Baniyapur: थाना क्षेत्र के पिरौठा में रविवार को एक 33 वर्षीय महिला की शव बरामद किया गया. बरामद महिला का शव गांव के तहिद हुसैन की पत्नी तैमुल निशा बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिला बकरी के लिए घास लेने बगल के ही एक बगीचे में गई थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर महिला के परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ लोग बगीचे की ओर गए तो वे सन्न रह गए. बगीचे में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी. मृतका के चेहरे व सीने में गंभीर जख्म का निशान था. वह निर्वस्त्र औंधे मुंह पड़ी हुई थी. आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पहुंचते ही स्थानीय लोग हंगामा करने लगे तथा दोषियों को गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. किसी तरह लोगों को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

मशरक: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शौच करने गयी गर्भवती महिला को विषैले सांप ने डंस लिया.जिसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव निवासी जयमंतर मांझी की 24 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी बताई जाती है. बंगरा डीह टोला के रिंकू देवी गर्भवती हालत में शौच के लिए गयी थी. तभी विशैले सर्प ने डंस लिया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मौके पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

छपरा: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संदिग्ध मरीजों को उनके घर से अस्पताल लाने ले जाने की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में एंबुलेंस को लगाया गया है. इस वजह से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में एंबुलेंस को लेकर हो रही असुविधा के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जरूरी फैसला लिया है. इस फैसले के तहत एंबुलेंस की सुविधा नहीं उपलब्ध होने पर अब गर्भवती महिला को उसके परिजन किसी अन्य वाहन से अस्पताल ला सकते हैं. इसके लिए तत्काल 500 रुपये का भुगतान स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जायेगा.

डीबीटी के माध्यम से होगा 500 रुपये का भुगतान

राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस निर्देश के आलोक में पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 102 एंबुलेंस का उपयोग संदिग्ध या संक्रमित मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इस वजह से राज्य में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आने जाने के लिए 102 एंबुलेंस की सेवा प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह निर्णय लिया है कि 31 मई तक 102 एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि कोई गर्भवती महिला संस्थागत प्रसव के भाड़े के वाहन से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आती हैं तो उसे तत्काल आने जाने के लिए 500 रुपये का भुगतान किया जायेगा. रशि का भुगतान नेशनल हेल्थ मिशन के फ्री रेफरल ट्रांसपोर्ट से उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा.

भाड़े पर वाहन रखने का भी लिया गया है निर्णय

वहीं पत्र के माध्यम से राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध या संपुष्ट मरीजों के परिवहन के लिए एक पूर्ण रूप से सेनेटाइज्ड एंबुलेंस को चिन्हित कर उसी विशेष चिन्हित एंबुलेंस से कोविड 19 के संदिग्ध या संपुष्ट मरीजों का परिवहन करने हेतु सभी संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं ताकि साधारण मरीज एवं गर्भवती महिलाओं में संक्रमण फैलने की संभावना नहीं रहे. इसके साथ ही 102 एंबुलेंस सेवा के तहत चिन्हित एंबुलेंस के अतिरि​क्त कोविड 19 से संबंधित कार्यों के लिए जिलों व मेडिकल कॉलेजों द्वारा आवश्यकतानुसार भाड़े पर वाहन रखने का निर्णय लिया गया है जिसका भुगतान कोविड 19 से संबंधित नेशनल हेल्थ मिशन के खाते से किया जायेगा.

Chhapra: गुरुवार को थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही एक अज्ञात महिला ने अपने ही 1 माह की बेटी को ट्रेन में छोड़कर चली गयी. जिसके बाद फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के कार्यकर्ताओं ने उस बच्ची को छपरा स्थित दत्तक गृह केंद्र में पहुंचा दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपनी 1 माह की बच्ची को लेकर थावे-छपरा सवारी गाड़ी में सफ़र कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में बैठी सफ़र कर रही FFI कार्यकर्ता आशा कुमारी को बाथरूम जाने के बहाने अपनी बच्ची थमा दी. जिसके बाद तीन स्टेशन बीत जाने पर भी वह महिला वापस नही आई. महिला के वापस नहीं आने पर आशा ने उसकी खोज-बीन की. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला.

जिसके बाद आशा ने FFI के अन्य कार्यकर्ताओं को इस बात जानकारी दी. फिर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचकर FFI कायकर्ताओं ने उस बच्ची को विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र छपरा की समन्वयक श्वेता कुमारी को सौंप दिया.

पानापुर: पानापुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी रामेश्वर राय की 45 वर्षीय पत्नी भागमती देवी शुक्रवार को एक सर्प ने दंश मार दी. जिससे कि महिला अचेत हो गयी. परिजनों ने महिला को अस्पताल न ले जाकर अंधविश्वास के चक्कर में अचेत महिला को एक ओझा के पास ले गये.

ओझा ने अचेत महिला की दो घण्टो तक झाड़ फूंक की. जिसके बाद महिला की हालत और बिगड़ गयी. यह देखते हुए परिजनों ने महिला को चिकित्सक के पास  ले जाना उचित समझा. जिसके बाद चिकित्सक के पास जाते क्रम में ही रास्ते मे महिला ने दम तोड़ दिया.

 

 

  • दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध थाने पहुंच दिया रोषपूर्ण धरना.
  • अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही.
  • शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है.

Chhapra/Doriganj: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के घेघटा बवाली चौक स्थित दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने गाँव में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध सोमवार को थाने पहुंच रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया एवं कार्रवाई की माँग की.

महिलाओं का कहना था कि शराबंदी के बावजूद भी बस्ती मे शराब की अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही. दिन के उजाले में भी नशेड़ियो का जमावड़ा व अड्डेबाजी आम हो गई है. जहाँ आए दिन नशेड़ियो के कारण बस्ती की महिलाओं का अब घर से निकलना दूभर हो गया है.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं के मुताबिक शराब माफिआ अब बस्ती के लोगो को शिकायत करने पर खुली चुनौती भी दे रहे है.  शराब के धंधेबाजो का हौसला बुलंद होता जा रहा है पिछली बार जब विरोध प्रदर्शन किया गया था तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नही की थी. जिसके कारण आए दिन अब बस्ती के हालात और बद से बदत्तर होते जा रहे है. बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कारवाई नही की जा रही है.

बस्ती की महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है. घर के नौजवान बच्चे भी इसके लत के आदि होते जा रहे है. बस्ती के हर घर का महौल तनावपूर्ण होता जा रहा है. जिससे आजिज हम महिलाओं को थाने पर पहुंच प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा.

वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे घेघटा गाँव निवासी मणीकान्त सिह ने बताया कि इससे पूर्व कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चूके है. पुलिस पदाधिकारियो को इस संबंध ज्ञापन भी मेरे द्वारा दिया गया है. बावजूद इसपर कड़ाई से इस पर अब तक कोई संज्ञान नही लिया जाना हमारी लोक तंत्र की आस्था को और कमजोर करता जा रहा है. अगर कार्रवाई नही की जाती है तो हमलोगो को अब पुलिस अधिक्षक सारण के समक्ष धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसकी शिकायत हम वहाँ करेगे.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी की गयी है. लेकिन मौके से कुछ भी प्राप्त नही हुआ है.

Chhapra: शहर के नगर पालिका चौक पर मंगलवार को एक परिवार के सदस्यों ने सड़क को जाम कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज राहत रोड निवासी गोरख प्रसाद की पति शीला देवी ने पारिवारिक विवाद में थाना द्वारा एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. शिला देवी अपनी तीन बेटी और दो छोटे बेटे के साथ सड़क पर बैठ रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

शीला देवी का कहना था कि उनके पति बाहर रहते है. उनके ही परिवार के पटीदारों ने जबरन मारपीट करके घर से निकाल दिया है. संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है. इसकी सूचना मैंने थाना दी है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को नही पकड़ा है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जब मेरे पास कोई विकल्प नही दिख तो मैं अपने बेटे बेटियों के साथ सड़क पर उतरी हूं. मुझे न्याय चाहिए.

इस मामले में थाना ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुआ है. पक्षपात का आरोप गलत है.

सड़क पर उतरे परिवार की महिला सदस्यों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई है. परिवार के सड़क पर उतरने से सड़क जाम हो गया. नगर पालिका चौक जाम होने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. घटना स्थल पर महिला पुलिस को लेट पहुंचने से देर तक जाम लगा रहा. हालांकि महिला पुलिस को प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

काबुल: अफगानिस्तान में एक एनजीओ में काम कर रही भारतीय महिला का अपहरण कर लिया गया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय महिला का अपहरण अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से किया गया है. महिला का नाम मिस डिसूजा बताया जा रहा है.

कोलकाता में रह रहे मिस डिसूजा के परिवार से भारत सरकार संपर्क में है. मिस डिसूजा को जल्द से जल्द सुरक्षित रिहा करवा लेने की अफगानिस्तान पूरी तरह से कोशिश की जा रही है.