पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा औड़िहार गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक सुधार के निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 27 मई 2022 को गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर गोरखपुर –औड़िहार- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सी पी गुप्ता एवं वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण पकंज केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने वाराणसी मंडल पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये देवरिया सदर, भटनी, इंदारा, मऊ, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया एवं सुरेमनपुर होते हुए छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गोरखपुर-औड़िहार–छपरा रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ, शौचालय, दिव्यांग के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री शर्मा औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर दोहरीकरण समेत विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं माँझी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के निमित्त किमी सं 17/0 से 18/02 पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज संख्या 16 के एक्सटेंशन का गहन निरीक्षण किया, कार्य प्रगति की समीक्षा की और बरसात के पूर्व पाइलिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर चेक करते हुए छपरा पहुँचे. उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से गोरखपुर-औड़िहार – छपरा जं तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओ एवं छपरा – बलिया के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की.

महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने औड़िहार –छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है. पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षित रेल संचलन, यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा तथा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, जिसके लिये रेलवे प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये गये नये प्रयासों के परिणामस्वरूप विगत दो वर्षों में कोई परिणामी दुर्घटना नही हुई. दुर्घटनाओं को रोकने के लिये महत्वपूर्ण कदम के रूप में बड़ी लाइन रेल खण्डों पर मानवरहित समपारों को समाप्त कर दिया गया है. जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में आशातीत कमी आई है. इसके साथ ही रोड ओवरब्रिज एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण कर मानवयुक्त समपारों को भी बन्द करने का कार्य प्रगति पर है. जिससे बेहतर संरक्षा एवं समय-पालन सुनिश्चित किया जा सके.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 644 समपारों को बन्द किया जा चुका है. वर्ष 2020-21 में कुल 115 समपारों को विभिन्न माध्यमों से बन्द किया गया. वर्ष 2020-21 में 91 समपारों को एल.एच.एस, 15 समपारों को डायवर्जन तथा 9 को डायरेक्ट क्लोजर द्वारा बन्द किया गया. वर्ष 2021-22 में कुल 100 समपारों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अभी तक 10 समपारों को बन्द किया जा चुका है.

इनमें से 03 समपारों को एल.एच.एस., 01 समपार को डायवर्जन, 02 समपारों को डायरेक्ट क्लोजर तथा 04 को आर.ओ.बी. का प्रावधान कर बन्द किया गया है. वर्तमान वित्त वर्ष में इज्जतनगर मंडल में 27, वाराणसी मण्डल में 45 तथा लखनऊ मण्डल में 28 समपारों को बन्द किया जायेगा. कुल 100 समपारों में से 08 को आर.ओ.बी., 27 को डायवर्जन, 03 को डायरेक्ट क्लोजर तथा 62 को एल.एच.एस. का प्रावधान कर बन्द किया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इण्टरलाॅकिंग कर दी गई है. इसके साथ ही संरक्षा हेतु अन्य महत्वपूर्ण कार्य के रूप में टैक रिन्युवल के बैकलाॅक को पूरा करना, बेहतर अनुरक्षण प्रणाली का प्रयोग, बेहतर रोलिंग स्टाॅक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के 23 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा 04 स्टेशनों पर इसके लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है. महिला कोचों में यात्रा करने वाले अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के अन्तर्गत ‘मेरी सहेली‘ अभियान द्वारा इस वर्ष 12203 गाड़ियों में 4447 महिला रेलवे सुरक्षा बलकर्मियों द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर महिला कोच में पुरूष यात्रियों के अनाधिकृत प्रवेश में आशातीत गिरावट दर्ज की गई है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु 128 गाड़ियों की प्रतिदिन स्कोर्टिंग की जाती है. रेलवे पर किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सहायता हेतु बनाये गये यूनिवर्सल हेल्प लाइन नम्बर ‘139‘ पर शिकायतों का निस्तारण एवं यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से भी रेलों पर अपराधों की रोकथाम एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

छपरा: छपरा जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही Free Wi-Fi की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर दिया जा रहा है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्रा ने बुधवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान कही.

जीएम ने कहा कि जंक्शन पर यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना मूल उद्देश्य है. इसके लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक कोच डिस्प्ले बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए है. 

प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.
प्लेटफार्म का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                                                    Photo: Chhapra Today   

 जीएम ने जंक्शन परिसर, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफार्म, रनिंग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जीएम जंक्शन की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.    

लगेज स्कैनिंग मशीन का किया निरीक्षण

gm-8-copy
लगेत स्कैनिंग मशीन का निरीक्षण करते महाप्रबंधक.                                                Photo: Chhapra Today

जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच के लिए लगायी गयी स्कैनिंग मशीन के निरीक्षण के दौरान जीएम ने तैनात पुलिस कर्मी से इसकी जानकारी ली. यात्री सुविधा को देखते हुए उन्होंने मशीन के आसपास रेलिंग लगाने का निर्देश दिया.        

मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का किया उद्घाटन

जीएम ने छपरा जंक्शन पर बने मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का उद्घाटन किया. इस लांड्री की प्रतिदिन एक हज़ार बेड रौल धुलाई करने की क्षमता है. इस  लॉन्ड्री के माध्यम से छपरा से खुलने वाले ट्रेनों के यात्रियों को साफ़ बेड रौल मिल सकेंगे. gm-1-copy

यात्री ने GM से की ATVM में गड़बड़ी की शिकायत 

gm-10-copy
महाप्रबंधक से शिकायत करता युवक.                                                Photo: Chhapra Today

छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाये गए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की गड़बड़ी की शिकायत एक यात्री ने महाप्रबंधक से की. यात्री ने बताया की मशीन में सब कुछ इंट्री के बावजूद टिकट नहीं निकला और रेल अधिकारीयों ने इसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की. जिसके बाद जीएम ने तुरंत मशीन को ठीक करने के निर्देश दिए.   

यात्री से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का जाना हाल 

gm-7-copy

स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन के कार्यप्रणाली को लेकर जीएम ने जंक्शन पर मौजूद यात्रियों से फीडबैक भी लिया.   

निरीक्षण के दौरान डीआरएम् एसके कश्यप व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.