मशरख से भागी लड़की को चंपारण में ऑर्केस्ट्रा से किया गया बरामद

Mashrakh: मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव से घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी चंपारण के गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है. जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया. जिसमें युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई.

इसको लेकर दर्ज कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण पाया गया. जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से बरामद कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई.वही पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई.

प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बरामद युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया और 164 के बयान छपरा न्यायालय ले जाया गया.

Panapur: स्थानीय थाना पुलिस ने चकिया गांव में छापेमारी कर सोमवार की रात को 54 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतजोरा बंगराघाट मुख्य मार्ग पर चकियां गांव के समीप एक मुर्गी फार्म के पीछे जमीन के गड्ढा खोदकर अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है.

सूचना के आलोक में सोमवार देर रात प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं शराब को बरामद कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मशरक पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 180 एमएल का 300 डिब्बा अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है.

इस मामले में चकियां गांव निवासी राजीव सिंह एवं कमलेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Patna : गांधी मैदान थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात बिस्काेमान भवन के पास वाहन चेकिंग में 74 लाख रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने फाॅर्चूनर यूपी 65 सीआर- 7000 के चालक साेनू समेत दाे लोगों को हिरासत में लिया है.

पूछताछ में चालक साेनू ने बताया सासाराम के हाेटल काेराबारी संजय कुमार सिंह पटना आए थे. वे रास्ते में ही उतर गए. फिलहाल इसकी जानकारी मुझे नहीं है. गाड़ी में एक राजनीतिक दल का झंडा-बैनर भी मिला है.

सूत्राें का दावा है कि संजय सिंह से एक एमएलसी ने टिकट दिलवाने के लिए रकम मंगवाई थी. वह एमएलसी काैन है? इस बाबत पुलिस चालक व एक अन्य से पूछताछ कर रही है. चुनाव घाेषणा के बाद पहली बार पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.

एक अक्टूबर से पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भी हाेना है. पुलिस के मुताबिक गाड़ी संजय सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. वाराणसी डीटीओ से रजिट्रेशन 25 मई 2017 काे हुआ है. सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि पुलिस ने माेटी रकम पकड़ी है. इस बाबत हिरासत में लिए गए लाेगाें से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 11 अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद किया है. बरामद सामानों में तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल, 25 जिंदा कारतूस, 4 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार स्थित उमेश यादव के खटाल में कुछ अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिविलगंज के कचनार निवास जितेंद्र कुमार उर्फ सेठी को, मझौलिया निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके, दाउदपुर के अजीत सिंह, रिविलगंज निवासी कल्याण सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के पप्पू कुमार पासवान, रिविलगंज थाना क्षेत्र के कालिका यादव, उमेश कुमार यादव, कोपा थाना क्षेत्र के मोहित कुमार सिंह, रिविलगंज के लख्खू सिंह एवं कुरई छपरा निवासी सोनू कुमार को हिरासत में लिया.

सभी अपराधियों की जांच पड़ताल की गई जिस के दौरान जितेंद्र कुमार के पास से नाइन एमएम पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई. वही डीके उर्फ खेखर के पास से 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल फोन, एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल, अजीत सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, प्लेटिना मोटरसाइकिल, कल्याण सिंह के पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल फोन, स्कूटी साइकिल, पप्पू कुमार पासवान के पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, कालिका यादव के पास से एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, उमेश कुमार यादव के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, मोहित कुमार सिंह के पास एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस, लख्खू सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा सोनू कुमार के पास से एक चाकू बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी पूर्व के दर्जनों मामले में वांछित हैं. जांच के क्रम में कुछ अन्य अपराधियों की सूचना भी मिली है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार, रिवीलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, मांझी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, कोपा थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार समेत पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के मंदिर से गत दिनों चोरी की गयी मूर्तियाँ के बरामद होने के बाद मंगलवार को बैंड बाजे के साथ थाने से मंदिर पहुँचाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.थेन में मूर्तियों की पूजा की गयी. जिसके बाद  थानाध्यक्ष रवि कुमार ने मंदिर के पुजारी को मूर्तियाँ सौपी. जिसके बाद उसे मंदिर में पहुँचाया गया.

बताते चले कि गत दिनों चोरों ने मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी की मूर्तियाँ चुरा ली थी. पुलिस ने शहर के गोवर्धन दास पोखर के पास से इन मूर्तियों को बरामद किया था. जिसके बाद आज इसे मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया गया.