मुखिया जी को मिलेगा बॉडीगार्ड, देना होगा आवेदन

Bihar: बिहार में पंचायत चुनाव के बाद नर्वाचित हुए मुखिया समेत दूसरे पंचायत प्रतिनिधियों पर हो रहे लगातार हमले हो रहे है. ऐसे में सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए नया आदेश जारी किया है. सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ये एलान किया है.

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार पंचायती राज जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए सजग है. अगर किसी मुखिया या दूसरे पंचायती राज प्रतिनिधि को जान का खतरा है तो वे जिला प्रशासन से अपने लिए बॉडीगार्ड की मांग कर सकते हैं. जिला प्रशासन उनके आवेदन पर जांच करेगा औऱ ये भी देखेगा कि पंचायत प्रतिनिधि खुद किसी आपराधिक मामले के आरोपी तो नहीं हैं. अगर जांच में उनकी आशंका में तथ्य पाया गया तो उन्हें 6 महीने के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसके साथ ही सरकार ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस देने का भी फैसला लिया है. इसके लिए पंचायती राज प्रतिनिधि जिलाधिकारी के पास आवेदन करें, जांच-पड़ताल के बाद उन्हें हथियार का लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि मुंगेर के धरहरा प्रखंड में 23 दिसंबर को आजिमगंज पंचायत के मुखिया परमांनंद टुड्डू की हत्या नक्सलियों ने कर दी थी. इस मामले के नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट से सरकार अनुरोध करेगी कि इस मामले का स्पीडी ट्रायल किया जाये औऱ हत्यारों को तीन महीने के भीतर सजा सुनायी जाये.

  • खेती की नई तकनीक के बारे मे दी गयी जानकारी
  • किसानों की आमदनी दुगनी करने के संबंध मे दी गयी जानकारी

डोरीगंज:  सदर प्रखंड के भैरोपुर पंचायत के पंचायत भवन में एक दिवसीय किसान चैपाल का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों की आमदनी दुगनी करने सम्बंधित विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया. जिसमें किसाना को श्रीविधिजिरो टेलिज, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ कार्ड तथा किसानों के हित मेंविभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया.

इस किसान चौपाल मे खेती की नई तकनीक कीजानकारी दी गयी. सम्बोधित करने वालों मे कृषि विभाग के कर्मी केशव कुमार सिंह, कृषि समन्वयक राजाराम राय, कृषि समन्वयक हेमंत कुमार सिंह, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार राजकिशोर प्रसाद चैरसिया, रमेश चंद्र
तेन्दुलकर, अनिल कुमार सिंह शामिल है.

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अंजलीदेवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि सत्य नारायण चैरसिया,
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रत्नेश्वर कुमार सिंह, प्रमुख पुत्र शैलेन्द्र कुमार चैरसिया एवं वार्ड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार चैरसिया एवं वार्ड सदस्य किसान आदि उपस्थित थे.

छपरा: आगामी 8 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस जिले में धूम-धाम से मनाया जायेगा. साक्षरता दिवस को लेकर तैयारिया शुरू हो चुकी हैं. मंगलवार को जिला स्कूल परिसर में साक्षरता दिवस के आयोजन को लेकर जिले के सभी केआरपी एवं समन्वयको की बैठक आयोजित की गई.बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता अवधेश बिहारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है इस साल 50 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम विशेष होगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यक्रम की रूपरेखा जन शिक्षा निदेशालय ने तैयार की है. साक्षरता दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से की जाएगी.सभी पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों सह मध्य विद्यालयों से प्रभात फेरी निकल कर पुरे क्षेत्र में घूमेगी पुनः विद्यालय परिसर में साक्षरता झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभिनन्दन भी किया जायेगा, साथ ही साथ नवसाक्षर एवं शिक्षा स्वयंसेवकों का भी अभिनन्दन होगा. इस दिवस के अवसर पर समावेशी विकास विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा.
वही जिला मुख्यालय में जिला स्कूल सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे जिला पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. साक्षरता दिवस के अवसर पर कला जत्था समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक किया जायेगा कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गाँधी के चंपारण के सौ वर्ष अथवा गाँधी एवं नशा मुक्ति विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी.
बैठक में जिला लोक शिक्षा समिति के संजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, राकेश कुमार मिश्र, केआरपी संदीप कुमार, जय राम सिंह, मुकेश कुमार सहित सभी केआरपी एवं प्रखंड समन्वयक
शामिल थे.

छपरा: पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में रविवार को जिले के रिविलगंज एवं मांझी में वोट डाले गए. रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोटिंग हुई. वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न हुई. जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन रिविलगंज एवं मांझी के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे और शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने में कामयाब रहे. रिविलगंज के सिताब दियारा के सीमाई इलाके जहां चुनाव में गड़बडियों का लम्बा इतिहास रहा है वहां भी डीएम एवं एसपी की प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफलता हासिल की वहीं प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर ने भी रिविलगंज एवं मांझी के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. 

इसे भी पढ़े पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

इसे भी पढ़े तपती धूप में भी वोटरों में दिखा उत्साह, बड़ी संख्या में महिलाओं ने किया वोट

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में उत्साह था। यहीं कारण है कि रिविलगंज में 60 और मांझी में 55 प्रतिशत वोट पड़े. हालाकि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी थी.

डीएम दीपक आनंद ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान सम्पन्न होने पर संतोष व्यक्त किया है और कहा है कि आगे के सभी चरणों में और भी प्रशासनिक सख्ती देखने को मिलेगी और असामाजिक तत्वों के मंसूवे पूरी तरह फेल होंगे. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने दी.

छपरा( सुरभित दत्त सिन्हा) : पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रविवार को जिले के दो प्रखंडों रिविलगंज और मांझी में हुए मतदान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

मतदान शुरू होते ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए बूथों पर पहुंचे. पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान अधिक देखने को मिला. अधिकतर बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक देखी गयी. 10

मतदान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में भी रुझान देखा गया. बुजुर्ग अपने परिवार के लोगों के सहयोग से मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट किया. वही पहली बार वोट दे रहे युवा मतदाता भी वोटिंग को लेकर सजग दिखे.

फोटो में देखे चुनाव के रंग पंचायत चुनाव का पहला चरण: भीषण गर्मी के बावजूद दिखा वोटरों में उत्साह

इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव ‬: प्रथम चरण में मांझी और रिविलगंज में मतदान जारी

पंचायत चुनाव 2016
रिविलगंज के दिलीयारहीमपुर पंचायत के बूथ संख्या 86 पर पेड़ की छाँव में खड़े मतदाता

गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने घरों से निकल कर बूथों तक पहुंचे. कई बूथों पर टेंट की व्यवस्था थी पर कई ऐसे भी बूथ थे जहाँ मतदाता धूप से बचने के लिए पेड़ की छाया का सहारा लेते देखे गए.  

कुल मिला कर पंचायत चुनाव का पहला चरण जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. सारण के जिलाधिकारी और एसपी ने बूथों का जायजा लिया. 

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क) 

गरखा/परसा/दरियापुर/दिघवारा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है. विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालयों पर नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं. नामांकन को आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ हाई-टेक वाहनों पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुँच रहे है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने चुनावी प्रतिस्पर्धा को काफी रोमाचक बना दिया है. कई पंचायतों में तो विभिन्न पदों के लिए रिकॉर्ड नामांकन हुए है.

दरियापुर में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या 400 से भी पार कर गयी. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में रिकॉर्ड नामांकन हुआ है. जिस वजह से शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की गिनती देर शाम तक चलती रही.

गरखा में छठे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पांचवे दिन कुल 389 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये. मुखिया पद के लिए अब तक 52, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, सरपंच के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 182 और पंच के लिए कुल 81 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

परसा प्रखंड में चौथे दिन कुल 170 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 29 और वार्ड सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दिघवारा प्रखंड में भी नामांकन की रफ्ताए बढ़ने लगी है. नामांकन के दुसरे दिन कुल 87 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.

दस चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने पंचायत चुनाव को दिल्चस्प बना दिया है. प्रत्याशियों की आई बाढ़ हर जुबान चर्चा का विषय विषय है.