Chhapra: राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लगाए गए Lockdown में लूट के लिए बैंक एवं फाइनेंस शाखा सेफ जोन बन गया है. अपराधी आराम से लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बन रहे है. विगत 3 दिनों में जिले में अपराधियों ने लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.हालांकि पुलिस जांच कर रही है लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नही लगी है.

पहली घटना: 10 मई 2021

दिघवारा थाना क्षेत्र के दिघवारा बस स्टेंड समीप अवस्थित उत्कर्ष माईक्रो फाइनांस नन बैंकिग शाखा के कर्मी को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने नौ लाख रुपये 49 हज़ार रुपये लूट लिए थे. घटना उस समय हुई जब मायक्रो फिनांस कंपनी का कर्मी सोमवार को पैसे जमा कराने पास के बैंक में जा रहा था. लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. इसे भी पढ़े: दिघवारा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 9 लाख की दिनदहाड़े लूट, दो व्यक्ति घायल

दूसरी घटना: 12 मई 2021

नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित यूनी मनी फाइनेंसियल लिमिटेड के ब्रांच में ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. हथियार के बल पर लूटेरों ने विदेशी करंसी, सोना और भारतीय नगद रुपये की लूट कर ली. हालांकि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस पहुंची जिसके बाद एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की. कर्मचारियों ने बताया कि सभी लूटेरे युवा थे और भोजपुरी में बातचीत कर रहे थे. इसे भी पढ़े: पति के रवैये से तंग आकर महिला ने पति की कर दी जमकर धुनाई

Chhapra: जिले के बनियापुर में दर्जनों गांव के लोगो को महापर्व छठ में बैंकों द्वारा खाता फ्रीज़ किये जाने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के नौ ग्रामीण बैंकों के 15 हजार से अधिक ग्राहकों का खाता फ्रीज हो चुका है. जिससे उनकी परेशानी इस महापर्व में बढ़ गयी है.

खाते में पैसा रहने के बावजूद खाताधारियों को दूसरे से कर्ज लेकर समानों की खरीददारी करनी पड़ रही है. सबसे अहम मुद्दा यह है कि लोग कर्ज के रूप में पैसा देने से भी कतरा रहे है. ऐसे में व्रतियों को उनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. आलम यह है कि वह सिर्फ पूजा पाठ के सामानों की खरीददारी कर ही इस पर्व को मनाने को मजबूर है. वही कई लोग अपना लॉक हटवाने के प्रयास में बैंकों में जमे हुए है.

बैंक कर्मियों के मुताबिक सबसे बड़ा कारण केवाईसी है. खाताधारियों द्वारा केवाईसी नही कराए जाने सहित कई अन्य समस्याओं के कारण पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा इनसे सम्बद्ध कई सीएससी पर 15 हजार से अधिक खाताधारियों का खाता फ्रीज़ मोड में है. जिससे पैसे की निकासी नही हो पा रही है.

बैंक कर्मियों के अनुसार जैसे जैसे खाताधारी अपने कागजात को लेकर बैंक आ रहे है उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है.

Patna: स्कूली बच्चों के खाते में न्यूनतम निर्धारित राशि जमा नहीं होने के कारण काटी गई राशि को संबंधित बैंक वापस करेंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कर दिशा-निर्देश दिया है. जिसमे वैसे सभी लाभार्थी बच्चों की विस्तृत जानकारी खाता संख्या समेत 15 दिनों के अंदर बैंकों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनके खाते में काटी गई राशि वापस हो. 

इसके जरिए पोशाक, छात्रवृत्ति समेत शिक्षा विभाग की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की राशि बच्चों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भुगतान की गई थी. कई बच्चों के खाते से राशि बैंक चार्ज के रूप में इसलिए काट ली गई कि उनके खाते में थी न्यूनतम राशि जमा नही की की गई थी.

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) के निदेशक संजय सिंह ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निर्णय लिया है कि ‘शिक्षा का अधिकार’ कानून 2009 के तहत लाभान्वित होने वाले बच्चों के खाते में डीबीटी के क्रम में काटी गई राशि बैंक वापस करेंगे.

New Delhi: आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी होने और फैसला आने तक डेडलाइन बढ़ा दी है. फिलहाल सिर्फ सब्सिडी, बैनिफिट्स और सर्विसेज यानी सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के ही लिए आधार जरूरी रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने बैंक, मोबाइल, पासपोर्ट आदि के लिए आधार की अनिवार्यता की डेडलाइन बढ़ा दी है. तत्काल में पासपोर्ट के लिए आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी

पटना: 11 से 14 मार्च तक राज्य की सभी बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. 11 मार्च को दूसरा शनिवार है और 12 मार्च को रविवार है, जबकि 13 मार्च व 14 मार्च को होली की छुट्टी है. यानी चार दिन तक लगातार बैंक बंद रहेंगे. 15 मार्च बुधवार को बैंक खुलेंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि होली को लेकर बिहार में दो दिनों का अवकाश है, जबकि कुछ अन्य राज्यों में होली का अवकाश एक दिन का ही है. बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि बिहार में बैंक 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे और 15 मार्च को खुलेंगे.

PHOTO: FILE

 
नगरा:  प्रखंड के कादीपुर पंचायत के बन्नी गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सुनहरा सपना केंद्र के निरीक्षण के दौरान बैंक के वित्तिय सलाहकार अजीत कुमार राय ने कहा कि इन छोटे-छोटे बैंक शाखाओं द्वारा गांवो में ही वित्तिय सुविधाएं ग्राहकों दे दी जा रही है.
ग्राहक देश-विदेश से रुपया तो मंगा रहे है साथ ही बीमा एवं पेंशन की भी सुविधा उपलब्ध हैंकिसान क्रेडिट कार्ड में भी ग्रहकों को ऋण की सुविधा दी जा रही है. परन्तु ऋण खातों में लेन-देन ठीक से नही होने से 2 प्रतिशत के केसीसी का अनुदान तथा फसल बीमा का लाभ से वंचित होना पड़ रहा हैं. उन्होंने ग्राहकों से अपील की ऋण के खाता के समय समय पर संचालन हो रहे है.
इस मौके पर श्रीप्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, नगनरायण मिश्रा आदि मौजूद थे.