Chhapra: छपरा की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ और छपरा विधानसभा   से  निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजया रानी सिंह ने उपहार सेवा सदन परिसर स्थित अपने प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार और खील पुष्पों की वर्षा के बीच किया.

इस अवसर पर डॉ. विजया ने कहा कि वो छपरा की बेटी हैं और करीब चार दशकों से अपने पति डॉ. राजीब कुमार सिंह के साथ लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही हैं और तीस वर्षों से छपरा की दुर्दशा से परेशान हो कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नारी के सम्मान और सवाभिमान की रक्षा, छपरा को सुंदर, स्वच्छ और आरोगयपूर्ण बनाने की दिशा में हर संभव कारगर प्रयास करेंगी.

डॉ. विजया ने कहा कि वो राजनीतिज्ञ नहीं चिकित्सक हैं रोगों से लड़ना ही उनकी नीति और नियति है, जिस तरह से चिकित्सा के दौरान कभी हल्की गोली देने से लेकर गंभीर शल्य क्रिया तक करनी पड़ती है ठीक उसी तरह मौका मिलने पर छपरा को सालों से जकड़े रोगों से निज़ात दिलाएंगी.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियाँ, चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह से दम भर रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं डॉ विजय रानी सिंह भी  चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है, डॉ रानी हर रोज दिन भर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर जनता के साथ रूबरू हो रही हैं और वोट की अपील कर रही हैं. छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय रानी सिंह ने कहा कि इस बार लोग दल की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर प्रत्याशियों को चुने का काम करेंगे.

छपरा विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं राजद के बागी नेता सुनील राय भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, सुनील राय ने कहा कि हम राजनीतिक पार्टियों की तरह बड़ी बड़ी रैलियां नहीं कर रहे हैं बल्कि सीधे घर घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं, सुनील रहने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने आसान नहीं है लेकिन जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

इसी तरह परसा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मैनेजर सिंह ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Chhapra: छपरा विधानसभा से  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी डॉ विजय रानी सिंह चुनाव प्रचार में जुट गई हैं.

शुक्रवार को उन्होंने छपरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उन्हें वोट देने की अपील की.

इस दौरान उन्होंने शहर में घूम घूम कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते वोट मांगा. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सिर्फ छपरा के विकास के सिवा कुछ और नहीं है.