छपरा: पंचायत चुनाव के दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. अंतिम चरण में होने वाले इस मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उधर इस चुनाव में अपना किस्मत आजमाने वाले प्रत्यशियों ने भी कमर कस तैयारियां पूरी कर ली है. शुभ मुहूर्त और नक्षत्र को ध्यान में रखकर ही नामांकन की तिथि तय की गयी है. कई दिनों पूर्व से नामाकन में जाने के लिए लोगों को न्योता देना, उसके लिए वाहनों का इंतेज़ाम, खाने-पीने की व्यवस्था की जोर शोर से की गयी है. हालाँकि कई प्रत्याशियों के समर्थकों में शराब बंदी होने से निराशा हाथ लगी है. जिससे उनका उत्साह कम दिख रहा है. लेकिन प्रत्याशियों का उत्साह उनमे जोश भर रहा है.

अंतिम चरण में 30 मई को होने वाले चुनाव के लिए मढ़ौरा एवं इसुआपुर में मुखिया, पंचायत, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा वही मढ़ौरा एवं इसुआपुर के जिला परिषद् पद के लिए मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में नामाकन पत्र दाखिल होगा.

रिविलगंज: पंचायत चुनाव 2016 के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी.सारण जिला में 24 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान हेतु रिविलगंज प्रखंड में नामांकन हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू कर दी गईँ हैं.

बुधवार को पत्रक के प्रकाशन के साथ ही गुरुवार से रिविलगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ हो जाएगा.

रिविलगंज बीडीओ अंजू कुमारी ने पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार नामांकन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गईँ हैं.निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु प्रखंड में पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिविलगंज प्रखंड में 9 पंचायत है जिसके अंतर्गत कुल 117 बूथ आते है.प्रखंड स्तरीय चुनाव में रिविलगंज में कुल 61243 मतदाता इस बार वोट करेंगे.

नामांकन प्रक्रिया 3 से 9 मार्च तक चलेगी,वहीं नामांकन जांच 12 मार्च को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 14 मार्च को निर्धारित किया गया है.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

पटना: सूबे में पंचायत चुनाव का बिगुल बाज़ गया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव की तारीखों पर सरकार ने मुहर लगा दी.
पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान 30 मई को होगा. हर चौथे दिन मतदान होगा. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के करीब ढाई लाख पदों के लिए मतदान होना है.

चुनाव की अधिसूचना 28 फरवरी को जारी होगी. जिसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.
मतदान 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 2 मई, 6 मई, 10 मई, 14 मई, 18 मई, 22 मई, 26 मई और 30 मई को होगा.

पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी. दूसरे चरण की 4 मार्च, तीसरा चरण 8 मार्च, चौथा चरण 10 मार्च, पांचवा चरण 11 मार्च, छठा चरण 26 मार्च, सातवां चरण 28 मार्च, आठवां चरण 30 मार्च, नौंवा चरण 4 अप्रैल और दसवें चरण की अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी होगी.

पंचायत चुनाव में मुखिया के 8397, सरपंच के 8397, ग्राम पंचायत सदस्य के 114650, ग्राम कचहरी पंच के 114650, पंचायत समिति सदस्य के 11516 और जिला परिषद सदस्य के 1162 पदों के लिए चुनाव होंगे. राज्य में कुल पद 258772 है.

पटना: बिहार सरकार ने आगामी पंचायत स्तरीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के घर में शौचालय की अनिवार्यता समाप्त कर दी है.

बिहार राज्य पंचायत राज अधिनियम 2006 में दिए गए प्रावधानों में संशोधन करते हुए यह फैसला लिया गया है.

कैबिनट सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने कैबिनेट के बैठक में निर्णय लेते हुए बताया कि पंचायत चुनाव हेतु मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों को अपने घरों में शौचालय बनाना जरूरी नहीं होगा.

पूर्व के प्रावधान से गरीब और कमजोर वर्ग के प्रतिनिधि को पंचायत चुनाव लड़ने में समस्या होती,जिस कारण ही इस नियम की बदला गया है.उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में कमजोर वर्ग के लोगों के पास शौचालय बनाने की जमीन भी उपलब्ध नहीं है.