरा/मढ़ौरा/इसुआपुर: पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण में सोमवार को मढ़ौरा एवं इसुआपुर में वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मढ़ौरा में 61, इसुआपुर में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने पूरे दिन मढ़ौरा एवं इसुआपुर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. मतदान को लेकर वोटरों में इस चरण में भी उत्साह दिखा.

छपरा: पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर पहुँच चूका है. आज अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में मढ़ौरा के 21 पंचायतों और इसुआपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा. दोनों प्रखंडों में 7 बजे प्रातः से 5 बजे अपराह्न तक मतदान होगा.

मतदान के लिए मढ़ौरा में कुल 300 मतदान केंद्र बनाये गए है जबकि इसुआपुर में 193 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. चलंत मतदान केन्द्रों की संख्या मढ़ौरा में 18 तथा इसुआपुर में 05 बनाए गए हैं.

मढ़ौरा मे कुल मतदाताओं की संख्या 146831 है. जिसमें 79269 पुरूष, 67559 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं. जबकि इसुआपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 101016 है. जिसमें 54996 पुरूष, 46018 महिला एवं 02 अन्य मतदाता है.

10वें एवं अंतिम चरण के मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस चुनाव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करते हुए विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. एसटीएफ की विशेष गश्ती इस चुनाव में रहेगी.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में ही अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला सभी बार्डरों को सील करा दिया है और सघन वाहन चेकिंग करायी जा रही है. डीएम ने प्रतिनियुक्त सभी स्तर के दंडाधिकारियों को आदेश दिया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा कोई भी वाहन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर वोट दिलाने के लिए, ले जाने एवं आने के लिए उपयोग नहीं होगा और इस आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अंतिम चरण में होने वाले इस मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उधर इस चुनाव में अपना किस्मत आजमाने वाले प्रत्यशियों ने भी कमर कस तैयारियां पूरी कर ली है. शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर ही नामांकन की तिथि तय की गयी है. कई दिनों पूर्व से नामाकन में जाने के लिए लोगों को न्योता देना, उसके लिए वाहनों का इंतेज़ाम, खाने-पीने की व्यवस्था की जोर शोर से की गयी है. हालाँकि कई प्रत्याशियों के समर्थकों में शराब बंदी होने से निराशा हाथ लगी है. जिससे उनका उत्साह कम दिख रहा है. लेकिन प्रत्याशियों का उत्साह उनमे जोश भर रहा है.

अंतिम चरण में 30 मई को होने वाले चुनाव के लिए मढ़ौरा एवं इसुआपुर में मुखिया, पंचायत, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा वही मढ़ौरा एवं इसुआपुर के जिला परिषद् पद के लिए मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामाकन पत्र दाखिल होगा.